Closing Bell- सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में सभी सेक्टर - share market live sensex nifty nse bse adani ports pvr tata power september 16 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 16, 2022/ 3:37 PM

Closing Bell- सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में सभी सेक्टर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली।

का

Stock Market Today Live
SEPTEMBER 16, 2022 3:35 PM IST
Closing Bell- बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।
SEPTEMBER 16, 2022 3:18 PM IST

मोतीलाल ओसवाल को इस लॉजिस्टिक्स स्टॉक में 30% तक रिटर्न मिलने का भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

मोतीलाल ओसवाल VRL Logistics को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। बतातें चलें कि VRL Logistics की एक लीडिंग ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह स्टॉक देश के जाने-माने निवेशक आशीष कोचालिया के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। बीएसई पर उपलब्ध शेयरपैटर्न के मुताबिक VRL Logistics में जून 2022 तिमाही तक आशीष कोचालिया की हिस्सेदारी 1.37 फीसदी यानी 12,07,632 इक्विटी शेयरों की थी।

2022 में इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 88 फीसदी का रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में जारी अपने नोट में कहा है कि आगे के लिए VRL Logistics का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।

वित्त वर्ष 2022 -24 के बीच कंपनी के आय , एबिटडा और मुनाफे में सालाना आधार पर 14 फीसदी , 17 फीसदी और 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने अपने इस नोट में VRL Logistics की Buy ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को संसोधित करके 860 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक में इसके वर्तमान स्तर से 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

SEPTEMBER 16, 2022 2:56 PM IST

ऑटो शेयरों पर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा, खूब कर रहे खरीदारी

घरेलू फंडों के मैनेजर ऑटो मोबाइल स्टॉक्स को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले सालों के दौरान ऑटो शेयरों पर कोविड-19 और सेमीकंडक्टर की कमी जैसे कारणों ने भारी चोट पहुंचाई थी लेकिन अब म्यूचुअल फंड मैनेजरों को ऑटो शेयरों में जोरदार रिकवरी की उम्मीद नजर आ रही है। ऑटो शेयरों पर घरेलू फंड मैनेजरों का जोश अपने 4 साल के हाई पर नजर आ रहा है।

घरेलू म्यूचुअल फंडों के कुल इक्विटी एसेट अंडरमैनेजमेंट में ऑटो शेयरों की हिस्सेदारी इस समय 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है जो कि पिछले 44 महीनों का सर्वोच्च स्तर है। ये आंकड़े मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विवरण पर आधारित हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2021 में ऑटो सेक्टर अपनी मल्टीईयर लो पर फिसल गया था। उस समय म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में ऑटो शेयरों का वेटेज 5.9 फीसदी के निचले स्तर पर चला गया था।

बाजार की तेजी का फायदा ऑटोमोबाइल शेयरों को सबसे ज्यादा मिला है। 2022 में निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल TVS Motor,Tata Motors,Maruti Suzuki India,Bajaj Auto, Eicher Motorsऔर Mahindra & Mahindra में 2022 में अब तक 14-64 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

SEPTEMBER 16, 2022 2:38 PM IST

Crypto Price: BitCoin के भाव आए 20 हजार डॉलर के नीचे, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में बढ़ा डॉमिनेंस

दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। सिर्फ इक्विटी ही नहीं, क्रिप्टो मार्केट में भी बिकवाली की जबरदस्त दबाव दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली हो रही है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो एक बार फिर इसके भाव 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल चुके हैं। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसका डॉमिनेंस बढ़ा है यानी कि इसका लेन-देन अधिक हुआ।

कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में करीब 2.19 फीसदी टूट चुका है और 19753 डॉलर (15.77 लाख रुपये) के भाव पर मिल रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में अधिक बिकवाली हो रही है और इसके भाव पिछले 24 घंटे में 9.36 फीसदी टूटकर 1500 डॉलर के नीचे आ गए हैं। वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ 96.15 हजार करोड़ डॉलर पर है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में अधिकतर के भाव फिसले हैं।

