Credit Cards

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

SHREE RENUKA SUGARS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में आय 2,006 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 2,552 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 163 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 207 करोड़ रुपये रहा। अथानी और मुनोली प्लांट की एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी शुरू हो गया है। कुल एथेनॉल उत्पादन क्षमता 720 KLPD से बढ़कर 1,250 KLPD हो जायेगी

अपडेटेड Feb 14, 2023 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
NYKAA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल देकर कहा है कि कंपनी Q3 में आय 1,098 करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    महंगाई ने फिर टेंशन बढ़ाया है। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.72 % से बढ़कर 6.52 प्रतिशत हुई। खाने पीने की चीजों में उछाल देखने को मिला। आज थोक महंगाई दर के आंकड़ों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसके अलावा आज निफ्टी की 5 कंपनियां ONGC, APOLLO HOSP, GRASIM, EICHER MOTORS और ADANI ENTPRISES के नतीजे आयेंगे। वायदा की 11 कंपनियां भी आज अपने रिजल्ट पेश करेंगी। इन सब स्टॉक्स पर बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें CAMPUS ACTIVEWEAR, JINDAL WORLDWIDE सहित जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. CAMPUS ACTIVEWEAR (RED)

    Q3 में मुनाफा 12% घटा, मुनाफा 55 करोड़ रुपये से घटकर 48 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 1% घटा, EBITDA 93 करोड़ रुपये से घटकर 92 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 21.4% से घटकर 19.7% रही


    2. ICRA (RED)

    Q3 में आय 103 करोड़ रुपये, मुनाफा 39 करोड़ रुपये, EBITDA 36 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 40.1% से घटकर 35.2% रही

    3. GREENPLY INDUSTRIES (RED)

    Q3 में EBITDA 31% घटा, EBITDA 43 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 10.2% से घटकर 6.9% रहा

    4. COFORGE (GREEN)

    NOMURA INDIA INVEST FMF ने 6.1 लाख शेयर खरीदे। KUWAIT INVESTMENT AUTHORITY ने 3.9 लाख शेयर खरीदे। ADITYA BIRLA SUN LIFE MF ने 3.5 लाख शेयर खरीदे

    5. SHREE RENUKA SUGARS (GREEN)

    Q3 में आय 27% बढ़ी, आय 2,006 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,552 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 27% बढ़ा, EBITDA 163 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये रही। अथानी, मुनोली प्लांट की एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ी, उत्पादन शुरू हुआ। अथानी प्लांट की क्षमता 300 KLPD से बढ़ाकर 450 KLPD हुई। मुनोली प्लांट की क्षमता 120 KLPD से बढ़ाकर 500 KLPD हुई। कुल एथेनॉल उत्पादन क्षमता 720 KLPD से बढ़कर 1,250 KLPD होगी

    6. GR INFRA (GREEN)

    Q3 में मुनाफा 122% बढ़ा, मुनाफा 146 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 12% बढ़ी, आय 1,955 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,192 करोड़ रुपये रही

    7. NLC INDIA (GREEN)

    Q3 में आय 35% बढ़ी, आय 2,731 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 51% बढ़ा, EBITDA 904 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये रहा

    8. LINDE INDIA (GREEN)

    Q3 में मुनाफा 62% बढ़ा, मुनाफा 68 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 8% बढ़ी, आय 644 करोड़ रुपये से बढ़कर 697 करोड़ रुपये रही

    9. TNPL (GREEN)

    Q3 में मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 112.9 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 15% बढ़ी, आय 1,085 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये रही

    10. RATNAMANI METALS (GREEN)

    Q3 में कंपनी की बिक्री 19% बढ़ी, मुनाफे में 50% की बढ़त नजर आई। Q3 में EBITDA में 53% का उछाल, मार्जिन 14% से बढ़कर 18% हुई

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-JINDAL WORLDWIDE (RED)

    Q3 में मुनाफा 52% घटा, मुनाफा 31 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 40% घटी, आय 676 करोड़ रुपये से घटकर 404 करोड़ रुपये रही

    2-SANGAM INDIA (RED)

    Q3 में मुनाफा 60% घटा, मुनाफा 44 करोड़ रुपये से घटकर 18 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 7% घटी, आय 650 करोड़ रुपये से घटकर 605 करोड़ रुपये रही

    3-POLYPLEX (RED)

    Q3 में मुनाफा 78% घटा, मुनाफा 175 करोड़ रुपये से घटकर 39 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने 30 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया

    4-NYKAA (GREEN)

    Q3 में आय 33% बढ़ी, आय 1,098 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 14% बढ़ा, EBITDA 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये रहा

    5-ZUARI IND (GREEN)

    Q3 में घाटा 48.1 करोड़ रुपये से घटकर 3.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 102% बढ़ी, आय 126 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये रही

    6-MM FORGINGS (GREEN)

    Q3 में आय 27% बढ़ी, आय 293 करोड़ रुपये से बढ़कर 371 करोड़ रुपये हुई। Q3 में मुनाफा 40% बढ़ा, मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा

    7- ROYAL ORCHID HOTELS (GREEN)

    Q3 में कंपनी की आय 38% बढ़ी, मुनाफे में 160% की बढ़ोतरी। Q3 में EBITDA 47% बढ़ा, ऑपरेटिंग मार्जिन में 36% की बढ़ोतरी हुई

    8-GLOBAL HRALTH (GREEN)

    Q3 में आय 19% बढ़ी, आय 583 करोड़ रुपये से बढ़कर 694 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 15% बढ़ा, मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 81 करोड़ रुपये रहा

    9-ZEE ENT (GREEN)

    CLSA ने इस स्टॉक पर BUY RATING दी है

    10-ABB (GREEN)

    JEFFERIES ने इस स्टॉक पर BUY RATING दी है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।