Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sujata Yadav OCTOBER 19, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 17500 के पार हुआ बंद, आईटी, पावर, मेटल शेयर फिसले

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell-शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, FMCG और इंफ्रा में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि IT, एनर्जी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, PSE शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
OCTOBER 19, 2022 / 3:37 PM IST

Closing Bell- शुरुआती तेजी के बाद बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। रियल्टी, FMCG और इंफ्रा में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि IT, एनर्जी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, PSE शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 19, 2022 / 3:32 PM IST

    UltraTech Cement Q2 Result: मांग में सुस्ती से कंपनी का मुनाफा 42% गिरा, रेवेन्यू में 16% का इजाफा

    देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Limited) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 42 फीसदी घट गया। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 759 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,310 करोड़ रुपये रहा था। UltraTech Cement ने बुधवार 19 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे घोषित किए।

      OCTOBER 19, 2022 / 3:16 PM IST

      ब्रिटेन में कमर तोड़ महंगाई, सितंबर में 10% से ऊपर पहुंचा इंफ्लेशन, 40 साल में सबसे अधिक


      UK Inflation: ब्रिटेन में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। खाने की चीजों के महंगे होने के चलते पिछले महीने सितंबर में महंगाई दर (इंफ्लेशन) 10 फीसदी से ऊपर पहुंच गई। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। बढ़ी हुई महंगाई के चलते ब्रिटेन में आम जरूरतों के लिए भी अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।ब्रिटेन के ऑफिस फॉर स्टैटिस्टिक्स ने खुलासा किया कि सितंबर में महंगाई सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की दर से बढ़ी। यह पिछले 40 वर्षों में सबसे अधिक है। खाने-पीने की चीजों के महंगे होने के अलावा बिजली के बढ़े भाव ने भी उछाला है। एक महीने पहले अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 9.9 फीसदी पर था।

        OCTOBER 19, 2022 / 2:58 PM IST

        Gold Silver Price Today 19th October 2022: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के रेट में गिरावट जारी है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली के लिए गोल्ड ज्वैलरी और क्वाइन खरीदने के लिए प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है। आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 227 रुपये सस्ता होकर 50,135 रुपये पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 45,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

          OCTOBER 19, 2022 / 2:40 PM IST

          SpiceJet ने पायलट्स को दिया दिवाली गिफ्ट, सैलरी बढ़कर प्रतिमाह ₹7 लाख हुई

          SpiceJet ने अपने पायलट्स को दिवाली गिफ्ट दिया है। अब कैप्टन की सैलरी हर महीने 7 लाख रुपये होगी। इस दौरान उन्हें 80 घंटे फ्लाई करना होगा। बढ़ी हुई सैलरी नवंबर से लागू हो जाएगी। सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने 19 अक्टूबर (बुधवार) को इसका ऐलान किया। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह मंथली बेसिस पर पायलट की सैलरी रिवाइज कर रही है। अक्टूबर के लिए कैप्टन की सैलरी 22 फीसदी तक बढ़ाई गई है। अगस्त के मुकाबले सितंबर की ट्रेनर्स की सैलरी 10 फीसदी तक और कैपटन और फर्स्ट ऑफिसर्स की 8 फीसदी ज्यादा थी।

          कंपनी ने बताया है कि ट्रेनर्स और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी भी बढ़ाई गई है। DGCA की तरफ से 19 अक्टूबर को जारी डेटा के मुताबिक, मार्केट शेयर के हिसाब से स्पाइसजेट सितंबर में पांचवें नंबर पर रही। सितंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 7.3 फीसदी पर आ गई। यह अगस्त में 7.9 फीसदी थी। सितंबर में 7.53 लाख यात्रियों ने स्पाइसेजट की उड़ान सेवाओं का इस्तेमाल किया।

            OCTOBER 19, 2022 / 2:25 PM IST

            Nestle ने किया 120 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट सहित हर जरूरी डिटेल