SEPTEMBER 16, 2022 2:25 PM IST


Incred Equities के गौरव बिस्सा की बाजार पर राय

गौरव बिस्सा ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17630 पर बहुत बढ़िया सपोर्ट देखने को मिल रहा है। हमें लग रहा है कि आज निफ्टी में इसके नीचे की क्लोजिंग देखने को नहीं मिलेगी। यदि यहां पर ये मजबूती से सपोर्ट लेता है तो हमारा मानना है कि अगले एक से दो दिनों में इसमें फिर से 17850 और 17900 के अपसाइड लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसलिए कुल मिलाकर मेरा नजरिया निफ्टी पर बुलिश ही बना हुआ है। हालांकि इसमें बड़ी अपसाइड नहीं बल्कि छोटी अपसाइड देखने को मिल सकती है।

सस्ता ऑप्शन दिलाएगा तगड़ा मुनाफा - Siemens

आज सस्ता ऑप्शन के रूप में गौरव बिस्सा ने कैपिटल गुड्स सेक्टर का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Siemens के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन खरीदना चाहिए। इसमें सितंबर सीरीज की 3060 के स्ट्राइक की कॉल 77 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें लक्ष्य के रूप में 140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 55 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

SEPTEMBER 16, 2022 2:09 PM IST

Patanjali IPO : अगले 5 साल में 1 लाख करोड़ पहुंचेगा ग्रुप का टर्नओवर, बाबा रामदेव का ऐलान

Patanjali IPO Live: पिछले कुछ महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ( Patanjali Foods) बाबा रामदेव की इकलौती लिस्टेड कंपनी है। लेकिन अब बाबा रामदेव का प्लान ग्रुप की 5 कंपनियों को लिस्ट कराने की है। बाबा रामदेव ने 16 सितंबर को बताया कि फिस्कल ईयर 2022 में पतजंलि का रेवेन्यू बढ़कर 10,664.46 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एक साल पहले यह 9,810.74 करोड़ रुपए था। हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिनल गिरावट के साथ फिस्कल ईयर 2022 में 740.38 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 745.03 करोड़ रुपए था। पतंजलि ग्रुप की योजना अगले 5 साल में 5 कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की है।बाबा रामदेव के ट्रस्ट ने 14 सितंबर को यह दावा किया था कि पतंजलि योगपीठ उत्तराखंड में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ताकि राज्य में पब्लिक हेल्थ और वहां की संस्कृति को बेहतर बनाया जा सके।

SEPTEMBER 16, 2022 1:47 PM IST

बाजार की नजर आज होने वाली 3 अहम रीबैलेंसिंग पर, जानिए इनका इसका किन शेयरों पर पड़ेगा सीधा असर


आज बाजार की 3 अहम रीबैलेंसिंग ( REBALACING) पर है। कौन-कौन सी रीबैलेंसिंग होनी है और किन शेयरों पर इनका सीधा असर होगा। यह बताते हुए सीएनबीसी -आवाज के यतिन मोता ने कहा कि सेंसेक्स और FTSE की रीबैलेंसिंग आज है। सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग में कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक पर बाजार का फोकस बना हुआ है। वहीं FTSE की रीबैलेंसिंग को देखते हुए आज इंडियन होटल्स, CG पावर में खरीदारी देखने को मिल रही है। इसी तरह Wisdom Tree की सालाना रीबैलेंसिंग भी आज ही है। जिसको देखते हुए टाटा स्टील, इंफो एज, ONGC में खरीदारी की संभावना है। आज की रीबैलेंसिंग सेंसेक्स की तिमाही रीबैलेंसिंग है जबकि FTSE की छमाही रीबैलेंसिंग है। वहीं Wisdom Tree की सालाना रीबैलेंसिंग है। सेंसेक्स के तिमाही रीबैलेंसिंग के चलते कोटक बैंक में 345 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है। वहीं इंडसइंड बैंक में 85 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है जबकि भारती एयरटेल 25 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है। FTSE की छमाही रीबैलेंसिंग के चलते भारती एयरटेल PP में 390 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने कोमिल सकती है जबकि इंडियन होटल्स में 380 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है। वहीं CG पावर में 250 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है।

