Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sujata Yadav OCTOBER 18, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 549 अंक चढ़ा, निफ्टी 17500 के करीब हुआ बंद, हरे निशान में सभी सेक्टर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17486.95 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, इंफ्रा, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी  रही। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.36 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62  अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के  साथ 58,960

Stock Market Live Today
Stock Market Live Today
OCTOBER 18, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, इंफ्रा, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.36 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17486.95 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 18, 2022 / 3:31 PM IST

    LimeRoad से उपलब्ध होंगे अनलिमिटेड और V-Mart Retail के सभी प्रोडक्ट्सः ललित अग्रवाल

    वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LimeRoad को खरीदा है। बताया जा रहा है कि ये सौदा 67 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी के सीएमडी ललित अग्रवाल के अनुसार खरीदे गये नये प्लेटफॉर्म की डिजिटल विशेषज्ञता का उपयोग कंपनी ई-कॉमर्स चैनल में पैर जमाने के लिए करेगी। भविष्य में सभी वी-मार्ट और अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स लाइमरोड से उपलब्ध होंगे।

    LimeRoad डील से कितना फायदा होगा। इस बारे में कंपनी की सीएमडी ने सीएनबीसी-आवाज़ से बात की। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LimeRoad को खरीदा है। LimeRoad फैशन और लाइफस्टाइल का ऑनलाइन का प्लेटफॉर्म है। कंपनी LimeRoad Business को भी खरीदेगी।

    उन्होंने कहा कि ये सौदा 67 करोड़ में होने की उम्मीद है। LimeRoad के 65% ग्राहक नॉन-मेट्रो, टियर-1 शहरों से आते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कंपनी LimeRoad का कस्टमर बेस सबसे ज्यादा मजबूत है। अग्रवाल ने कहा कि वी-मार्ट रिटेल ने लाइमरोड की देनदारियों के लिए 67 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा ब्रांड को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा।

      OCTOBER 18, 2022 / 3:10 PM IST

      PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स

      PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू भी बढ़ा है और नेट लॉस में भी गिरावट आई है। हालांकि इसका खर्च बढ़ा है। नतीजे का ऐलान होने के अगले दिन इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ी है और करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और आगे भी तेजी का रूझान रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 2100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है।

      चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में पीवीआर का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए लॉस 2.2 करोड़ रुपये था। बॉलीवुड मूवीज के बुरे प्रदर्शन और हॉलीवुड मूवीज की सीमित रिलीज ने पीवीआर को निगेटिव इफेक्ट किया। हालांकि क्षेत्रीय सिनेमा से इसे सपोर्ट मिला। ATP (एवरेज टिकट प्राइस) और SPH (स्पेंडिंग पर हेड ऑन फूड एंड बेवरेजेज) में नेशनल सिनेमा डे पर डिस्काउंट के चलते तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में गिरावट रही और अगर यह डिस्काउंट न होता तो वित्त वर्ष 2020 के हिसाब से ग्रोथ हेल्दी रहता।

        OCTOBER 18, 2022 / 2:42 PM IST

        Suzlon Energy को अडानी ग्रीन से मिला 48.3 MW का विंड पावर कॉन्ट्रैक्ट, 5% भागा स्टॉक


        आज के शुरुआती कारोबार में रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूएशन प्रोवाइडर कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। फिलहाल 1.45 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 0.40 रुपये यानी 5.37 फीसदी की बढ़त के साथ 7.85 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। गौरतलब है कि Suzlon Energy को अडानी ग्रीन से 48.3 MW की विंड पावर परियोजना के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

        इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Suzlon Energy अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए 23 विंड ट्राबाइन जनरेटर लगाएगी। इनमें से हर जनरेटर की क्षमता 2.1 MW होगी। यह प्रोजेक्ट गुजरात के कच्छ इलाके के मानडवी में लगाई जाएगी। इस परियोजना के 2023 में पूरे होने की संभावना है।

