कारोबार के अंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 15,978.80 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- US महंगाई आंकड़े से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
कारोबार केअंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर प
Closing Bell- US महंगाई आंकड़े से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
कारोबार केअंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 15,978.80 के स्तर पर बंद हुआ।
SGX NIFTY में मजबूती के साथ काम
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी आई है। US FUTURES में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। महंगाई पर झूठी रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे। उधर डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है।
क्रूड का भाव $100/bbl के नीचे
क्रूड के भाव भारतीय बाजार में जोश भर सकते हैं । मजबूत डॉलर और डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आया है। पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों में तगड़ा एक्शन संभव है।
महंगाई में हल्की राहत, IIP की फर्राटा दौड़
महंगाई और ग्रोथ के मोर्चे पर राहत की खबर है। जून में 7.1% के साथ रिटेल महंगाई की रफ्तार में हल्की गिरावट आई है। वहीं मई में IIP ग्रोथ 7.1% से बढ़कर 19.6% हुई है।
मिले-जुले रहे HCL TECH के नतीजे
पहली तिमाही में HCL TECH के नतीजे MIXED रहे। रेवेन्यू में 4% का उछाल है लेकिन मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन पर भी दबाव है। करीब 24% की एट्रीशन रेट ने फिक्र बढ़ाई है।
दीपक नाइट्रेट का नंदेसरी प्लांट खुलेगा
दीपक नाइट्रेट के लिए अच्छी खबर है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नंदेसरी प्लांट खोलने को मंजूरी दी है।