सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात की घटी दौलत, 1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा। मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई। इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) की पूंजी बढ़ी है।
बिकवाली का सबसे अधिक दबाव रिलायंस (Reliance) को झेलना पड़ा और इसके मार्केट कैप में पिछले कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट रही। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 741.87 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी कमजोर हुआ। शुक्रवार 23 सितंबर को सेंसेक्स 1020.80 अंकों की गिरावट के साथ 58,098.92 पर बंद हुआ था।रिलायंस (Reliance) का मार्कैट कैप 40,558.31 करोड़ रुपये घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 25,544.89 करोड़ रुपये घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की 24,630.08 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,662.20 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 18,147.49 करोड़ रुपये टूटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये पर आ गया।