Share Market Today: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज 21 मई को तेजी लौटी। सेंसेक्स 410 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,800 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट भी हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
