Closing Bell: सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,000 के करीब हुआ बंद, ऑटो, FMCG शेयर चमके - share market live sensex nifty nse bse biocon marico rama steel tubes july 06 live news | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

JULY 06, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,000 के करीब हुआ बंद, ऑटो, FMCG शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,989.80 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- क्रूड में गिरावट से बाजार का जोश हाई पर है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, ऑटो, रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रहा। बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के सा

Stock Market Today Live
JULY 06, 20223:35 PM IST

Closing Bell- क्रूड में गिरावट से बाजार का जोश हाई पर है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, ऑटो, रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रहा। बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,989.80 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 06, 20223:27 PM IST

जानिए बीते एक साल में किस सेक्टर ने किया मालामाल, किसने किया निराश

बीते एक साल में शेयर बाजार का रिटर्न जीरो रहा है। पिछले साल जुलाई की शुरुआत में बाजार था, आज फिर से वहीं पहुंच गया है। हालांकि, इस साल के दौरान बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले साल अक्टूबर में मार्केट ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। फिर उसने पिछले करीब 8 महीने में अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। यही वजह है कि बीता एक साल म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है।

हमने सेक्टर का प्रदर्शन का पता लगाने के लिए 1 जुलाई, 2021 से 1 जुलाई, 2022 के बीच स्टॉक मार्केट के प्रदर्शन को लिया है। बीते एक साल में ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इनमें Jamna Auto, Mahindra & Mahindra, TVS Motors, Tata Motors, VRL Logistics, Schaeffer India और मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयरों में सबसे अच्छी तेजी देखने को मिली।

सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इस सेक्टर की कई कंपनियों में निवेशकों को मालामाल कर दिया। इनमें Easy Trip Planners, Tata Elexi, KPIT Technologies, Sunteck Reality, Inox Leisure, Lemon Tree Hotels शामिल रहे।

बीते एक साल में कुछ सेक्टर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इन सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को निराश किया। इनमें फार्मा एंड हेल्थ, बैंक एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और पावर शामिल हैं। खराब प्रदर्शन वाली फार्मा कंपनियों में Arti Drugs, Ajanta Pharma, Cipla, Divis Labs जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, फार्मा सेक्टर की कई कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए। इनमें Sun Pharmaceuticals, Narayana Hrudalya, Astec Lifesciences, Max Healthcare शामिल हैं।

JULY 06, 20223:11 PM IST

KR Choksey की Tata Motors पर है बुलिश, क्या आप भी लगाना चाहेंगे दांव

ब्रोकरेज फर्म केआर चौकसी ऑटो दिग्गज Tata Motors पर बुलिश है । केआर चौकसी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 में टाटा मोटर्स ग्रुप ने कुल 1,086,734 वाहन बेचे है । इस अवधि में कंपनी की ग्लोबल होलसेल में बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में कंपनी की इसी रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में ग्रोथ में अच्छी मजबूती के संकेत उभरते आए है। इकोनॉमी में आ रही रिकवरी, इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ रहे खर्च, बढ़ती उद्योगिक गतिविधियां और स्कूलों, ऑफिसों का फिर से खुलना कंपनी के पक्ष में है । कंपनी के 3 इंडिपेनटेंड यूनिट है। इसमें कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और जेएलआर यूनिट शामिल है। केआर चौकसी का मानना है कि कंपनी के रेवेन्यू औऱ एबिटडा में वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान सालाना आधार पर 28 और 34 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अपने विश्लेषण के आधार पर टाटा मोटर्स पर केआर चौकसी ने Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 630 रुपये का टारगेट दिया है ।

JULY 06, 20222:51 PM IST

बाजार में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 5 सालों के निचले स्तर पर, मंदी और नए मार्जिन नियमों की मार से लगा झटका

घरेलू इक्विटी मार्केट में अब तक की जोरदार रैली के एक ग्रोथ इंजन में शायद अब ईंधन खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी काल के बाद की तेजी में रिटेल निवेशकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा था। अब बाजार में इनकी हिस्सेदारी कम होती नजर आ रही है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 31 मई 2022 तक कैश मार्केट वॉल्यूम में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 34.7 फीसदी पर आ गई है। जो कि पिछले 5 साल का सबसे निचला स्तर है।

बाजार जानकारों का कहना है कि जून के आंकड़ों में अभी इसमें और गिरावट की उम्मीद है। बताते चलें कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच जून में NSE पर एवरेज डेली टर्नओवर में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह 2022-23 में अब तक एनएसई पर कैपिटल मार्केट में इंडिविजुअल इनवेस्टरों की हिस्सेदारी सिमटकर 37 फीसदी पर आ गई है जो 2016-17 के बाद का सबसे निचला स्तर है। पिछले कुछ महीनों से बाजार में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी लगातार घट रही है। इसकी संभावित वजह इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम कड़े किए जाना, स्मॉल और मिडकैप स्पेस में छाई मंदी और ऑफिसों के फिर से खुलने की वजह से ट्रेडिंग के लिए समय ना मिल पाना हो सकती है।

निवेशकों को पहले से ही बाजार में रिटेल निवेशकों की घटती हिस्सेदारी से लिस्टेड ब्रोकरेज कंपनियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अंदाजा लग गया है। बतातें चलें कि 23 लिस्टेड ब्रोकरेज में से 18 सालाना आधार पर घाटे में है। इनमें 5Paisa Capital, ICICI Securities और Emkay Global Financial Services में 26-28 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।

JULY 06, 20222:27 PM IST

Concor के विनिवेश में आयेगी तेजी, कैबिनेट बैठक में रेल की जमीन की लीज बढ़ाने और फीस घटाने पर होगी चर्चा!

केंद्रीय मंत्रिमंडल आज यानी कि छह जुलाई को लैंड लाइसेंसिंग फीस (LLF) में कटौती और रेलवे भूमि के लिए पट्टे (lease) की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। रेलवे लैंड पॉलिसी में बहुप्रतीक्षित संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India (Concor) की रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया आसानी होगी। बता दें कि पॉलिसी में बदलाव किये जाने से Concor में निजी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर और ब्यूरो चीफ लक्ष्मण रॉय सूत्रों के हवाले से कहा कि आज की बैठक में रेल की जमीन की लीज और फीस में रियायत संभव है। इस संबंध में अंतिम प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा गया है। इस पर आज कैबिनेट की बैठक में विचार हो सकता है। इस बैठक में लैंड लाइसेंस फीस (LLF) में बड़ी कटौती की संभावना व्यक्त की जा रही है।

JULY 06, 20222:16 PM IST

पावर सेक्टर के इस स्टॉक पर Emkay Global की है नजर, करा सकते है जोरदार कमाई


Emkay Global Financial ने पावर सेक्टर की सरकारी NTPC पर बुलिश नजर आ रही है ।Emkay Global Financial ने इस स्टॉक को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 188 रुपये का टारगेट दिया है। NTPC पर 05 जुलाई को जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में Emkay Global का कहना है कि एनटीपीसी के कोल युनिट का PLF अपने पुराने सुनहरे दिनों के स्तरों पर भी वापस आ गया है। वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही में कंपनी के कोल यूनिट PLF 80 फीसदी के ऊपर रहा है जो वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही के बाद हाइएस्ट Q1 कोल PLF है। कंपनी की कोल यूनिट के PLF में यह बढ़ोतरी देश में पावर के जोरदार मांग के कारण देखने को मिली है। पूरे देश में स्थिति थर्मल यूनिटों की PLF में तेजी देखने को मिली है। Emkay Global का कहना है कि देश में थर्मल यूनिट्स भी भूमिका काफी अहम है। वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही में पावर की बढ़ती डिमांड में थर्मल यूनिट से बनाई गई बिक्री का योगदान 80 फीसदी रहा है। इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए Emkay Global ने एनटीपीसी को Buy रेटिंग दी है और इसके लक्ष्य को 180 रुपये से बढ़ाकर 188 रुपये पर कर दियाहै ।

