Stock market : 5 जनवरी की सुबह के कारोबारी सत्र में तेजड़ियों ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। फिलहाल 11 बजे के आसपास निफ्टी 29.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,686.35 के स्तर पर और सेंसेक्स 86.81 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी लेकर 71,931.42 के आसपास कारोबार कर रहा था। एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2,409 शेयरों में से 1,281 में बढ़त दिख रही थी। जबकि, 1,044 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, 84 शयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था। बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार की वर्तमान तेजी में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी का सबसे ज्यादा योगदान है।