कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स-निफ्टी- निफ्टी बैंक आज फिर से नए शिखर पर पहुंचते हुए नजर आये। बीएसई का सेंसेक्स 66900 के करीब और निफ्टी 19800 के करीब पहुंच गया। ऐसे बाजार में कमाई के लिए राजेश पालवीय ने डीएलएफ पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने इंडसइंड बैंक में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने अपोलो टायर्स पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने ड्रीम फो पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः DLF
राजेश पालवीय ने DLF के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 14.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 18/19 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मानस जायसवाल ने IndusInd Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि IndusInd Bank में 1410 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1460 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1384 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Apollo Tyres
कविता जैन ने Apollo Tyres पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Apollo Tyres में 424 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 430 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 422 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Dreamfolks
नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Dreamfolks का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Dreamfolks के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 738 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर लंबी अवधि में 835 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )