Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav NOVEMBER 28, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell- रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स- निफ्टी, ऑयल एंड गैस शेयर चढ़े, मेटल शेयर फिसले

Stock Market Today - कारोबार के अंत में सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर बाजार बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। FMCG, फार्मा शेयरों में हल्की बढ़त रही है। रेलवे, फर्टिलाइजर शेयरो में जोश रहा। वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली रही। रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 81.69

Stock Market Live today
Stock Market Live today
NOVEMBER 28, 2022 / 3:36 PM IST

Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर बाजार बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। FMCG, फार्मा शेयरों में हल्की बढ़त रही है। रेलवे, फर्टिलाइजर शेयरो में जोश रहा। वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली रही। रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 81.69 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 28, 2022 / 3:32 PM IST

    किरीट पारिख कमिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर कल होगी अहम बैठक, नेचुरल गैस की कीमतों पर से नियंत्रण हटाने की सिफारिश मुमकिन

    किरीट पारिख कमिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर कल अहम बैठक होगी। जानकारों का कहना है कि किरीट पारिख कमिटी की रिपोर्ट में 1 जनवरी 2026 तक प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण के पूर्ण उदारीकरण की सिफारिश की जा सकती है। इसक मतलब ये है कि इस रिपोर्ट में कहा जा सकता है कि 1 जनवरी 2026 तक प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण बाजार पर छोड़ दिया जाए, इसमें सरकार का कोई दखल न हो। इस रिपोर्ट में डिफिकल्ट फील्ड की गैस का फॉर्मूला न बदले जानें की सिफारिश की जा सकती है।

    इसके अलावा नेचुरल गैस की फ्लोर और सीलिंग प्राइस की लिमिट अधिकतम 4.75 डॉलर और न्यूनमत 3.5 डॉलर प्रति mmbtu तय करने की सिफारिश हो सकती है। 1 जनवरी 2026 के बाद से मौजूदा व्यवस्था हटाने और नेचुरल गैस की कीमतों पर से नियंत्रण पूरी तरह से खत्म करने की सिफारिश की जा सकती है।

    बता दें कि CNG और PNG की उचित कीमतों क्या हों इसे लेकर सरकार ने किरीट पारेख (Kirit Parikh) कमेटी गठित की थी। अब इसी कमिटी की ड्रॉफ्ट रिपोर्ट पर कल की बैठक में चर्चा हो सकती है। इस रिपोर्ट में आम उपभोक्ताओं के लिए गैस (Gas)की रियायती कीमतों की सिफारिश की जा सकती है। ये रिपोर्ट CNG और PNG के उपभोक्ताओं और गैस बेस्ड फर्टिलाइजर (Fertilizer) और पावर (Power Plants) लिए राहत की ख़बर ला सकती है। इस खबर के चलते आज के कारोबार में मद्रास फर्टिलाइजर, फैक्ट, आरसीएफ और एनएफएल के शेयरों में ऐक्शन देखने को मिला है।

      NOVEMBER 28, 2022 / 3:24 PM IST

      Tyre Stocks में 10% तक की जोरदार रैली, Apollo Tyres रिकॉर्ड हाई पर, Ceat 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

      Tyre stocks : सोमवार, 28 नवंबर को टायर कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली देखने को मिली। अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), सिएट (Ceat), और जेके टायर्स (JK Tyres) के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में हेवी वॉल्यूम्स के साथ 10 फीसदी तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीदों से शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है। इनमें से Apollo Tyres के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 312.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, वहीं Ceat में भी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया।- JK Tyres के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 191 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 197.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो उसने 16 सितंबर को छुआ था।कच्चे माल की कीमतों में लंबे समय तक अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद अब इनकी कीमतें कम होने लगी हैं, जिससे मीडियम टर्म में टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। रबर और क्रूड ऑयल से संबंधित इनपुट्स की टायर कंपनियों की कच्चे माल की लागत में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

        NOVEMBER 28, 2022 / 3:15 PM IST

        NLC INDIA का शेयर पिछले 5 सत्रों में 11 फीसदी भागा

        सीएनबीसी-आवाज के खास शो क्या चल रहा है? में बात हो रही है आज खास स्टॉक NLC INDIA के शेयर पर। NLC INDIA का शेयर पिछले 5 सत्रों में 11 फीसदी भागा है। शेयर में जोरदार वॉल्यूम के साथ कारोबार हो रहा है। कंपनी का नया पावर परचेज एग्रीमेंट पूरा हुआ है। कंपनी ने यूपी और असम सरकार के साथ NUPPL PPA पूरा कर लिया है। NLC INDIA ने यूपी और असम में 495 MW का पावर परचेज एग्रीमेंट किया था। कंपनी ने केरल में भी 2400 MW का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। मॉनसून खत्म होने से लिग्नाइट की उपलब्धता सुधरेगी। साथ ही ग्नाइट की उपलब्धता सुधरने से कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ेगा। CERC ने लिग्नाइट की कीमतें 1950 रुपये प्रति टन तय की है। लिग्नाइट की कीमत तय होना कंपनी के लिए पॉजिटिव खबर है। बाजार जानकारों का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 1800-2000 करोड़ रुपये का मुनाफा संभव है। डिस्कॉम से बकाया मिलने से कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधरेगी।

          NOVEMBER 28, 2022 / 3:01 PM IST

          Gold Silver Price Today 28th November 2022: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने का भाव फ्लैट रहा। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 13 रुपये चढ़ा। हालांकि, चांदी के रेट में नरमी नजर आई। एक किलोग्राम चांदी का रेट 384 रुपये कम होकर 61,445 रुपये के भाव पर आ गया। गोल्ड पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। गोल्ड में ऐसा ट्रेंड अगले एक महीने तक रहने वाला है। बीते शुक्रवार को को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 52,660 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन आज 52,673 रुपये के लेवल पर आ गया। गोल्ड का पिछला पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से करीब 3,900 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 10 रुपये मंहगा होकर 48,289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

            NOVEMBER 28, 2022 / 2:28 PM IST

            रेलवे शेयरों का ड्रीम रन जारी, RVNL में 10% का अपर सर्किट, क्या आगे भी जारी रहेगी ये तेजी?


            रेलवे कंपनियों में आई जोरदार खरीदारी के चलते आज के कारोबार में कुछ सेक्टर विशेष रेलवे शेयर जोश में दिख रहे हैं। 11.30 बजे के आसपास IRFC,RVNL,Titagarh Wagons और Texmaco Rail के शेयर 5-10 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे थे। RVNL के शेयरों में आज 80.30 रुपए के स्तर पर 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। Titagarh Wagons के शेयर में भी आज 12 बजे के आसपास 186.35 रुपए पर अपर सर्किट लगता दिखा। रेलवे शेयरों का ड्रीम रन जारी है। IRFC 1 महीने में करीब 60 फीसदी दौड़ा है। टेक्सरेल और IRCON जैसे शेयर भी अपने 52 वीक हाई पर दिख रहे हैं।

            SMIFS के हेड ऑफ इक्विटीज अवनीश चंद्रा (Awanish Chandra) का कहना है कि रेलवे शेयरों को आमतौर पर रणनीतिक स्टॉक्स (tactical play) माना जाता है। निवेशक इन शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि सरकार रेलवे के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। सरकार के ये ऐलान रेलवे से संबंधित विस्तार योजना पर होने खर्च से संबंधित हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय रेलवे से जुड़े कई शेयरों का वैल्यूएशन काफी कम हैं जिससे आगे इनमें तेजी आने की काफी गुंजाइश दिख रही है।

              NOVEMBER 28, 2022 / 1:54 PM IST

              Share Markets- 28 नवंबर के कारोबार में कुछ ऐसा ही होता दिखा है। निफ्टी ने आज नई बुलंदी हासिल की है। निफ्टी ने आज 274 सेशन बाद नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है। निफ्टी ने 19 अक्टूबर 2021 को 18604 का स्तर छुआ था। आज के कारोबार में सरकारी बैंक, ऑटो, FMCG शेयरों ने सबसे ज्यादा जोश भरा है। निफ्टी के साथ सेंसेक्स, निफ्टी बैंक का जोश भी हाई पर है। दोनों RECORD स्तरों पर कारोबार कर रहे है। आज RIL, ICICI BANK, Axis Bankऔर इंफोसिस ने बाजार में दम भरा है। मिडकैप OUTPERFROM शेयर कर रहे हैं।

              रिलायंस में आज साढ़े तीन परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिली है। शेयर 2700 रुपये के पार निकला । मॉर्गेन स्टैनली रिफाइनिंग साइकल को लेकर बुलिश है और इस स्टॉक को अपने टॉप पिक में कहा है। कच्चे तेल में तेज गिरावट से OMCs शेयरों में बहार है।BPCL और HPCL 3% से ज्यादा चढ़े है। वहीं टायर, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही हैं।

                NOVEMBER 28, 2022 / 1:46 PM IST

                ग्रोथ में सुस्ती और महंगाई में बढ़त 2023 में भी बाजार के लिए बनी रहेगी सबसे बड़ी चुनौती


                हाल ही में किए गए एमएलआईवी प्लस सर्वे (MLIV Pulse survey) में शामिल 388 लोगों में से करीब आधे लोगों का कहना है कि अगले साल यानी 2023 में ग्लोबल इकोनॉमी के लिए स्टैगफ्लेशन (stagflation) सबसे बड़ी चुनौती बनी रहेगी। बता दें कि स्टैगफ्लेशन उस स्थिति को कहते हैं जब इकोनॉमी में ग्रोथ धीमी पड़ती जाती और महंगाई बढ़ती जाती है। ब्लूमबर्ग (BLOOMBERG) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे में शामिल अधिकांश लोगो का कहना था कि इस साल की भारी पिटाई के बाद बाजार में जल्द किसी बड़ी रैली की उम्मीद करना, समय से पहले उम्मीद लगाने जैसा है।

                इस सर्वे से निकल कर आया है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट के लिए आगे एक और चुनौतीपूर्ण साल नजर आ रहा है। ब्याज दरों में बढ़त, बढ़ती महंगाई और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से ग्लोबल इक्विटी बाजार पहले से ही वित्तीय संकट के बाद के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। इक्विटी बाजार की इस धुंधली तस्वीर के बावजूद चौथी तिमाही में आई जोरदार रैली की पृष्ठभूमि में इस सर्वे में शामिल 60 फीसदी भागीदारों का कहना है कि पूरी दुनिया में इक्विट निवेशक इक्विटी बाजार को लेकर काफी ज्यादा बुलिश हैं।

                  NOVEMBER 28, 2022 / 1:22 PM IST

                  10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव, जानिए इस बड़ी गिरावट की क्या है वजह

                  चीन की ओर से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 10 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर तक लुढ़का है जबकि WTI का भाव 71 डॉलर तक लुढ़का है। वहीं MCX पर क्रूड 6100 रुपये के नीचे फिसला है। क्रूड का भाव जनवरी के निचले स्तर तक पहुंचा है। बाजार जानकारों का कहना है कि रूसी क्रूड कीमतों पर लगाम से भाव और गिर सकते हैं।

                  क्रूड में गिरावट के कारण

                  कच्चे तेल में आई गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो चीन में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। चीन में 1 दिन में कोरोना के 38,000 मामले आए है। चीन में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे है। दूसरी तरफ रूसी तेल पर G7 की सख्ती से भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इधर वेनेजुएला में क्रूड उत्पादन की US की मंजूरी मिली है। वेनेजुएला में शेवरॉन कार्प क्रूड उत्पादन करेगा। लगातार तीसरे दिन डॉलर 107 के नीचे कायम है।

                  इस बीच ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी , 1 महीने में 12 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 साल में ब्रेंट में 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं WTI क्रूड 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी , 1 महीने में 13 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 साल में ब्रेंट में 6.5 फीसदी का भागा है।

                    NOVEMBER 28, 2022 / 1:00 PM IST

                    NCC Share Price : देश की दिग्गज निवेशकों में शुमार रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाली नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (Nagarjuna Construction Company) के शेयर सोमवार, 28 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 84 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो शेयर का 52 हफ्ते का हाई है। दोपहर 12 बजे शेयर 2.84 फीसदी मजबूत होकर 83.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोविड के दौर में तगड़ी गिरावट का सामना करने वाला NCC का शेयर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और पिछले छह महीने के दौरान यह 30 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि, इस दौरान राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला का शेयर पर भरोसा बरकरार रहा।आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) एनसीसी के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इस इंफ्रा स्टॉक के लिए 90 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 10 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में कंपनी का अर्निंग्स का अनुमान बढ़ाया था और उसकी रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर ‘बाई’ कर दी थी।

                      NOVEMBER 28, 2022 / 12:21 PM IST

                      HDFC Securities के नंदीश शाह की ट्रेडिंग पिक्स

                      MSTC: Buy | LTP: Rs 282 | एमएसटीसी में 265 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 302-320 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                      Rallis India: Buy | LTP: Rs 239 | रैलिस इंडिया में 226 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 255-268 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                      Den Networks: Buy | LTP: Rs 35.25 | डेन नेटवर्क्स में 33 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 38-41 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                        NOVEMBER 28, 2022 / 12:19 PM IST