JULY 06, 20221:55 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने बाजार पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि आज का बाजार ट्रेडर्स के लिए अच्छा बाजार है। मार्केट में दोनों तरफ की वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर बाजार का सेटअप देखें तो हमें आज का सेटअप पॉजिटिव ही नजर आ रहा है। निफ्टी में 15760 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। इसमें गिरावट आने पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें 15760 के स्टॉपलॉस के साथ 15950 के लक्ष्य के लिए पोजीशन बना सकते हैं। इसके साथ ही आज बैंक निफ्टी में अच्छा सेट अप नजर आ रहा है। इसमें भी हमारी बाय ऑन डिक्लाइन की राय होगी। निफ्टी बैंक में 34139 के स्तर के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 33900 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर 34250 के लक्ष्य के लिए लॉन्ग जा सकते हैं।

JULY 06, 20221:25 PM IST

ऑयल इंडिया के शेयर पिछले 5 दिनों में 33% और ONGC 20% से ज्यादा टूटे


ऑयल इंडिया और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयरों को बुधवार 6 जुलाई को जबरदस्त झटका लगा है। इंटरनेशनल मार्केट में रातोंरात क्रूड के प्राइस घटने के कारण ONGC और ऑयल इंडिया के शेयर 7% तक टूट गए। दोपहर 12.30 पर ONGC के शेयर 4.67% यानी 6 रुपए गिरकर 121.40 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं ऑयल इंडिया के शेयर 8.84% यानी 16.85 रुपए नीचे 173.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों की बात करें ONGC के शेयर 20.71% गिर चुके हैं। वहीं ऑयल इंडिया पिछले 5 दिनों में 32.54% टूट चुका है।

मंगलवार को ऑयल के भाव में 9% की गिरावट आई। मार्च के बाद किसी एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। चीन में लॉकडाउन और रिसेशन की आशंका बढ़ने से क्रूड की डिमांड कम हुई है जिसकी वजह से लगातार भाव गिर रहे हैं। शंघाई की अथॉरिटी ने बताया है कि वह अगले तीन दिनों में अपने 2.50 करोड़ नागरिकों की टेस्टिंग शुरू करेगा। शंघाई के एक कैराओके (karaoke) बार से संक्रमण के नए मामले शुरू हुए हैं। बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की वजह से लॉकडाउन और डिमांड कम होने की आशंका बढ़ी है।

JULY 06, 20221:14 PM IST

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 2027 तक होगा 100 अरब डॉलर के पार : Goldman Sachs

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 तक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार चला जाएगा। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक की रेटिंग 'neutral' से बढ़ाकर 'buy' कर दी है और इसके लिए अपने टारगेट प्राइस को भी 1984 रुपये से बढ़ाकर 2135 रुपये कर दिया है।

गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक को अपने कन्विक्शन लिस्ट में शामिल किया है। बतातें चलें कि इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 208 अरब डॉलर है। इसी तरह दूसरे नंबर पर टीसीएस है जिसका मार्केट कैप 149 अरब डॉलर है। 7.56 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 95.36 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला बैंक है। वहीं Kotak Mahindra Bank मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय कंपनियों में 13वें नंबर पर आता है जिसकी मार्केट कैप 42 अरब डॉलर है।

JULY 06, 202212:56 PM IST

Marico के भारतीय कारोबार पर दिखा दबाव फिर भी CLSA ने रेटिंग में नहीं किया बदलाव, जानिए वजह!

Marico ने सूचित किया है कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है। इस दबाव में सबसे बड़ा योगदान Saffola Oils की बिक्री पर दबाव रहा है। इसके अलावा Parachute coconut oil के बिक्री में भी हल्का दबाव देखने को मिला है। वहीं वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल के वॉल्यूम में मामूली ग्रोथ देखने को मिली है। इस तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटड रेवेन्यू सालाना आधार पर हल्की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है। अप्रैल -जून तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर खुदरा महंगाई में बढ़त का असर देखने को मिला है।

ग्लोबल रिसर्च फर्म सीएलएसए ने इस स्टॉक पर 'underperform' रेटिंग की राय बनाई रखी है और इसके लिए 530 रुपये का टारगेट दिया है। सीएलएसए का कहना है कि कमोडिटी लागत में कमी आने के चलते मार्जिन में बढ़त देखने को मिली है। लेकिन मांग में कमजोरी इस स्टॉक के लिए चिंता का विषय है। सीएलएसए का अनुमान है कि कंपनी के भारतीय कारोबार से होने वाली आय में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है जबकि इसके इंटरनेशनल कारोबार से कॉस्ट्रेट करेंसी टर्म में होने वाली आय मजबूत रह सकती है जबकि कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर रिकवरी देखने को मिल सकती है जबकि तिमाही आधार पर यह सपाट रह सकती है।

JULY 06, 202212:26 PM IST

CREDIT SUISSE की APOLLO HOSPITALS पर राय

CREDIT SUISSE ने APOLLO HOSPITALS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इस पर 4350 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। ये कंपनी के लिए पॉजिटिव है। ई-फार्मेसी में डिस्काउंट और प्रोमोशन में नरमी देखने को मिली। वहीं जून तक एप डाउनलोड में मार्केट शेयर 25% तक बढ़ा है। हालांकि मौजूदा भाव में Apollo 24|7 की तेजी शामिल नहीं है।

JULY 06, 202212:11 PM IST

कच्चे तेल में गिरावट ने पेंट शेयरों में भरा जोश, 3% तक भागे Asian और Berger Paints

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव गिरने के साथ ही आज यानी बुधवार के कारोबार में पेंट्स स्टॉक जोश में नजर आए। निवेशकों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से पेंट्स शेयरों के मार्जिन पर बना दबाव कम होगा। कच्चे तेल में मंगलवार को करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जो मार्च के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है।

निवेशकों और ट्रेडरों को इस बात का डर है कि वैश्विक मंदी और चीन में लागू लॉकडाउन की वजह से कच्चे तेल की मांग घट सकती है। जिसके चलते कच्चे तेल पर दबाव बना है। बतातें चलें कि ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 10.73 डॉलर यानी 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 102.77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास नजर आ रहा है। वहीं WTI क्रूड कल 8.93 डॉलर यानी 8.2 फीसदी की गिरावट के साथ 99.50 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

बता दें कि क्रूड ऑयल और उसके डेरिवेटिव पेंट कंपनियों के सबसे अहम कच्चे माल होते है। ऐसे में जब भी कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती है तो पेंट कंपनियों को भारी दबाव झेलना पड़ता है लेकिन आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के खबर के साथ ही इन शेयरों की चमक लौटती दिखी है। इंट्राडे में Berger Paints में 3 फीसदी और Asian Paints में करीब इतनी ही बढ़त देखने को मिली है । इसी तरह Kansai Nerolac में आज 3 फीसदी और Indigo Paints में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

JULY 06, 202211:51 AM IST

Cryptocurrency Prices Today 6 July2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज गिरावट नजर आ रही है। बिटकॉइन 20000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 2 फीसदी की गिरावट के साथ 19,847 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन से नीचे रहा।

बिटकॉइन की कीमतों में इस साल 56 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने और अमेरिका में महंगाई का असर क्रिप्टो बाजार पर नजर आ रहा है।

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,113 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज एक फीसदी चढ़ा और 0.06 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में एक फीसदी से थोड़ी अधिक तेजी नजर आई और ये 0.000010 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

JULY 06, 202211:39 AM IST

CLSA ने घटाई रेटिंग, ICICI सिक्योरिटीज के शेयरों में आई गिरावट, जानिए क्या है नया टारगेट

6 जुलाई यानी आज को कारोबार में ICICI Securities के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म CLSA India ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरों की रेटिंग ‘outperform’ से घटा कर ‘underperform’ कर दी है। इस डाउन ग्रेडिंग ने आज इस शेयर पर अपना असर दिखाया है। CLSA का कहना है कि कैश मार्केट में इस स्टॉक का वॉल्यूम घटता नजर आ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए ये डाउन ग्रेडिंग की गई है।

स्टॉक की डाउन ग्रेडिंग करने के साथ ही CLSA ने इसके टारगेट को भी 37.5 फीसदी घटाते हुए 450 रुपए प्रति शेयर कर दिया है जो कंपनी का वैल्यूएशन इसके 2023-24 के अनुमानित अर्निंग के 12 गुना पर करता है। CLSA ने अपने नोट में कहा है कि पिछले 6 महीने से कंपनी के शेयरों के चाल में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। कैश सेगमेंट में स्टॉक का वॉल्यूम या तो सपाट है या तो इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एफएंडओ सेगमेंट में इसके वॉल्यूम में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है।

JULY 06, 202211:24 AM IST

HUL, Britannia जैसे शेयरों को लगे पंख, क्रूड पाम ऑयल की कीमत में गिरावट से मिला बूस्टर डोज

ग्लोबल बाजार में क्रूड पाम ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । इसका पॉजिटिव असर Hindustan Unilever, Godrej Consumer Products और Britannia Industries जैसे एफएमसीजी कंपनियों को मिलता नजर आ रहा है। आज के कारोबार में इन शेयरों में जोरदार तेजी आई है। इंडोनेशिया से पाम ऑयल का एक्सपोर्ट फिर से शुरु होने और ग्लोबल डिमांड से जुड़ी चिंता घटने के साथ ही पिछले कुछ हफ्तों से क्रूड पाम ऑयल की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। इंटरनेशनल एक्सचेजों पर क्रूड पाम ऑयल फ्यूचर्स में कुछ हफ्तों के दौरान हमें 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities का कहना है कि पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए हम काफी खुश है। लेकिन इस गिरावट के टीके रहने की काफी जरुरत है। जियोपॉलिटिकल रिस्क अभी भी बना हुआ है जिसपर हमारी नजरें बनी रहेगी। एनालिस्ट का यह भी मानना है कि पाम ऑयल की कीमतों में इस गिरावट का असर कंपनियों का प्रदर्शन तीसरी तिमाही से नजर आएगा क्योंकि वर्तमान वित्त वर्ष के पहली 2 तिमाहियों को बढ़ी उत्पादन लागत का बढ़ा दबाव झेलना पड़ेगा ।

JULY 06, 202211:10 AM IST

Gold prices Today : एक दिन पहले छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार, 6 जुलाई को सोने की कीमतों में कुछ सुधार हुआ। डॉलर के दो साल से ज्यादा समय की ऊंचाई पर पहुंचने का असर सोने पर दिख रह है। आज सोना 0.4 फीसदी मजबूत होकर 1,770.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक दिन पहले पीली धातु 2.3 फीसदी कमजोर होकर 1,767.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी, जो इंट्राडे में दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। भारत में आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बाद हाल की गिरावट से कुछ राहत मिली है। एमसीएक्स (MCX) पर सुबह 10.20 बजे गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.21 फीसदी मजबूत होकर 51,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.16 फीसदी कमजोर होकर 56,772 रुपये प्रति किग्रा पर बनी हुई है। मंगलवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स में 1.5 फीसदी की गिरावट रही थी।

JULY 06, 202210:57 AM IST

Bitcoin जून में 38% लुढ़का, फटाफट मुनाफा कमाने वाले निवेशकों ने छोड़ा साथ

Bitcoin के लिए जून का महीना बहुत खराब रहा। बीते महीने इसका प्राइस 37.9 फीसदी गिरा। इससे पहले 2011 के बियर मार्केट में बिटकॉइन की ऐसी पिटाई देखने को मिली थी। जून में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है। ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Glassnode के मुताबिक, हाल के नेटवर्क यूटिलाइजेशन से पता चलता है कि फटाफट मुनाफा कमाने वाले इनवेस्टर्स मार्केट से बाहर जा चुके हैं। सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अभी मार्केट में बने हुए हैं। इस हफ्ते बिटकॉइन का प्राइस 20,000 डॉलर के आसपास बना रहा। बिटकॉइन की पिटाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिटकॉइन का प्राइस साल 2017 में इस लेवल पर था। फटाफट मुनाफे के लिए बिटकॉइन में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स बाजार से दूर जा चुके हैं। लेकिन, लंबी अवधि के इनवेस्टर्स अभी टिके हुए हैं। इनमें 'Shrmp' और 'Whales' दोनों तरह के निवेशक हैं।

