Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 15, 2022 / 3:37 PM IST

Closing Bell - सेंसेक्स 412 अंक टूटा, निफ्टी 17,900 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell - वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी लाल  निशान में बंद हुए। मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही। वहीं IT, फार्मा, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
SEPTEMBER 15, 2022 / 3:35 PM IST
Closing Bell - वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही। वहीं IT, फार्मा, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 के स्तर पर बंद हुआ।
    SEPTEMBER 15, 2022 / 3:08 PM IST

    इस टायर स्टॉक ने 3 महीने में दिया 60% का रिटर्न, जानिए क्या अभी भी किया जा सकता है निवेश


    गुरुवार के कारोबार में इंट्राडे में बीएसई पर Ceat के शेयर 10 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,516.15 रुपये के 4 साल के हाई पर जाता नजर आया। अच्छे मार्केट आउटलुक के चलते आज यह शेयर जोश में रहा है। सिएट एक लीडिंग टायर कंपनी है। जो मार्च 2018 के बाद अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहा है। इसके पहले भी इस स्टॉक ने जनवरी 2018 में 2030 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच किया था।

    फिलहाल 2.52 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 276.90 रुपये यानी 20.00 फीसदी की बढ़त के साथ 1661.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,661.60 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 890.00 रुपये है। स्टॉक का वॉल्यूम 2,016,020 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 6,721 करोड़ रुपये है।

    बता दें कि पिछले 3 महीने में इस शेयर में 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि 20 जून 2022 को इस स्टॉक ने 890 रुपये का अपना 52 वीक लो भी हिट किया था। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 1630 रुपये का टारगेट दिया है।

      SEPTEMBER 15, 2022 / 2:54 PM IST

      Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

      प्रशांत ने कहा कि बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी नजर आ रही है। मुझे लगता है कि अगले से 1 से 2 महीनों के अंदर में बैंक निफ्टी में 44000 से 45000 के बीच का टॉप लेवल देखने को मिल सकता है। इसमें तात्कालिक फ्यूचर टारगेट के रूप में मुझे 41500 के टारगेट नजर आ रहे हैं।निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 18100 पर बड़ा रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक ये इस रेजिस्टेंस को पार नहीं करता है तब तक इसमें बड़े मूव आने की संभावना नहीं है। निफ्टी 17700 और 17800 पर कंसोलिडेट होता हुआ नजर आ सकता है। इसलिए इसमें पोजीशन लेने से बचने की सलाह होगी।

      सस्ता ऑप्शन दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः IndusInd Bank

      प्रशांत ने सस्ता ऑप्शन बताने के लिए आज सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने इसकी सितंबर सीरीज की एक्सपायरी में सस्ता ऑप्शन सुझाया। उन्होंने कहा कि इसकी सितंबर सीरीज की 1240 के स्ट्राइक वाली कॉल 26 रुपये के लेवल पर खरीदना चाहिए। इसमें 50 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

        SEPTEMBER 15, 2022 / 2:39 PM IST

        Ethereum New System: दूसरी सबसे क्रिप्टोकरेंसी का अपग्रेड हुआ सिस्टम, बदलाव के बाद अब कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई

        Ethereum New System: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम (Ethereum) के नेटवर्क में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। इसका असर सभी निवेशकों पर होगा। ईथरियम का सॉफ्टवेयर अपग्रेड हुआ है और इस बदलाव को मर्ज (Merge) नाम दिया गया है।इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि अब इथेरियम में एनर्जी का इस्तेमाल बहुत कम हो जाएगा। अपग्रेड होने के बाद इथेरियम में बिजली की खपत 99 फीसदी कम हो जाएगी यानी कि पहले जहां 100 यूनिट बिजली की खपत होती थी, वहीं अब एक यूनिट बिजली से ही काम हो जाएगा। हालांकि अभी पुराना सिस्टम चालू रहेगा क्योंकि इसके बंद होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

          SEPTEMBER 15, 2022 / 2:19 PM IST

          अगर Fed ने रेट 4.5% तक बढ़ाया तो शेयर मार्केट 20% गिर सकते हैं, बिलियनेयर इनवेस्टर Ray Dalio ने दी चेतावनी

          बिलियनेयर इनवेस्टर Ray Dalio ने अगर अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve इंटरेस्ट रेट करीब 4.5 फीसदी तक बढ़ा देता है तो शेयर बाजारों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ सकती है। Dalio ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के फाउंडर हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा हेज फंड है।डालियो की यह चेतावनी तब आई है जब अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा उम्मीद से ज्यादा आने की वजह से शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई को काबू में करने के लिए फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखेगा।डालियो ने 14 सितंबर को लिंक्डइन के एक पोस्ट में कहा कि इकोनॉमी में गिरावट आना तय है, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर क्रेडिट सुस्त बना हुआ है, जबकि प्राइवेट स्पेंडिंग में गिरावट आ रही है। उन्होंने लिखा, "अभी मार्केट अगले 10 साल में अमेरिका में इनफ्लेशन 2.6 फीसदी मानकर चल रहा है। मेरा मानना है कि लंबी अवधि में यह करीब 4.5 से 5 फीसदी रहेगा। यह तब होगा जब कोई बड़ा झटका नहीं लगेगा।"

            SEPTEMBER 15, 2022 / 2:17 PM IST

            क्रूड ऑयल को सप्लाई की दिक्कतें और कमजोर डॉलर से मिल रहा सपोर्ट, ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर के आसपास

            Commodity Market: गुरुवार के शुरुआती एशियन ट्रेड में कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिली। सप्लाई से जुड़ी चिंता और मांग में तेजी के चलते कच्चे तेल की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़त पर रही है। ब्रेंट का भाव 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 38 सेंट यानी 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 94.48 प्रति डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं WTI क्रूड 46 सेंट यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 88.94 प्रति डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। इस बीच डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.14 फीसदी फिसल गया। जिसक चलते डॉलर आधारित कच्चे तेल जैसी कमोडिटीज की मांग में तेजी आती नजर आई। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) ने बुधवार को कहा है कि आगे हमें यूरोप में ठंड बढ़ने के साथ ही घरों को गरम रखने के लिए गैस की जगह पर ऑयल का उपयोग बढ़ने की संभावना है। अक्टूबर 2022 में घरों को गर्म रखने के लिए तेल का उपयोग औसतन 700,000 लाख बैरल प्रति दिन रहने का अनुमान है। यह स्तर अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक बना रह सकता है। यह अनुमानित खपत स्तर पिछले साल की तुलना में दोगुना है। इसके अलावा सप्लाई की कमी के कारण भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।

              SEPTEMBER 15, 2022 / 1:57 PM IST

              Eicher Motors 6 महीने में 58% चढ़ा, 1 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ Royal Enfield की पैरेंट कंपनी का मार्केट कैप


              रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield) की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors)भारत की पांचवीं ऐसी ऑटो कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 58 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है। इस तेजी के दम पर ये ऑटो स्टॉक गुरुवार, 15 सितंबर को 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गया है।

              आज यानी 15 सितंबर के कारोबार में इस स्टॉक में इसकी पिछली क्लोजिंग की तुलना में 3.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आयशर मोटर्स ने आज 3659.45 रुपए का रिकॉर्ड हाई हिट किया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

              इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और बजाज ऑटो ने यह उपलब्धि हासिल की है। आयशर मोटर्स ने अब मार्केट कैप (बाजार पूंजी) के मामले में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिविज लैब, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडसइंड बैंक लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है।

                SEPTEMBER 15, 2022 / 1:56 PM IST

                Balaji Amines के शेयर 4% चढ़े, एक्सपर्ट इस टारगेट के साथ दे रहे हैं निवेश की सलाह, जानिए क्यों आई तेजी

                बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। मजबूत खरीदारी के चलते इसके शेयर आज 4 फीसदी मजबूत हुए हैं और बीएसई पर इंट्रा-डे में 3841.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बालाजी एमाइन्स ने आज ग्रीनफोल्ड प्रोजेक्ट (यूनिट चार) के पहले चरण के पूरा होने और दूसरे चरण में कैपेसिटी जोड़ने के लिए खर्च कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) का ऐलान किया है। इसके चलते निवेशकों का शेयरों में खरीदारी का रूझान बढ़ा और भाव में तेजी आई। कंपनी के एमडी डॉ राम रेड्डी के मुताबिक स्टैंडएलोन बेसिस पर बालाजी एमाइन्स पर कोई कर्ज नहीं है।

                केआर चोकसी इंस्टीट्यूशनल के एनालिस्ट बालाजी एमाइन्स में निवेश का बेहतर मौका देख रहे हैं। मजबूत प्रोडक्ट मिक्स, अधिकतर प्रोडक्ट में हेल्दी प्राइसिंग रीयलाइजेशन और ऑपरेशनल लीवरेज के चलते इसके ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार दिख रहा है। केआर चोकसी के मुताबिक कंपनी की कैपेक्स योजना के चलते आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ में तेजी आएगी। ऐसे में एनालिस्टों ने 4313 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमें निवेश की सलाह दी है।

