कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,989.80 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- क्रूड में गिरावट से बाजार का जोश हाई पर है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, ऑटो, रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रहा। बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के सा
Closing Bell- क्रूड में गिरावट से बाजार का जोश हाई पर है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, ऑटो, रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रहा। बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,989.80 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर
ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजारों में कल स्मार्ट रिकवरी दिखी। NASDAQ 2% उछला जबकि डाओ फ्यूचर भी ऊपर दिख रहा है। SGX निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। वहीं शंघाई में कोविड मामलों में फिर उछाल से एशिया में हल्का दबाव बना हुआ है।
क्रूड कीमतों में तेज गिरावट के बाद रिकवरी
10 परसेंट की तेज गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। ब्रेंट 105 डॉलर के ऊपर आया। वहीं बेस मेटल में भी तेज गिरावट देखने को मिली। LME पर कॉपर करीब 5% फिसला है। एल्युमीनियम और जिंक भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटे है।
बजाज फाइनेंस के नए लोन 60% बढ़ा
पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस ने 60% ज्यादा नए लोन दिए। डिपॉजिट भी 22% बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर मैरिको के घरेलू वॉल्यूम में कमजोरी नजर आ रही है लेकिन इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ रही।
कैबिनेट बैठक आज, CONCOR के लिए राहत संभव
रेल की जमीन की लीज बढ़ाने और फीस घटाने के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में विचार हो सकता है। CONCOR के विनिवेश के जरूरी लिए है ।
स्पाइसजेट में गड़बड़ी, DGCA करेगा जांच
स्पाइसजेट की उड़ानों में एक दिन में दो गड़बड़ी से एयरलाइंस की मुश्किल बढ़ी है। DGCA ने जांच के आदेश दिए है। पिछले 2 महीने में तकनीकी दिक्कतों के 9 मामले सामने आए है।