            Nestle India dividend: नेस्ले इंडिया ने बुधवार, 19 अक्टूबर को कहा कि उसके बोर्ड ने वर्ष 2022 के लिए 120 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) की सिफारिश की है। मैगी बनाने वाली दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह ऐलान किया। इससे पहले 6 मई, 2022 को 25 रुपये का पहला डिविडेंड दिया जा चुका है। इस खबर के दम पर Nestle India के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ 19,848 रुपये पर पहुंच गए। दोपहर 1.40 बजे शेयर 1.80 फीसदी मजबूत होकर 19,731 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

            नेस्ले इंडिया का शेयर पिछले 5 महीनों में 24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वहीं छह महीने में 10 फीसदी और एक साल में 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। Nestle India ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 अक्टूबर को हुई मीटिंग में वर्ष 2022 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू प्रति शेयर पर 120 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।” लिस्टेड कंपनियां शेयरहोल्डर्स को अपने सरप्लस में से डिविडेंड के रूप में पैसे का वितरण करती हैं।

              OCTOBER 19, 2022 / 1:50 PM IST

              सरकार पाम ऑयल पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ाने पर कर रही है विचार- सूत्र

              पाम ऑयल पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार पाम ऑयल पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रही है। जानकारों का कहना है कि सरकार पाम ऑयल पर इंपोर्ट टैक्स लगाकर किसानों को राहत देना चाहती है। दरअसल पाम ऑयल की कीमतों गिरावट से किसानों को नुकसान हो रहा है। जिसे देखते हुए सरकार पाम ऑयल पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ा सकती है।

              बता दें कि पहले सरकार ने CPO पर बेसिक इंपोर्ट टैक्स हटाया था। अब भी CPO पर 5% एग्री एंड इंफ्रा सेस लागू है। फिलहाल RBD पाम ऑयल पर 12.5% का इंपोर्ट टैक्स लागू है। सप्लाई ज्यादा होने से पाम ऑयल का दाम गिर रहा था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक हमें उद्योगों की ओर से भी आयात टैक्‍स बढ़ाने का प्रस्‍ताव मिला है। उनका कहना है कि तिलहन की गिरती कीमतों को थामने के लिए आयात पर लगाम कसना बहुत जरूरी है।

                OCTOBER 19, 2022 / 1:23 PM IST

                Midhani के शेयर में 7% तक की तेजी, Boeing के साथ अहम समझौते की खबर से आई रैली

                मिश्र धातु निगम (Midhani) के शेयर बुधवार, 19 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी की दमदार रैली के साथ 259.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। खबरों के मुताबिक, कंपनी एयरोस्पेस पार्ट्स के लिए रॉ मैटेरियल के विकास के उद्देश्य से बोइंग इंडिया (Boeing India) के साथ काम करेगी। इस खबर के बाद शेयर में खरीदारी दिख रही है। सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के स्टॉक का पिछला हाई 251.50 रुपये है, जो उसने 10 अक्टूबर, 2022 को छूआ था। पिछले तीन महीने में शेयर 55 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 8 फीसदी की मजबूती आई है।

                स्टॉक में अगस्त के मध्य से तेजी बनी हुई है और पिछले दो महीने में 52 फीसदी की रैली आ चुकी है। शेयर एक महीने में 12 फीसदी, छह महीने में 26 फीसदी और एक साल में 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

                  OCTOBER 19, 2022 / 1:06 PM IST

                  कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ा

                  कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। 1 रात में क्रूड का भाव 2.50 फीसदी से ज्यादा गिरा है। वहीं ब्रेंट का भाव 91 के नीचे फिसल गया है। ब्रेंट 4 दिनों में करीब 4.25% टूटा है। कल यानी 18 अक्टूबर को ब्रेंट 88.77 डॉलर लुढ़का। वहीं WTI भी 84 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। आज भी WTI का भाव 82 डॉलर तक लुढ़का है। MCX पर क्रूड का भाव 6900 के नीचे आ गया है।

                  अमेरिका के अपने इमर्जेंसी रिजर्व से सप्लाई बढ़ाने से क्रूड में दबाव देखने को मिल रही है। 8 नवंबर को अमेरिका में मिड टर्म चुनाव होगें। वहीं दूसरी तरफ चीन में बढ़ती कोरोना सख्ती से भी क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। साथ ही महंगाई के कारण मांग में गिरावट की आशंका से भी कच्चे तेल की कीमतों पर गिरावट देखने को मिल रही है।

