Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 04, 2024 / 4:23 PM IST

Closing Bell: चुनाव नतीजों के दिन शेयर बाजार ने रुलाया, सेंसेक्स में 4390 अंकों की भारी गिरावट; Nifty 6% नीचे

Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से कई कंपनियों के शेयर लोअर प्राइस बैंड को हिट कर गए। नोमुरा ने भारतीय चुनाव की स्थिति पर स्पष्टता को लेकर धीरज रखने और इंतजार करने की सलाह दी है। शेयर बाजार के प्रदर्शन पर केडिया सिक्योरिटीज के एमडी विजय केडिया का कहना है कि NDA के उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन से कोई समीकरण नहीं बदला है। बल्कि हकीकत यह है कि हमने उम्मीदें कुछ ज्यादा कर ली थीं

Closing Bell: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट 4 जून को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। पावर सेक्टर, पीएसयू बैंक, मेटल शेयर, टेलिकॉम समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स 4389.73 अंक गिरकर 72,079.05 पर आ गया। प्रतिशत में यह गिरावट 5.74% की है। एनएसई का निफ्टी भी 1,379.40 अंक या 5.93% की बड़ी मार झेलने के बाद 21,884.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज

4 जून के कारोबार में सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत PSU बैंक शेयर लुढ़के।
4 जून के कारोबार में सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत PSU बैंक शेयर लुढ़के।
JUNE 04, 2024 / 4:21 PM IST

Stock Market Live Update: SBI का मार्केट कैप फिर 7 लाख करोड़

निफ्टी के डेटा के मुताबिक, पीएसयू बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा 17.6 प्रतिशत की गिरावट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को झेलनी पड़ी। बैंक का मार्केट कैप गिरकर 1 लाख करोड़ रुपये पर सिमट गया है। उसके बाद करीब 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रहे। पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 13 प्रतिशत लुढ़क गया और इसका मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

3 जून को एसबीआई के शेयरों में 9 प्रतिशत की तेजी आई थी और कीमत 52 सप्ताह के नए हाई को छू गई थी। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। लेकिन अब यह फिर से घट गया है। 8 लाख करोड़ मार्केट कैप के क्लब में SBI के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ICICI Bank पहले से हैं।

    JUNE 04, 2024 / 4:02 PM IST

    Stock Market Live Update: निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में केवल FMCG शेयरों में तेजी

    निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में केवल एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखी गई, जो कि करीब 1 प्रतिशत रही। गिरावट की बात करें तो सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत पीएसयू बैंक शेयर लुढ़के। उसके बाद 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ तेल और गैस शेयर, 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ मेटल शेयर और करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ रियल्टी शेयर रहे। निफ्टी बैंक 8 प्रतिशत नीचे आया। निफ्टी100 6.5 प्रतिशत, और निफ्टी मिडकैप 50 और निफ्टी मिडकैप 100 करीब 8 प्रतिशत के नुकसान में रहे।

      JUNE 04, 2024 / 3:56 PM IST

      Stock Market Live Update: सेंसेक्स 4390 अंक​ गिरकर बंद, निफ्टी 6% नीचे

      लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट 4 जून को भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स 4389.73 अंक गिरकर 72,079.05 पर आ गया। एनएसई का निफ्टी भी 1,379.40 अंक की बड़ी मार झेलने के बाद 21,884.50 पर बंद हुआ। बीएसई पर आरईसी लिमिटेड, PFC, अदाणी पोर्ट्स, BHEL और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस टॉप लूजर्स रहे। इनमें 25 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया टॉप लूजर्स साबित हुए और इनमें 21 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप गेनर्स रहीं। इनके शेयर करीब 6 प्रतिशत तक चढ़े।