                  SEPTEMBER 15, 2022 / 1:10 PM IST

                  Daily Voice | ग्लोबल इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड की एंट्री से डॉलर के मुकाबले रुपये को मिलेगा सपोर्ट

                  अगर भारतीय बॉन्डों को जेपी मॉर्गन ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स ( JPMorgan global bond index) में एंट्री मिल जाती है तो इससे डॉलर के मुकाबले तमाम उभरते बाजारों की करेंसी को सपोर्ट मिलता दिख सकता है। इसमें भारतीय रुपया भी शामिल है। यूएस फेडरल रिजर्व बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है जिसके चलते दूसरी करेंसी की तुलना में डॉलर मजबूत बना हुआ है। और डॉलर की इस मजबूती के चलते रुपये जैसी उभरते बाजारों की करेंसी पर दबाव है। अगर भारतीय बॉन्ड इस ग्लोबल इंडेक्स में शामिल हो जाता है तो भारतीय रुपये को डॉलर के मुकाबले सपोर्ट हासिल हो सकता है। यह बातें Julius Baer India के उमेश कुलकर्णी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही है। बतातें चलें कि जेपी मॉर्गन ने हाल ही में भारतीय बॉन्ड्स जेपी मॉर्गन ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल करने के लिए बाजार भागीदारों की सलाह मांगी है।

                  इक्विटी मार्केट पर बात करते हुए उमेश कुलकर्णी ने आगे कहा कि भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में आगे भी प्रीमियम वैल्यूएशन पर बना रहेगा। इसकी वजह यह है कि भारतीय कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ काफी अच्छे स्तर पर है और भारत की इकोनॉमी में दूसरे देशों की इकोनॉमी की तुलना में ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार मे घरेलू निवेशकों की तरफ से आने वाला पैसा मजबूत स्तर पर है। इसके अलावा देश में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के लिए भी काफी अच्छा माहौल दिख रहा है। अगर विदेशी निवेशकों की तरफ से चीन के बाजार से पैसा निकला जाता है तो इसका अगला पड़ाव भारत ही होगी।

                    SEPTEMBER 15, 2022 / 12:48 PM IST

                    Fitch cuts India GDP growth forecast : ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान घटाकर 7 फीसदी कर दिया है, जबकि जून 2022 में 7.8 फीसदी का अनुमान जताया था। वहीं, वित्त वर्ष 24 के लिए ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह 7.4 फीसदी था।

                    फिच ने कहा, “वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ इकोनॉमी में सुधार हुआ है, लेकिन यह हमारे 18.5 फीसदी ग्रोथ के अनुमान से कम है। वहीं, सीजनली एडजस्टेड अनुमान से तिमाही आधार पर 3.3 फीसदी की गिरावट जाहिर होती है। हालांकि ऐसा हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स पर दिक्कतों की वजह से है। हम ग्लोबल इकोनॉमी के हालात, बढ़ती महंगाई और सख्त मॉनेटरी पॉलिसी को देखते हुए जीडीपी में सुस्ती की उम्मीद करते हैं।”

                      SEPTEMBER 15, 2022 / 12:27 PM IST


                      ITC Share Price: 6 महीने में 40% मजबूत हुए आईटीसी के शेयर

                      ITC Share Price: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) के शेयरों में पिछले छह महीने से खरीदारी का बेहतरीन रूझान दिख रहा है। इसके शेयर छह महीने में 40 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज 15 सितंबर को यह 333.75 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

                      6 महीने में 40 फीसदी से अधिक की उछाल के चलते निवेशकों को उलझन है कि इसमें अभी बनें रहें या प्रॉफिट बुक करके निकल लें। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इसमें आगे भी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्मों ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये तक का टारगेट प्राइस सेट किया है।

                      आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये का टारगेट प्राइस किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के एनालिस्टों के मुताबिक जून 2022 तिमाही आईटीसी का रिजल्ट अनुमान से भी अधिक बेहतर रहा। महंगाई के बढ़ते दबाव के बावजूद लागत में बचत के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन स्थाई बना रहा। इसके चलते आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी की रेटिंग को अपग्रेड कर Buy किया है और 377 रुपये के भाव पर टारगेट प्राइस सेट किया है।