                    OCTOBER 19, 2022 / 12:44 PM IST

                    Piramal Pharma की घरेलू मार्केट में शुरुआत, एक्सपर्ट ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

                    पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के डीमर्जर से बनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शुरुआत हुई। आज 19 अक्टूबर को इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एनएसई पर 200 रुपये के भाव से शुरुआत हुई है। हालांकि आज का दिन इसके लिए अच्छा नहीं दिख रहा है क्योंकि थोड़ी ही देर बाद इसमें फिसलन आ गई और अभी यह 190 रुपये के भाव (Piramal Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 22673.05 करोड़ रुपये है। पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ग्रीन जोन में हैं और 826.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

                    घरेलू ब्रोकरेज फार्मा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पीरामल फार्मा में निवेश की सलाह दी है। यह कंपनी कांट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग (CDMO), कांप्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स (CHG) और इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (ICH) सेग्मेंट में है। इसमें से सीडीएमओ की वित्त वर्ष 2022 में कुल बिक्री की 59 फीसदी हिस्सेदारी है, सीएचजी की 30 फीसदी और आईसीएच की बिक्री में 11 फीसदी हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि सीडीएमओ रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-2024 तक 10 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट), सीएचजी रेवेन्यू 12 फीसदी और आईसीएच रेवेन्यू 22 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 210 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

                      OCTOBER 19, 2022 / 12:29 PM IST

                      L&T Technology के शेयर Q2 नतीजों के बाद 3% गिरे, इस स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों की सलाह?

                      L&T Technology Services के शेयरों में 19 अक्टूबर (बुधवार) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी गिरावट आई। कंपनी ने 18 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 3 फीसदी बढ़कर 282.4 करोड़ रुपये था।

                      ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 3,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि कंपनी के मार्जिन में कमी नहीं आई है, लेकिन डील की रफ्तार में कमी आई है। कंपनी के प्रबंधन ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में सीसी रेवेन्यू का जो गाइडेंस दिया है उससे दूसरी छमाही में सिर्फ 2-3 फीसदी सीएजीआर दिखाई देता है।

                      Citi ने भी एलएंडटी टेक्नोलॉजी के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उसने कहा है कि इसका शेयर गिरकर 2,790 रुपये पर आ सकता है। कंपनी को रुपये में उम्मीद से ज्यादा फायदा हुआ है। इससे इसका रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है, लेकिन मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा है। FY23 की सीसी रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडेंस से अगली तिमाहियों के दौरान तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1.1 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद दिखती है।

                        OCTOBER 19, 2022 / 12:18 PM IST

                        CLSA की Tata Communications पर कमाई की रणनीति


                        CLSA ने Tata Communication पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,433 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही में डेटा सर्विसेज रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत रही। ये दोनों अनुमान से ज्यादा रहीं। इन्होंने FY24-25 के लिए सालाना डेटा रेवन्यू ग्रोथ 11 से 12 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

                          OCTOBER 19, 2022 / 11:55 AM IST

                          Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ की निवेश सलाह

                          Everest Industries:ये काउंटर क्लासिकल मूव में है क्योंकि इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। इसने 903 रुपये के नए ऑलटाइम हाई लेवल को हिट करने के बाद पिछले ब्रेकआउट 822 के स्तर को फिर से छुआ। इसमें अब एक रैली का अगला चरण शुरू हो रहा है और एक बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन बन रहा है। प्रवेश गौड़ ने कहा कि काउंटर का स्ट्रक्चर बहुत ही आकर्षक है। यह इस समय अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसलिए इसमें 950-1,014 रुपये के लक्ष्य के लिए 820 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 884.35 रुपये के मौजूदा स्तर पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

                          Tube Investments of India- प्रवेश ने कहा कि इस शेयर में ऊपर की तरफ 2,850 रुपये तत्काल रेजिस्टेंस जोन नजर आ रहा है। इससे ऊपर जाने पर इसमें हम शॉर्ट टर्म में 3,040 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं गिरावट आने पर 2,615 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इस लेवल पर इसमें स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है।