JULY 06, 202210:45 AM IST

Bitcoin जून में 38% लुढ़का, फटाफट मुनाफा कमाने वाले निवेशकों ने छोड़ा साथ

Bitcoin के लिए जून का महीना बहुत खराब रहा। बीते महीने इसका प्राइस 37.9 फीसदी गिरा। इससे पहले 2011 के बियर मार्केट में बिटकॉइन की ऐसी पिटाई देखने को मिली थी। जून में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है। ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Glassnode के मुताबिक, हाल के नेटवर्क यूटिलाइजेशन से पता चलता है कि फटाफट मुनाफा कमाने वाले इनवेस्टर्स मार्केट से बाहर जा चुके हैं। सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अभी मार्केट में बने हुए हैं। इस हफ्ते बिटकॉइन का प्राइस 20,000 डॉलर के आसपास बना रहा। बिटकॉइन की पिटाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिटकॉइन का प्राइस साल 2017 में इस लेवल पर था। फटाफट मुनाफे के लिए बिटकॉइन में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स बाजार से दूर जा चुके हैं। लेकिन, लंबी अवधि के इनवेस्टर्स अभी टिके हुए हैं। इनमें 'Shrmp' और 'Whales' दोनों तरह के निवेशक हैं।

JULY 06, 202210:36 AM IST

LIC के शेयर एक हफ्ते में 8% चढ़े, जानिए मोतीलाल ओसवाल ने कितना दिया टारगेट प्राइस

LIC के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछले एक हफ्ते में यह शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ चुका है। बुधवार (6 जुलाई) को भी इस शेयर में मार्केट खुलने पर तेजी देखने को मिली। इसके बाद इस शेयर के बारे में ब्रोकरेज फर्मों की राय भी बदल रही है।ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह LIC के शेयरों से मायूस हो चुके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस का मतलब है कि इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी आएगी।मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि एलआईसी की एनुइटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में यह 77 फीसदी थी। इसकी वजह यह है कि ग्रुप बिजनेस में कंपनी की मजबूत पैठ है। हालांकि, प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी इस बिजनेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

JULY 06, 202210:10 AM IST

Swastika Investmart के PRAVESH GOUR की आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Siemens: Buy | LTP: Rs 2,560 | सीमेंस में 2400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2814 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Mirza International: Buy | LTP: Rs 245 | मिर्जा इंटरनेशनल में 225 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 284 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Sumitomo Chemical India: Buy | LTP: Rs 466 | सुमीतोमो केमिकल में 425 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

JULY 06, 202210:03 AM IST

Petrol Diesel Price 6 July: आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

JULY 06, 20229:46 AM IST

सरकार ने तेज की कवायद, खाने का तेल जल्द हो सकता है सस्ता


खाने का तेल जल्दी ही सस्ता हो सकता है। खाद्य सचिव ने आज खाद्य तेल कंपनियों और तेल आयातकों के साथ बैठक बुलाई है । सरकार इस बैठक में कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए कहेगी। इस बैठक में खाद्य तेल के आयाताक और प्रोड्यूसर्स दोनों ही शामिल होंगे। सरकार के साथ इनकी आज होने वाली बैठक में खाद्य तेलों की कीमतों की समीक्षा होगी। गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में खाने के तेलों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने के बाद अब सरकार घरेलू खाद्य तेल कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए कहेगी।

बता दें कि पिछले 1 महीने में अंतराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतें 400 डॉलर तक गिरी है। हालांकि इस गिरावट का असर अभी भी भारत के रिटेल बाजार पर पूरी तरह से आना बाकी है। बता दें कि पिछले महीने कंपनियों ने भारतीय बाजार में खाद्य तेल के कीमतें 10-15 रुपये सस्ते किए थे लेकिन अभी भी इनकी कीमतें काफी ऊंची है। जिसको ध्यान मेंरखते हुए सरकार ने आज की बैठक बुलाई है।