                        SEPTEMBER 15, 2022 / 11:55 AM IST

                        MS की Axis Bank पर राय

                        MS ने Axis Bank पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1000 का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि अनुकूल लोन मिक्स के साथ हायर रेट्स की वजह से मार्जिन बढ़ सकती है। वहीं लो ग्रोथ विजब्लिटी में सुधार जारी है। इसकी एसेट क्वालिटी भी अच्छी बनी रहेगी। सिटी के अधिग्रहण पर प्रगति उम्मीदों के अनुरूप रही है।

                          SEPTEMBER 15, 2022 / 11:42 AM IST

                          आनंदराठी के जिगर एस पटेल से जानें कि अब इस शेयरों में क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

                          Aegis Logistics- इस स्टॉक ने वॉल्यूम में भारी बढ़ोतरी के साथ 200-240 रुपये के आसपास मजबूत बेस बनाया है। वीकली MACD और वीकली RSI जैसे इंडिकेटर इस स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहे है। इस स्टॉक में नियर टर्म में 350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसमें 260 रुपये का सपोर्ट है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहे और वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की जा सकती है।

                          Vedanta- इस स्टॉक में भी अभी तेजी के संकेत कायम है। नियर टर्म में इस स्टॉक में 355 रुपये का लेवल संभव है। वही 280 रुपये पर इसमें मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहे और वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की जा सकती है।

                          India Cements- मंथली चार्ट पर यह स्टॉक 275-280 रुपये के आसपास स्थित अपने रजिस्टेंस लेवल के करीब दिख रहा है। जो इसका पिछला शिखर भी है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 86 फीसदी की बढ़त देखने को मिल चुकी है। अगर किसी के पास यह स्टॉक है तो इसमें 275-280 रुपये के आसपास मुनाफावसूली करें। लेकिन इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी। इस समय हायर वॉल्यूम पर हायर प्राइस जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

                            SEPTEMBER 15, 2022 / 11:24 AM IST

                            CLSA की HDFC BANK पर निवेश सलाह

                            CLSA ने HDFC BANK पर निवेश सलाह देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 2025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट ने हाइलाइट किया है कि मैक्रो पॉजिटिव हैं। इसमें मजबूत रिटेल ग्रोथ की गति जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही मैनेजमेंट ने स्वीकार किया कि विलय के लिए लायब्लिटी प्रमुख चुनौती है। उनका मानना है कि बैंक डिपॉजिट पर अधिक भुगतान करने का इरादा नहीं रखता है। इसका फोकस कोर डिपॉजिट का शेयर बढ़ाने पर है।

                              SEPTEMBER 15, 2022 / 11:03 AM IST

                              Tamilnad Mercantile Bank की फीकी रही लिस्टिंग, 3% डिस्काउंट के साथ 495 रुपए पर लिस्ट हुआ शेयर

                              निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयरों की लिस्टिंग फीकी हुई है। इसके शेयर 525 रुपये के भाव पर जारी हुए थे जबकि बीएसई पर इसकी कारोबारी शुरुआत 510 रुपये से हुई है यानी आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 15 रुपये का नुकसान हुआ है। Tamilnad Mercantile Bank के शेयर NSE पर 495 रुपए पर लिस्ट हुए है।Tamilnad Mercantile Bank ने 831.6 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था। इस फंड का इस्तेमाल भविष्य की कामकाजी पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीयर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा। Tamilnad Mercantile Bank का इश्यू 5 सितंबर को खुला और 7 सितंबर को बंद हुआ था। बैंक का इश्यू सिर्फ 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 6.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.94 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 1.62 गुना भरा था।

                                SEPTEMBER 15, 2022 / 10:54 AM IST

                                जीआर इंफ्रा के प्रोमोटरों ने 6.8% हिस्सेदारी बेचने के लिए OFS लाने का किया ऐलान

                                GR Infraprojects ने 14 सितंबर को बताया है कि कंपनी के प्रोमोटर्स 15-16 सितंबर को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए अपनी 6.8 फीसदी हिस्सेदारी या लगभग 65 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी ने इस बारे में की गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि "बिक्रेताओं ने 5704652 इक्विटी शेयर या कंपनी के कुल जारी या पूर्ण चुकाता इक्विटी शेयर पूंजी की 5.90 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है"। कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस ऑफर में 870,202 शयरों की अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का भी विकल्प है, जो कुल स्टेक का 0.90 फीसदी होता है। इस ऑफर की फ्लोर प्राइस 1260 रुपए प्रति इक्विटी शेयर होगी। वर्तमान में कंपनी में प्रोमोटरों की होल्डिंग 86.5 फीसदी है।