        JUNE 04, 2024 / 3:38 PM IST

        Stock Market Live Update: नहीं बदलने वाली देश की ग्रोथ स्टोरी

        शेयर बाजार के प्रदर्शन पर केडिया सिक्योरिटीज के एमडी विजय केडिया का कहना है कि NDA के उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन से कोई समीकरण नहीं बदला है। बल्कि हकीकत यह है कि हमने उम्मीदें कुछ ज्यादा कर ली थीं। पहले से ही सोच लिया गया कि एनडीए के पास 400 से ज्यादा सीटें आएंगी। अगर उसके पास 301 सीट भी आती हैं तो बहुमत तो हो ही जाएगा। मतलब सिर्फ मेजोरिटी से है। आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ी स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी है ओर यह स्टोरी खत्म नहीं होने वाली है। सरकार चाहे कोई भी हो, भारत में ग्रोथ जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कोई भी देश विकास नहीं कर सकता है। अगले 5-10 साल हमें देश में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।

          JUNE 04, 2024 / 3:18 PM IST

          Share Market Live Update: बाजार में गिरावट एक शॉर्ट टर्म निराशा: फिरोज अजीज

          आनंद राठी वेल्थ के फिरोज अजीज का कहना है कि शेयर बाजार में आई गिरावट एक शॉर्ट टर्म निराशा है और स्थिर सरकार, सुधार की चाभी है। 4 जून को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए को एग्जिट पोल के अनुमानों की तुलना में कम वोट मिलते देख बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 40 लाख करोड़ रुपये घट गया। आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि शॉर्ट में कुछ हद तक निराशा बनी रहेगी। हालांकि उन्होंने मीडियम टर्म में किसी भी तरह की भयावह गिरावट से इनकार किया। साथ ही बाजार की मौजूदा घबराहट को एग्जिट पोल के अनुमानों के प्रति एक प्रतिक्रिया बताया।

          उन्होंने बताया, "पिछले 10 सालों में बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो करीब 32 गुना है। यह बाजार का एक सामान्य चलन है, जिसमें हर साल दो या तीन बार 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसलिए अगर निफ्टी अगले 5 सालों में 11-12 प्रतिशत रिटर्न देता है, तो यह और भी पक्का हो जाता है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड धारक इस अवधि के दौरान अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं।" हालांकि, अजीज ने कहा कि स्थिर सरकार के गठन से निफ्टी को आगे चलकर आय वृद्धि में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

            JUNE 04, 2024 / 3:11 PM IST

            Share Market Live Update: नोमुरा ने दी धीरज रखने की सलाह

            नोमुरा ने भारतीय चुनाव की स्थिति पर स्पष्टता को लेकर धीरज रखने और इंतजार करने की सलाह दी है। फर्म के रेट्स स्ट्रैटेजिस्ट नाथन श्रीबालासुंदरम ने एग्जिट पोल और वास्तविक परिणामों के बीच अंतर होने की बात करते हुए लॉन्ग टर्म के लिए अनुमान को लेकर फाइनल नतीजों का इंतजार करने की जरूरत का सुझाव दिया गया। शेयर मार्केट में चल रही भारी गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट को कमजोर किया है। शेयर मार्केट सुबह गिरावट के साथ खुले, जिससे निवेशकों ने एक दिन पहले की बंपर बढ़त को भुनाते हुए पैसे निकालना शुरू कर दिया है। लिहाजा शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई। दिन के दौरान एक वक्त सेंसेक्स 6200 अंक और निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। हालांकि दोपहर 3 बजे करीब सेंसेक्स की गिरावट 4700 अंकों की थी।

              JUNE 04, 2024 / 2:58 PM IST

              Share Market Live Update: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में PNB बेचेगा 10% हिस्सेदारी

              पंजाब नेशनल बैंक ने Canara HSBC Life Insurance Company में बैंक की 10% हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। Canara HSBC Life Insurance Company को IPO के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा। केनरा बैंक ने भी अपनी ​सब्सिडियरी Canara HSBC Life Insurance Company में IPO के जरिए हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है। बैंक ने 14.50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

              वित्त वर्ष 2024 के आखिर तक Canara HSBC Life Insurance Company में केनरा बैंक की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी। विदेशी साझेदार के रूप में एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीसरे साझेदार पंजाब नेशनल बैंक के पास कंपनी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के जरिए हिस्सेदारी बिक्री पर अभी भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग से मंजूरी ली जाएगी।