JULY 06, 20229:18 AM IST

Market Opens: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 282.28 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 53416.63 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 61.30 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 15872.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 06, 20229:11 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JULY 06, 20229:05 AM IST

Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रहा है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 62.52 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 53196.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 140.40 अंक यानी 0.89 फीसदी टूटकर 15670.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 06, 20228:52 AM IST

FII और DII आंकड़े

5 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,295.84करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 257.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

JULY 06, 20228:46 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15722 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15634 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15963 फिर 16114 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33595 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33374 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34199 फिर 34582 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JULY 06, 20228:40 AM IST

बजाज फाइनेंस के नए लोन 60% बढ़ा

पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस ने 60% ज्यादा नए लोन दिए। डिपॉजिट भी 22% बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर मैरिको के घरेलू वॉल्यूम में कमजोरी नजर आ रही है लेकिन इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ रही।

JULY 06, 20228:34 AM IST

क्रूड कीमतों में तेज गिरावट के बाद रिकवरी

10 परसेंट की तेज गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। ब्रेंट 105 डॉलर के ऊपर आया। वहीं बेस मेटल में भी तेज गिरावट देखने को मिली। LME पर कॉपर करीब 5% फिसला है। एल्युमीनियम और जिंक भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटे है।

JULY 06, 20228:27 AM IST

एक्सपर्ट्स से जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार में कल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कल कॉल राइटर्स की तरफ से हो रही भारी बिकवाली के दबाव को पचाने में कामयाब नहीं रहा और अंतत: दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। बिकवाली के इस दबाव के बावजूद निफ्टी ने नियर टर्म में अपने मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी 15800 के ऊपर बना रहेगा तब तक ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16000 और 16200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

शेयर खान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी कल मजबूती के साथ खुला और कारोबारी दिन के शुरुआती आधे हिस्से में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली। कल इंट्राडे में इसने 16000 का मनोवैज्ञानिक स्तर भी छुआ। उसके बाद फिर कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का नया दौर देखने को मिला और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।

निफ्टी के आवर्ली चार्ट से पता चलता है कि यह अपने फॉलिंग ट्रेंड लाइन के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। इससे शॉर्ट टर्म पॉजिटिव मोमेंट के खत्म हो जाने का संकेत मिल रहा है। अब निफ्टी के लिए 15750-15800 पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है। ओवरऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी अभी भी कंसोलिडेशन के मोड में है और शॉर्ट टर्म में यह 15500-16000 के दायरे में घूमता नजर आएगा।

JULY 06, 20228:25 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

5 जुलाई को बाजार में एक अस्थाई अपसाइड ब्रेकआउट देखने को मिला। ओपनिंग में निफ्टी कल 15900 का स्तर पार कर गया। फिर उसके बाद 16000 का स्तर भी टूटता दिखा। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे आधे भाग में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार इन स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रह पाया। कारोबार के अंत में निफ्टी ने ओपनिंग लेवल से नीचे क्लोज होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

कल के कारोबार में Sensex 100 अंक गिरकर 53134 पर और Nifty 25 अंक गिरकर 15811 को स्तर पर बंद हुआ। वहीं, ब्रॉडर मार्केट की चाल सपाट रही। इसका रुझान भी निगेटिव रहा। जबकि मार्केट ब्रेड्थ मिलाजुला रहा। यानी गिरने और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या लगभग बराबर रही

JULY 06, 20228:24 AM IST

ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर

ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहतर नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजारों में कल स्मार्ट रिकवरी दिखी। NASDAQ 2% उछला जबकि डाओ फ्यूचर भी ऊपर दिख रहा है। SGX निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। वहीं शंघाई में कोविड मामलों में फिर उछाल से एशिया में हल्का दबाव बना हुआ है।

JULY 06, 20228:24 AM IST

Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।