कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell - वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही। वहीं IT, फार्मा, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell - वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही। वहीं IT, फार्मा, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है। सुबह डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कल US INDICES में तेजी रही। नैस्डैक करीब 1% ऊपर कारोबार कर रहा है।
सप्लाई में दिक्कतों की चिंता से कच्चे तेल में तेजी
सप्लाई में दिक्कतों की चिंता से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव 2% चढ़कर 94 डॉलर के पार निकला है। ONGC, OIL और HOEC जैसे शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
PVR में आज होगी बड़ी ब्लॉक डील
PVR में आज बड़ी ब्लॉक डील होगी । कई प्राइवेट इक्विटी फर्म्स 7.7% हिस्सेदारी बेचेंगी। 4% तक डिस्काउंट के साथ 1852 से 1929 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सौदे संभव है।
TAMILNAD MERCANTILE BANK की आज होगी लिस्टिंग
TAMILNAD MERCANTILE BANK की आज लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 510 रुपये था । IPO करीब तीन गुना भरा था। वहीं दूसरी ओर हर्षा इंजीनियरिंग के IPO का आज दूसरा दिन है। अब तक करीब इश्यू तीन गुना भरा है।