SEPTEMBER 16, 2022 1:19 PM IST

IndusInd Bank 4% के उछाल के साथ बना निफ्टी का टॉप गेनर, जानिए क्या रही वजह

भारत के प्राइवेट सेक्टर के बैंक IndusInd Bank में आज इंट्राडे में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। हालांकि इसी दौरान निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी 1.06 बजे के आसपास 225 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17645 के आसपास नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी बैंक 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 40985 के आसपास नजर आ रहा था। IndusInd Bank ने सूचित किया है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) को बैंक के एमडी और सीईओ के पद पर फिर से 3 साल के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में रहा। 01.10 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 38.15 रुपये यानी 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1234 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank जैसे दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक लाल निशान में नजर आ रहे है। बैंक ने बताया है कि सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) की यह नियुक्ति 24 मार्च 2023 से प्रभावी होगी और वे 23 मार्च 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि इस पुनर्नियुक्ति पर अभी आरबीआई और बैंक के शेयर होल्डरों की मंजूरी ली जानी है।

SEPTEMBER 16, 2022 12:56 PM IST

Gold Silver Price Today 16 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरावट अभी भी जारी है। ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है। एक्सपर्ट पहले ही कहते आएं है कि फेस्टिव टाइम में सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिलेगी। यानी, ये फेस्टिव टाइम गोल्ड खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। सोने के भाव में 552 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट आई है। ये आज 49,374 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 55,570 रुपये रहा और इसमें 760 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,176 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,227 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 28,884 रुपये रहा।

SEPTEMBER 16, 2022 12:39 PM IST

चावल के थोक भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट, सरकार के इस फैसले से सस्ता हुआ अनाज

सरकार के टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने और गैर-बासमती पर 20 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर अब घरेलू बाजार पर दिखने लगा है। बाजार में चावल सस्ता होने लगा है। पिछले एक हफ्ते में थोक में चावल की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है।चावल की कीमतों में गिरावट के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में चावल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। थोक में चावल के भाव 100 रुपये से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरे हैं। हालांकि रिटेल में कीमतों में गिरावट आने में थोड़ा वक्त लगेगा।असीम ने गिरावट की वजह बताते हुए कहा कि 9 सितंबर से सरकार ने टुकड़ा चावल के एक्सपोर्ट को बैन कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने गैर-बासमती चावल पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है। जिसकी वजह से चावल की थोक कीमतें नीचे आती हुई दिखी हैं। सरकार द्वारा ड्यूटी लगाने की वजह से चालू FY में 40-50 लाख टन चावल का एक्सपोर्ट गिरने की आशंका है।

SEPTEMBER 16, 2022 12:15 PM IST

Daily Voice: भारत की स्थिति काफी बेहतर, बैंकिंग, ऑटो और बिल्डिंग मटेरियल स्टॉक्स में दिखेगी तेजी

कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का असर वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही से देखने को मिल सकता है। ऐसे में आगे हमें इंडस्ट्रियल, ऑटो और बिल्डिंग मटेरियल जैसे सेक्टरों में तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के अर्निंग में काफी हद तक डाउनग्रेडिंग हो चुकी है। ऐसे में अब वित्त वर्ष 2023 के दूसरी छमाही से कंपनियों के अर्निंग में सुधार देखने को मिल सकता है जिसके चलते आगे हमें मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद नजर आती है। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में Alchemy Capital Management के पोर्टफोलियो मैनेंजर अलोक अग्रवाल ने कही है। Alchemy Capital Management का यह भी मानना है कि बैंकिंग सेक्टर का बैलेसशीट काफी मजबूत है। क्रेडिट कॉस्ट से जुड़ी संभावनाओं के नजरिए से देखें तो बैंकिंग सेक्टर का बैलेंसशीट पिछले 9 साल के सबसे मजबूत स्तर पर है। आलोक अग्रवाल का यह भी कहना है कि बैंकिंग शेयरों का रिस्क रिवॉर्ड रेशियों भी इस समय काफी अच्छा नजर आ रहा है। इनमें आगे रीरेटिंग और अपग्रेडिंग दोनों की अच्छी संभावना नजर आ रही है। उनका यह भी कहना है कि बडे़ ब्रांच नेटवर्क और मजबूत लायबिल्टी फ्रेंचाइजी वाले बैंकों में आगे हमें ज्यादा अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। ब्याज दरों के बढ़त के दौर में डिपॉजिट ग्रोथ को बनाए रखना अपने में एक बड़ी चुनौती होगी। इस नजरिए से बड़े बैंक ज्यादा बेहतर स्थिति में नजर आ रहे है।