                JUNE 04, 2024 / 2:54 PM IST

                Share Market Live Update: मार्केट की गिरावट पर आप सांसद संजय सिंह

                आप सांसद संजय सिंह ने कहा है, "एग्जिट पोल करने वाली सर्वे एजेंसियों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए...उनके एग्जिट पोल ने शेयर बाजार में बहुत बड़ा बदलाव किया...एग्जिट पोल ने प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग को भी धोखा दिया। मैं पिछले 3 दिनों से कह रहा हूं कि एग्जिट पोल हकीकत से कोसों दूर हैं...नतीजों के अंत तक आंकड़े इंडिया गठबंधन के पक्ष में होंगे। मेरी जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन 255 सीटों के करीब है लेकिन मतगणना के अंत तक नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में होंगे..."

                  JUNE 04, 2024 / 2:52 PM IST

                  Share Market Live Update: अदाणी समूह की कंपनियों को 20% तक का झटका

                  इस बीच अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। बीएसई पर अदाणी पोर्ट्स का शेयर 20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 19.80 प्रतिशत, अदाणी पावर का 19.76 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 19.20 प्रतिशत और समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.13 प्रतिशत तक टूटा। कंपनी के शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड की लिमिट इंट्रा डे के लिए रिवाइज करके 30 प्रतिशत (2,551.75) कर दी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 3.4 लाख करोड़ रुपये पर है।

                  अदाणी टोटल गैस के शेयर में 18.55 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 18.31 प्रतिशत, एनडीटीवी में 15.65 प्रतिशत, एसीसी में 14.49 प्रतिशत तथा अडाणी विल्मर में 9.81 प्रतिशत की गिरावट आई।

                    JUNE 04, 2024 / 2:45 PM IST

                    Stock Market Live Update: BSE पर लिस्टेड शेयरों में से करीब 650 में लोअर सर्किट

                    4 जून को बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में से 650 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इसमें ए ग्रुप के 17, बी ग्रुप के 71, एम ग्रुप के 43, टी ग्रुप के 126, एक्स ग्रुप के 112 और एक्सटी ग्रुप के 226 शेयर शामिल हैं। भारी बिकवाली के बावजूद, बीएसई में सूचीबद्ध सभी फर्मों में से करीब 96 शेयरों में अपर सर्किट लगा। इनमें टी ग्रुप के 14, एक्स ग्रुप के 27 और एक्सटी ग्रुप के 42 शेयर शामिल थे।

                    लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद सोमवार, 3 जून को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीद से बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंकों की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई 76,468.78 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर 23,263.90 पर बंद हुआ। लेकिन एक दिन पहले की वह बढ़त 4 जून को शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजारों ने गंवा दी।

                      JUNE 04, 2024 / 2:33 PM IST

                      Stock Market Live Update: निफ्टी अहम सपोर्ट लेवल से नीचे

                      4 जून को आई बड़ी गिरावट के साथ, एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 22,400 से 22,450 के अपने अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया। SBI सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड, सुदीप शाह के मुताबिक, निफ्टी अब अपने 10-20 दिनों के शॉर्ट-टर्म EMA से भी नीचे चला गया है। ऐसे में मानना यह ​​है कि निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट लेवल 21,900-21,750 का स्तर हो सकता है।

                        JUNE 04, 2024 / 2:22 PM IST

                        Stock Market Live Update: इंडिया VIX करीब 40% उछलकर 29 अंक से ऊपर

                        शेयर बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX करीब 40 प्रतिशत उछलकर 29 अंक से ऊपर पहुंच गया। यह कम से कम पिछले 9 सालों में वोलैटिलिटी इंडेक्स में आया सबसे बड़ा उछाल है। इससे पता चलता है शेयर बाजार में अस्थिरता काफी बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों ने कोहराम मचा दिया है। NDA सरकार की उम्मीद से कमजोर चुनावी जीत के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले कई सालों की सबसे बड़ी गिरावट आई।

                          JUNE 04, 2024 / 2:01 PM IST

                          Stock Market Live Update: HEG शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग

                          लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने HEG शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 2,800 रुपये प्रति शेयर दिया है। शेयर में 4 जून को 7 प्रतिशत की गिरावट है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55.78 प्रतिशत शेयर और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 44.22 प्रतिशत शेयर थे। HEG Ltd, LNJ भीलवाड़ा ग्रुप की कंपनी है और भारत में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड की दिग्गज मैन्युफैक्चरर है।

                            JUNE 04, 2024 / 1:48 PM IST

                            Stock Market Live Update: अदाणी पोर्ट्स 19 प्रतिशत तक गिरा

                            अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों में 4 जून को तकरीबन 19% तक की गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट ऐसे वक्त में देखने को मिल रही है, जब मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। शेयर में आई भारी गिरावट के बाद इसके लिए लोअर प्राइस बैंड की लिमिट इंट्राडे के लिए बढ़ाकर 30 प्रतिशत (1109.50) कर दी गई है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 114 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अदाणी पोर्ट्स ने हाल में अपने कंसोर्शियम जॉइंट वेंचर के जरिए तंजानिया पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल का अधिग्रहण किया है।

                              JUNE 04, 2024 / 1:37 PM IST

                              Share Market Live Update: टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों को बड़ा झटका, Voda Idea 14% गिरा

                              BSE टेलीकम्युनिकेशन इंडेक्स में 10 प्रतिशत की गिरावट है। दोपहर 1.30 बजे करीब वोडाफोन आइडिया का शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 91600 करोड़ रुपये पर आ गया है। लोअर प्राइस बैंड की लिमिट को इंट्राडे के लिए बढ़ाकर 25 प्रतिशत (12.02) किया गया है। इसी तरह इंडस टावर, रेलटेल के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट थी। एमटीएनएल, आईटीआई के शेयर 10 प्रतिशत की मार झेल रहे थे।

                                JUNE 04, 2024 / 1:18 PM IST

                                Share Market Live Update: पतंजलि फूड्स 12% गिरा

                                भारी गिरावट के बीच FMCG कंपनियों के शेयरों में फिर भी थोड़ी राहत है। BSE FMCG इंडेक्स दोपहर 1 बजे के करीब 1 प्रतिशत की गिरावट में था। इंडेक्स में पतंजलि फूड्स का शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 46500 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, मैरिको, ब्रिटानिया, नेस्ले, गोदरेज के शेयर में करीब 6 प्रतिशत तक तेजी है। मामाअर्थ का शेयर 6 प्रतिशत नीचे है।

                                  JUNE 04, 2024 / 1:17 PM IST

                                  Share Market Live Update: औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स, गिरावट 6200 अंक तक बढ़ी

                                  दिन चढ़ने के साथ-साथ शेयर मार्केट की गिरावट और बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स ​दोपहर के कारोबार में 6200 अंकों से ज्यादा गिरकर 70,234.43 के लो तक चला गया। इस बीच भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में 28 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। इस बीच निफ्टी50 इंडेक्स 1,982.45 अंक तक लुढ़ककर 21,281.45 पर आ गया। मेटल, तेल और गैस शेयर 11 प्रतिशत नीचे आए हैं। वहीं पीएसयू बैंक शेयरों की गिरावट बढ़कर 15 प्रतिशत हो चली है।

                                    JUNE 04, 2024 / 12:58 PM IST

                                    Share Market Live Update: MM Forgings के लिए 'बाय' रेटिंग, शेयर 11% टूटा

                                    चुनाव नतीजों के बीच ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने एमएम फोर्जिंग के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 1,500 रुपये प्रति शेयर रखा है। शेयर में 4 जून को दोपहर 1 बजे 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट थी। कंपनी का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज में फोर्जिंग्स के सबसे बड़े एक्सपोर्टर में से एक है। कंपनी ने खुद को डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में क्लोज्ड डाई हॉट फोर्जिंग्स के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के पास वर्तमान में 1.1 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले 10 प्लांट हैं।

