जानिए बीते एक साल में किस सेक्टर ने किया मालामाल, किसने किया निराश
बीते एक साल में शेयर बाजार का रिटर्न जीरो रहा है। पिछले साल जुलाई की शुरुआत में बाजार था, आज फिर से वहीं पहुंच गया है। हालांकि, इस साल के दौरान बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले साल अक्टूबर में मार्केट ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। फिर उसने पिछले करीब 8 महीने में अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। यही वजह है कि बीता एक साल म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है।
हमने सेक्टर का प्रदर्शन का पता लगाने के लिए 1 जुलाई, 2021 से 1 जुलाई, 2022 के बीच स्टॉक मार्केट के प्रदर्शन को लिया है। बीते एक साल में ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इनमें Jamna Auto, Mahindra & Mahindra, TVS Motors, Tata Motors, VRL Logistics, Schaeffer India और मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयरों में सबसे अच्छी तेजी देखने को मिली।
सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इस सेक्टर की कई कंपनियों में निवेशकों को मालामाल कर दिया। इनमें Easy Trip Planners, Tata Elexi, KPIT Technologies, Sunteck Reality, Inox Leisure, Lemon Tree Hotels शामिल रहे।
बीते एक साल में कुछ सेक्टर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इन सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को निराश किया। इनमें फार्मा एंड हेल्थ, बैंक एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और पावर शामिल हैं। खराब प्रदर्शन वाली फार्मा कंपनियों में Arti Drugs, Ajanta Pharma, Cipla, Divis Labs जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, फार्मा सेक्टर की कई कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए। इनमें Sun Pharmaceuticals, Narayana Hrudalya, Astec Lifesciences, Max Healthcare शामिल हैं।