          OCTOBER 18, 2022 / 2:09 PM IST

          मेक इन इंडिया और स्वदेशीकरण से मिला कंपनी को फायदा, स्वदेशी टेक्नोलॉजी के लिए R&D पर खर्च कर रही कंपनी- BEL के दिनेश कुमार बत्रा


          डिफेंस शेयरों में बढ़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। BDL, HAL, BEL, ASTRA MICRO जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देख रही है। गुजरात में आज से आयोजित हो रहे डिफेंस एक्सपो में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद है। जिसके चलते आज डिफेंस शेयरों का जोश हाई है। डिफेंस सेक्टर इन दिनों बाजार के फोकस में है। पिछले कुछ दिनों से डिफेंस कंपनियों ने बंपर रिटर्न निवेशकों को दिए हैं। इसका बड़ा कारण है मेक इन इंडिया और स्वदेशीकरण। मेक इन इंडिया और स्वदेशीकरण का कंपनियों को कितना फायदा मिल रहा है इस पर बात करने के लिए हमारे साथ मौजूद है BEL के CMD दिनेश कुमार बत्रा।

          सीएनबीसी -आवाज से अपनी खास बातचीत में BEL के CMD दिनेश कुमार बत्रा ने कहा है कि स्वदेशी टेक्नोलॉजी के लिए R&D पर खर्च किया गया है। कंपनी के टर्नओवर का 7-8 फीसदी R&D पर निवेश करते है। पिछले साल R&D पर कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये निवेश किए थे। डिफेंस में कई प्रोडक्ट के लिए इंपोर्ट पर निर्भर थे। आत्मनिर्भर भारत से कई प्रोडक्ट अब देश में बनते है। डिफेंस में करीब 2 लाख करोड़ की मार्केट होगी।

          कंपनी के आगे की योजनाओं पर बात करते हुए दिनेश कुमार बत्रा ने आगे कहा कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 55000 करोड़ रुपये है। हमें हर साल 20000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी के कई ऑर्डर लंबी अवधि के लिए है। शिप के लिए कंपनी कुछ प्रोडक्ट बना रही है। कंपनी को मिले ऑर्डर एग्जिक्यूशन हम समय पर कर रहे है।

            OCTOBER 18, 2022 / 1:40 PM IST

            Gold Silver Price Today 18th October 2022: धनतेरस और दिवाली जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, ज्वैलरी बाजार में गोल्ड और सिल्वर क्वाइन की बिक्री में तेजी आने लगी है। ज्वैलर्स के मुताबिक सोने और चांदी के सिक्कों की सेल बढ़ी है। आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 91 रुपये सस्ता होकर 50,339 रुपये पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,300 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने का रेट बीते शुक्रवार की तुलना में आज 91 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 462 रुपये की तेजी के साथ 56,100 रुपये के आसपास आ गई है।

              OCTOBER 18, 2022 / 1:23 PM IST

              GEPL Capital के विज्ञान सावंत की सलाह

              Deepak Fertilizers: दीपक फर्टिलाइजर्स में 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए, 860 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें।

              Godfrey Phillips India:इस स्टॉक में ट्रेडर्स को वर्तमान भाव पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इस खरीदारी के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 1250 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। लक्ष्य होगा 1650 रुपए का।

              Canara Bank: इस स्टॉक में भी ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स को वर्तमान भाव पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इस खरीदारी के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 217 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। लक्ष्य होगा 270 रुपए का।

                OCTOBER 18, 2022 / 12:45 PM IST

                दस महीने में ही आईपीओ निवेशकों की 139% बढ़ी पूंजी, इस डिफेंस स्टॉक ने भरी झोली

                Data Patterns Share Price: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns (India) के शेयरों की उड़ान ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9 फीसदी की उछाल के साथ 1400 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयर पिछले साल 24 दिसंबर 2021 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे।