                                      JUNE 04, 2024 / 12:47 PM IST

                                      Share Market Live Update: प्राइवेट बैंकों में RBL बैंक का शेयर 15 प्रतिशत लुढ़का

                                      बीएसई प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 7 प्रतिशत की गिरावट है। प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया है। इंट्रा डे के लिए लोअर प्राइस बैंड की लिमिट बढ़ाकर 15 प्रतिशत की गई है। बंधन बैंक में 10 प्रतिशत ​की गिरावट है और लोअर प्राइस बैंड को इंट्रा डे के लिए खिसकाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। अब शेयर में 165.75 रुपये पर लोअर सर्किट लगेगा। इंडसइंड बैंक में 9 प्रतिशत, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक में 8 प्रतिशत की गिरावट है। यस बैंक का शेयर 7 प्रतिशत टूटा है और मार्केट कैप 65,959 करोड़ रुपये पर आ गया है।

                                        JUNE 04, 2024 / 12:42 PM IST

                                        Stock Market Live Update: मार्केट की गिरावट पर क्या बोले अजय राय

                                        यूपी कांग्रेस प्रेसिडेंट ने शेयर बाजार की गिरावट को लेकर कहा, 'एग्जिट पोल में जानबूझकर ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि एनडीए सरकार आएगी और शेयर मार्केट बढ़ेगा। ये लोग पैसे के खिलाड़ी हैं, अपने लोगों से पैसे लगा रखे हैं। अब अपना सारा पैसा निकालकर घर बैठ गए। यह साबित करता है कि बीजेपी ने फर्जी एग्जिट पोल कराकर अपना पैसा सुरक्षित कर लिया और आम जनता परेशान हो गई।'

                                          JUNE 04, 2024 / 12:30 PM IST

                                          Stock Market Live Update: डिफेंस स्टॉक्स में मुनाफावसूली, HAL 25% टूटा

                                          एक कारोबारी दिन पहले एग्जिट पोल में एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलने के रुझानों पर डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी। 4 जून को निवेशक ताबड़तोड़ मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे शेयरों में गिरावट है। सबसे अधिक 25 प्रतिशत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर टूटा है। भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड भी भारी गिरावट है।

                                          आत्मनिर्भर भारत थीम के तहत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हथियारों के देश में ही निर्माण के लक्ष्य पर डिफेंस शेयरों में जमकर रैली दिख रही थी। अधिकतर डिफेंस स्टॉक्स जैसे कि भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड ने निवेशकों की पूंजी कई गुना बढ़ा दी थी। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स ने पहले ही अनुमान जाहिर किया था कि निवेशक अब तेजी से मुनाफावसूली कर सकते हैं।

                                            JUNE 04, 2024 / 12:24 PM IST

                                            Stock Market Live Update: NDA को मिला बहुमत तो अगले हफ्ते निफ्टी में दिखेगी रैली

                                            शेयर बाजार ने एग्जिट पोल के बाद 3 जून को हासिल हुई पूरी बढ़त, आज गंवा दी है। बाजार में जोरदार उठापठक है। इस बीच निर्मल बंग के सीईओ राहुल अरोड़ा का मानना है कि अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिलेगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा खुशफहमी में नहीं रहना चाहिए। आज और आने वाले कुछ दिनों में बाजार में जो भी एक्शन दिखेगा वह एक इवेंट बेस्ड एक्शन होगा।

                                              JUNE 04, 2024 / 12:19 PM IST

                                              Stock Market Live Update: BSE पावर इंडेक्स 16 प्रतिशत लुढ़का

                                              BSE पावर इंडेक्स में मंगलवार को दोपहर 12 बजे 16 प्रतिशत की गिरावट है। भेल का शेयर 23 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 20 प्रतिशत, सीजी पावर 19 प्रतिशत, अदाणी पावर 18 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। पावरग्रिड, एबीबी, एनएचपीसी के शेयर में 15 प्रतिशत और टाटा पावर में 14 प्रतिशत की मार है।

