कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 61,980.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18409.75 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। शुगर, रेलवे और डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, IT शेयरों में हल्की खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 81.30 के स्तर पर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। शुगर, रेलवे और डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, IT शेयरों में हल्की खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 81.30 के स्तर पर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 61,980.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18409.75 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों में गिरावट
पोलैंड मिसाइल गिरने से ग्लोबल बाजारों में भी घबराहट नजर आ रहा है। SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया और DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिका में IT शेयरों में तेजी जारी है। NASDAQ डेढ़ परसेंट उछलकर बंद हुआ है।
RBI गवर्नर की आज सरकारी बैंकों के प्रुमखों के साथ बैठक
RBI गवर्नर की आज सरकारी बैंकों के प्रुमखों के साथ बैठक है । सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर मंथन होगा । डिजिटल बैंकिंग पर भी चर्चा होगी ।
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की आज होगी लिस्टिंग
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की आज लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 300 रुपये है । IPO 26 गुना से ज्यादा भरा था। साथ ही ग्लोबल हेल्थ भी लिस्ट होगा। 9 गुना से ज्यादा अर्जियां आई थी।