अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त जारी रहने की उम्मीद, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

अमेरिका-जापान ट्रेड डील को लेकर बनी उम्मीद और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से मिली नई खुशी के कारण बुधवार को दलाल स्ट्रीट मजबूती के साथ बंद हुआ

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
Share Market : तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी को अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से सपोर्ट मिल रहा है,जो वर्तमान में 56800 पर स्थित है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 24 जुलाई को बढ़त के साथ खुले हैं। भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के संपन्न होने की उम्मीद से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। इस उत्साहजनक माहौल को मजबूत ग्लोबल संकेतों से भी बल मिल रहा है। एशियाई बाजारों में आज लगातार छठे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी है। जापान के साथ समझौते के बाद अमेरिका के साथ और देशों के भी व्यापार समझौते होने की उम्मीदों के चलते वॉल स्ट्रीट में तेजी आई है। सुबह 7:45 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 0.2 प्रतिशत या 50 अंक की बढ़त के साथ 25,300 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका-जापान व्यापार समझौते के चलते आये जोश और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की उम्मीदों के बीच बुधवार को दलाल स्ट्रीट मजबूती के साथ बंद हुआ। इस समझौते में ब्रिटिश व्हिस्की, कारों और चुनिंदा खाद्य पदार्थों पर टैरिफ में कटौती के साथ-साथ भारतीय वस्त्रों और इलेक्ट्रिक वाहनों को शुल्क-मुक्त करना शामिल है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी आई।

बाज़ार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 23 जुलाई को 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10.52 पर आ गया। ये 24 अप्रैल, 2024 के बाद का इसका सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है। इससे ट्रेडरों भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही इससे एक तेज़ ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन की संभावना का भी संकेत मिलता है।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 जुलाई को बढ़कर 1.14 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.84 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Trade setup for today : निफ्टी में 25100-25000 पर सपोर्ट के साथ जारी रह सकता है कंसोलीडेशन

कल की क्लोजिंग से इस बात का संकेत मिलता है कि बाजार की आगे की दिशा तय करने में 24900-25000 का लेवल एक अहम भूमिका निभाएगा। 25200-25320 का रेंज पूरे महीने लगातार एक बड़े रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करता रहा है। निफ्टी अब एक अहम स्विंग हाई के पास मंडरा रहा है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 24800 से ऊपर टिका रहता है तब तक गिरावट पर खरीदारी आने की संभावना कायम रहेगी। 25250 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग मौजूदा मंदी को खत्म करने और फिर से तेजी लाने में सहायक साबित होगी।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी को अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20-DEMA) से सपोर्ट मिल रहा है,जो वर्तमान में 56800 पर स्थित है। हालांकि, फॉलो-थ्रू खरीदारी अहम बनी हुई है। डायरेक्शनल ब्रेकआउट की पुष्टि के लिए निफ्टी का 57350 से ऊपर जाना जरूरी है। 56600 और 56800 के बीच का जोन, भारी पुट राइटिंग के सपोर्ट के साथ एक मजबूत डिमांड बेस के रूप में खड़ा है और तेजड़ियों के लिए अंतिम डिफेंस लाइन बन गया है।

उन्होंने आगे कहा बैंक निफ्टी के लिए 57,250-57,350 का जोन एक मजबूत रेजिस्टेंस बन कर उभरा है। ये उस हायर लेवल के साथ मेल खाता है जिसने पूरे महीने की तेज़ी को सीमित रखा है। अब जब तक इंडेक्स 56,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर नई खरीदारी की संभावना बनी रहेगी। 57,250 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग इंडेक्स में नई तेजी ला सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।