                585 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके भाव अब तक 139 फीसदी बढ़ चुके हैं यानी कि महज 10 महीने में ही इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। अभी की बात करें तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में कुछ नरमी आई है और 1359.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।डेटा पैटर्न्स के शेयरों ने तेजी के मामले में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स को पछाड़ दिया। पिछले तीन महीने में इसके शेयर करीब 95 फीसदी मजबूत हुए हैं जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स महज 8 फीसदी मजबूत हुआ। जुलाई से लेकर अब तक यानी चार महीने से कम समय में ही इसने निवेशकों के पैसों को करीब 114 फीसदी बढ़ा दिया है जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 11 फीसदी उछला।

                  OCTOBER 18, 2022 / 12:28 PM IST

                  कैबिनेट बैठक खत्म, रबी फसलों की MSP को मिली मंजूरी

                  कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें रबी फसलों की MSP की मंजूरी भी शामिल है। कैबिनेट ने मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए रबी फसलों की MSP को बढ़ाने का फैसला लिया है। रबी फसलों के MSP में 3 से 9 फीसदी तक की बढ़त को मंजूरी दी है। बता दें कि गेहूं के साथ ही सरकार 6 फसलों का MSP तय करती है। इसमें गेहूं ,चना, मसूर, सरसों जैसी फसले शामिल है। रबी फसलों की MSP पर दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस होगी जिसमें कैबिनेट में इस मुद्दे पर लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी।

                  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मसूर की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। वहीं सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी का फैसला किया गया है जबकि सनफ्लावर की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाएगी। इसी तरह गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है जबकि Barley का MSP 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

                    OCTOBER 18, 2022 / 12:09 PM IST

                    कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

                    कच्चे तेल की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 92 डॉलर के नीचे फिसला है। 2 दिनों में ब्रेंट में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं WTI क्रूड का भाव 85 डॉलर के नीचे फिसला है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड 7100 के नीचे फिसला है। कच्चे तेल की गिरावट की वजह पर नजर डालें तो महंगाई के कारण कच्चे तेल के मांग पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं चीन की जी-कोविड पॉलिसी ने भी कच्चे तेल की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है।

                    ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में 1 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 साल में इसमें 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं WTI की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में 0.47 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 साल में इसमें 5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।

                      OCTOBER 18, 2022 / 11:47 AM IST

                      नेचुरल गैस पर बढ़ा दबाव

                      इस बीच नेचुरल गैस पर भी दबाव बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस का भाव गिरा है। अमेरिका में 1 रात में 7% की गिरावट आई है। अमेरिका में नेचुरल गैस का भाव 6 डॉलर प्रति mmBtu के नीचे फिसला है। अमेरिका में उत्पादन बढ़ने और मांग गिरने से नेचुरल गैस की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं यूरोप में नेचुरल गैस के दाम 16 हफ्तों के नीचे पहुंचे है। यूरोप में गैस स्टोरेज बढ़कर 91% हुआ है जबकि ब्रिटेन में गैस स्टोरेज 100% के करीब है।

                      यूएस में नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 24 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह यूरोप में नेचुरल गैस 1 हफ्ते में इसमें 17 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 30 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

                      1 हफ्ते में यूके में नेचुरल गैस की कीमतो में 18 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि 1 महीने में भी यह 18 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इशमें 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि भारत में नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 13 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

                        OCTOBER 18, 2022 / 11:36 AM IST

                        Samvardhana Motherson share price: ऑटो कंपोनेंट की दिग्गज कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर का भाव आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर के शुरुआती कारोबार में छह प्रतिशत गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के 14.6 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस तरह कुल मिलाकर 952 करोड़ रुपये में कंपनी की 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बड़ी डील के कारण आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में फिसलकर 52 हफ्ते के लो को हिट कर गया।यह सौदा औसतन 65 रुपये प्रति शेयर के भाव से किया गया। सुबह 9:45 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (national stock exchange(NSE) पर शेयर 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।17 अक्टूबर को जापान स्थित सोजित्ज़ कॉर्प (Sojitz Corp) ने घोषणा की कि वह एक ब्लॉक डील के जरिये Samvardhana Motherson में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस डील के तहत इसका न्यूनतम मूल्य 64.36 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।