                                जीआर इंफ्रा ने कहा है कि इस ओएफएस का लक्ष्य नियामक मानदंडों के अनुसार प्रोमोटरो की हिस्सेदारी में कटौती करना है। रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि यह बिक्री नियमों के तहत निर्धारित "अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी की मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग को नियमों के तहत निर्धारित सीमा के तहत लाने के लिए की जा रही है"।

                                  SEPTEMBER 15, 2022 / 10:47 AM IST

                                  LKP SECURITIES के रुपक डे की बाजार पर क्या है राय

                                  14 सितंबर को ग्लोबल बाजार में आई भारी बिकवाली का भारतीय बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। निफ्टी में शुरुआती कारोबार में कमजोरी तो आई लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। नीचे की तरफ फॉलिंग ट्रेड लाइन निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी अपट्रेड कीपुष्टि करते हुए अपने 50Day DEMA यानी 17268 के ऊपर टिके रहने मे कामयाब रहा।

                                  वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर बना हुआ है। वीकली RSI भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है और इसमें तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी जब तक 17700 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसमें पॉजिटीव ट्रेड देखने को मिलेगा। अगर निफ्टी 18100 के ऊपर ब्रेकआउट देने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18,600 का लेवल भी मुमकिन है।

                                  बैंक निफ्टी में लगातार मजबूती बनी हुई है। 14 सितंबर को यह 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ सेटल होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर यह स्टॉक अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। जब तक बैंक निफ्टी 41,000 के ऊपर बना रहेगा । तब तक इसमें पॉजिटीव ट्रेड कायम रहेगा और बैंक निफ्टी में 42000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                    SEPTEMBER 15, 2022 / 10:23 AM IST

                                    LKP SECURITIES के रुपक डे की आज 3 Buy कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई

                                    NTPC: Buy | LTP: Rs 172.35 | इस स्टॉक में 165 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 187 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                    Chalet Hotels: Buy | LTP: Rs 336.60 | इस स्टॉक में 325 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                    Bandhan Bank: Buy | LTP: Rs 306.50 | इस स्टॉक में 290 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 335 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                      SEPTEMBER 15, 2022 / 10:20 AM IST

                                      CITI की ADANI PORTS पर निवेश राय

                                      CITI ने ADANI PORTS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 1,105 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि विस्तार के जरिए देश में कंपनी अपनी पैठ बढ़ा रही है। इसके अलावा लॉजिस्टिक में एंट्री का कंपनी को फायदा मिल रहा है। कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी के साथ ही ग्रोथ की अच्छी संभावना नजर आ रही है।

                                      आज 15 सितंबर 2022 को सुबह 9.51 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.70 प्रतिशत या 6.60 रुपये ऊपर 954.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 963.65 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 651.95 रुपये रहा है।

                                        SEPTEMBER 15, 2022 / 10:08 AM IST

                                        CITI की TCS पर निवेश राय

                                        CITI ने TCS पर निवेश राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 3,015 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के डिमांड आउटलुक में मजबूती बरकरार है। हालांकि यूरोप में दिक्कतों का असर अब तक नहीं दिखा है। Q4 में 25% मार्जिन की कंपनी को उम्मीद है। जबकि FY23 में आगे मार्जिन में रिकवरी का कंपनी को भरोसा है।

                                        आज 15 सितंबर 2022 को सुबह 9.49 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.13 प्रतिशत या 3.90 रुपये नीचे 3116.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2953 रुपये रहा है।

                                          SEPTEMBER 15, 2022 / 9:52 AM IST

                                          Balaji Amine पर फोकस

                                          कंपनी ने ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट का फेज-1 पूरा किया। फेज-2 में क्षमता विस्तार के लिए कैपेक्स करेगी। ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट फेज-1 90 एकड़ में फैला है। कुछ दिनों में फेज-1 प्लांट से उत्पादन शुरू होगा। कंपनी की सालाना DMC और PC क्षमता 15,000 टन होगी।

                                            SEPTEMBER 15, 2022 / 9:22 AM IST

                                            Market Open- बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स 42.8 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 60,389.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 90.25 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18094.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                              SEPTEMBER 15, 2022 / 9:07 AM IST

                                              Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 67.78 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 60,389.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 18034.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                SEPTEMBER 15, 2022 / 9:01 AM IST

