कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell-शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, FMCG और इंफ्रा में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि IT, एनर्जी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, PSE शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ
Closing Bell-शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, FMCG और इंफ्रा में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि IT, एनर्जी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, PSE शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा है। SGX निफ्टी फ्लैट नजर आ रहे है। कल दूसरे दिन भी अमेरिका में रही तेजी देखने को मिली और डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है।
अमेरिका के अपने इमर्जेंसी रिजर्व से सप्लाई बढ़ाने से क्रूड में दबाव देखने को मिल रही है। भाव 91 डॉलर के नीचे फिसला है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन संभव है।
L&T TECH के नतीजे अनुमान से बेहतर
दूसरी तिमाही में L&T TECH के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे ।डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 3% से ज्यादा रही। CONSTENT REVENUE GROWTH वहीं साढ़े 4 परसेंट रही । मार्जिन अनुमान से कम घटा है।
32% बढ़ा ICICI LOMBARD का मुनाफा
दूसरी तिमाही में 32% बढ़ा ICICI LOMBARD का मुनाफा, नेट प्रीमियम में भी 18% की बढ़ोतरी, लेकिन UNDERWRITING LOSS 100 करोड़ से बढ़कर हुआ 152 करोड़ रुपये
आज 19 अक्टूबर 2022 को IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC Asset Management Company, Nestle India, 5paisa Capital, AU Small Finance Bank, CG Power and Industrial Solutions, Havells India, Home First Finance Company India, Inox Leisure, Metro Brands, Max Financial Services, Nippon Life India Asset Management, Navin Fluorine International, Persistent Systems, Shoppers Stop और Syngene International आदि कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।