एशियाई बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में भी मामूली बढ़त पर कारोबार हो रहा है। उधर यूएस मार्केट कल मिलाजुला रहा था। इस बीच ईरान पर अमेरिकी पांबदी के बाद क्रूड 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। कल के कारोबार में यूएस मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ गिरावट पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिका में इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आएंगे जिसमें कोका-कोला, पीएंडजी और फेसबुक जैसी कंपनियों के नतीजे शामिल हैं। उधर ईरान पर पाबंदी से क्रूड में उछाल आया है। ब्रेंट का भाव 74 डॉलर के पार निकल गया है। कच्चा तेल 6 महीने की ऊंचाई पर है।