SEPTEMBER 16, 2022 12:08 PM IST

क्रूड की बिगड़ी चाल, ब्रेंट का भाव 94 डॉलर के नीचे

क्रूड की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव 1 रात में करीब 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं ब्रेंट का भाव 94 डॉलर के नीचे फिसला है। इस बीच 3 हफ्तों में ब्रेंट का भाव करीब 10 फीसदी लुढ़क है। वहीं WTI में 85 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच एमसीएक्स पर 2 दिनों में करीब 4.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

क्रू़ड में आई गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो सेंट्रल बैंकों की सख्ती से कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं महंगाई के कारण मांग घटने की आशंका है। डॉलर में लगातार जारी तेजी ने भी दबाव बनाया है। वहीं कोरोना के कारण भी चीन में मांग में कमी आई है।

ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड 2 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में इसमें 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि WTI में 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड 2 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में इसमें 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

SEPTEMBER 16, 2022 12:00 PM IST

प्रेशर में गैस !

अमेरिका में गैस की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में 1 रात में नेचुरल गैस की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं यूरोप में कीमतों में करीब 2% की गिरावट आई है जबकि ब्रिटेन में भी नेचुरल गैस के दाम 5% से ज्यादा गिरे है। अमेरिका में $8.50 के नीचे वायदा में कारोबार हो रहा है। नेचुरल गैस में गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो कई देश गैस से क्रूड की तरफ बढ़ रहे हैं जिसका असर नेचुरल गैस की कीमतों में देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिका में रेलरोड कर्मचारियों की हड़ताल से भी इसकी कीमतों में असर दिख रहा है।

US में नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि 1 महीने में 10 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसकी कीमत में 62 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

इधर यूरोप में नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 3 फीसदी की गिरावट हुई है जबकि 1 महीने में 5 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसकी कीमत में 239 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

SEPTEMBER 16, 2022 11:43 AM IST

Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी

पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है। शुक्रवार, 16 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 287 रुपये पर खुले और 10.30 बजे शेयर 6 फीसदी कमजोरी के साथ 295 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
दरअसल वेदांता लि. ने गुरुवार की शाम को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा।

ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सीएनबीसी टीवी-18 को दिए एक इंटरव्यू में यह कहकर भ्रम की स्थिति को और बढ़ा दिया कि जेवी के लिए फंडिंग लिस्टेड एंटिटी से होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वेदांता महाराष्ट्र में आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर भी विचार कर रही है। इससे फिर से सवाल उठ रहा था कि क्या यह वेदांता लि. का है या वेदांता रिसोर्सेज का?

SEPTEMBER 16, 2022 11:21 AM IST

CLSA की HERO MOTO पर राय

CLSA ने HERO MOTO पर राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,962 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फेस्टिव डिमांड को लेकर कंपनी उत्साहित है। सालाना आधार पर इस साल डिमांड में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। इसके साथ ही कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर का प्रदर्शन अन्य पॉपुलर सेगमेंट से बेहतर देखने को मिला है।

SEPTEMBER 16, 2022 11:19 AM IST

JEFFERIES की CIPLA पर राय

JEFFERIES ने CIPLA पर राय देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य भी बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 1,144 रुपये से बढ़ाकर 1,223 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि आगे कई प्रोडक्ट की लॉन्चिंग कंपनी के लिए पॉजिटिव होगी। वहीं कंपनी का FY24 EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 24.2% हो सकता है। इसके साथ ही इन्होंने कंपनी का FY23/24 के लिए EPS अनुमान 4%/3% बढ़ाया है।

आज 16 सितंबर 2022 को सुबह 10.30 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.28 प्रतिशत या 23.60 रुपये ऊपर 1056.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1083.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 850 रुपये रहा है।

SEPTEMBER 16, 2022 11:04 AM IST

Harsha Engineers के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

सिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है। 755 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 14 सितंबर को खुला था और अब तक 10.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं क्योंकि यह 230 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर है। जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

एक्सपर्ट की क्या है राय

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-22 में कंपनी का रेवेन्यू 22.1 फीसदी, ईबीआईटीडीए 40.2 फीसदी और शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 104.9 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा। मौजूदा आर्थिक माहौल बेयरिंग स्पेस में मांग को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्टों का मानना है कि इसका कारोबार आगे भी ग्रोथ करेगा। ऐसे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक विदेशी करेंसी के भाव में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर सुस्ती का असर इसके कारोबार पर दिख सकता है।

