अच्छे शेयरों में हमेशा मिलते है दमदार रिटर्न, डिफेंस, रेलवे, IT सेक्टर पर लगाए दांव - रमेश दमानी
अच्छे शेयर हमेशा मल्टीबैगर होते हैं। भारत में निवेशित रहें। मार्केट गुरू रमेश दमानी की CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से बेबाक बातचीत की जिसका सारांश हम आपको यहां पेश कर रहे है। रमेश दमानी ने कहा कि कुछ सालों में सेंसेक्स 1 लाख होगा। डिफेंस, रेलवे, IT सेक्टर में निवेश की सलाह दी है। रमेश दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के चेयरमैन और BSE मेंबर है। देश के सबसे कामयाब निवेशकों में से एक है। वॉरेन बफे की तरह रमेश दमानी ने भी वैल्यू इन्वेस्टिंग पर भरोसा किया है। इन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और इनका RD के सबसे कामयाब निवेश है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अच्छे शेयरों में लंबी अवधि के निवेश से बेहतर रिटर्न मिले है। भारतीय बाजारों में तेजी का दौर कामय रहेगा। कुछ वर्षों में सेंसेक्स 1 लाख तक जा सकता है। बाजार में आगे तेजी बने रहने की संभावना है। रमेश दमानी ने आगे कहा कि भारतीय बाजार एक गुलदस्ते के समान है और इस गुलदस्ते से निवेशक कई अच्छे स्टॉक्स का चुनाव कर सकते है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों का वैल्यूएशन काफी अच्छा है। हमारी पीएसयू सेक्टर मे निवेश करने की सलाह होगी। पहले निवेशक पीएसयू कंपनियों में निवेश करने से बचते थे लेकिन अब इन कंपनियों में सिंगल डिजिट PE, 6-7 फीसदी की यील्ड और बेहतर ऑर्डर बुक के कारण काफी आर्कषक हो गई है। वहीं सरकार द्वारा इस सेक्टर पर कैपिटल खर्च इस सेक्टर को बेहतर बना रहा है। लिहाजा डिफेंस , रेलवे पीएसयू सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाना बेहतर है।