Credit Cards

HSBC ने की Sensex के टारगेट में कटौती, लेकिन इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो अपने रिकॉर्ड हाई से मिडकैप और स्मॉलकैप के निफ्टी इंडेक्स भी 12-13 फीसदी फिसल चुके हैं। वहीं सेक्टरवाइज निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी पीएसयू बैंक भी रिकॉर्ड हाई से 15-20 फीसदी नीचे आ चुके हैं

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Sensex Outlook: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के हालिया माहौल के बावजूद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी का भारतीय मार्केट पर ओवरवेट रुझान बना हुआ है।

Sensex Outlook: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के हालिया माहौल के बावजूद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी का भारतीय मार्केट पर ओवरवेट रुझान बना हुआ है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले साल के आखिरी यानी दिसबंर 2025 तक सेंसेक्स 90.520 के लेवल पर पहुंच जाएगा जो मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी अपसाइड है लेकिन यह पहले के टारगेट 1,00,080 के मुकाबले 10 फीसदी कम है। ब्रोकरेज का कहना है कि सुस्ती के बावजूद अगले साल 2025 में भारत दुनिया के सबसे तेज बढ़ने वाले बाजारों में बना रहेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक भारत में ग्रोथ की रफ्तार थोड़ी सुस्त दिख रही है लेकिन अब भी यह इसकी रफ्तार अच्छी है।

देश की करीब 60 फीसदी कंपनियों के नतीजे मार्केट की उम्मीदों के हिसाब से नहीं आए जिसके चलते शेयर मार्केट को कुछ चुनौतियां झेलनी पड़ रही हैं। इसके अलावा पीएमआई के आंकड़े, जीएसटी कलेक्शन और ऑटो सेल्स के आंकड़ों ने भी निराश किया। एचएसबीसी का मानना है कि लॉर्ज कैप की तुलना में मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स का EPS (प्रति शेयर कमाई) ग्रोथ अधिक हो सकता है। लॉर्ज कैप की ईपीएस ग्रोथ 12 फीसदी जबकि स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स की ईपीएस ग्रोथ 30 फीसदी रह सकती है।

दो स्टॉक्स पर लगाया दांव


एचएसबीसी के रिसर्च नोट से एशिया स्टॉक आइडियाज 2025 लिस्ट का खुलासा हुआ। इसमें दो भारतीय कंपनियां-एक्सिस बैंक और केआईएमएस (कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज) भी शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि पियर्स के मुकाबले एक्सिस बैंक का वैल्यूएशन बेहतर है और फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश का आकर्षक मौका दे रहा है। वहीं KIMS की बात करें तो ब्रोकरेज के मुताबिक इसे कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेजी और हेल्थकेयर सर्विसेज की बढ़ती मांग से फायदा मिलेगा।

एक और ब्रोकरेज भारतीय मार्केट को लेकर बुलिश

सीएलएसए का भी रुझान भारतीय मार्केट को लेकर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि मार्केट इतना गिर चुका है कि अब खरीदारी का शानदार मौका बना है। 18 नवंबर को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में सीएलएसए के एलेग्जेंडर रेडमैन ने कहा था कि विदेशी निवेशकों ने चीन जाने के लिए बिकवाली शुरू की थी लेकिन निवेश के बावजूद वे चाइनीज मार्केट को लेकर ओवरवेट नहीं हुए।

Zee Entertainment Shares: एमडी पुनीत गोएनका का इस्तीफा, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

8 साल बाद बदले नियम; अब इनसे तय होगा PSUs का बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।