उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 80 अंकों की मजबूती आई जबकि निफ्टी 10900 के पार बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी में भी निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई और यहां भी इंडेक्स 170 अंक चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
