मोतीलाल ओसवाल को इस लॉजिस्टिक्स स्टॉक में 30% तक रिटर्न मिलने का भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश
मोतीलाल ओसवाल VRL Logistics को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। बतातें चलें कि VRL Logistics की एक लीडिंग ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह स्टॉक देश के जाने-माने निवेशक आशीष कोचालिया के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। बीएसई पर उपलब्ध शेयरपैटर्न के मुताबिक VRL Logistics में जून 2022 तिमाही तक आशीष कोचालिया की हिस्सेदारी 1.37 फीसदी यानी 12,07,632 इक्विटी शेयरों की थी।
2022 में इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 88 फीसदी का रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में जारी अपने नोट में कहा है कि आगे के लिए VRL Logistics का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।
वित्त वर्ष 2022 -24 के बीच कंपनी के आय , एबिटडा और मुनाफे में सालाना आधार पर 14 फीसदी , 17 फीसदी और 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने अपने इस नोट में VRL Logistics की Buy ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को संसोधित करके 860 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक में इसके वर्तमान स्तर से 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।