Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 01, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 अंक नीचे हुआ बंद, आईटी , मेटल, पावर शेयर टूटे

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,766.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी टूटकर 17,542.80 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। IT, एनर्जी, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, FMCG, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं रियल्टी, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 5

Share Market Today Live
Share Market Today Live
SEPTEMBER 01, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। IT, एनर्जी, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, FMCG, PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं रियल्टी, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,766.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी टूटकर 17,542.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 01, 2022 / 3:16 PM IST

    चाइना-प्लस-वन पॉलिसी भारत के लिए अच्छी तरह से कर रही काम, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर दिखाएगा कमाल : विवेक बजाज

    ईलर्नमार्केट्स एंड स्टॉकएज (Elearnmarkets and StockEdge) के को-फाउंडर विवेक बजाज ने मनीकंट्रल की स्वाती वर्मा के साथ बाजार की आगे की संभावनाओं और देश की इकोनॉमी की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। यहां हम आपको इस बातचीत का सारांश दे रहे हैं।

    विवेक बजाज का मानना है कि महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी शॉर्ट टर्म में बाजार को प्रभावित करती रहेगी। हालांकि इकोनॉमी में अगर ग्रोथ बनी रहती है तो 25 बेसिस प्वाइंट, 50 बेसिस प्वाइंट या 100 बेसिस प्वाइंट रेट हाईक चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल हमें इकोनॉमी में तेजी से ग्रोथ उभरती दिखेगी। ऐसे में ब्याज दर अगर ऊंचे स्तरों पर बनी रहती है तो इससे चिंता करने की जरुरत नहीं है।

    उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो कि 16550 के आसपास स्थित है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो जब भी बाजार इस लेवल के ऊपर रहा है और इसके ऊपर कुछ समय तक टिका रहा है तब बाजार में हमें अच्छी रैली आती दिखेगी । इसके अलावा महंगाई जैसे निगेटिव कारक अब अपने शिखर पर पहुंच गए है। यहां से इसमें औऱ बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।

    जहां तक रूस-यूक्रेन की लड़ाई की बात है तो हर तरफ आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि एक बड़े पैमाने के युद्ध की बहुत कम संभावना है। ऐसे में भारत इस समय निवेश के नजरिए से सबसे बेहतर बाजारो में से एक नजर आ रहा है। इस समय चाइना से बड़ी मात्रा से विदेशी पैसा निकल रहा है और ताइवान और भारत जैसे देशों की तरफ जा रहा है। ऐसे में हमें लगता है कि आगे भारतीय बाजार बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगे। इसमें भी स्मॉलकैप का प्रदर्शन सबसे शानदार रहेगा और तमाम स्मॉलकैप कंपनियां मिडकैप कंपनियां बनती नजर आएगी। मिड कैप और स्मॉलकैप दोनों ही लॉर्जकैप की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

      SEPTEMBER 01, 2022 / 2:57 PM IST

      इस एग्रो केमिकल कंपनी के शेयर में 2 दिन में 40% की रैली, Ashish Kacholia ने लगाया है बड़ा दांव

      Best Agrolife Share : बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों में गुरुवार, 1 सितंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 17 फीसदी की दमदार रैली के साथ 1,290 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले 2 दिन में 40 फीसदी की तेजी की देखने को मिली है। दरअसल देश के दिग्गज इनवेस्टर्स में से एक आशीष रामेश चंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) के बाजार से 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद शेयर में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोपहर 1.50 बजे शेयर 11.80 फीसदी मजबूत होकर 1,238.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर ने 4 नवंबर, 2021 को अपना 1,400 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था।

      बल्क डील से जुड़े डाटा से पता चलता है कि मंगलवार, 30 अगस्त को कचोलिया ने एनएसई पर 30 करोड़ रुपये बेस्ट एग्रोलाइफ के 3,18,00 इक्विटी शेयर खरीदे थे, जो कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। एक्सचेंज डाटा से पता चलता है कि आशीष कचोलिया ने 940.88 रुपये की दर से शेयर खरीदे हैं। इस प्रकार, गुरुवार के इंट्राडे हाई से तुलना करें दो उनका निवेश दो दिन में ही लगभग 37 फीसदी बढ़ चुका है।

