Share Market Holiday 15 November 2024: शेयर बाजार शुक्रवार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहेगा। इससे पहले 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर बाजार में अवकाश था। भारतीय शेयर बाजार जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) शामिल हैं। ये सभी कल बंद रहेंगे। स्टॉक मार्केट 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के कारण बंद रहेगा। इन छुट्टियों के दौरान स्टॉक और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, करेंसी डेरिवेटिव्स समेत सभी तरह की ट्रेडिंग और सेटलमेंट बंद रहेंगी।