                                                JUNE 04, 2024 / 12:12 PM IST

                                                Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी 7 प्रतिशत आया नीचे

                                                बैंक निफ्टी में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी के शेयर 20 प्रतिशत नीचे आए हैं। एसबीआई में 15 प्रतिशत की गिरावट है। बंधन बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 10 प्रतिशत की मार झेल रहे हैं।

                                                  JUNE 04, 2024 / 12:05 PM IST

                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी को 1400 पॉइंट का झटका

                                                  शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। सेंसेक्स 4263 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 71,805.84
                                                  के लो तक चला गया है। वहीं निफ्टी करीब 1400 अंकों की गिरावट के साथ 21,871 पर है। पीएसयू बैंक शेयरों में 15 प्रतिशत और मेटल शेयरों में 10 प्रतिशत की कमी आई है।

                                                    JUNE 04, 2024 / 11:50 AM IST

                                                    Share Market Live Update: भारी गिरावट के बीच ये शेयर बने हुए हैं टॉप गेनर्स

                                                    दोपहर में निफ्टी पर 1100 पॉइंट्स की गिरावट दिख रही है। इस बड़ी गिरावट के बीच भी हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, सिप्ला, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में हैं। सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत तक की तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर देख रहे हैं।

                                                      JUNE 04, 2024 / 11:49 AM IST

                                                      Share Market Live Update: अदाणी ग्रुप को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

                                                      शेयर बाजार में 4 जून को अदाणी ग्रुप के शेयर कारोबार के दौरान 18 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके चलते ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप में कुल मिलाकर 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

                                                        JUNE 04, 2024 / 11:35 AM IST

                                                        Share Market Live Update: बीएसई ऑटो इंडेक्स में 3.49% की गिरावट

                                                        बीएसई ऑटो इंडेक्स में 3.49 प्रतिशत की गिरावट है। अशोक लीलैंड का शेयर 8 प्रतिशत और टाटा मोटर्स का शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। अपोलो टायर्स के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट है। मारुति, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर 2 प्रतिशत की कमी झेल रहे हैं।

                                                          JUNE 04, 2024 / 11:23 AM IST

                                                          Share Market Live Update: सेंसेक्स 4000 पॉइंट, निफ्टी 1000 पॉइंट आया नीचे

                                                          शेयर बाजार में निवेशकों की दौलत को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सेंसेक्स में 4000 पॉइंट और निफ्टी में 1000 पॉइंट की गिरावट आ चुकी है। एसबीआई का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 प्रतिशत टूट चुके हैं।

                                                            JUNE 04, 2024 / 11:12 AM IST

                                                            Share Market Live Update: CPSE इंडेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में

                                                            बीएसई पर CPSE इंडेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भेल, आईआरएफसी और पीएफसी के शेयर 15 प्रतिशत टूटे हैं। हुडको, एनएलसी इंडिया में 14 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं मझगांव डॉक का शेयर 18 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

                                                              JUNE 04, 2024 / 11:03 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: सेंसेक्स 3100 पॉइंट तक गया नीचे

                                                              सेंसेक्स में गिरावट थम नहीं रही है। बैंक, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, आईटी, मेटल समेत कई सेक्टर्स के शेयरों में आई गिरावट की वजह से सेंसेक्स 3,168.75 पॉइंट तक लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 986 पॉइंट का गोता लगा चुका है।

                                                                JUNE 04, 2024 / 10:46 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: सेंसेक्स में फिर 2100 पॉइंट की गिरावट

                                                                2800 अंकों का गोता लगाने के बाद 1500 पॉइंट की गिरावट तक संभला सेंसेक्स, एक ​बार फिर 2100 पॉइंट नीचे आ चुका है। एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर्स हैं। अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सुबह 10.30 बजे के करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

                                                                  JUNE 04, 2024 / 10:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: अदाणी ग्रुप के शेयरों को लगा 18% तक का झटका