        SEPTEMBER 01, 2022 / 2:40 PM IST

        NDTV में हिस्सेदारी के लिए Adani को लेनी होगी टैक्स अधिकारियों से मंजूरी? शेयर बाजारों को दी गई जानकारी से उठे सवाल

        एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो सकती है। अडाणी ग्रुप (Adani Group) को दिग्गज मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टैक्स अथॉरिटीज से क्लियरेंस की जरूरत पड़ेगी। एनडीटीवी ने आज 31 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

        बता दें कि करीब पांच साल पहले वर्ष 2017 में आयकर विभाग ने एनडीटीवी के फाउंडर्स प्रणव रॉय और राधिका रॉय को मीडिया कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से रोक लगा दिया था। यह रोक उनके टैक्स के रीएसेसमेंट को लेकर लगाया गया था। एनडीटीवी द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक टैक्स अथॉरिटीज इसकी भी जांच कर रही है कि जो कर्ज दिया गया था, उससे 175 करोड़ रुपये का अनुमानित कैपिटल गेन हुआ है या नहीं। यह कैपिटल गेन कर्ज को इक्विटी में ट्रांसफर करने पर होगा। एनडीटीवी ने कहा कि अडाणी ग्रुप को टैक्स अथॉरिटीज के पास इन मामलों पर स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए एप्लीकेशन पर साथ आने को कहा गया था।

          SEPTEMBER 01, 2022 / 2:23 PM IST

          Gold Silver Price Today 1 September 2022: आज हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली। चांदी के भाव में 2,500 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 50,401 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो आने वाले कुछ हफ्ते में सोने 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,401 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल बुधवार को सोने के भाव में 787 रुपये की गिरावट देखने को मिली। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,199 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,167 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,485 रुपये रहा।

            SEPTEMBER 01, 2022 / 2:16 PM IST

            Daily Voice: चीन और ब्राजील के बाजारों से बेहतर हैं भारतीय बाजार, वैल्यूएशन को लेकर न हों परेशान

            Centrum PMS के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर अनिल सरीन ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कहा कि निवेश के लिए हमें हेडलाइन वैल्यूएशन पर ध्यान ना देकर इस समय मिड और स्मॉलकैप स्पेस के चुनिंदा शेयरों पर नजर डालनी चाहिए। इस समय तमाम सेक्टर और सेगमेंट ग्रोथ के दौर में है। ऐसे में इनके वैल्यूएशन मीडियम टर्म में इनक अर्निंग ग्रोथ की संभावना की तुलना में अच्छे नजर आ रहे है।

            अनिल सरीन का मानना है कि उत्पादन क्षमता के शिखर पर पहुंचने, मांग में मजबूती आने की संभावना होने और मजबूत बैलेंसशीट के चलते अगले 1-2 साल में हमें नीजि क्षेत्र के निवेश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अनिल सरीन का यह भी मानना है कि भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों में ज्यादा बेहतर रिटर्न देने की संभावना रखता है। ऐसे में भारतीय बाजारों का वैल्यूएशन हमें बहुत ज्यादा जोखिम पूर्ण नहीं लगता है।

            वैल्यूएशन की बात करें तो निफ्टी इस समय 20.6 गुने के फॉर्वड PE (प्राइस टू अर्निंग ) पर ट्रेंड कर रहा है जो कि अपने मध्यमान से 0.5 मानक विचलन (स्ट्रेडर्ड डरेविशन ) है।इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि आगे हमें निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ता नजर आएगा। स्टील सहित दूसरे मेटल, पावर यूटिलिटी , सीमेंट, टेलिकॉम और ऑयल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने अपनी तमाम विस्तार योजनाओं का ऐलान किया है जो अगले 2 सालों में पूरा होना है। वित्त वर्ष 2023 से पीएलआई आधारित निवेश में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

              SEPTEMBER 01, 2022 / 1:56 PM IST

              नए निचले स्तर पर पहुंच सकते हैं अमेरिकी बाजार, Morgan Stanley ने दी बड़ी चेतावनी


              इनवेस्टर्स को आगे और नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी स्टॉक इंडेक्सेस (US stock indexes) अभी अपने साल के निचले स्तरों पर नहीं पहुंचा है। ब्लूमबर्ग के मुतबिक, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के चीफ यूएस इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट माइक विलसन (Mike Wilson) ने यह चेतावनी दी है। विलसन पहले ही इस साल इक्विटी मार्केट में बिकवाली का अनुमान जाहिर कर चुके हैं। ब्लूमबर्ग मार्केट्स से बातचीत में बुधवार को एलएंडपी500 के संदर्भ में विलसन ने कहा, “इंडेक्स आम तौर पर सबसे आखिर में गिरता है।” उन्होंने कहा, जून में संभवतः एवरेज स्टॉक अपने निचले स्तर पर पहुंच गए थे, लेकिन हमें लगता है इंडेक्स को अभी जून के निचले स्तरों से आगे निकलना है। यूएस बेंचमार्क इंडेक्स जून के मध्य के 3,666.77 के निचले स्तरों से 17 फीसदी बढ़ चुका है। साल की पहली छमाही में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। फेडरल रिजर्व की आक्रामक मॉनेट्री सख्ती के चलते इकोनॉमी के मंदी में जाने की आशंका से जुडी चिंताओं के बीच S&P 500 में अगस्त के मध्य से गिरावट बनी हुई है।

                SEPTEMBER 01, 2022 / 1:42 PM IST

                August Auto Sales | अगस्त में Bajaj Auto की कुल बिक्री 8% बढ़ी, एक्सपोर्ट में आई 28% की गिरावट


                Bajaj Auto ने अगस्त महीने के ऑटो बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए है। इस अवधि के कंपनी के बिक्री आंकड़ें उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल 4.01 लाख वाहन बेचे है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 3.73 लाख वाहन बेचे थे। अगस्त 2022 में कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। बता दें कि नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि अगस्त महीने में कंपनी की कुल बिक्री 3.6 लाख यूनिट रहेगी। अगस्त 2022 में Bajaj Auto की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 49 फीसदी की बढ़त के साथ 2.56 लाख यूनिट रही है जो कि अगस्त 2021 में 1.72 लाख यूनिट रही थी। अगस्त 2022 में Bajaj Auto को एक्सपोर्ट के मोर्चे पर झटका लगा है। इस अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 1.44 लाख यूनिट रहा है। जबकि अगस्त 2021 में कंपनी का एक्सपोर्ट 2 लाख यूनिट का रहा था।

                  SEPTEMBER 01, 2022 / 1:12 PM IST

                  DreamFolks Services के शेयरों का आज फाइनल होगा अलॉटमेंट

                  DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 110 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ड्रीमफॉक्स के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 6 सितंबर को होगी। यह ंकंपनी एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराती है।

                  अगर आपने आईपीओ को सब्सक्राइब किया हुआ है तो अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद बीएसई या इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको शेयर मिल जाते हैं तो यह 5 सितंबर को डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएगा और अगर नहीं मिलता है तो पैसे रिफंड होने की प्रक्रिया 2 सितंबर को शुरू होगी। शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 6 सितंबर को लिस्टिंग होगी।

                    SEPTEMBER 01, 2022 / 1:09 PM IST

                    Ashok Leyland अगस्त ऑटो सेल्स नंबर

                    आज यानी 01 सितंबर को देश की दिग्गज तमाम ऑटो कंपनियों ने अपने अगस्त महीने के बिक्री आंकड़ें जारी किए है। अगस्त महीने में Ashok Leyland की कुल बिक्री सालाना आधार पर 51 फीसदी से बढ़कर 14,121 यूनिट रही है। जबकि कंपनी अगस्त 2021 में 9,360 यूनिट बेची थी। वहीं नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि अगस्त 2022 में कंपनी की कुल बिक्री 13,700 यूनिट रहेगी। ऐसे में देखें तो अशोक लैलेंड की बिक्री अनुमान से बेहतर रही है। अगस्त में अशोक लैलेंड की मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 81 फीसदी की बढ़त के साथ 8,379 यूनिट रही है जो कि अगस्त 2021 में 4,632 यूनिट रही थी। अगस्त 2022 में कंपनी की LCV (हल्के कमर्शियल वाहन) सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 5,742 यूनिट पर रही है जो कि अगस्त 2021 में 4,728 यूनिट रही थी।

                      SEPTEMBER 01, 2022 / 12:39 PM IST

                      SWASTIKA INVESTMART के Pravesh Gour की आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

                      Tejas Networks: Buy | LTP: Rs 615.65 | इस स्टॉक में 550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 744 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 21 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                      Praj Industries: Buy | LTP: Rs 421 | इस स्टॉक में 378 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 514 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                      UNO Minda: Buy | LTP: Rs 578 | इस स्टॉक में 545 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 660 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                        SEPTEMBER 01, 2022 / 12:17 PM IST

                        JEFFERIES की GRASIM पर निवेश राय

                        JEFFERIES ने GRASIM पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर पर 1970 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी छमाही से कंपनी के सीमेंट बिजनेस में सुधार होने की संभावना है। वहीं पेंट कारोबार में अच्छी प्रगति देखने को मिली है। ये कंपनी कोर बिजनेस में प्रतिद्वंदी के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। वहीं VSF/कॉस्टिक में 30% क्षमता विस्तार से ग्रोथ संभव है।

                          SEPTEMBER 01, 2022 / 12:08 PM IST

                          JEFFERIES की PIRAMAL ENTERPRISES पर निवेश राय

                          JEFFERIES ने PIRAMAL ENTERPRISES पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसमें 1250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस लिहाज देखा जाये तो उन्हें कंपनी के स्टॉक के वर्तमान भाव से इसमें 25 प्रतिशत की तेजी नजर आ रही है। उनका कहना है कि इसके हाउसिंग में डिस्बर्समेंट बढ़ने से लोन ग्रोथ बढ़ेगी। इसके साथ ही प्रोविजनिंग ऊंचे स्तरों पर रहने की संभावना है।

                          आज यानी 1 सितंबर 2022 को सुबह 11.31 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.80 प्रतिशत या 17.60 रुपये नीचे 1045.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3014.95 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1036.30 रुपये रहा है।

                            SEPTEMBER 01, 2022 / 12:01 PM IST

                            फ्यूल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट, विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी ने दिया झटका

                            1 सितंबर यानी आज के शुरुआती कारोबार में भारत की फ्यूल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। बता दें कि सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर लगाए जाने वाले विंडफॉल टैक्स को बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया है। इसी तरह एविएशन फ्यूल पर लागू लेवी में भी बढ़ोतरी कर दी है। जानकारों का मानना है कि सरकार के इस कदम से इन कंपनियों के मुनाफे में गिरावट होगी।

                            आज सुबह के कारोबार में ONGC में 2.2 फीसदी, , Reliance Industries Ltd में 1.5 फीसदी, Chennai Petroleum Corp में 3.3 फीसदी, Mangalore Refinery & Petrochemicals में 1.5 फीसदी और Oil India में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। HPCL और BPCL करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है।

                              SEPTEMBER 01, 2022 / 11:47 AM IST

                              Ashok Leyland के शेयरों में आई जोरदार तेजी, UAE से मिले बड़े ऑर्डर ने भरा जोश

                              आज यानी 1 सितंबर के शुरुआती कारोबार में Ashok Leyland के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि उसको संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) से 1400 स्कूल बसों की सप्लाई के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह किसी खाड़ी देश में स्कूल बस की सप्लाई के लिए कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस खबर के चलते Ashok Leyland के शेयर में पंख लग गए। फिलहाल 11.45 बजे के आसपास Ashok Leyland का शेयर एनएसई पर 6.00 रुपये यानी 3.90 फीसदी की बढ़त के साथ 160.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा था।

                                SEPTEMBER 01, 2022 / 11:31 AM IST

                                Cryptocurrencies Prices Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में एक फीसदी की गिरावट आई और ये 20,073 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप में तेजी आई और ये 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर आ गया। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर बिटकॉइन पर अगर प्रेशर बना तो ये 20,000 डॉलर के नीचे आज आ सकता है। अब बिटकॉइन 20,000 डॉलर के निशान पर टेस्ट होना है। अगर बिटकॉइन 20,000 डॉलर पर नीचे जाता है तो ये 19,000 डॉलर तक आ सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ईथर मर्ज से पहले 2,000 डॉलर तक आ सकता है।

                                  SEPTEMBER 01, 2022 / 11:19 AM IST

                                  अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग PMI घटकर 56.2 पर आई, महंगाई की चिंता हुई थोड़ी कम

                                  अगस्त महीने में भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में सुधार देखने को मिली है। हालांकि S&P ग्लोबल के परचेजिंग मैनजेर्स इंडेक्स (PMI) जुलाई के 56.4 के 8 महीने के हाई से मामूली गिरावट के साथ 56.2 के स्तर पर आ गया है। बता दें कि 50 के ऊपर की PMI रीडिंग कारोबारी गतिविधियों में विकास का संकेत होती है जबकि 50 के नीचे की PMI रीडिंग कारोबारी गतिविधियों में गिरावट का सूचक होती है। यह PMI इंडेक्स का 50 प्लस की लगातार चौदहवीं रीडिंग है। दूसरे शब्दों में कहे तो लगातार चौदहवें महीने PMI आंकड़ें 50 के लेवल से ऊपर रहे है। S&P ग्लोबल ने अपने बयान में कहा है कि देश में डिमांड की स्थितियों में लगातार आ रहे सुधार से अगस्त महीने में भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में मिल रहे नए ऑर्डरों में इजाफा हुआ है। जिसके चलते आउटपुट ग्रोथ 9 महीने के हाई पर पहुंच गई है। इसकी उत्पादन गतिविधियों को एक्सपोर्ट में आई तेजी और अगले वर्ष के अच्छे आउटलुक की वजह से भी सपोर्ट मिला है।

                                    SEPTEMBER 01, 2022 / 11:04 AM IST

                                    आइए डालते है एक नजर इन स्टॉक्स पर 5paisa के रुचित जैन की क्या है राय

                                    Force Motors- यह स्टॉक अब ओवर बॉट जोन के बहुत करीब नजर आ रहा है। ऐसे में वर्तमान भाव पर इसमें खरीदारी की सलाह नहीं होगी। नई खरीद तभी करें जब यह ऊपर से थोड़ा हल्का हो।
                                    स्टॉक के लिए 1,240 रुपये पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि ऊपर के लिए 1,375 रुपये पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                    Paras Defence- यह स्टॉक अपने फॉलिंग ट्रेडलाइन रजिस्टेंस से ब्रेकआउट देने के कगार पर नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक 720 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है और यह 758- 790 रुपये तक जा सकता है जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 650-630 पर सपोर्ट है।

                                    JSW Energy- इस बाजार में भी पॉजिटीव संकेत बने हुए है। 305 रुपये पर स्थित 20 DEMA पर इस स्टॉक के लिए इमीडिएट सपोर्ट है। वहीं 360-385 रुपये पर रजिस्टेंस है।

                                      SEPTEMBER 01, 2022 / 10:47 AM IST

                                      Swiss Military Consumer Goods : शेयर बाजार में गुरुवार, 1 सितंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली देखने को मिल रही है। इन्हीं में से एक है स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर शेयर 9 फीसदी की दमदार रैली के साथ 28.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी सीमित हुई और सुबह 10 बजे शेयर 6.50 फीसदी मजबूती के साथ 27.50 रुपये पर बना हुआ है।

                                      पिछले 5 दिनों से शेयर में तगड़ी रैली देखने को मिल रही है और शेयर 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान उसने 17.50 रुपये से 28.40 रुपये तक का सफर तय किया है। इसके साथ ही एक महीने में 80 फीसदी और 2022 में 330 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

                                      पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 6 सितंबर, 2021 को 2.84 रुपये के स्तर पर था, जो अब बढ़कर 28 रुपये के आसपास बना हुआ है। यानी किसी एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह रकम बढ़कर लगभग 10 लाख रुपये हो जाती।

                                        SEPTEMBER 01, 2022 / 10:25 AM IST

                                        Ent- Sony डील पर सवाल

                                        रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक Zee Ent-Sony डील पर CCI ने उठाए सवाल है। सीसीआई ने कहा है कि मर्जर से कंपिटीशन पर असर पड़ सकता है। मर्जर से Zee और Sony की बार्गेनिंग पावर बढ़ेगी। CCI ने दोनों कंपनियों को 3 अगस्त को नोटिस भेजा है। नोटिस में डील की और जांच की जरूरत बताई है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में Zee और Sony के मर्जर का एलान किया था।

                                          SEPTEMBER 01, 2022 / 10:24 AM IST

                                          DHFL bank fraud: अदालत ने 34,615 करोड़ रुपये के घोटाले में व्यवसायी को दी अंतरिम जमानत

                                          दिल्ली के एक अदालत ने बुधवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) से जुड़े 34,615 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में एक व्यवसायी अजय रमेश नवनदार (Ajay Ramesh Nawandar) को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी है। 22 अगस्त को अजय रमेश नवनदार को जमानत देने से इनकार करने वाले स्पेशल विशाल गोगने (Vishal Gogne) ने बुधवार को उनकी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उनको 2 हफ्ते की राहत दे दी है। विशाल गोगने ने कहा है कि उनकी यह जमानत जेल से रिहा होने के बाद के दिन से 2 हफ्ते के लिए होगी। अपना यह फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि अपराध कितना भी गंभीर हो आरोपी के मूल अधिकार और उसके हेल्थ के कीमत पर उसको हिरासत में नहीं रखा जा सकता। अदालत ने आरोपी अजय रमेश नवनदार के वकील हेमंत शाह को निर्देश दिया है कि वह इन्वेस्टिगेंसन ऑफिसर को तत्काल बताएं कि उनके मुवक्किल को किस अस्पताल से इलाज होना है।

                                            SEPTEMBER 01, 2022 / 10:07 AM IST

                                            RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा, प्राइवेटाइजेशन से सरकारी बैंकों की क्षमता बढ़ेगी, लेकिन सोशल ऑब्जेक्टिव्स पर असर पड़ेगा

                                            Bank Privatisation पर पिछले महीने RBI की एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन से फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा। इसमें यह भी कहा गया था कि फाइनेंशियल क्लूजन (Financial Inclusion) जैसे सोशल ऑब्जेक्टिव्स के मामले में सरकारी बैंकों का रिकॉर्ड प्राइवेट बैंकों से अच्छा है। इस रिपोर्ट के बाद बैंकों के निजीकरण को लेकर नई बहस शुरू हो गई। अब RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव (D Subbarao) ने इस बारे में अपनी राय रखी है।

                                            सुब्बाराव ने कहा कि प्राइवेट बैंकों का फोकस मुनाफे कमाने पर होता है, जबकि सरकारी बैंकों का फोकस सामाजिक योजनाओं पर होता है। इस वजह से मुनाफा कमाने के मामले में वे पिछड़ जाते हैं। सरकारी बैंकों के निजीकरण से बैंकिंग सिस्टम की क्षमता तो बढ़ेगी, लेकिन फाइनेंशियल इनक्लूजन और छोटे उद्यमों को लोन देने जैसे सोशल ऑब्जेक्टिव पर असर पड़ सकता है।

                                              SEPTEMBER 01, 2022 / 9:50 AM IST

                                              Spicejet 20 करोड़ डॉलर की नई पूंजी जुटाने की तैयारी में, रिकॉर्ड लॉस के बाद बढ़ती जा रहीं मुश्किलें

                                              Spicejet : प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट 20 करोड़ डॉलर की नई पूंजी जुटाने के लिए बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। स्पासजेट को हाल में जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 789 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।बुधवार को एक फाइलिंग के जरिये चेयरमैन अजय सिंह (Chairman Ajay Singh) ने कहा, स्पाइसजेट अपने कार्गो बिजनेस को स्पाइसएक्सप्रेस (SpiceXpress) के एक अलग कंपनी का रूप देने पर विचार कर रही है। साथ ही उसकी वित्त वर्ष 2023 ज्यादा फ्रेटर्स जोड़ने की भी योजना है। उधर, हाल में SpiceJet के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) इस्तीफा दे दिया है। एयरलाइन ने बुधवार, 31 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये यह जानकारी दी। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह भी बताया कि उसने अगला CFO नियुक्त करने के लिए कैंडिडेट की पहचान कर ली है। स्पाइसजेट ने कहा, "CFO पद पर सितंबर 2022 में नियुक्ति हो जाएगी और नियुक्ति से जुड़ी सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद इससे जुड़ी जरूरी सूचनाएं भेज दी जाएंगी।"

                                                SEPTEMBER 01, 2022 / 9:32 AM IST

                                                Windfall Tax : डीजल, जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट पर सरकार ने बढ़ाया विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

                                                सरकार ने डीजल और जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों को अब डीजल के एक्सपोर्ट पर 13.5 रुपये प्रति लीटर और जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट पर 9 रुपये प्रति लीटर टैक्स देना होगा। इसके अलावा, घरेलू स्तर पर निकाले जाने वाले क्रूड ऑयल पर भी लेवी 300 रुपये प्रति टन बढ़ाकर 13,300 रुपये प्रति टन कर दी गई है। यह बढ़ोतरी 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है।सरकार विंडफॉल टैक्स की हर 15 दिन में समीक्षा कर रही है। वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस तरह की चौथी समीक्षा में सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स 7 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट पर यह टैक्स 2 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

                                                  SEPTEMBER 01, 2022 / 9:20 AM IST

                                                  Market Open- बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 58,721.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 218.10 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरकर 17,541.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    SEPTEMBER 01, 2022 / 9:16 AM IST

                                                    निफ्टी , बैंक निफ्टी के लिए क्या हो रणनिती

                                                    सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17566-17621 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17690-17733 पर है। इसका पहला बेस 17427-17331 पर दूसरा बड़ा बेस 17226-17159 पर है। इंडेक्स में बड़े स्विंग नजर आ रहे हैं। मंगलवार को FIIs की वजह से बड़ी चाल आई। वीकली एक्सपायरी के दिन तेज डाउन संभव है। 20 DEMA और पुट राइटर्स के जोन तक गैपडाउन देखने को मिल सकता है। तेज गैपडाउन के बाद शॉर्ट करना सुरक्षित नहीं है। 17427-331 का बेस कायम रहे तो खरीदारी की कोशिश करें। पुलबैक में 17566-621-690 संभव है। 17331 टूटे तभी शॉर्ट करें

                                                    बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39020-39240 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 39510-39710 पर है। इसका पहला बेस 38551-38313 पर दूसरा बड़ा बेस 38010-37880 पर है। बैंक निफ्टी मंगलवार को सबसे मजबूत था। पहले बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें। दूसरा बेस टूटने के बाद ही शॉर्ट के बारे में सोचें।

                                                      SEPTEMBER 01, 2022 / 9:10 AM IST

                                                      Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। सेंसेक्स 436.35 अंक यानी 0.73 फीसदी टूटकर 59100.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 288 अंक यानी 1.62 फीसदी गिरकर 17471.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        SEPTEMBER 01, 2022 / 8:49 AM IST

                                                        निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीत

                                                        निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए हैं prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि अगर निफ्टी नीचे खुल कर 17750 के ऊपर टिकता है तो फिर इसमें 17905-18057 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, इसके लिए 17750 के नीचे का स्टॉप लॉस रखें।

                                                        बैंक निफ्टी पर बात करते हुए प्रकाश गाबा ने कहा कि अगर बैंक निफ्टी नीचे खुल कर 39600 के ऊपर टिकता है तो फिर इसमें 39894-40111 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, इसके लिए 39500 के नीचे का स्टॉप लॉस रखें।

                                                          SEPTEMBER 01, 2022 / 8:43 AM IST

                                                          Petrol Diesel Price: आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 100 रुपये कम कर दिया है। रसोई गैस के दाम कम होने के बाद आम जनता उम्मीद कर रही थी कि कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट भी कम करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देश में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में बीते तीन महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है।

                                                            SEPTEMBER 01, 2022 / 8:32 AM IST

                                                            सस्ता हुआ कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर

                                                            दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1,885 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है। कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब ये 1995.50 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, कंपनियों 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

                                                              SEPTEMBER 01, 2022 / 8:31 AM IST

                                                              NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                              01 सितंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                SEPTEMBER 01, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

                                                                ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ने से कच्चे तेल के दाम में तेज गिरावट आई है। क्रूड का भाव 2 दिन में 7% फिसलकर 95 डॉलर के करीब पहुंचा है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन संभव है।

                                                                  SEPTEMBER 01, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17515 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17270 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17891 फिर 18022 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  Nifty Bank

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38804 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38071 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39938 फिर 40339 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    SEPTEMBER 01, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                    विज्ञान सावंत से जाने कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                    GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि 17579 पर स्थित 20-day SMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके साथ ही ये पिछले हफ्ते के हाई पर बंद होने में कामयाब रहा है जो बाजार में बुलिश सेंटीमेंट कायम रहने को संकेत है।मीडियम टर्म इंडीकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ऊपर की तरफ रुख किए हुए है इसके साथ ही इसने हायप हाईज बना लिया है। ये 60 के ऊपर बना हुआ है जो इस बात का संकेत है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए बुलिश मोमेंटम हासिल कर रहा है। अब निफ्टी के लिए 17,850 पर पहला और 17,992 पर दूसरा रजिस्टेंस है। वहीं, इसके लिए 17579 (20-day SMA) पर पहला और 17409 (30 अगस्त का लो) पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप से संकेत मिलता है कि निफ्टी अब आने वाले दिनों में 17992 और 18114 की तरफ रुख करेगा। वहीं, अगर निफ्टी नीचे की तरफ 17409 के नीचे चला जाता है तो हमारा बुलिश नजरिया गलत साबित हो जाएगा।

                                                                      SEPTEMBER 01, 2022 / 8:17 AM IST

                                                                      ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

                                                                      ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में नरमी है। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले SGX निफ्टी में करीब 400 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दो दिन में डाओ जोंस करीब 600 अंक फिसला है।

                                                                        SEPTEMBER 01, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                        30 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        30 अगस्त को आई 2.5 फीसदी से ज्यादा की रैली ने इसके पिछले दिन आई सारी गिरावट की भरपाई कर दी और बाजार अपने 1 हफ्ते से ज्यादा के हाई पर बंद हुआ। एफआईआई की खरीदारी और अहम सेक्टोरों में तेजी का फायदा बाजार को मिला। पिछले कारोबारी दिन यानी 30 अगस्त को Sensex 1564 अंक यानी 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ 59537 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 446 अंक यानी 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 17759 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक भी बनाया था।