Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sujata Yadav NOVEMBER 16, 2022 / 3:45 PM IST

Share Market Live - वौलेटिलिटी के बीच बाजार बंद हुआ सपाट, रियल्टी, पावर शेयर फिसले , मेटल चढ़े

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 61,980.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18409.75 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। शुगर, रेलवे और डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, IT शेयरों में हल्की खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 81.30 के स्तर पर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
NOVEMBER 16, 2022 / 3:43 PM IST

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। शुगर, रेलवे और डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, IT शेयरों में हल्की खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 81.30 के स्तर पर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 61,980.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18409.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 16, 2022 / 3:26 PM IST

    इस वित्त वर्ष ₹5.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है भारत का सब्सिडी बिल, बजट से 2 लाख करोड़ रुपये अधिक

    India's Subsidy Bill: भारत सरकार गरीबों और किसानों को समर्थन देने के लिए हर साल सब्सिडी (Subsidy) पर जितना खर्च करती है, उसमें इस साल करीब एक तिहाई से अधिक की उछाल आ सकती है। इसके चलते सरकार को दूसरे क्षेत्रों में होने वाले खर्च में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। साथ ही उसे अतिरिक्त खर्च को पूरा करने के लिए और स्मॉल सेविंग्स फंड्स से पैसे भी लेने पड़ सकते हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

    रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार का इस वित्त वर्ष में फूड, फर्टिलाइजर और फ्यूल पर सब्सिडी का खर्च बढ़कर 5.4 लाख करोड़ रुपये (करीब 67 अरब डॉलर) पहुंच सकता है। जबकि सरकार ने बजट पेश करते हुए इसके लिए सिर्फ 3.2 लाख करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हालांकि कोरोना महामारी से लेकर यूक्रेन युद्ध के चलते कमोडिटी की कीमतों में आई उछाल के कारण वह इस समय अपने सब्सिडी बिल में तेज उछाल से जूझ रहा है।

      NOVEMBER 16, 2022 / 3:06 PM IST

      मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स कर सकते हैं मालामाल, जानिए LIC MF के अहमद अजीम के इस भरोसे की क्या है वजह

      उद्योग और आर्थिक जगत के कई दिग्गजों को इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा है। इनमें LIC Mutual Fund के PMS हेड और प्रिंसिपल ऑफिसर अहमद अजीम (Ahmad Azeem) भी शामिल हैं। उनका कहना है कि यह समय मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने बैंकिंग (Banking), ऑटो (Auto) और कंजम्प्शन (Consumption) सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शानदार प्रदर्शन की भी उम्मीद जताई।

      अजीम को स्टॉक मार्केट का व्यापक अनुभव है। अभी वह करीब 1,700 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज कर रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने शेयर बाजार और निवेश से जुड़े कई अहम मसलों पर खुलकर चर्चा की। अजीम ने कहा कि इंडिया का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा। इमर्जिंग मार्केट (EM) इंडेक्स में हिस्सेदारी के लिहाज से इंडिया दूसरे नंबर पर है। ऐसे में डिमांड में रिकवरी का फायदा इंडिया को मिलना तय है। 2022 में पूरे साल कई मोर्चों पर इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उधर, बाकी दुनिया की हालत खस्ती है। इंडिया में टैक्स कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में सुधार आ रहा है। बैंकिंग, साइक्लिकल और कंजम्प्शन से जुड़ी कंपनियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।

        NOVEMBER 16, 2022 / 2:34 PM IST

        Daily Voice: साल 2022 की दूसरी छमाही बाजार में लाएगी खुशियां, जानिए किन सेक्टर पर करें भरोसा

        साल 2022 की दूसरी छमाही बाजार के लिए पहली तिमाही की तुलना में ज्यादा अच्छी रहेगी। कंज्यूमर सेटीमेंट में सुधार आ रहा है, मानसून अभी तक अच्छा रहा है। महंगाई में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही त्योहारों का सीजन शुरु होने जा रहा है। यह सब मिलकर बाजार के लिए एक खुशनुमा माहौल बनाएंगे। ये बाते Wright Research की सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं।उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा है कि बाजार में कुछ समय तक रिकवरी कायम रहेगी। सोनम श्रीवास्तव को इस समय इकोनॉमी के लिए दो बड़े जोखिम नजर आ रहे हैं । ये हैं ग्लोबल महंगाई और वर्तमान में कायम जियोपॉलिटिकल तनाव।आरबीआई की कल आई पॉलिसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरबीआई ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपनी पॉलिसी दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने और मौद्रिक नीतियों में कड़ाई लाने का निर्णय लिया है जो एक सही निर्णय है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और महंगाई के घटने के साथ ही आर्थिक स्थितियों में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। फिर भी आरबीआई ग्लोबल स्थितियों को देखते हुए सतर्कता का रुख बनाए हुए है।

          NOVEMBER 16, 2022 / 2:03 PM IST

          इंपोर्ट-एक्सपोर्ट ड्यूटी पर राहत नहीं, सरकार बजट तक इंतजार करेगी: सूत्र

          इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों तरह की ड्यूटी कटौती पर सरकार फिलहाल कोई फैसला नहीं लेगी। सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्री को बजट तक इंतजार पड़ सकता है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि रॉ मेटेरियल की इंपोर्ट ड्यूटी में फिलहाल कटौती नहीं की गई है। सरकार ने इंटरमीडियटरी गुड्स की इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों तरह की ड्यूटी कटौती पर सरकार बजट तक इंतजार करेगी। रेवेन्यू कलेक्शन के मुताबिक बजट में फैसला संभव है। आलोक प्रियदर्शी ने आगे कहा कि इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनों तरह की ड्यूटी कटौती पर सरकार ग्लोबल हालात की समीक्षा कर रही है। फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग पर असर की समीक्षा जारी है।

            NOVEMBER 16, 2022 / 1:44 PM IST

            Dharavi के रिडेवलपमेंट के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई, 20,000 करोड़ रुपये होंगे पुनर्निर्माण पर खर्च

            धारावी (Dharavi) के पुनर्विकास और निर्माण कार्य में तीन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। महाराष्ट्र के Slum Rehabilitation Authority (SRA) ने 15 नवंबर को यह जानकारी दी। मुंबई स्थित धारावी एशिया के सबसे बड़े स्लम में से एक है। इसके पुनर्निर्माण पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस साल 1 अक्टूबर को SRA ने रिडेवलपमेंट के लिए एक टेंडर फ्लोट किया था। प्री-बिड मीटिंग 11 अक्टूबर को होने वाली थी। बिड सब्मिट करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी। बाद में इसे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था।

            धारावी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास ने कहा, "हमें धारावी रिहैब्लिटेशन प्रोजक्ट के लिए लिए तीन बिड मिले हैं। 15 नवंबर बिड सब्मिट करने की आखिरी तारीख थी।" अधिकारियों के मुताबिक, तीनों बिड को 16 नवंबर को खोले जाने की उम्मीद है। उसके बाद टेक्निकल और फाइनेंशियल एलिजिबिलिटी के आधार पर इनकी जांच की जाएगी।

              NOVEMBER 16, 2022 / 12:52 PM IST

              Metal stocks: कमजोर नतीजों के बावजूद मेटल शेयरों में दिख रही रैली, जानिए क्या आगे भी कायम रहेगी ये चमक


              निफ्टी मेटल इंडेक्स में पिछले 1 महीने में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि निफ्टी में इसी अवधि में सिर्फ 5.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। खास बात ये है कि मेटल शेयरों में ये तेजी सितंबर तिमाही में इस सेक्टर के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद आई है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो गया है कि वो कौन सी वजहें हैं जो मेटल शेयरों में जोश भर रही हैं और क्या ये तेजी टिकाऊ है?

              ट्रिगर चीन द्वारा अपने कुछ COVID प्रतिबंधों को शिथिल करने की योजना के रूप में प्रतीत होता है। रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन ने एक निश्चित सीमा से अधिक COVID सकारात्मक यात्रियों को ले जाने के लिए एयरलाइनों को दंडित करने वाली प्रणाली को समाप्त कर दिया है।

              मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि चीन COVID प्रतिबंधों को कुछ शिथिल करने की योजना पर काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन ने एक निश्चित सीमा से ज्यादा मात्रा में COVID पॉजिटिव यात्रियों को ले जाने पर एयरलाइनों को दंडित करने वाले नियम को समाप्त कर दिया है। चीन ने कुछ क्वारंटीन नियमों में भी ढील दी है। इस खबर के बाद अधिकांश बेस मेटल्स की कीमतें बढ़ी हैं। इसके अलावा, ऐसी भी खबर आई है कि चीन की सरकार प्रॉपर्टी सेक्टर को दिए जाने वाले लोन की मात्रा को सीमित करने के लिए बैंकों के लिए तय की गई समय सीमा बढ़ाने की योजना पर भी काम रही है। इससे प्रॉपर्टी डेवलपर्स को राहत मिलने और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को मदद मिलने की उम्मीद है।