                                                                  4 जून को शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में यह 10 प्रतिशत के अंदर सिमट गई। सबसे ज्यादा मार अदाणी टोटल गैस के शेयरों ने झेली।

                                                                    JUNE 04, 2024 / 10:33 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी मिडकैप50 में 2 प्रतिशत की गिरावट

                                                                    एनएसई पर निफ्टी मिडकैप50 में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत भेल का शेयर टूटा है। एसीसी और वोडाफोन आ​इडिया का शेयर 6 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं दूसरी ओर मैक्स हेल्थकेयर का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा है।

                                                                      JUNE 04, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे गिरा

                                                                      लोकसभा चुनाव की मतगणना में मिले-जुले रुख के बीच 4 जून को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में रुपये का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ। रुपया, 3 जून को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर बंद हुआ था।

                                                                        JUNE 04, 2024 / 10:03 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: एशियाई बाजारों का हाल

                                                                        एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार, 3 जून को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेट बायर रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

                                                                          JUNE 04, 2024 / 10:01 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: PSU बैंक स्टॉक में हाहाकार

                                                                          निफ्टी पर पीएसयू बैंक शेयरों में सुबह 10 बजे करीब 6 प्रतिशत की गिरावट है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 7 प्रतिशत टूटा है। पीएनबी, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक के शेयर 6 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं। एसबीआई का शेयर 5 प्रतिशत टूटा है।

                                                                            JUNE 04, 2024 / 9:48 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: ऑयल एंड पीएसयू शेयरों को बड़ा झटका

                                                                            निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड पीएसयू इंडेक्स में सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत की गिरावट है। गेल का शेयर करीब 9 प्रतिशत और ओएनजीसी का शेयर 6 प्रतिशत टूटा है। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी 9 प्रतिशत की गिरावट है।

                                                                              JUNE 04, 2024 / 9:44 AM IST

                                                                              Share Market Live Update: पावर ग्रिड के शेयर 6% लुढ़के

                                                                              हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा को छोड़कर सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बाकी सभी के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। पावर ग्रिड के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। वहीं एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं।

                                                                                JUNE 04, 2024 / 9:33 AM IST

                                                                                Share Market Live Update: 2200 अंक टूटा सेंसेक्स

                                                                                सेंसेक्स में गिरावट कायम है और यह बढ़कर 2200 अंक तक पहुंच गई है। इसी तरह निफ्टी में भी गिरावट 900 अंक के करीब है। शेयर बाजार का यह रुख एक्सपर्ट्स की उम्मीदों के बिल्कुल उलट है।

                                                                                  JUNE 04, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                                  Share Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

                                                                                  4 जून को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबार शुरू होने पर यह 183 अंकों की गिरावट के साथ खुला। तुरंत ही सेंसेक्स 1700 पॉइंट लुढ़का और 74,753 के लो पर आ गया। निफ्टी भी 84 अंकों से ज्यादा ​की गिरावट के साथ खुला और 539 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 22,724.80 तक लुढ़क गया

                                                                                    JUNE 04, 2024 / 9:02 AM IST

                                                                                    Share Market Live Update: GIFT Nifty लुढ़का

                                                                                    लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन पहले GIFT Nifty नए हाई पर पहुंच गया। लेकिन फिर इसमें तेज गिरावट आई और यह लुढ़कता हुआ 24000 के मार्क के नीचे आ गया।

                                                                                      JUNE 04, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                                      Share Market Live Update: GIFT Nifty लुढ़का

                                                                                      लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन पहले GIFT Nifty नए हाई पर पहुंच गया। लेकिन फिर इसमें तेज गिरावट आई और यह लुढ़कता हुआ 24000 के मार्क के नीचे आ गया।

                                                                                        JUNE 04, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO पर 6 जून को फैसला

                                                                                        Bajaj Finserv के बोर्ड की बैठक बुधवार, 6 जून को होने वाली है। इसमें Bajaj Finserv के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। IPO में नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही ओएफएस भी रहेगा।

                                                                                          JUNE 04, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: जी एंटरटेनमेंट फंड जुटाने की तैयारी में

                                                                                          जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी इस मामले पर 6 जून को विचार करेगी। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयर, प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू जैसे तरीकों पर विचार किया जाएगा।

                                                                                            JUNE 04, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: एक दिन पहले रुपया पहुंचा दो महीने के हाई पर

                                                                                            सोमवार, 3 जून को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का दो माह का उच्च स्तर है। स्थानीय मुद्रा में इस बड़े सुधार के पीछे मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों, विदेशी पूंजी के निवेश और अमेरिकी मुद्रा में आई आंशिक कमजोरी जैसे सकारात्मक फैक्टर्स की भूमिका रही। तेल उत्पादकों के समूह ओपेक प्लस के तेल उत्पादन को स्थिर रखने के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर ने भी भारतीय मुद्रा को सपोर्ट दिया।

                                                                                              JUNE 04, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: 2019 के चुनाव के एग्जिट पोल के बाद क्या था सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

                                                                                              20 मई, 2019 को एग्जिट पोल के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी 3 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए थे। उस एग्जिट पोल में भी आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की बड़ी जीत का अनुमान जताया गया था।

                                                                                                JUNE 04, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: कच्चे तेल की कीमत गिरी

                                                                                                लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन ब्रेंट क्रूड की कीमत में गिरावट की खबर है। यह गिरकर 4 महीने के निचले स्तर 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। अन्य फैक्टर्स के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतें भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

                                                                                                  JUNE 04, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                                                  Share Market Live Update: 1 जून को टूटा था 3 साल का रिकॉर्ड

                                                                                                  सेंसेक्स और निफ्टी में 3 जून की रैली, 1 फरवरी, 2021 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 तक चला गया था। निफ्टी कारोबार के दौरान 808 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 पर पहुंच गया था।

                                                                                                    JUNE 04, 2024 / 7:27 AM IST

                                                                                                    Share Market Live Update: FII रहे नेट बायर

                                                                                                    विदेशी संस्थागत निवेशक 3 जून को पूंजी बाजार में नेट बायर रहे। उन्होंने 6,850.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.43 प्रतिशत गिरकर 79.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

                                                                                                      JUNE 04, 2024 / 7:19 AM IST

                                                                                                      Share Market Live Update: लिस्टेड कंपनियों का कहां पहुंचा मार्केट कैप

                                                                                                      3 जून को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13,78,630.4 करोड़ रुपये उछलकर 4,25,91,511.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 422.28 लाख करोड़ रुपये रहा।

                                                                                                        JUNE 04, 2024 / 7:05 AM IST

                                                                                                        Share Market Live Update: निफ्टी कितना उछला


                                                                                                        3 जून को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी रही जिसकी वजह से निफ्टी 23,263.90 पर बंद हुआ। यहां तक कि बैंक निफ्टी, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने भी 3 जून को अपना नया ऑलटाईम हाई छुआ। इस धमाकेदार तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

                                                                                                          JUNE 04, 2024 / 7:05 AM IST

                                                                                                          Share Market Live Update: 3 जून को सेंसेक्स में थी शानदार तेजी

                                                                                                          आखिरकार वो दिन आ गया जिसका इंतजार शेयर मार्केट के निवेशकों को लंबे समय से था। 1 जून को पहले एग्जिट पोल ने ये साबित कर दिया था कि तीसरी बार भी मोदी सरकार आ रही है। और इस बात की खुशी मार्केट ने जाहिर भी की। 3 जून को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2507 यानि करीब 3.29 फीसदी बढ़कर 76,468.78 पर बंद हुआ। वहीं Nifty 50, 733.20 अंक यानि करीब 3.25 फीसदी बढ़कर 23,263.90 पर बंद हुआ।

                                                                                                            JUNE 04, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                                                            नमस्कार, मनीकंट्रोल हिंदी के शेयर मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं ऐसे में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। मार्केट की पल-पल की खबर रखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।