                          Apar Industries: वहीं गिरावट आने पर 1,400 रुपये का पिछला ब्रेकआउट स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। इसमें 1350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। इस स्टॉक में 1,330 रुपये एक मजबूत डिमांड जोन नजर आ रहा है। ट्रेंड के वर्तमान स्ट्रेंथ को सपोर्ट करने के लिए मोमेंटम इंडिकेटर्स पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

                            OCTOBER 19, 2022 / 11:33 AM IST

                            CLSA की Tata Communications पर कमाई की रणनीति


                            CLSA ने Tata Communication पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,433 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही में डेटा सर्विसेज रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत रही। ये दोनों अनुमान से ज्यादा रहीं। इन्होंने FY24-25 के लिए सालाना डेटा रेवन्यू ग्रोथ 11 से 12 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

                              OCTOBER 19, 2022 / 11:14 AM IST

                              JP MORGAN की APOLLO TYRE पर कमाई की रणनीति
                              JP MORGAN ने APOLLO TYRE पर कमाई की रणनीति बताते हुए ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। उन्होंने इस शेयर के लिए लक्ष्य के रूप में 370 रुपये प्रति शेयर का स्तर तय किया है। उनका कहना है कि कर्ज घटाने और RoCE सुधारने पर कंपनी का फोकस है। घरेलू डिमांड और प्राइस रिकवरी से प्रदर्शन सुधरेगा। यूरोप में प्रीमियम टायर मिक्स में सुधार जारी है। कंपनी सोच-समझकर कैपिटल एलोकेशन कर रही है।

                                OCTOBER 19, 2022 / 11:02 AM IST

                                JEFFERIES की POLYCAB पर कमाई की रणनीति
                                JEFFERIES ने POLYCAB पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि Q2 मार्जिन में 12.8% सालाना और तिमाही दोनों आधार पर बढ़त देखने को मिली। मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। ऊंचे मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। वहीं सुस्त डिमांड के चलते FMEG आय 12% घटी है। हालांकि सालाना आधार पर केबल और वायर्स आय 12% बढ़ी है।

                                  OCTOBER 19, 2022 / 11:01 AM IST

                                  फोकस में ICICI Lombard General Insurance

                                  आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) का मुनाफा दूसरी तिमाही में 32% बढ़ा। कंपनी नेट प्रीमियम में भी 18% की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन UNDERWRITING LOSS 100 करोड़ से बढ़कर हुआ 152 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 32% बढ़कर 590.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रीमियम सालाना आधार पर 18% बढ़कर 3,836.55 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 4.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

                                    OCTOBER 19, 2022 / 10:33 AM IST

                                    ICICI Lombard का मुनाफा 32% बढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

                                    CLSA ने ICICI Lombard पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में अच्छे मुनाफे के चलते उन्होंने इसका FY23-25 EPS अनुमान 1-3% तक बढ़ाया है। इसका ग्रुप हेल्थ मोमेंटम मजबूत रहा है।

                                    CS ने ICICI Lombard पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म कॉल दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के बढ़िया हेल्थ पोर्टफोलियो के कारण इसने सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की प्रीमियम ग्रोथ दर्ज की है। ग्रोथ में सुधार और रिटेल हेल्थ फ्रेंचाइज के बढ़ने की वजह से इसकी री-रेटिंग होने की उम्मीद है। इसका FY23-25 के लिए EPS CAGR 23 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

                                    आज यानी 19 अक्टूबर 2022 को बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह 9.17 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.43 प्रतिशत या 16.45 रुपये बढ़कर 1665.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1548.25 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1071 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में शुरुआती मिनटो में कंपनी के शेयर ने 1160 रुपये का लो और 1182 रुपये का हाई स्तर छुआ।

                                      OCTOBER 19, 2022 / 10:06 AM IST

                                      Nykaa का शेयर 15 दिन में 11% गिरावट के साथ नए रिकॉर्ड लो पर पहुंचा, अब क्या करें इनवेस्टर्स?

                                      नए लिस्टेड न्यू एज स्टॉक्स में इनवेस्टर्स के बीच सबसे ज्यादा सम्मानित नायका का शेयर अपनी अधिकतम वैल्यू का 55 फीसदी गंवा चुका है। वहीं, 3 अक्टूबर को बोनस शेयर के ऐलान के बाद भी शेयर में गिरावट नहीं थमी और तब से शेयर लगभग 11 फीसदी टूट चुका है। अब शेयर अपने 1,125 रुपये के IPO इश्यू प्राइस की ओर बढ़ रहा है।इतनी ज्यादा गिरावट के बावजूद ब्रोकरेजेज का नायका पर भरोसा बना हुआ है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, “नायका बीपीसी और फैशन वर्टिकल को मजबूत बनाने के साथ तेजी से उभरते नए बिजनेस में निवेश जारी रखे हुए है।” घरेलू ब्रोकरेज ने 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड की रेटिंग दे रखी है।

                                      जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि नायका की पेरेंट FSN E-Commerce Ventures का जोर eB2b जैसी नई पहलों पर है, जिससे अगले 3-5 साल में खासे अवसर मिलेंगे। एनालिस्ट्स ने कहा कि नायका के वर्चस्व को अब उद्योग की दूसरी और नई कंपनियां चुनौती दे रही हैं। ग्रीनएज वेल्थ के दिगंत हरिया ने कहा, बाजार आम तौर पर ऐसे दौर को पसंद नहीं करते हैं और नायका अभी सस्ता लग सकता है लेकिन यह अभी भी अपनी सेल्स की 10 गुनी कीमत है। इसलिए, नायका की प्रॉफिटेबिलिटी के सवाल का उत्तर आसान नहीं है। अगर जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं तो गिरावट में खरीदारी की रणनीति सही हो सकती है।

                                        OCTOBER 19, 2022 / 9:43 AM IST

                                        निफ्टी पर रणनीति

                                        निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 50 DMA या 17,500 पर काफी रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17,550 के ऊपर निकले तो 17,800 तक कोई रजिस्टेंस नहीं होगा। कल के कारोबार में निफ्टी में पर 17,400 और 17500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली थी।

                                        निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                        बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार हो रहा है। 40,200 और 40,300 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। हर गिरावट में खरीदारी हो रही है। ICICI बैंक, SBI मजबूत, एक्सिस, कोटक भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। HDFC बैंक को अब दम दिखाने की जरूरत है।

                                          OCTOBER 19, 2022 / 9:20 AM IST

                                          Market Opens: बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 19 अक्टूबर को निफ्टी 17,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 249.37 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 59209.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 63.10 अंक यानी 0.36 फीसदी बढ़त 17550.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                            OCTOBER 19, 2022 / 9:17 AM IST

                                            L&T Technology Services के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक खरीदें या अब करनी है मुनाफावसूली

                                            CLSA ने L&T Technology Services पर निवेश राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी मार्जिन में होल्डिंग दिखी है लेकिन डील मोमेंटम कमजोर नजर आया है।

                                            Citi ने L&T Technology Services पर निवेश राय देते हुए बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 2,790 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक रही जबकि रुपये में अपेक्षित लाभ से मार्जिन अनुमान से ज्यादा रही। FY23 CC रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस के मुताबिक अगले दो तिमाही में 1.1% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

                                            कल यानी 18 अक्टूबर 2022 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर ये शेयर 2.47 प्रतिशत या 88.75 रुपये बढ़कर 3675.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5955.50 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2924.50 रुपये रहा है। कल इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 3600 रुपये का लो और 3683 रुपये का हाई स्तर छुआ है।

                                              OCTOBER 19, 2022 / 9:08 AM IST

                                              Market at pre-open: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 279.34 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 58681.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 31.40 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 17455.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                OCTOBER 19, 2022 / 8:58 AM IST

                                                वीरेंद्र कुमार की बाजार पर क्या है राय

                                                निफ्टी पर आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17531-17587 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस पर 17616-17641 पर है। इसके लिए पहला बेस 17371-17310 पर और दूसरा बड़ा बेस 17261-17213 पर है। कल 17533 का हमारा टार्गेट हासिल किया है। कल का शिखर 17534 था। F&O में FIIs के आंकड़े अच्छे है। DIIs की कैश में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। 17400-300-200 पर अच्छी पुट राइटिंग हो रही है। 17700-600 की कॉल पर राइटर्स देखने को मिल रही है। आज और अगले कुछ दिनों के लिए बेस-1 सबसे अहम जोन है। पहले जोन के ऊपर रहने तक मोमेंटम बना रहेगा। पहले बेस के ऊपर रहने तक गिरावट में खरीदें। आज 17641-390 के जोन में कारोबार संभव है।

                                                निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 40521-40672 पर बड़ा रजिस्टेंस 40793-40914 पर है। इसका पहला बेस 40139-39960 पर और बड़ा बेस 39810-39690 पर है। बैंक निफ्टी कल स्थिर रहा लेकिन 40500 पार नहीं हुआ है जबकि 40500 के OI में 25 लाख शेयर है। 40000 के जोन में पुट राइटिंग दिखी। आज के लिए पहला और दूसरा दोनों बेस अहम है। पहले बेस के करीब टिका तो 40500 के ऊपर अच्छी तेजी है। 39500 के ऊपर रहने तक शॉर्ट का इरादा नहीं है।

                                                  OCTOBER 19, 2022 / 8:39 AM IST

                                                  19 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                  शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार में आज गैपअप ओपनिंग देखने को मिली। डेली चार्ट पर निफ्टी आज कई स्विंग हाई पार करते नजर आए। पॉजिटीव शुरुआत के बाद निफ्टी आज 17500 के ऊपर जाने की कोशिश करता नजर आया। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर यह 17500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। निफ्टी में 17,500-17,600 का जोन कई टेक्निकल मानकों के हिसाब से काफी अहम है। इस जोन के आसपास हमें फिर से नई बिकवाली आती नजर आ सकती है। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी यह जोन पार नहीं कर लेता तब तक निफ्टी में नीचे की तरफ यह संभावना बनी हुई है। अगर निफ्टी 17,500-17,600 के जोन के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तो इसमें हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है और निफ्टी हमें आगे आने वाले कारोबारी दिन में 17300-17200 की तरफ जाता दिख सकता है।

                                                  LKP Securities के एस रंगनाथन का कहना है कि पीएसयू बैंकों के लीडरशिप में सेंसेक्स -निफ्टी में आज 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कॉर्पोरेट लोन साइकिल और रिटेल लोन में त्योहारी मौसम के दौरान आई तेजी से बैंकों को जबरदस्त सपोर्ट मिला। इसका असर नॉन बैंकिंग पीएसयू स्टॉक्स पर भी देखने को मिला। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के कई सरकारी कंपनियों के स्टॉक भी आज भार वॉल्यूम के साथ बढ़त दिखाते नजर आए।

                                                    OCTOBER 19, 2022 / 8:36 AM IST

                                                    आज आनेवाले नतीजे

                                                    आज 19 अक्टूबर 2022 को IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC Asset Management Company, Nestle India, 5paisa Capital, AU Small Finance Bank, CG Power and Industrial Solutions, Havells India, Home First Finance Company India, Inox Leisure, Metro Brands, Max Financial Services, Nippon Life India Asset Management, Navin Fluorine International, Persistent Systems, Shoppers Stop और Syngene International आदि कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                                      OCTOBER 19, 2022 / 8:31 AM IST

                                                      कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                      कल भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। लगातार 3 दिन बाजार की तेजी कायम रही। पॉजिटीव ग्लोबल संकेत और आरबीआई की तरफ से आगे महंगाई में गिरावट आने की संभावना व्यक्त करने के साथ ही बाजार को आज बड़ा सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17486.95 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में आज सेंसेक्स ने 59,143.66 और निफ्टी ने 17,527.80 का स्तर छुआ।

                                                        OCTOBER 19, 2022 / 8:22 AM IST

                                                        कच्चे तेल पर दबाव

                                                        अमेरिका के अपने इमर्जेंसी रिजर्व से सप्लाई बढ़ाने से क्रूड में दबाव देखने को मिल रही है। भाव 91 डॉलर के नीचे फिसला है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन संभव है।

                                                          OCTOBER 19, 2022 / 8:20 AM IST

                                                          ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                          ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा है। SGX निफ्टी फ्लैट नजर आ रहे है। कल दूसरे दिन भी अमेरिका में रही तेजी देखने को मिली और डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है।

                                                            OCTOBER 19, 2022 / 8:20 AM IST

                                                            Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।