                        Max Financial में 5% से ज्यादा की तेजी, IRDAI के इस फैसले से लौटी खरीदारी

                        Max Financial share price : मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार, 28 नवंबर को ऐलान किया कि उसे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (Max Life) में मित्सुई सुमितोमो कंपनी लिमिटेड (MSI) की बाकी 5.17 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा (IRDAI) से मंजूरी मिल गई है। यह ट्रांजेक्शन अगले पखवाड़े में होने का अनुमान है। इस खबर के बाद मैक्स फाइनेंशियल के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 703.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पूर्वाह्न 11.10 बजे शेयर 3.57 फीसदी मजबूत होकर 690 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

                        Max Financial Services ने 28 नवंबर को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, इस ट्रांजेक्शन में मैक्स लाइफ की पेरेंट कंपनी MFSL द्वारा 85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर मैक्स लाइफ के 9.91 करोड़ शेयरों को खरीदना शामिल है। मैक्स ग्रुप के चेयरमैन अनलजित सिंह ने कहा, “इस ट्रांजेक्शन से होल्डिंग कंपनी का स्ट्रक्चर आसान हो जाएगा और मैक्स लाइफ में हमारी शेयरहोल्डिंग को कंसोलिडेट करने में मदद मिलेगी। इससे ज्यादा इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी और हमारे शेयरहोल्डर्स को फायदा होगा।”

                          NOVEMBER 28, 2022 / 12:00 PM IST

                          Reliance Securities के जतिन गोहिल की टॉप पिक्स

                          InterGlobe Aviation: Buy | LTP: Rs 1,907 | इंटर ग्लोब एविएशन में 1790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2080 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                          Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals:Buy | LTP: Rs 607.2 |: जीएनएफसी में 534 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 720 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                          Persistent Systems: Buy | LTP: Rs 3970.8 | परसिस्टेंस सिस्टम्स में 3590 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 4950 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                            NOVEMBER 28, 2022 / 11:56 AM IST

                            Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग पिक्स

                            GMR Infrastructure: Buy | LTP: Rs 40.7 | जीएमआर इंफ्रा में 38 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 48 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                            GAIL India: Buy | LTP: Rs 93.25 | गेल इंडिया में 89 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 105 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                            BHEL: Buy | LTP: Rs 81.95 | भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में 74 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस इस स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                              NOVEMBER 28, 2022 / 11:55 AM IST

                              Angel One के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                              Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि निफ्टी के लिए 18400– 18300 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, 18100 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। अब जब तक निफ्टी अपने इन सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहता है तब चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक बार निफ्टी के नया हाई लगाने के बाद हमें बाजार के हैवीवेट्स के अलावा मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट के क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि अब तक सुस्त पड़े ये सेगमेंट निफ्टी का अगली रैली में अहम भूमिका निभाते दिख सकते हैं। Nifty midcap50 के सेटअप को देखते हुए लग रहा है कि अब छोटे-मझोले शेयर जोरदार रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह है कि वे बाजार पर पॉजिटिव रवैया बनाए रखें। तमाम दूसरे सेक्टरों में तेजी के संकेत को देखते हुए हमें लगता है कि जल्दी ही हमें बाजार में एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिल सकती है।

                                NOVEMBER 28, 2022 / 11:49 AM IST

                                L&T Finance Holdings पर फोकस

                                L&T Investment Management की 100% हिस्सेदारी बिक्री का काम पूरा हो गया है। कंपनी 3,484 करोड़ रुपये में HSBC Managment (India) को इसे बेचा है। कंपनी के पास L&T Investment Management में 764 करोड़ रुपये का सरप्लस कैश बैलेंस है।

                                  NOVEMBER 28, 2022 / 11:29 AM IST

                                  S&P ON INDIA। S&P ने भारत का FY23 GDP ग्रोथ अनुमान घटाया है। FY23 GDP ग्रोथ अनुमान 7.3% से घटाकर 7% किया है। वहीं FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से घटाकर 6% किया है। FY23 में रिटेल महंगाई अनुमान 6.8% पर किया है जबकि FY24 में रिटेल महंगाई अनुमान 5% किया है।

                                    NOVEMBER 28, 2022 / 11:12 AM IST

                                    Paytm के शेयर 2% मजबूत, पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन की तैयारियों से मिला सपोर्ट

