Shakti Pumps share price: शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 30 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी के बोर्ड की बैठक 7 अक्टूबर को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,605.98 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,089.30 रुपये और 52-वीक लो 843.85 रुपये है।