SEPTEMBER 16, 2022 10:48 AM IST

Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी

पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है। शुक्रवार, 16 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 287 रुपये पर खुले और 10.30 बजे शेयर 6 फीसदी कमजोरी के साथ 295 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल वेदांता लि. ने गुरुवार की शाम को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा।

SEPTEMBER 16, 2022 10:46 AM IST

Trade Spotlight | कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान से जानते है कि अब इन शेयरों पर क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

Ceat- इस स्टॉक का मीडियम टर्म ट्रेड अभी भी पॉजिटीव बना हुआ है लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो यह अभी भी ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए इस स्टॉक में 1,550 रुपये और 1,500 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने मे कायमाब रहता है तो यह तेजी 1,750-1,850 रुपये तक जाता दिख सकता है। वहीं अगर यह स्टॉक 1500 के नीचे फिसलता है तो इसमे और गिरावट बढ़ सकती है। शॉर्ट टर्म निवेशक के लिए गिरावट पर खरीद और उछाल में बिक्री सबसे बेहतर रणीनीति है।

Welspun Corp- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम है। अगर यह शेयर 255 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी आती दिखेगी और यह स्टॉक हमें 280 -290 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है।

EID Parry India- ब्रेकआउट ट्रेडरों के लिए 575-565 रुपये का स्तर काफी अहम है। स्टॉक के ओवरऑल चार्ट से संकेत मिलता है कि अगर यह स्टॉक इन स्तरों के ऊपर टिका रहता है तो फिर 630-645 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है।

SEPTEMBER 16, 2022 10:22 AM IST

GEPL CAPITAL के विज्ञान सावंत की बाजार पर क्या है निवेश रणनीति

डेली और वीकली दोनों ही चार्टों पर निफ्टी हायर हाई, हायर लो फार्मेशन बनाए हुए है। ये बाजार में बुलिश सेंटीमेंट कायम रहने के संकेत हैं। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 20 डे SMA के ऊपर बना हुआ है जो इसके लिए एक वैरिएबल सपोर्ट के तौर पर काम कर रहा है। डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर स्थित RSI (relative strength index) भी 50 के ऊपर टिका हुआ है जो इंडेक्स में मजबूत मोमेंटम की ओर संकेत कर रहा है। निफ्टी के लिए 17706 (20 days SMA) और 16380 (gap support) पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके लिए 18150 और 18350 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो लगता है कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है और निफ्टी 18150 और 18350 की तरफ जानें की कोशिश कर सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 17706 के नीचे फिसल जाता है तो फिर ये कमजोरी बढ़ती दिख सकती है।

SEPTEMBER 16, 2022 10:16 AM IST

विज्ञान सावंत आज के तीन बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में ही हो सकती है 21 फीसदी तक की कमाई

Max Healthcare Institute: Buy | LTP: Rs 439.55 | मैक्स हेल्थकेयर में 406 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 518 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Deepak Nitrite: Buy | LTP: Rs 2,230.35 | दीपक नाइट्रेट में 2045 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Bajaj Holdings & Investment: Buy | LTP: Rs 7,110.60 | बजाज होल्डिंग्स में 6400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 8610 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

SEPTEMBER 16, 2022 9:43 AM IST

Triton Valves Ltd Share : कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (सीडीजीएस) इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कैप कंपनी ट्राइटॉन वाल्व्स के शेयर ने पिछले तीन महीनों के दौरान लगभग 40 फीसदी रिटर्न दिया है। अब कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू का 50 फीसदी यानी 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। खास बात यह है कि शेयर पिछले 3 महीने में 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है। शेयर ने छह महीने में 23 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार, 16 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 9.30 बजे शेयर 2.50 फीसदी मजबूत होकर 1,566 रुपये पर बना हुआ है।

SEPTEMBER 16, 2022 9:18 AM IST

Market Open - प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 473.22 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट केसाथ 59,460.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 152.40 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 17725 के स्तर पर नजर आ रहा है।