                                    Paytm Share Price : पेटीएम की पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस (payment aggregator license) के लिए फिर से आवेदन करने की तैयारियों के बीच उसकी पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयर में लगभग 2 तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार, 28 नवंबर को बीएसई पर सुबह 10.40 बजे शेयर बीएसई पर 1.84 फीसदी की मजबूती के साथ 474 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 26 नवंबर को One 97 Communications ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने उसे पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस देने से इनकार कर दिया है। इस बीच Paytm ने कहा कि उसकी एप्लीकेशन खारिज नहीं हुई है। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, “RBI ने हमारी एप्लीकेशन खारिज नहीं की है, बल्कि हमसे 120 दिन में फिर से आवेदन करने के लिए कहा है। हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं और जरूरी मंजूरियां जल्द मिलने की उम्मीद है।”

                                      NOVEMBER 28, 2022 / 10:41 AM IST

                                      एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर डालते है एक नजर।


                                      prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

                                      ACC (Fut)- प्रकाश गाबा ने ACC में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2490 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2540/2550 रुपये के लक्ष्य के लिए खऱीदारी की जा सकती है।

                                      मार्केट एक्सपर्ट्स सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

                                      HUL- प्रकाश गाबा ने HUL में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2620 रुपये के लक्ष्य के लिए खऱीदारी की जा सकती है।

                                      manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की पसंद

                                      Aditya Birla Capital (Fut)- मानस जयसवाल ने Aditya Birla Capital में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 132 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 142 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

                                      www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की पसंद

                                      Birlasoft (Fut)- राजेश सातपुते ने Axis bank में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 286 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 312/330 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।


                                      Arihant Capital की कविता जैन की पसंद

                                      Chambal Fertilisers (Fut)- अमित सेठ ने hdfc life में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 301 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 310/313 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।


                                      मार्केट एक्सपर्ट्स अमित सेठ की पंसद

                                      Reliance Industries- अमित सेठ ने hdfc life में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2670 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

                                        NOVEMBER 28, 2022 / 10:21 AM IST

                                        Share Market- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड कायम हैं। RIL, ICICI BANK, एशियन पेंट और इंफोसिस के दम पर निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली हैं। मिडकैप शेयर OUTPERFROM कर रहे हैं। कच्चे तेल में तेज गिरावट से OMCs शेयरों में बहार नजर आ रहा है। BPCL और HPCL 3% से ज्यादा चढ़े है। वहीं टायर, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। इधर 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों पर सख्ती की तैयारी से ऑटो शेयरों में जोश नजर आ रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है। अशोक लैलैंड, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स में रौनक देखने को मिल रहा हैं।

                                          NOVEMBER 28, 2022 / 10:14 AM IST

                                          Dharmaj Crop Guard IPO: धर्मज क्रॉप का इश्यू आज खुलेगा, जानिए निवेश से मुनाफा होगा या नहीं

                                          Dharmaj Crop IPO: शेयर बाजार की तेजी के बीच एक के बाद एक कई आईपीओ आ रहे हैं। आज एग्रोकेमिकल सेक्टर (Agrichemical Sector) की कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का इश्यू खुल रहा है। कंपनी इश्यू के जरिए 251 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें से 216 रुपए का फ्रेश इश्यू और बाकी ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी का इश्यू 30 नवंबर को बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 216-237 रुपए तय किया गया है। Dharmaj Crop Guard ने आईपीओ से पहले 25 नवंबर को एंकर बुक के जरिये 74.95 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी मिली है।

                                          केआर चोकसी (KR Choksey) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बी2सी और बी2बी दोनों क्लाइंट बेस के साथ एक उभरती हुई कंपनी है। इसलिए कंपनी की दीर्घकालिक संभावनाएं अनुकूल हैं। कंपनी की आगे अच्छी अर्निंग्स की संभावनाएं हैं। वैल्यूएशन पर गौर करें तो DCGL का इश्यू इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों की तुलना में डिस्काउंट पर उपलब्ध है। KR Choksey ने सभी पॉजिटिव फैक्टर्स को देखते हुए DCGL के आईपीओ के लिए ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी है।

                                            NOVEMBER 28, 2022 / 9:58 AM IST

                                            Axis Securities के राजेश पालवीय से जानते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

                                            भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals): इस स्टॉक के डेली, वीकली और मंथली सभी स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और 50 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि सभी टाइफ फ्रेमों पर इस स्टॉक में तेजी बनी हुई है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 75-70 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 95-105 रुपए का लक्ष्य रखें।

                                            PNB: इस स्टॉक में भी तेजी से संकेत कायम है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 50-45 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 63-70 रुपए का लक्ष्य रखें।

                                            L&T Finance Holdings:इस स्टॉक में भी तेजी से संकेत कायम है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर हैं वे इसमें बनें रहें वर्तमान स्तरों पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 80-78 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 96-105 रुपए का लक्ष्य रखें।

                                              NOVEMBER 28, 2022 / 9:19 AM IST

                                              Market Opens: बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 122.88 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62170.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 35.90 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 18476.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                NOVEMBER 28, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Market at pre-open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट दिखी है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 164.51 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 62129.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 113.50 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 18399.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                  NOVEMBER 28, 2022 / 9:04 AM IST

                                                  अनुज सिंघल की निफ्टी , बैंक निफ्टी पर राय


                                                  निफ्टी पर रणनीति

                                                  निफ्टी में आज कैसे और कहां हो सकती है कमाई इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पहले घंटे में पहले 2 स्तरों को देखना जरूरी है। निफ्टी स्पॉट पर शुक्रवार का निचला स्तर 18445 अहम है जबकि निफ्टी फ्यूचर्स के लिए SGX निफ्टी का निचला स्तर अहम है। निफ्टी के पहले ट्रेड के लिए 18,350 के SL के साथ खरीदारी करें। लॉन्ग सौदे लेने के लिए 18,350-18,400 का जोन अच्छा है। अगर निफ्टी 18,350 के नीचे फिसलता है तो लॉन्ग सौदों से निकल जाए। वहीं पोजीशनल लॉन्ग सौदों पर 18,250 का SL लगाएं। निफ्टी IT पहला इंडेक्स होगा जिसमें रिवर्सल दिखेगा। 18,250 टूटने से पहले शॉर्ट का सोचें नहीं। आज मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी रैली संभव है।

                                                  निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                  निफ्टी बैंक में आज कैसे हो सकती है कमाई। इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक में 43,000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। इसके लिए 43,000-43,300 पर पहला रजिस्टेंस मिलेगा। 42,800 मिले तो यह खरीदारी का पहला स्तर होगा। इसके लिए 42500 पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए। 42,500 के नीचे ही शॉर्ट के बारे में सोचें।

                                                    NOVEMBER 28, 2022 / 8:58 AM IST

                                                    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                    28 नवंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                      NOVEMBER 28, 2022 / 8:48 AM IST

                                                      नागराज शेट्टी की बाजार पर क्या है राय

                                                      HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने एक बड़ी बाधा पार कर ली है। अब आगे निफ्टी हमें इसी हफ्ते नया ऑलटाइम हाई लगाता दिख सकता है। अगर निफ्टी 18600 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये हमें नियरटर्म में 18950 का स्तर भी पार करता दिख सकता है।

                                                        NOVEMBER 28, 2022 / 8:48 AM IST

                                                        Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18463 और उसके बाद बड़ा सपोर्ट 18442 और 18408 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18532 फिर 18553 और 18587 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                        Nifty Bank

                                                        निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42881 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42770 और 42588 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43244 फिर 43356 और 43537 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                          NOVEMBER 28, 2022 / 8:37 AM IST

                                                          IEX शेयर बायबैक करेगी

                                                          IEX शेयर बायबैक करेगी । मौजूदा भाव से करीब 33% प्रीमियम के साथ 200 रुपये पर शेयर बायबैक होगा लेकिन टेंडर के बजाए शेयर ओपन मार्केट से वापस खरीदे जाएंगे।

                                                            NOVEMBER 28, 2022 / 8:29 AM IST

                                                            क्रूड में गिरावट

                                                            चीन की ओर से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है। क्रूड का भाव जनवरी के निचले स्तर तक पहुंचा है। NYMEX क्रूड का भाव $76 के नीचे लुढ़का है। रूसी क्रूड कीमतों पर लगाम से भाव और गिर सकते हैं।

                                                              NOVEMBER 28, 2022 / 8:22 AM IST

                                                              क्रूड में गिरावट

                                                              चीन की ओर से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है। OMCs, पेंट और एयरलाइंस शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

                                                                NOVEMBER 28, 2022 / 8:18 AM IST

                                                                25 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                25 नवंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 21 अंकों का तेजा लेकर 62294 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,513 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चितता का संकेत है। साप्ताहिक आधार पर देखें को 25 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।

                                                                  NOVEMBER 28, 2022 / 8:16 AM IST

                                                                  ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत

                                                                  हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी नजर आ रही है। SGX निफ्टी भी हल्का कमजोर है। डाओ फ्यूचर्स भी नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे थे।

                                                                    NOVEMBER 28, 2022 / 8:16 AM IST

                                                                    Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।