                          OCTOBER 18, 2022 / 11:18 AM IST

                          एक्सपर्ट्स के सुझाए इंट्राडे टॉप पिक्स

                          प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा की इंट्राडे पिक्स

                          AXIS BANK - प्रकाश गाबा की सलाह है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इंट्राडे में यह शेयर 830/840 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                          manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की इंट्राडे पिक्स

                          AMBUJA CEM- मानस जयसवाल की सलाह है कि इस स्टॉक में 504 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इंट्राडे में यह शेयर 550 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                          rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की इंट्राडे पिक्स

                          CANARA BANK- राजेश सातपुते ने इस स्टॉक में 233 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 250/255 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                          GAURANG SHAH की इंट्राडे पिक्स

                          KEC INTL - गौरांग शाह ने इस स्टॉक में निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है।

                          NAV Investment Research के आशीष बहेती की इंट्राडे पिक्स

                          INFOSYS- आशीष बहेती ने इस स्टॉक में 1470 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 1530 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                          एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की इंट्राडे पिक्स

                          BAJAJ FINSERV- राजेश पालविया ने इस स्टॉक में 1705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 1745/1755 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                            OCTOBER 18, 2022 / 10:56 AM IST

                            एक्सपर्ट्स के सुझाए इंट्राडे टॉप पिक्स

                            प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा की इंट्राडे पिक्स

                            AXIS BANK - प्रकाश गाबा की सलाह है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इंट्राडे में यह शेयर 830/840 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                            manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की इंट्राडे पिक्स

                            AMBUJA CEM- मानस जयसवाल की सलाह है कि इस स्टॉक में 504 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इंट्राडे में यह शेयर 550 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                            rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की इंट्राडे पिक्स

                            CANARA BANK- राजेश सातपुते ने इस स्टॉक में 233 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 250/255 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                            GAURANG SHAH की इंट्राडे पिक्स

                            KEC INTL - गौरांग शाह ने इस स्टॉक में निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है।

                            NAV Investment Research के आशीष बहेती की इंट्राडे पिक्स

                            INFOSYS- आशीष बहेती ने इस स्टॉक में 1470 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 1530 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                            एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की इंट्राडे पिक्स

                            BAJAJ FINSERV- राजेश पालविया ने इस स्टॉक में 1705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इंट्राडे में यह शेयर 1745/1755 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

                              OCTOBER 18, 2022 / 10:51 AM IST


                              Suniel Shetty ने Byju's में 2500 एंप्लॉयीज की नौकरी जाने पर कहा-कंपनी के लिए यह फैसला आसान नहीं रहा होगा


                              बॉलीवुड एक्टर और आंत्रप्रेन्योर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बायजूस (Byju's) में 2500 एंप्लॉयीज की नौकरी जाने पर कमेंट किया है। उन्होंने इस बारे में सोमवार को लिंक्डइन (LinkedIn) पर लिखा। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि यह फैसला लेना कंपनी के लिए आसान नहीं रहा होगा। उन्होंने यह उम्मीद जताई की जिन लोगों की जॉब्स चली गई हैं, उन्हें जल्द दूसरी नौकरी मिल जाएगी। Byju's दुनिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी है।

                              शेट्टी ने बायजूस का नाम लिए बगैर लिखा, "एक कंपनी के अपने 2500 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने की खबर पढ़ना बहुत मुश्किल था। इस वजह से चार गुनी यानी 10,000 जिंदगियों पर असर पड़ेगा। मेरा मानना है कि यह फैसला लेना कंपनी के लिए आसान नहीं रहा होगा। मेरी प्रार्थना है कि जिन लोगों की नौकरी गई है, वे जल्द से जल्द फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाएं।"

                                OCTOBER 18, 2022 / 10:25 AM IST

                                इस वक्त निफ्टी बैंक दुनिया का सबसे मजबूत इंडेक्स, हर गिरावट में खरीदारी का मौका खोजें: अनुज सिंघल

