सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
IOC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की। सरकार ने विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटाकर 1900 रुपये/टन किया। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटाकर 3.5 रुपये/लीटर किया। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 6.5 रुपये/लीटर से घटाकर 5 रुपये/लीटर किया
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 200 रुपये घटकर 1900 रुपये प्रति टन हुआ। ATF और डीजल पर भी ड्यूटी में एक से डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। आज तेल कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इसके साथ ही HI-TECH PIPES, TATA METALIKS और SULA VINEYARDS में बड़े ट्रेड्स हुए हैं। लिहाजा ये स्टॉक्स भी एक्शन में रह सकते हैं। ऐसे ही 20 स्टॉक्स आज सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके ट्रेडर्स और निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE ने 1.98 लाख शेयर खरीदे
3. SULA VINEYARDS (Green)
QUANT MF ने 361.82 रुपये के भाव पर 10 लाख शेयर खरीदे
4. SIEMENS (Green)
भारतीय रेलवे से कंपनी को 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 9000 HP के 1200 लोकोमोटिव इंजन सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला। कंपनी अगले 35 साल तक इंजन का रखरखाव भी करेगी
5. NALCO (Green)
अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर आज कंपनी का बोर्ड विचार करेगा
6. FEDERAL BANK (Green)
ब्रोकरेज हाउसों की खरीदारी की सलाह, शेयर में तेजी संभव है। सिटी की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 165 रुपये/शेयर तय किया। MOSL की खरीदारी की सलाह लक्ष्य 170 रुपये/शेयर तय किया
7. SAMVARDHANA MOTHERSON (RED)
मदरसन सम्वर्धना में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री संभव है। Sojitz कॉर्पोरेशन 1.6% हिस्सेदारी बेच सकती है
8. KESORAM INDUSTRIES (RED)
Q3 में घाटा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 48 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBIDTA 28% गिरकर 80 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में मार्जिन 12.6% से गिरकर 8.1% हुआ
9. ANGEL ONE (RED)
Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q3 में आय 719 करोड़ रुपये हुआ। मुनाफा 228 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 294 करोड़ रुपये रहा
10. HDFC BANK (Green)
अच्छे Q3 नतीजों के बाद शेयर में खरीदारी लौटने की उम्मीद है
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर घटी। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1.5 रुपये/लीटर कम हुई। डीजल पर ड्यूटी 6.5 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई
2-OIL (Green)
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर घटी। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1.5 रुपये/लीटर कम हुई। डीजल पर ड्यूटी 6.5 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई
3-IOC (Green)
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर घटी। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1.5 रुपये/लीटर कम हुई। डीजल पर ड्यूटी 6.5 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुई
4-JSW ISPAT (Red)
Q3 में आय 25% घटकर 1,102 करोड़ रुपये हुई, घाटा 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 64% घटकर 33.4 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 6.3% से घटकर 3% हुई
5-SPENCERS RETAIL (Green)
'स्पेंसर्स वैल्यू मार्ट' के नाम से स्पेंसर्स रिटेल हाइपर मार्केट खोलेगी। कंपनी टियर-2 शहरों में 'स्पेंसर्स वैल्यू मार्ट' हाइपर मार्केट खोलेगी
6-BANK OF INDIA (Green)
आज बैंक पेश करेगी अपने Q3 नतीजे, शेयर में तेजी संभव
7-METRO BRANDS (Green)
आज कंपनी पेश करेगी अपने Q3 नतीजे, शेयर में तेजी संभव
8-ICICI SECURITIES (Red)
रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयर में कमजोरी दिख सकती है
9-DELTA CORP (RED)
रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयर में कमजोरी दिख सकती है
10-ERIS LIFE SCIENCE (RED)
रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयर में कमजोरी दिख सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )