ताजा रैली में निफ्टी -500 के 100 से ज्यादा शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, Nifty 50 निचले स्तरों से 7% सुधरा

12 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही Nifty Auto, Bank, Financial Services, Infra और Realty में भी 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

अपडेटेड Jan 05, 2022 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
कोरोना की ताजी लहर के दौरान बहुत ज्यादा नकुसान न होने और दिसंबर तिमाही ने कंपनियों के अच्छे नतीजे की उम्मीद के चलते मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है.

दिसंबर में 11 फीसदी की गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर को छूकर स्टॉक मार्केट में लगभग एक बार सभी सेक्टरों जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। जिसके चलते ब्रॉडर मार्केट में 5 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी सीरीज के शुरुआत से ही विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजारों में खरीदारी करते नजर आए हैं। बता दें कि 2021 की आखिरी तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

लेकिन कोरोना की ताजी लहर के दौरान बहुत ज्यादा नकुसान न होने और दिसंबर तिमाही ने कंपनियों के अच्छे नतीजे की उम्मीद के चलते मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। 5 जनवरी को निफ्टी 20 दिसंबर के 16,614 के स्तर से बढ़कर 17,900 पर आता दिखा। वहीं आज सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार का स्तर हासिल करता नजर आया। 20 दिसंबर से अब तक सेंसेक्स निफ्टी में 7.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जबकि इसी अवधि में निफ्टी मिडकैप , 100 इंडेक्स 7 फीसदी से ज्यादा भागा है। जबकि स्माल कैप इंडेकस 10 फीसदी से ज्यादा भगा है।

Closing Bell:बाजार ने लगाया तेजी का चौका, Sensex 367 अंक चढ़ा, Nifty 17925 के पार बंद


20 दिसंबर से 5 जनवरी तक के अवधि पर नजर डालें तो इस अवधि में निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कुल 117 स्टॉक ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और दोहरे अंकों की बढ़त दिखाई है। इसमें से दो स्टॉक Responsive Industries और Suzlon Energy ऐसे स्टॉक रहे हैं जिनमें क्रमश: 64 फीसदी और 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा Balrampur Chini Mills, KPIT Technologies, IDFC, Balaji Amines, Tube Investments of India, Minda Corporation, Affle India, eClerx Services, Vardhman Textiles, Graphite India, Varroc Engineering, GMR Infrastructure, Rain Industries, KPR Mill, Welspun Corp, Jindal Stainless (Hisar), Alkyl Amines Chemicals, Gujarat Fluorochemicals, और Firstsource Solutions ऐसे स्टॉक रहे हैं, जिसमें पिछले 12 सत्रों में 20-38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इन 12 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही Nifty Auto, Bank, Financial Services, Infra और Realty में भी 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में निफ्टी आईटी करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाला सेक्टर रहा है। पिछले 12 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 500 में शामिल 460 स्टॉक मुनाफे में रहे हैं। जो बाजार में व्यपाक रैली की और संकेत कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।