Get App

Sensex-Nifty में लगातार दूसरे दिन तेजी कायम, तीसरी तिमाही के नतीजों के पहले बाजार में दिख रहे तेजी के संकेत

आईटी इंडस्ट्री के लिए तमाम चुनौतियों के बावजूद इस सेक्टर को लेकर उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। बाजार ये मानकर चल रहा है कि ब्याज दरों में बढ़त का दौर अंतिम चरण में है। अब दरों में जल्द ही कटौती शुरू हो सकती है जिससे विलंबित परियोजनाओं के फिर से शुरू होने और इनमें तेजी आने की उम्मीद है। आईटी के आलावा शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 11:45 AM
Sensex-Nifty में लगातार दूसरे दिन तेजी कायम, तीसरी तिमाही के नतीजों के पहले बाजार में दिख रहे तेजी के संकेत
बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार की वर्तमान तेजी में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी का सबसे ज्यादा योगदान है

Stock market : 5 जनवरी की सुबह के कारोबारी सत्र में तेजड़ियों ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। फिलहाल 11 बजे के आसपास निफ्टी 29.40 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,686.35 के स्तर पर और सेंसेक्स 86.81 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी लेकर 71,931.42 के आसपास कारोबार कर रहा था। एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2,409 शेयरों में से 1,281 में बढ़त दिख रही थी। जबकि, 1,044 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, 84 शयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था। बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार की वर्तमान तेजी में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी का सबसे ज्यादा योगदान है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि बाजार में चल रही तेजी की एक खास बात यह है कि इस समय संस्थागत नहीं बल्कि खुदरा निवेशक बाजार की दिशा तय कर रहे हैं।

दूसरी ओर, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट क्रांति बथिनी का मानना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी वाला है। उन्होंने इस रैली को 'तरलता' से प्रेरित बताया। उन्होंने आगे कहा कि हमें इंतजार करने और यह देखने की जरूरत है कि तीसरी तिमाही के नतीजे कैसे आते हैं क्योंकि बाजार ने एक मजबूत सेट-अप बना लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें