Closing Bell: सेंसेक्स लाल निशान में हुआ बंद, निफ्टी 16,600 के नीचे, फार्मा, रियल्टी, पावर शेयरों में दिखा दबाव - share market live updates stock market today jun 01 latest news bse nse sensex nifty coronavirus Infosys Bata India | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JUNE 01, 2022/ 3:43 PM

Closing Bell: सेंसेक्स लाल निशान में हुआ बंद, निफ्टी 16,600 के नीचे, फार्मा, रियल्टी, पावर शेयरों में दिखा दबाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 16,543.95 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे मे कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में IT, फार्मा, रियल्टी, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्त

Stock Market Live
JUNE 01, 2022 3:41 PM IST

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे मे कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में IT, फार्मा, रियल्टी, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 16,543.95 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 01, 2022 3:14 PM IST

M&M May auto sales: देश की जानी-मानी ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2022 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। इस अवधि में कंपनी के बिक्री में सालाना आधार पर 208 फीसदी की बंपर ग्रोथ देखने को मिली है। मई महीने में कंपनी के ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री में भी सालाना आधार पर 48 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की इस ग्रोथ में छोटे बेस का सबसे अहम रोल है। क्योंकि पिछले साल के मई महीने में देश में कोविड के दूसरे लहर के चलते लॉकडाउन लागू था। मई 2022 में कंपनी की कुल ऑटो बिक्री मई 2021 के 17,447 यूनिट से बढ़कर 53,726 यूनिट पर आ गई है। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 26,632 व्हीकल बेचे है जो कि पिछले साल के मई की तुलना में 244 फीसदी ज्यादा है। पैसेंजर व्हीकल और यूटिलिटी व्हीकल दोनों को मिलाकर देखें तो कंपनी ने मई 2022 में 26,904 यूनिट बेची है जो कि सालाना आधार पर 236 फीसदी का ग्रोथ दर्शाता है।

JUNE 01, 2022 3:07 PM IST

GST Collections: मई में 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन, अप्रैल के रिकॉर्ड हाई से 16% घटा


गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन मई महीने में मासिक आधार पर 16 फीसदी घटकर 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले महीने यानी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। हालांकि मई 2021 की तुलना में इस साल मई में जीएसटी कलेक्शन 44 फीसदी बढ़ा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मई महीने में कलेक्शन हमेशा से अप्रैल महीने से कम दर्ज होता रहा है। अप्रैल महीने से वित्त वर्ष की शुरुआत होती है और मई महीने का कलेक्शन अप्रैल महीने के रिटर्न से जुड़ा होता है।" मंत्रालय ने आगे कहा, "हालांकि इसके बावजूद यह देखना सुखद है कि मई 2022 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक रहा है।" मई के कुल जीएसटी कलेक्शन में, 25,036 करोड़ रुपये सेंट्रल GST का, 32001 करोड़ रुपये स्टेट GST का, 73345 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड GST का और 10,502 करोड़ रुपये कॉम्पेनसेशन सेस का हिस्सा रहा है।

JUNE 01, 2022 2:50 PM IST

Maruti May Auto Sales: आज देश की दिग्गज ऑटो कंपनियों ने अपने मई महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। मई 2022 में देश की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने कुल 1.61 लाख यूनिटे बेची है जबकि नोमुरा का अनुमान था कि इस अवधि में कंपनी की बिक्री 1.59 लाख यूनिट रह सकती है। बता दें कि पिछले साल यानी इस अवधि में मई 2021 में कंपनी ने 46,555 यूनिट बेची थी। वहीं मई 2019 (कोविड -पूर्व) में कंपनी ने 1.34 लाख यूनिटे बेची थी। मई 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री 1.34 लाख यूनिट रही है। जो कि मई 2021 में 35,293 यूनिट रही थी। एक्सपोर्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो मई 2022 में मारुति सुजुकी ने 27,191 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है जबकि कंपनी ने मई 2021 में 11,262 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।

JUNE 01, 2022 2:19 PM IST

मई में Tata Motors की बिक्री 185% बढ़ी

आज देश की तमाम बड़ी ऑटो कंपनियों के मई महीने के बिक्री आंकड़े आए हैं। मई 2022 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुल 76,210 यूनिट बेची थी जबकि नोमुरा का अनुमान था कि इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 74,000 यूनिट रहेगी। जबकि मई 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 26,661 यूनिट रही थी। वहीं मई 2019 (कोविड पूर्व) में कंपनी की कुल बिक्री 41,800 यूनिट रही थी। मई 2022 में कंपनी की कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री 32,818 यूनिट रही है जो कि मई 2021 में 11,401 यूनिट रही थी। मई 2022 में कंपनी की मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल बिक्री 12,810 यूनिट रही है जो कि मई 2021 में 4,276 यूनिट रही थी। इसी तरह मई 2022 में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल बिक्री 43,341 यूनिट रही थी जो कि मई 2021 में 15,181 यूनिट रही थी।

JUNE 01, 2022 1:52 PM IST

VST Tillers मई ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े

मई 2022 में VST Tillers के कुल ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों में सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह मई 2021 के 600 यूनिट से घटकर 591 यूनिट पर रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के पावर ट्रिलर बिक्री में सालाना आधार पर 47.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह मई 2021 के 2061 यूनिट से बढ़कर 3037 यूनिट पर आ गई है।

JUNE 01, 2022 1:50 PM IST

eMudhra के शेयरों का 9% मजबूती के साथ बाजार में आगाज, अब क्या होने निवेश रणनीति?

अग्रणी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा अपने खास बिजनेस मॉडल के चलते लंबी अवधि का दांव हो सकती है। भारत के डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज क्षेत्र में कंपनी मार्केट लीडर है। इसकी ब्रांड पहचान अच्छी है और चैनल पार्टनर रिलेशनशि भी मजबूत स्थिति में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में निवेश के संबंध में ये बातें कही हैं।

ईमुद्रा का शेयर बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस से 6 फीसदी ऊपर 271 रुपए पर खुला और इंट्रा डे में 279 रुपये के स्तर तक गया। दोपहर 1 बजे शेयर 260 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद शेयर में मजबूती बरकरार है।

मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च एनालिस्ट सौरभ जोशी ने कहा कि इनवेस्टर्स को ईमुद्रा के शेयर लंबी अवधि के लिए होल्ड करने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि कंपनी भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी है। उन्होंने कहा, भविष्य में कंपनी की ग्रोथ की क्षमताओं को देखते हुए शेयर का वैल्यूएशन आकर्षक है। अगर किसी ने शेयर के लिए आवेदन नहीं किया था या अलॉटमेंट नहीं मिला तो सुस्त लिटिंग का लाभ उठाकर ईमुद्रा में निवेश किया जा सकता है।

JUNE 01, 2022 1:25 PM IST

राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में कराई 720 करोड़ रुपये की कमाई

पिछले हफ्ते बाजार में आई राहत की रैली में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान तमाम क्वालिटी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का स्टॉक Titan Company भी एक ऐसा ही स्टॉक रहा है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2134 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते इस अवधि में बिगबुल को 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 5 कारोबारी सत्रों में यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 2134.30 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 160.70 रुपये यानी 7.50 फीसदी भागा है।

JUNE 01, 2022 1:02 PM IST

Gold Silver Price Today 1st June: आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,400 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 423 रुपये गिरकर 50,702 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 60,765 रुपये पर खुला।24 कैरेट सोने का भाव 50,702 रुपये पर खुला। कल 31 मई को को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,125 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 423 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,499 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,443 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,027 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,661 रुपये रहा।

JUNE 01, 2022 12:52 PM IST

Multibagger stock: बीएसई पर लिस्टेड Cressanda SolutionsLtd एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक है । पिछले 1 साल में यह पेनी स्टॉक 0.61 पैसे से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक हाल के दिनों में करीब 1500 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने के कारण चर्चा में रहा है। इस पॉजिटिव खबर के चलते यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगातार 5 कारोबारी सत्रों से अपरसर्किट हिट कर रहा है।

Cressanda Solutions Ltd की शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले कुछ महीनों से यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कंसोलिडेशन के दौर में है । पिछले 1 महीने में यह स्मॉलकैप स्टॉक 44.60 रुपये से गिरकर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि साल 2022 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 6.79 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस करीब 375 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

पिछले 6 महीने के दौरान यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.07 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये के लेवल पर आ गया है और इस दौरान में इसमें 700 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह पिछले 1 साल में यह पेनी स्टॉक 0.61 रुपये से बढ़कर 32.15 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 5200 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।

JUNE 01, 2022 12:31 PM IST

LIC के मार्केट कैप में गिरावट, सबसे मूल्यवान कंपनियों में ICICI Bank के बाद 7वें स्थान पर खिसकी, ऐसे बदल गई टॉप 10 लिस्ट

LIC market cap : आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मार्केट कैप के मामले में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC को पीछे छोड़ते हुए भारत की छठी सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी बन गई है। टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में एलआईसी अब 7वें नंबर पर है। एचडीएफसी लि. (HDFC Limited) 8वें पायदान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) नौवें पायदान पर है।

बीएसई (BSE) के डाटा के मुताबिक, मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन खत्म होते समय LIC की मार्केट कैप 5,13,273.56 करोड़ रुपये, जबकि ICICI Bank की मार्केट कैप 5,22,519 करोड़ रुपये थी।

HDFC Limited 4,18,509.55 करोड़ रुपये के साथ आठवें, एसबीआई (SBI) 4,17,493.33 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नौवें और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 3,85,046.03 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 10वें नंबर पर है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया है। अब वह 370,319.26 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 11वें नबंर पर है।

JUNE 01, 2022 12:22 PM IST

IRCTC के शेयर 4 कारोबारी सत्र में 10% भागे, Q4 नतीजों के बाद जानिए क्या इस पर ब्रोकरेज की राय

जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में IRCTC का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 214 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि जनवरी -मार्च 2021 की अवधि में 104 करोड़ रुपये पर रहा था। फिस्कल ईयर 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी 690.9 करोड़ रुपए रही। पिछले फिस्कल ईयर की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 338.7 करोड़ रुपए थी।साल-दर-साल आधार पर कंपनी का EBITDA 92% बढ़कर 278.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 145 करोड़ रुपए था। IRCTC का EBITDA मार्जिन 40.3% रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में कुछ ज्यादा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 42.8% था।

नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक पर अपने होल्ड रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 648 रुपये का लक्ष्य दिया है। बता दें कि पिछले 4 कारोबारी सत्रों में IRCTC के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी जबकि 1 साल की अवधि में यह स्टॉक 82 फीसदी भागा है।

JUNE 01, 2022 11:42 AM IST

उत्पादन गतिविधियों में कायम रही मजबूती, मई में मैन्युफैक्चरिंग PMI मामूली गिरावट के साथ 54.6 पर रही


मई महीने में S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनजर्स इंडेक्स (PMI) में मामूली गिरावट देखने को मिली है औऱ यह अप्रैल के 54.7 के मुकाबले 54.6 पर आ गई है। बताते चलें कि मैन्युफैक्चरिंग PMI के 50 से ऊपर रहना इस बात का संकेत है कि देश में कारोबारी गतिविधियों का विस्तार जारी है। वहीं इसके 50 के नीचे रहने का मतलब है कि कारोबारी गतिविधियों में गिरावट आई है।

मई महीने में देश की मैन्युफैक्चरिंग PMI लगातार 11वें महीने 50 से ऊपर रही है जो इकोनॉमी में आ रही टिकाऊ रिकवरी का संकेत है। S&P Global के मई के रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि मई महीने में देश की मांग की स्थितियों में मजबूती कायम रही है। इस अवधि में कंपनियों को मिले नए ऑर्डर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है जो काफी हद तक अप्रैल जैसे ही रहे है।

नए ऑर्डर की बात करें तो मई महीने में देश में आए इंटरनेशनल ऑर्डरों की संख्या पिछले 11 साल के शिखर पर रही है। नए ऑर्डरों के फ्लो में तेजी कायम रहने की वजह से मई महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार भी बढ़ता नजर आया है। हालांकि यह बढ़त बहुत ज्यादा नहीं रही है।

