Sensex-Nifty Opens Green: इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ पर रोक ने दुनिया भर के मार्केट में जोश भर दिया है। भारत में भी घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब दो फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है और निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्टी में 2-2 फीसदी से अधिक उछाल है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.44 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 6.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1605.57 प्वाइंट्स यानी 2.14% की तेजी के साथ 76762.83 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 477.25 प्वाइंट्स यानी 2.09% उछलकर 23305.80 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 76,907.63 और निफ्टी 23,368.35 तक पहुंचा था यानी सेंसेक्स में 1750.37 और निफ्टी 50 में आज 539.8 अंकों की तेजी आई।
निवेशकों की दौलत में 6.44 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 11 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,01,55,574.05 करोड़ रुपये था। आज यानी 15 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 4,07,99,635.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 6,44,061.7 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के सभी शेयर आज ग्रीन
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें कोई भी रेड जोन में नहीं हैं। सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक में है। यहां सेंसेक्स पर सभी लिस्टेड 30 स्टॉक्स में मौजूदा हलचल की डिटेल्स दी जा रही है।
बीएसई पर आज 2685 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2106 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 398 में गिरावट का रुझान है और 181 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 29 शेयर एक साल के हाई और 17 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 110 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 44 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।