कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17486.95 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, इंफ्रा, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.36 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960
Closing Bell- अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, इंफ्रा, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.36 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17486.95 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत
ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। US FUTURES का भी जोश हाई पर है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी। Bank of America के अनुमान से अच्छे नतीजे और ब्रिटेन में टैक्स प्रस्ताव वापस लिए जाने से US मार्केट झूमे है।
ZEEL में आज 1396 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील
ZEE एंटरटेनमेंट में आज 1396 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होगी । OFI Global Fund 5.51% हिस्सा बेचेगा । 250 से 260 रुपये के बीच सौदे हो सकते हैं। वहीं Samvardhana motherson में Sojitz Corp करीब 2% हिस्सा बेच सकता है।
कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले
दूसरी तिमाही में कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले रहे । मुनाफा करीब 15% बढ़ा है। ब्याज से कमाई में 31% की बढ़त हुई है। तिमाही आधार पर NPA 23% से ज्यादा बढ़ा है।
18 अक्टूबर (आज) को आने वाले नतीजे
आज यानी 18 अक्टूबर के Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Polycab India, Schaeffler India, Tata Communications, Tinplate Company of India और TV18 Broadcast के नतीजे आने वाले हैं।