तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने 10-डे और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है, दोनों 25,200 के आसपास मंडरा रहे हैं, जिससे ऊपरी स्तरों पर सप्लाई का प्रेसर जारी है। शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर कमजोर बना हुआ है। 25,000-25,200 का दायरा अब एक मुश्किल सप्लाई जोन में बदल गया है। हालांकि,जब तक इंडेक्स 24,800 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक शॉर्ट टर्म शॉर्ट टर्म सपोर्ट के बने रहने की उम्मीद है। हालांकि किसी स्थिति में 25,200 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग की जरूरत होगी। वर्तमान में, आरएसआई 50 के स्तर से नीचे चल रहा है, जो ऊपर की ओर मोमेंटम की कमी का संकेत है। इससे बाजार में सतर्कता के रुझान को मजबूती मिलती है।