                                निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 17350 के रजिस्टेंस के ऊपर खुला है। ट्रेडर्स के लिए 17450-17500 मुनाफावसूली का जोन है। नई खरीदारी के लिए 17450-17500 का स्तर रिस्क-रिवॉर्ड के हिसाब से अच्छा नहीं है। 17500 पर निफ्टी का 50 DMA है। 17500 के ऊपर बंद हुए तो 17800 भी मिल सकता है। नीचे 17250 पर मजबूत सपोर्ट है। यही लॉन्ग सौदों का SLहोगा।

                                निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                निफ्टी बैंक दुनिया का इस वक्त का सबसे मजबूत इंडेक्स है। इसमें सभी गिरावट में खरीदारी का मौका खोजें। 40000 के अहम स्तर के ऊपर खुला है। 40500 पर अगली बड़ी रुकावट है। ये कॉल राइटर्स का जोन है। 40500 मुनाफावसूली का जोन है। नई खरीदारी गिरावट में ही करें। फाइनेंस निफ्टी पर आज के लिए क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि आज इसकी वीकली एक्सपायरी होगी। इस इंडेक्स में सभी बैंक और NBFCs शामिल हैं। इस इंडेक्स में HDFC twins और बजाज twins दोनों का मूव मिलता है।

                                  OCTOBER 18, 2022 / 10:10 AM IST

                                  ACC पर जानें क्या है दिग्गज ब्रोकरेज की राय

                                  मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर 'अंडरवेट' रेटिंग बनाए रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,050 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1,950 रुपये कर दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA तेजी से गिर गया। कंपनी का EBITDA अनुमान से काफी नीचे रहा है।CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेजेज ने कहा "हमने कमजोर नतीजों के चलते अपने अनुमान में संशोधन किया है। कंपनी अपने समकक्ष कंपनियों से कमजोर ग्रोथ दर्ज करने के कारण इस पर हमने अंडरवेट कॉल को बनाए रखा है।"

                                  ब्रोकरेज ने कहा, 'हमने 2,375 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर 'न्यूट्रल' कॉल बनाये रखी है। इसमे लागत के मोर्चे पर राहत मिलने की संभावना 3 से 4 तिमाहियों के बाद नजर आ रही है।


                                  जेफरीज ने कहा कि उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग रखी है। इन्होंने इसके स्टॉक का लक्ष्य 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में घाटा दर्ज किया है।EBITDA में सालाना आधार पर 98 प्रतिशत की गिरावट आई। लागत में व्यापक वृद्धि के कारण ये गिरावट देखने को मिली है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक जेफरीज ने कहा "हमने FY23 के EBITDA अनुमान में 13 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि FY24 के अनुमानों को बरकरार रखा

                                    OCTOBER 18, 2022 / 9:53 AM IST

                                    JEFFERIES की CAN FIN HOMES पर राय
                                    JEFFERIES ने CAN FIN HOMES पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 750 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है जबकि कंपनी की NII मजबूत हुई है। कंपनी की सालाना लोन ग्रोथ 22% रही है जबकि NIMs में थोड़ी कमी नजर आई है।

                                      OCTOBER 18, 2022 / 9:52 AM IST

                                      Zee Block Deal | Invesco सहित कई फंड्स ने बेचे Zee Entertainment के 5.29 करोड़ शेयर, स्टॉक में 6% की रैली

                                      ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी और इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स के प्रबंधन वाले अन्य फंड्स ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लि. (Zee Entertainment Enterprises Ltd) में अपने कुल 5.29 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। इस खबर के बाद, मंगलवार, 18 अक्टूबर को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में Zee Entertainment के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 279.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये शेयर कंपनी की कुल 5.51 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।

                                      समझा जाता है कि यह डील 250 रुपये से 263.7 रुपये प्रति शेयर की रेंज में हुई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 17 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस 263.7 रुपये प्रति शेयर की तुलना में यह डील 0-5.2 फीसदी की रेंज में डिस्काउंट पर हो सकती है। प्राइस रेंज के बॉटम पर की गई गणना के आधार पर यह डील अनुमानित रूप से 1,323 करोड़ रुपये में हुई है। प्राइस रेंज के अपर एंड पर इस डील की वैल्यू 1,395 करोड़ रुपये हो सकती है।

