Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ की निवेश सलाह
Everest Industries:ये काउंटर क्लासिकल मूव में है क्योंकि इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। इसने 903 रुपये के नए ऑलटाइम हाई लेवल को हिट करने के बाद पिछले ब्रेकआउट 822 के स्तर को फिर से छुआ। इसमें अब एक रैली का अगला चरण शुरू हो रहा है और एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बन रहा है। प्रवेश गौड़ ने कहा कि काउंटर का स्ट्रक्चर बहुत ही आकर्षक है। यह इस समय अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसलिए इसमें 950-1,014 रुपये के लक्ष्य के लिए 820 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 884.35 रुपये के मौजूदा स्तर पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।
Tube Investments of India- प्रवेश ने कहा कि इस शेयर में ऊपर की तरफ 2,850 रुपये तत्काल रेजिस्टेंस जोन नजर आ रहा है। इससे ऊपर जाने पर इसमें हम शॉर्ट टर्म में 3,040 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं गिरावट आने पर 2,615 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इस लेवल पर इसमें स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।
Apar Industries: वहीं गिरावट आने पर 1,400 रुपये का पिछला ब्रेकआउट स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। इसमें 1350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। इस स्टॉक में 1,330 रुपये एक मजबूत डिमांड जोन नजर आ रहा है। ट्रेंड के वर्तमान स्ट्रेंथ को सपोर्ट करने के लिए मोमेंटम इंडिकेटर्स पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।