                NOVEMBER 16, 2022 / 12:40 PM IST

                Keystone Realtors IPO: 635 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका

                Keystone Realtors IPO: रूस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड नेम से प्रॉपर्टी बेचने वाली रियल एस्टेट कंपनी Keystone Realtors के आईपीओ में पैसे लगाने का आज 16 नवंबर को आखिरी मौका है। 635 करोड़ रुपये का यह इश्यू दो दिनों में महज 46 फीसदी सब्सक्राइब हो सका है। किसी भी श्रेणी के निवेशकों का कोटा अभी तक पूरा सब्सक्राइब नहीं हुआ है। इस इश्यू के तहत 560 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 499.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 35.21 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है।

                  NOVEMBER 16, 2022 / 12:18 PM IST

                  अच्छे शेयरों में हमेशा मिलते है दमदार रिटर्न, डिफेंस, रेलवे, IT सेक्टर पर लगाए दांव - रमेश दमानी

                  अच्छे शेयर हमेशा मल्टीबैगर होते हैं। भारत में निवेशित रहें। मार्केट गुरू रमेश दमानी की CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से बेबाक बातचीत की जिसका सारांश हम आपको यहां पेश कर रहे है। रमेश दमानी ने कहा कि कुछ सालों में सेंसेक्स 1 लाख होगा। डिफेंस, रेलवे, IT सेक्टर में निवेश की सलाह दी है। रमेश दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के चेयरमैन और BSE मेंबर है। देश के सबसे कामयाब निवेशकों में से एक है। वॉरेन बफे की तरह रमेश दमानी ने भी वैल्यू इन्वेस्टिंग पर भरोसा किया है। इन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और इनका RD के सबसे कामयाब निवेश है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अच्छे शेयरों में लंबी अवधि के निवेश से बेहतर रिटर्न मिले है। भारतीय बाजारों में तेजी का दौर कामय रहेगा। कुछ वर्षों में सेंसेक्स 1 लाख तक जा सकता है। बाजार में आगे तेजी बने रहने की संभावना है। रमेश दमानी ने आगे कहा कि भारतीय बाजार एक गुलदस्ते के समान है और इस गुलदस्ते से निवेशक कई अच्छे स्टॉक्स का चुनाव कर सकते है।

                  उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों का वैल्यूएशन काफी अच्छा है। हमारी पीएसयू सेक्टर मे निवेश करने की सलाह होगी। पहले निवेशक पीएसयू कंपनियों में निवेश करने से बचते थे लेकिन अब इन कंपनियों में सिंगल डिजिट PE, 6-7 फीसदी की यील्ड और बेहतर ऑर्डर बुक के कारण काफी आर्कषक हो गई है। वहीं सरकार द्वारा इस सेक्टर पर कैपिटल खर्च इस सेक्टर को बेहतर बना रहा है। लिहाजा डिफेंस , रेलवे पीएसयू सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाना बेहतर है।

                    NOVEMBER 16, 2022 / 11:34 AM IST

                    आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

                    Muthoot Finance: इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदारी की जा सकती है। इसके बाद अगर ये शेयर फिर से 1090-1100 रुपए के आसपास मिलता तो और खरीदारी करें। आगे ये शेयर हमें 1220 रुपए तक जाता दिख सकता है। स्टॉक को 1060 रुपए पर सपोर्ट है।

                    Sobha: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान भाव पर भी इसमें खरीदारी की जा सकती है। आगे हमें ये शेयर 710 रुपए तक जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 615 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।

                    Gujarat Gas: इस स्टॉक में भी अपसाइड ऑन है। ट्रेडर्स को इस शेयर में 565 रुपए के लक्ष्य के लिए, 485 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

                      NOVEMBER 16, 2022 / 11:11 AM IST

                      BHARAT RASAYAN Q2। कंसो मुनाफा 26.4 करोड़ रुपये से घटकर 22.9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 292 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 40 करोड़ रुपये से घटकर 35.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 14.9% से घटकर 12.3% पर रही है।

                        NOVEMBER 16, 2022 / 11:11 AM IST

                        BHARAT RASAYAN Q2। कंसो मुनाफा 26.4 करोड़ रुपये से घटकर 22.9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 292 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 40 करोड़ रुपये से घटकर 35.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 14.9% से घटकर 12.3% पर रही है।

                          NOVEMBER 16, 2022 / 11:09 AM IST

                          BHARAT RASAYAN Q2। कंसो मुनाफा 26.4 करोड़ रुपये से घटकर 22.9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 292 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 40 करोड़ रुपये से घटकर 35.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 14.9% से घटकर 12.3% पर रही है।

