Stock Market Live Update: BSE पर लिस्टेड शेयरों में से करीब 650 में लोअर सर्किट
4 जून को बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में से 650 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इसमें ए ग्रुप के 17, बी ग्रुप के 71, एम ग्रुप के 43, टी ग्रुप के 126, एक्स ग्रुप के 112 और एक्सटी ग्रुप के 226 शेयर शामिल हैं। भारी बिकवाली के बावजूद, बीएसई में सूचीबद्ध सभी फर्मों में से करीब 96 शेयरों में अपर सर्किट लगा। इनमें टी ग्रुप के 14, एक्स ग्रुप के 27 और एक्सटी ग्रुप के 42 शेयर शामिल थे।
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद सोमवार, 3 जून को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीद से बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंकों की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई 76,468.78 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर 23,263.90 पर बंद हुआ। लेकिन एक दिन पहले की वह बढ़त 4 जून को शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजारों ने गंवा दी।