बाजार में आज उठा-पटक का कारोबार देखने को मिला। दिन भर बाजार ने लाल निशान में ट्रेड किया लेकिन आखिरी आधे घंटे में शानदार रिकवरी आई। लेकिन अंतत: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आज कारोबार के दौरान 10600 के नीचे भी फिसला था लेकिन इसकी क्लोजिंग सिर्फ 0.09 की कमजोरी के साथ हुई है।