                            NOVEMBER 16, 2022 / 11:05 AM IST

                            Swastika Investmart के प्रवेश गौर की बाजार पर क्या है राय

                            कल के वोलेटाइल और रेंजबाउंड कारोबार के बीच निफ्टी अंत में 18350 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 18350 के ऊपर की बंदी को चलते निफ्टी में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ही न्यू हाई बनने के संकेत दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18611 और 18888 अगला लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18250 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 18080–17950 पर बड़े सपोर्ट हैं।

                            बैंक निफ्टी ने कल आउटपरफार्म किया। ये 42000 के ऊपर टिका हुआ है। अब इसके लिए पहला लक्ष्य 43000 पर दिख रहा है। उसके बाद ये 44000 पर जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 42000 और 41700 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर हम डेरीवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पुट कॉल रेशियो और इंडेक्स फ्यूचर में FII की लॉन्ग पोजीशन अभी अनुकूल स्थिति में है। ऑप्शन चेन पर नजर डालें तो 19000 के स्तर तक अब कोई बड़ी बाधा नजर नहीं आ रही है। जबकि 18300-18200 मजबूत पुट बेस बन गया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स में अभी और गिरावट की संभावना है। जिससे बुल्स को सपोर्ट मिलेगा। किसी घरेलू ट्रिगर के अभाव में अब बाजार की नजर ग्लोबल फैक्टर पर रहेगी। बाजार में अब सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक मूवमेंट दिखने की संभावना है।

                              NOVEMBER 16, 2022 / 11:00 AM IST

                              Swastika Investmart के प्रवेश गौर की आज के 3 बॉयकॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

                              Praj Industries: Buy | LTP: Rs 433 | प्राज इंडस्ट्रीज में 400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                              IRB Infrastructure Developers: Buy | LTP: Rs 256 | आईआरबी इंफ्रा में 230 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                              IIFL Finance: Buy | LTP: Rs 421.6 | आईआईएफएल फाइनेंस में 360 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 525 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                NOVEMBER 16, 2022 / 10:58 AM IST

                                Biocon पर Goldman Sachs

                                Goldman Sachs ने बायोकॉन पर खरीद की राय देते हुए 350 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मुनाफे के लिहाज से दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। बिक्री में साल-दर-साल 26% का इजाफा देखने को मिला है। EBITDA में साल-दर-साल 6% की बढ़ोतरी हुई है। बायोसिमिलर बिक्री & रिसर्च सर्विस के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। FY23 में कंपनी ने 10% से ज्यादा आय का गाइडेंस दिया था, इसके पूरा होने की संभावना है। कारोबार के कई सेगमेंट में ग्रोथ से आय बढ़ने की उम्मीद है।

                                  NOVEMBER 16, 2022 / 10:41 AM IST

                                  Apollo Tyres पर Nomura

                                  नोमुरा ने अपोलो टायर में न्यूट्रल पर रेटिंग दी है और इसके लिए 327 रुपये का लक्ष्य दिया है। नोमुरा का कहना है कि दूसरी तिमाही का कामकाजी मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है। रिप्लेसमेंट डिमांड में सुस्ती बरकरार है।कमोडिटी में तेजी की चुनौतियों से वैल्युएशन पर असर है।

                                    NOVEMBER 16, 2022 / 10:13 AM IST

                                    Bikaji Foods share listing: मुनाफे का बेहतर स्वाद नहीं मिला, NSE पर 7.60% प्रीमियम के साथ 322.80 रुपए पर लिस्ट हुए स्टॉक्स

                                    बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों की लिस्टिंग आज कुछ खास नहीं रही BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की लिस्टिंग 7.05 फीसदी प्रीमियम के साथ 321.15 रुपए पर हुई है। जबकि NSE पर इसके शेयर 7.60 फीसदी प्रीमियम (Premium) के साथ 322.80 रुपए पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 300 रुपए था। कंपनी का इश्यू 3 नवंबर को खुला और 7 नवंबर को बंद हुआ था।

                                    Bikaji Foods का IPO कुल 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बीकाजी फूड्स के IPO के लिए सबसे अधिक बढ़-चढ़कर बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के लिए करीब 80.63 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों का करीब 4.77 गुना अधिक बोली लगाई है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 7.10 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं एंप्लॉयी कोटे में कंपनी को 4.38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है।

