बाजार ने हफ्ते की ओपनिंग गिरावट के साथ की है। सेंसेक्स आज 150 अंक फिसला है जबकि निफ्टी भी करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 10740 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और बैंक निफ्टी करीब 200 अंक यानी 0.75 टूटकर 27250 के नीचे फिसल गया है।