                                        OCTOBER 18, 2022 / 9:23 AM IST

                                        Market Opens: बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17400 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स 558.85 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 58,969.83 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 147.85 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17481.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                          OCTOBER 18, 2022 / 9:08 AM IST

                                          Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिल रही है। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 26.35 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58384.63 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 51.60 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 17363.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                            OCTOBER 18, 2022 / 8:57 AM IST

                                            Maharashtra Seamless- सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर Q2FY23 में कंपनी की आय 49% बढ़कर 1,414.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने Sarat Kumar Mohanty को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है।

                                              OCTOBER 18, 2022 / 8:57 AM IST

                                              Spandana Sphoorty Financial- दूसरी तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ। तिमाही आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 21% बढ़कर 281 करोड़ रुपये रही।

                                                OCTOBER 18, 2022 / 8:48 AM IST

                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17164 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17016 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17394 फिर 17476 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                Nifty Bank

                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39386 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38853 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40214 फिर 40509 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                  OCTOBER 18, 2022 / 8:39 AM IST

                                                  कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले

                                                  दूसरी तिमाही में कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले रहे । मुनाफा करीब 15% बढ़ा है। ब्याज से कमाई में 31% की बढ़त हुई है। तिमाही आधार पर NPA 23% से ज्यादा बढ़ा है।

                                                    OCTOBER 18, 2022 / 8:37 AM IST

                                                    ZEEL में आज 1396 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

                                                    ZEE एंटरटेनमेंट में आज 1396 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होगी । OFI Global Fund 5.51% हिस्सा बेचेगा । 250 से 260 रुपये के बीच सौदे हो सकते हैं। वहीं Samvardhana motherson में Sojitz Corp करीब 2% हिस्सा बेच सकता है।

                                                      OCTOBER 18, 2022 / 8:35 AM IST

                                                      18 अक्टूबर (आज) को आने वाले नतीजे

                                                      आज यानी 18 अक्टूबर के Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Polycab India, Schaeffler India, Tata Communications, Tinplate Company of India और TV18 Broadcast के नतीजे आने वाले हैं।

                                                        OCTOBER 18, 2022 / 8:30 AM IST

                                                        नागराज शेट्टी से जानें कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                        HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा, जो शुक्रवार के लॉन्ग निगेटिव कैंडल के बगल में ही स्थित है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न पिछले सेशन के कंसेलीडेशन के बाद तेजी लौटने की ओर संकेत कर रहा है। शुक्रवार के ओपनिंग अपसाइड गैप की भरपाई हो गई है। बाजार सोमवार को इस गैप के सपोर्ट से अच्छी तेजी दिखाता नजर आया है। ये एक पॉजिटिव संकेत है।

                                                        17260 के इमीडिएट रजिस्टेंस से तेजी दिखाने के बाद अब निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 17425 के अगले रजिस्टेंस की ओर जाने के संकेत दिख रहे हैं। अब अगर निफ्टी 17,450 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी और रफ्तार पकड़ती दिख सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17100 पर अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।

                                                        कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.16 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

                                                          OCTOBER 18, 2022 / 8:29 AM IST

                                                          17 अक्टूबर को कैसी रही बाजार की चाल

                                                          17 अक्टूबर को बाजार में तेजी कायम दिखी और कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों ने कल बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स, ऑटो और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार की तेजी में लीडरशिप दिखाई। सेंसेक्स कल 491 अंकों की बढ़त के साथ 58411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंकों की तेजी लेकर 17312 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन जैसा पैटर्न बनाया जो बुल्स की वापसी की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।

                                                            OCTOBER 18, 2022 / 8:28 AM IST

                                                            ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत

                                                            ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। US FUTURES का भी जोश हाई पर है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी। Bank of America के अनुमान से अच्छे नतीजे और ब्रिटेन में टैक्स प्रस्ताव वापस लिए जाने से US मार्केट झूमे है।

                                                              OCTOBER 18, 2022 / 8:28 AM IST

                                                              Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।