                                      NOVEMBER 16, 2022 / 10:01 AM IST

                                      फोकस में Godrej Properties

                                      पुणे के 'Godrej Woodsville' प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपये के घर बेचे है। Godrej Woodsville में रिकॉर्ड 675 से ज्यादा घर बेचे है। Godrej Woodsville प्रोजेक्ट इसी सितंबर में लॉन्च हुआ था।

                                        NOVEMBER 16, 2022 / 9:23 AM IST

                                        Market open: बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 21.24 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 61851.75 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 4.10 अंक यानी 0.02 फीसदी टूटकर 18399.30 के स्तर पर नजर आ रहा है

                                          NOVEMBER 16, 2022 / 9:06 AM IST

                                          Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी थी। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 252.77 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 61620.22 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 52.10 अंक यानी 0.28 फीसदी टूटकर 18351.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                            NOVEMBER 16, 2022 / 8:51 AM IST

                                            TCNS Clothing में बिकेगा हिस्सा: सूत्र

                                            TCNS में हिस्सा खरीदने के लिए Reliance Retail ने रुचि दिखाई है। TA Associates की 29.24% हिस्से की लिए दिलचस्पी है।
                                            Nykaa, Aditya Birla Fashion और Trent भी रेस में
                                            TPG Capital और Advent International ने भी रुचि दिखाई है । W And Aurelia की TCNS में 32% हिस्सेदारी है। महिलाओं के लिए W and Aurelia कपड़े बनाती है।

                                              NOVEMBER 16, 2022 / 8:41 AM IST

                                              बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                              बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 42310-42470 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 42540-42690/780 पर दिख रहा है। निफ्टी बैंक के लिए पहला बेस 42110-41950 पर और दूसरा बड़ा बेस 41790-41610 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी बेस जोन से कल अच्छी तेजी रही। पुट बेस ऊपर खिसककर 42000-200 पर आ गया है। 42000-200 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। 43000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग रही है। गैप-अप या फ्लैट ओपनिंग पर खरीदारी ना करें। इंट्राडे में बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें।

                                                NOVEMBER 16, 2022 / 8:41 AM IST

                                                निफ्टी पर रणनीति

                                                निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 18421-18477 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18510-18557/605 पर दिख रहा है। निफ्टी के लिए पहला बेस 18316-18271 पर और दूसरा बड़ा बेस 18243-18210 पर दिख रहा है। कल भी आखिरी घंटे में मोमेंटम आया था। 18251 का बेस काम आया। बाजार में नकदी घट रही है, FIIs की लॉन्ग पोजिशन थमी है। बिकवाली की राय नहीं होगी। लेकिन लॉन्ग सौदों में सतर्क रहें। बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें। गैप-अप या फ्लैट ओपनिंग पर खरीदारी ना करें। बेस के करीब लॉन्ग करने की कोशिश करें। 18500 पर बड़ी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। 18300 पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग रही है। 18510-18721 की रेंज में ट्रेडिंग संभव है।

                                                  NOVEMBER 16, 2022 / 8:26 AM IST

                                                  FII और DII आंकड़े

                                                  15 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 221.32 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 549.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                    NOVEMBER 16, 2022 / 8:13 AM IST

                                                    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                    16 नवंबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Sun TV Network, Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                      NOVEMBER 16, 2022 / 8:05 AM IST

                                                      Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                      निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18315 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18281 और 18225 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18427 फिर 18461 और 18517 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                      Nifty Bank

                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42159 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42072 और 41930 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42442 फिर 42530 और 42671 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                        NOVEMBER 16, 2022 / 7:58 AM IST

                                                        ग्लोबल बाजारों में गिरावट

                                                        पोलैंड मिसाइल गिरने से ग्लोबल बाजारों में भी घबराहट नजर आ रहा है। SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया और DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिका में IT शेयरों में तेजी जारी है। NASDAQ डेढ़ परसेंट उछलकर बंद हुआ है।

                                                          NOVEMBER 16, 2022 / 7:55 AM IST

                                                          15 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                          15 नवंबर को बाजार में पिछले दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर से खरीदारी आती दिखी। काल की तेजी के बाद निफ्टी अब अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex करीब 250 अंकों की बढ़त के बाद 61873 की रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18403 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में भी ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों की सुस्ती के चलते मार्केट ब्रेड्थ कल निगेटिव रहा था। NSE पर कल 943 बढ़ने वाले शेयरों पर 1,049 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। हालांकि वोलैटिलिटी बुल्स के पक्ष में रही थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 1.84 फीसदी गिरकर 14.64 के लेवल पर आ गया था।

                                                            NOVEMBER 16, 2022 / 7:52 AM IST

                                                            Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।