Sensex ने फिर से हासिल किया 60000 का स्तर, 12 दिनों में निवेशकों ने कमाए 20 लाख करोड़ रुपए

पिछले 12 दिनों की तेजी में निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 7 फीसदी औकर स्माल कैप इंडेक्स 8 फीसदी भागा है।

अपडेटेड Jan 05, 2022 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
सैम्को सिक्योरिटीज की येशा शाह का कहना है कि भारतीय इकोनॉमी में बुनियादी मजबूती कायम है। उम्मीद है कि साल 2021 में कंपनियों के प्रदर्शन में दिखी तेजी साल 2022 में जारी रहेगी।

बेंचमार्क इंडेक्स में उसके 20 दिसंबर के लो से आज तक करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी फिफ्टी एक बार फिर 18,000 के करीब आता दिख रहा है। नवंबर 2021 के बाद पहली बार BSE Sensex 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर जाता दिखा। हाल के गिरावट के बाद बाजार में तेज रिकवरी आती दिखी है। बाजार में लगातार चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 12 कारोबारी सत्रों मे निवेशकों ने जोरदार कमाई की है। शुरुआत में ये रैली सेक्टर स्पेसिफिक थी लेकिन बाद में ये व्यापक आधार लेती दिखी। किसी बड़े लॉकडाउन के खतरे के घटने के साथ सही लगभग हर सेक्टर इस रैली में भाग लेते नजर आ रहे हैं।

पिछले 12 कारोबारी सत्रों में निवेशकों की कमाई में 20 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच BSE का मार्केट कैप 252.57 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 272.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

तीसरी तिमाही में बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में मजबूती कंपनियों के अच्छे नतीजों की उम्मीद, ग्लोबल बाजारों की तेजी और FII की तरफ से एक बार फिर शुरू हुई खरीदारी कुछ ऐसे सेक्टर्स रहे हैं जिससे मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है।


रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि घरेलू फैक्टर्स के मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार ग्लोबल तेजी से ईंधन लेते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तीसरी तिमाही के नतीजे जल्द ही आने शुरू होने वाले हैं। बाजार को नतीजों में मजबूती रहने की संभावना नजर आ रही है। बड़े बैंकिंग स्टॉक्स के साथ ही कई इंडेक्स हैवी वेट में खरीदारी लौटती दिखी है। इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

ताजा रैली में निफ्टी -500 के 100 से ज्यादा शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, Nifty 50 निचले स्तरों से 7% सुधरा

19 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार काफी उतार-चढ़ाव वाला हो गया था और मंदी के दौर में फंस गया था। महंगा वैल्यूएशन, कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़े खतरे और अमेरिकी मौद्रिक नीति में कड़ाई के संकेत ही बाजार का मूड खराब हो गया था। और यह अपने रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से ज्यादा टूट गया था।

चूंकि अब बाजार में फिर से एक बार व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिल रही है। ताजी रैली में छोटे-मझोले शेयरों का भी बड़ा योगदान है। पिछले 12 दिनों की तेजी में निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 7 फीसदी औकर स्माल कैप इंडेक्स 8 फीसदी भागा है।

सैम्को सिक्योरिटीज की येशा शाह का कहना है कि भारतीय इकोनॉमी में बुनियादी मजबूती कायम है। उम्मीद है कि साल 2021 में कंपनियों के प्रदर्शन में दिखी तेजी साल 2022 में जारी रहेगी। हालांकि इसकी गति थोड़ा धीमी रह सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर तिमाही में देश की इकोनॉमिक रिकवरी और मांग में आई बढ़ोतरी के चलते इंडिया इंक का ओवर ऑल प्रदर्शन मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि कुछ सेक्टरों के प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है। इस दबाव की वजह महंगाई, कलपुर्जों की आपूर्ति से जुड़ी दिक्कतें रहेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।