SEPTEMBER 16, 2022 9:07 AM IST

निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए क्या हो रणनीति

NAV Investment Research के आशीष बहेती (Ashish Bahety) का कहना है कि बाजार की ओपनिंग आज कमजोर या सपाट हो सकती है। बाजार में आज कंसोलीडेशन या कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। लेकिन बाजार में लॉन्ग बने रहने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 17777 पर सपोर्ट और 18000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। किसी गिरावट में निफ्टी में खरीदारी करें। 17750 का स्टॉप लॉस और 17950 का लक्ष्य रखें। निफ्टी PCR (पुट कॉल रेशियो) 0.72 पर दिख रहा है।

बैंक निफ्टी के लिए 41000 और 40820 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 41500 और 41770 पर रजिस्टेंस है। किसी गिरावट में बैंक निफ्टी में खरीदारी करें। 40820 का स्टॉप लॉस और 41500 का लक्ष्य रखें।

SEPTEMBER 16, 2022 9:04 AM IST

Market at Pre-Open - प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 288.32 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट केसाथ 59,674.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 291.20 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 17728.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

SEPTEMBER 16, 2022 9:02 AM IST

इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 3 साल में दिया 111% रिटर्न, अब दे रहा 100% डिविडेंड, जानिए डिटेल

भारी प्रमोटर होल्डिंग वाली स्मालकैप फर्म इंटरनेशनल कन्वेयर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 100 फीसदी डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 23 सितंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।इंडस्ट्रियल सेक्टर पर केंद्रित इस स्मालकैप कंपनी की मार्केट कैप 425 करोड़ रुपये है। 1978 में स्थापित International Conveyors Limited (ICL) वूवेन फैब्रिक से बने पीवीसी इंप्रेगनेटेड और पीवीसी कोटेड फायर रिटार्डैंट, एंटी स्टैटिक कन्वेयर बेल्टिंग बनाती है और उनकी बिक्री करती है। आईसीएल फिलहाल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पीवीसी सॉलिड बेल्टिंग प्रोड्यूसर है और अपने उत्पादन का 90 फीसदी निर्यात करती है।

कितना डिविडेंड देगी कंपनी

कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने “वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 1 रुपये यानी 100 फीसदी डिविडेंड प्रति शेयर देने की सिफारिश की है। हालांकि इसके लिए आगामी एजीएम में मजूरी लेनी होगी।”

SEPTEMBER 16, 2022 8:52 AM IST

FII और DII आंकड़े

15 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1270.68 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 928.86 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

SEPTEMBER 16, 2022 8:48 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 सितंबर को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance और RBL Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

SEPTEMBER 16, 2022 8:44 AM IST

वेदांता के शेयर में आज दिख सकता है तगड़ा एक्शन

वेदांता के शेयर में आज तगड़ा एक्शन दिख सकता है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर सफाई देते हुए कहा कि सेमी कंडक्टर कारोबार वेदांता का हिस्सा नहीं होगा। प्रोमोटर कंपनी Volcan Investments सेमी कंडक्टर बिजनेस करेगी।

SEPTEMBER 16, 2022 8:42 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17794 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17710 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18029 फिर 18180 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40962 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 40714 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41648 फिर 42087 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

SEPTEMBER 16, 2022 8:42 AM IST

HDFC Securities के नागराज शेट्टी से जानिए कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 15 सितंबर को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनता दिखा जिसने नीचे की तरफ बुधवार को बने लॉन्ग बुल कैंडल को घेर लिया है। टेक्निकली बाजार की इस चाल से 18100 के आसपास स्थित रजिस्टेंस से बिकवाली आने के संकेत मिलते हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 17750-17700 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। नागराज शेट्टी का मानना है कि शॉर्ट में निफ्टी हमें 18100-17700 के दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।

कल दिग्गजों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा। Nifty Midcap 100 index कल 0.38 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index सपाट बंद हुआ था।

SEPTEMBER 16, 2022 8:41 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

15 सितंबर भी बुल्स के लिए निराशा लेकर आया। कल के कारोबार में बाजार में 0.70 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी। बाजार में कल लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव रहा था। बाजार पर टेक्नोलॉजी, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 59934 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 120 अंक टूट कर 17877 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

SEPTEMBER 16, 2022 8:26 AM IST

मंदी की चिंताओं से ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

मंदी की चिंताओं से ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसल गया है। डाओ फ्यूचर्स भी नहीं दे रहे हैं। कल US INDICES में भी गिरावट रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा 1.4% फिसला है।

SEPTEMBER 16, 2022 8:26 AM IST

Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।