कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली।
Closing Bell- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।
मंदी की चिंताओं से ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
मंदी की चिंताओं से ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसल गया है। डाओ फ्यूचर्स भी नहीं दे रहे हैं। कल US INDICES में भी गिरावट रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा 1.4% फिसला है।
डिमांड सुस्त पड़ने और डॉलर की मजबूती से 3% क्रूड फिसला
डिमांड सुस्त पड़ने और डॉलर की मजबूती से 3% क्रूड फिसला । भाव 90 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। अमेरिका में नेचुरल गैस भी 9% टूटी है। उधर सोना 2 साल के निचले स्तर पर फिसला और भाव 1700 डॉलर के नीचे है।
वेदांता के शेयर में आज दिख सकता है तगड़ा एक्शन
वेदांता के शेयर में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर सफाई देते हुए कहा कि सेमी कंडक्टर कारोबार वेदांता का हिस्सा नहीं होगा। प्रोमोटर कंपनी Volcan Investments सेमी कंडक्टर बिजनेस करेगी।
उज्बेकिस्तान में आज होगी प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात होगी
उज्बेकिस्तान में आज होगी प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात होगी। SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी समरकंद पहुंच चुके हैं।