Closing Bell- 7 महीने के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 18,100 के पार बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब होने के बाद निफ्टी बैंक में मुनाफा वसूली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फी