                                                Kajaria Ceramics ने इस शेयर ने दो साल में दिया 127% रिटर्न, अब हो रहा एक्स डिविडेंड

                                                Kajaria Ceramics Share - भारत में सेरेमिक और विट्रीफाइड टाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी कजारिया सेरेमिक्स (KJC) रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले गुरुवार, 15 सितंबर को एक्स डिविडेंड होने के कारण सुर्खियों में रहेगी। कंपनी वित्त वर्ष 22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। शेयरहोल्डर्स को 22 अक्टूबर से पहले डिविडेंड मिलने का अनुमान है। एक्स-डेट से पहले भले ही दबाव दिखे, लेकिन पिछले दो साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है।जेफ्रीज ने 31 अगस्त की अपने नोट में कहा था, हम केजेसी को हाउसिंग रिवाइवल/होम फर्निशिंग का एक मजबूत खिलाड़ी मानते हैं। हम इसके लिए बढ़ाकर 1,400 रुपये का टारगेट कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस परिदृश्य में हम कंपनी को लेकर बुलिश हैं। तेजी के परिदृश्य के लिए ब्रोकरेज ने 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

                                                  SEPTEMBER 15, 2022 / 8:51 AM IST

                                                  TAMILNAD MERCANTILE BANK की आज होगी लिस्टिंग

                                                  TAMILNAD MERCANTILE BANK की आज लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 510 रुपये था । IPO करीब तीन गुना भरा था। वहीं दूसरी ओर हर्षा इंजीनियरिंग के IPO का आज दूसरा दिन है। अब तक करीब इश्यू तीन गुना भरा है।

                                                    SEPTEMBER 15, 2022 / 8:47 AM IST

                                                    जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया है लेकिन इसी समय निफ्टी को 18100 के करीब लगातार प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। तेजड़ियों के लिए अब 17900 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। अगर इंडेक्स इस लेवल के ऊपर बना रहता तो इस समय हमें 18100- 18150 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 17900 के नीचे फिसलता है तो यह हमें 17750-17700 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है।

                                                    Mehta Equities के प्रशांत तापसे का कहना है कि अब बाजार की नजर FOMC के मॉनिट्ररी पॉलिसी के फैसले पर रहेगी। यह मीटिंग 20-21 सितंबर को होने वाली है। गुरुवार के कारोबार में निफ्टी के लिए 18115 पर मजबूत रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ देता है तो और भी एग्रेसिव तरीके से खरीदारी आती नजर आएगी और निफ्टी 18605 का लेवल भी पार करता नजर आ सकता है।

                                                      SEPTEMBER 15, 2022 / 8:36 AM IST

                                                      कल कैसी रही बाजार की चाल

                                                      कल अमेरिकी बाजार मे आई गिरावट का झटका भारतीय बाजार को भी लगा। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 1000 अंक से ज्यादा टूटते नजर आए। बता दें कि कल के कारोबार में अमेरिका के तीनों अहम इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे। अमेरिका के महंगाई दर उम्मीद के मुताबिक ना रहने के कारण बाजारों पर दबाव बना। निवेशकों का मानना है कि अगर अमेरिका में महंगाई इसी तरह ऊंचे स्तर पर बनी रहती है तो यूएस फेड अपनी दरों में ज्यादा आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी करेगा। जिसके चलते दुनियाभर के बाजार लड़खड़ाते दिखे है। हालांकि आज के कारोबार में शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में निचले स्तर से जोरदार रिकवरी आई और यह 1100 अंकों से ज्यादा सुधरता नजर आया। हालांकि आखिरी कारोबारी दिन में फिर बाजार अपनी कुछ बढ़त गवांते नजर आया और पिछले क्लोजिंग की तुलना में 0.4 फीसदी नीचे बंद हुआ। इसके साथ ही आज बाजार की लगातार 4 दिनों की तेजी को भी लगाम लग गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 60,346.97 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 18,004 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                        SEPTEMBER 15, 2022 / 8:34 AM IST

                                                        सप्लाई में दिक्कतों की चिंता से कच्चे तेल में तेजी

                                                        सप्लाई में दिक्कतों की चिंता से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव 2% चढ़कर 94 डॉलर के पार निकला है। ONGC, OIL और HOEC जैसे शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

                                                          SEPTEMBER 15, 2022 / 8:33 AM IST

                                                          ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेत

                                                          ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है। सुबह डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कल US INDICES में तेजी रही। नैस्डैक करीब 1% ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                            SEPTEMBER 15, 2022 / 8:32 AM IST

                                                            Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।