सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
Q2 में मुनाफा 75.3% गिरकर 131 करोड़ रुपये, आय 8% गिरकर 692 करोड़ रुपये हुई
2- RAYMOND (Green)
Q2 में मुनाफा बढ़कर 159 करोड़ रुपये, आय 40% बढ़कर 2168 करोड़ रुपये हुई। Q2 में EBIDTA 85% बढ़कर 335 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 11.66% बढ़कर 15.45% हुई
3- INDIAN BANK (Green)
Q2 में NII 15% बढ़कर 4684 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 12.5% बढ़कर 1225 करोड़ रुपये हुआ
4- Adani Enterprise (Green)
Q2 में आय 189% बढ़कर 38175 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 117% बढ़कर 461 करोड़ रुपये हुआ
5- UCO BANK (Green)
Q2 में डिपॉजिट 10% बढ़ा, एडवांस 18% बढ़ा, CD रेश्यो 57% बढ़ा
6- ELECON ENGG (Green)
डिफेंस शेयरों में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है
7- TRIVENI TURBINE (Red)
Q2 में मुनाफा 170 करोड़ रुपये से घटकर 46.2 करोड़ रुपये हुआ, आय 290 करोड़ रुपये हुई। बोर्ड ने 350 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी
8- MANALI PETRO (Red)
Q2 में मुनाफा 90% गिरकर 12 करोड़ रुपये हुआ, आय 35% घटकर 285 करोड़ रुपये हुई
9- VARUN BEV (Green)
Q2 में आय 32% बढ़कर 3177 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 53% बढ़कर 395.5 करोड़ रुपये हुआ
10- Titan (Green)
सोने में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इसके नतीजे अच्छे आने की संभावना है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )