Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से कई कंपनियों के शेयर लोअर प्राइस बैंड को हिट कर गए। नोमुरा ने भारतीय चुनाव की स्थिति पर स्पष्टता को लेकर धीरज रखने और इंतजार करने की सलाह दी है। शेयर बाजार के प्रदर्शन पर केडिया सिक्योरिटीज के एमडी विजय केडिया का कहना है कि NDA के उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन से कोई समीकरण नहीं बदला है। बल्कि हकीकत यह है कि हमने उम्मीदें कुछ ज्यादा कर ली थीं
Closing Bell: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट 4 जून को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। पावर सेक्टर, पीएसयू बैंक, मेटल शेयर, टेलिकॉम समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स 4389.73 अंक गिरकर 72,079.05 पर आ गया। प्रतिशत में यह गिरावट 5.74% की है। एनएसई का निफ्टी भी 1,379.40 अंक या 5.93% की बड़ी मार झेलने के बाद 21,884.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज
Closing Bell: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट 4 जून को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। पावर सेक्टर, पीएसयू बैंक, मेटल शेयर, टेलिकॉम समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स 4389.73 अंक गिरकर 72,079.05 पर आ गया। प्रतिशत में यह गिरावट 5.74% की है। एनएसई का निफ्टी भी 1,379.40 अंक या 5.93% की बड़ी मार झेलने के बाद 21,884.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज की गिरावट कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी गिरावट है। गिरावट इतनी भयंकर थी निवेशकों के एक झटके में 29.14 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1700 अंक तक और निफ्टी 500 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, गिरावट भी बढ़ी और सेंसेक्स 6200 अंक तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी ने 1900 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। हालांकि कारोबार खत्म होने पर बाजार थोड़ा संभला। एग्जिट पोल में NDA के जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी करने की उम्मीदों से 3 जून को शेयर बाजार में दमदार तेजी रही थी।
News18 के एग्जिट पोल में एनडीए को 355 से 370 से सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसमें बीजेपी की सीटें 305 से 315 के बीच रहने का अनुमान है। शेयर बाजार को एग्जिट पोल के यह नतीजे पसंद आए हैं, जो 3 जून की तेजी की सबसे बड़ी वजह हैं।
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद सोमवार, 3 जून को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीद से बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंकों की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई 76,468.78 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर 23,263.90 पर बंद हुआ। प्रतिशत में बात करें तो सेंसेक्स में सोमवार को 3.39 प्रतिशत और निफ्टी में 3.25 प्रतिशत की तेजी आई।
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फरवरी, 2021 के बाद यह एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 तक चला गया था। निफ्टी कारोबार के दौरान 808 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 पर पहुंच गया था।
इन लिस्टेड कंपनियों का है राजनीतिक कनेक्शन
विरिंची: माधवी लता (भाजपा)
हेरिटेज फूड्स: नारा लोकेश (टीडीपी)
अमारा राजा: जयदेव गल्ला (टीडीपी)
मैन इंफ्रा: पराग शाह (भाजपा)
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड: प्रसाद लाड (भाजपा)
CCD: मालविका हेगड़े (भाजपा)
गोवा कार्बन: पल्लवी डेम्पो (भाजपा)
मैक्रोटेक डेवलपर्स: एमपी लोढ़ा (भाजपा)
Genesys: शाजिया इल्मी (भाजपा)
सन टीवी: कलानिधि मारन (डीएमके)
एक्सिसकेड्स: राजीव चंद्रशेखर (भाजपा)