JUNE 01, 2022 11:34 AM IST

PNB Charges : पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) ई-मैंडेट चार्जेज में भी बदलाव किया है। PNB अपने कस्टमर्स को NEFT, RTGS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज देता है।

RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट एक ऐसा सिस्टम है, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इससे रियल टाइम यानी तत्काल पैसा ट्रांसफर हो जाता है। अभी तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज और सबसे सुरक्षित साधन है। ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RTGS चार्ज 24.50 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है।

JUNE 01, 2022 11:29 AM IST

Sula Vineyards की 1200-1400 करोड़ रुपये की IPO लाने की तैयारी: मीडिया रिपोर्ट


द इकोनॉमिक्स टाइम्स (The Economic Times) में 1 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) जल्द ही 1200-1400 करोड़ रुपये का अपना आईपीओ पेश कर सकती है। नाशिक स्थित इस वाइन बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए IIFL, Kotak Mahindra Capital और CLSA को बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है। जल्द ही कंपनी सेबी में अपने आईपीओ के अर्जी दाखिल कर सकती है। मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं करता। उधर सुला वाइनयार्ड्स ने भी इस बारे में मीडिया की तरफ से की गई पुछताछ का कोई जवाब नहीं दिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल भी होगा जिसके तहत कंपनी के तमाम निवेशक अपने शेयरों की बिक्री कर सकेंगे। बताते चलें कि कंपनी में DSG Consumer Partners, Everstone Capital, Saama Capital और Verlinvest ने निवेश कर रखा है।

JUNE 01, 2022 11:11 AM IST

Bajaj Auto के मई बिक्री आंकड़े उम्मीद से रहे कमजोर, स्टॉक में भारी गिरावट


1 जून के शुरुआती कारोबार में Bajaj Auto के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि कंपनी ने अपने मई के वित्तीय आंकड़े जारी कर दिए है जो अनुमान से कमजोर रहे है जिसकी वजह से आज इस शेयर की पिटाई होती नजर आई है। मई महीने में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 2.75 लाख यूनिट रही है जो कि नोमुरा इंडिया सिक्योरिटीज के 3.12 लाख यूनिट के अनुमान से कम है। मई महीने में सालाना आधार पर कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में 1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली जो कि मई 2019 के प्री- कोविड 19 लेवल से 34 फीसदी से ज्यादा कम है।

JUNE 01, 2022 10:37 AM IST

eMudhra Share Listing: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मुहैया कराने वाली कंपनी eMudhra के शेयरों की लिस्टिंग आज 6% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 271 रुपए पर खुले। जबकि इसका इश्यू प्राइस 256 रुपए था। वहीं NSE फर इसकी लिस्टिंग 270 रुपए पर हुई है। eMudhra इस साल लिस्ट होने वाली 15वीं कंपनी है। इससे पहले LIC, अडानी विल्मर, कैंपस एक्टिवियर, डेल्हीवेरी जैसे शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है।

JUNE 01, 2022 10:34 AM IST

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों के दौरान मजबूती दर्ज की गई। कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) डाटा से पता चलता है कि सुबह 7.30 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 0.39 फीसदी बढ़कर 1.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई। बिटकॉइन (Bitcoin) पिछले 24 घंटों में 1.11 फीसदी मजबूत होकर 31,904 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम (Ethereum) क्रिप्टोकरेंसी में कमजोरी बनी हुई है, जो 1.96 फीसदी गिरावट के साथ 1,946 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

बीएनबी टोकन लगभग 1.46 फीसदी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। सोलाना (Solana) में 1.98 फीसदी कमजोरी बनी हुई है। XRP Ripple में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ADA token में आज भी रैली जारी रही और यह 7.46 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।बाइनैंस एक्सचेंज के स्टेबल कॉइन BinanceUSD की वैल्यू में 0.01 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। डोगकॉइन (Dogecoin) में 0.46 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।

JUNE 01, 2022 10:24 AM IST

रुपये में रिकॉर्ड लो से आई रिकवरी, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत


बुधवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड लो से रिकवर करते हुए कल की क्लोजिंग से 14 पैसे बढ़कर 77.57 के स्तर पर जाता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 77.58 के स्तर पर खुला था और उसके बाद यह कल की क्लोजिंग से 14 पैसे की बढ़त दिखाते हुए 77.57 पर जाता नजर आया। कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 77.71 के ऑल टाईम लो पर बंद हुआ था। यूएस बॉन्ड यील्ड में आई बढ़ोतरी के चलते रुपये पर दबाव बना था। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में भी 0.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 101.92 पर नजर आ रहा है। रुपये पर इसका निगेटिव असर देखने को मिला। क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 122.84 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है। कच्चे तेल में आए इस उबाल की वजह से भी रुपये पर दबाव बन रहा है।

JUNE 01, 2022 9:58 AM IST

Swastika Investmart के संतोष मीणा की आज की तीन बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Astrazeneca Pharma: Buy | LTP: Rs 3,007.55 | एस्ट्राजेनेका फार्मा में 2,825 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 3,350 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

SKF India: Buy | LTP: Rs 3,598.10 | एसकेएफ इंडिया में 3400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 4000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Welspun Corp: Buy | LTP: Rs 226.3 | वेल्सपन कॉर्प में 199 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 265 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

JUNE 01, 2022 9:44 AM IST

eMudhra IPO Share Listing: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मुहैया कराने वाली कंपनी eMudhra का 413 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 1 जून को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 243-256 रुपए था।

ग्रे मार्केट के जानकारों ने बताया कि अनलिस्टेड मार्केट में इस कंपनी के शेयर बिल्कुल न के बराबर ट्रेडिंग हो रही है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग को लेकर कोई सटीक अनुमान लगा पाना कठिन है। eMudhra के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य है। ऐसे में जानकार इसकी लिस्टिंग कमजोर रहने का अनुमान जता रहे हैं।

JUNE 01, 2022 9:22 AM IST

Market Open: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 09: 19 बजे के आसपास सेंसेक्स 211.23 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 55,777.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 16636.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 01, 2022 9:12 AM IST

Petrol Diesel Price: आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण रेट कम हुए।

JUNE 01, 2022 9:08 AM IST

Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 76.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16594.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 01, 2022 8:57 AM IST

FII और DII आंकड़े

31 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,003.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1845.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JUNE 01, 2022 8:52 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

1 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JUNE 01, 2022 8:42 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16507 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16430 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16676 फिर 16768 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35224 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34960 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35817 फिर 36146 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JUNE 01, 2022 8:39 AM IST

Bata India में आज बड़ी ब्लॉक डील

CNBC-आवाज़ EXCLUSIVE खबर के मुताबिक BATA INDIA में ब्लॉक डील के जरिए आज प्रोमोटर 36 लाख शेयर बेचेंगे। करीब 7% डिस्काउंट पर 1750 रुपए फ्लोर प्राइस तय किया है। 630 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है।

JUNE 01, 2022 8:35 AM IST

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। नतीजों के मौसम के खत्म होने के साथ ही ट्रेडर्स बाजार की दिशा तय करने के लिए नए ट्रिगर की तलाश में हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो आज डेली चार्ट पर बने डबल टॉप फॉर्मेशन और डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन से बाजार में वर्तमान स्तर से और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। हमारा मानना है कि नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,700 और BSE सेंसेक्स के लिए 55,925 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो ये नीचे की तरफ 16,450 और 16,400 तक जा सकता है। अगर सेंसेक्स अपना सपोर्ट तोड़ता है तो वो 54,900-54,700 की तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,700 और सेंसेक्स 55,925 के ऊपर जाता है तो इसमें हमें और तेजी नजर आती दिखेगी।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज 3 दिनों की तेजी के बाद सुस्ताता नजर आया। बुधवार के शुरुआती कारोबार में बाजार GDP आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। इसके अलावा कल ऑटो बिक्री आंकड़े भी आयेंगे। इससे देश में मांग की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

JUNE 01, 2022 8:28 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

अधिकांश एशियाई बाजारों में मजबूती के बावजूद भारतीय बाजार आज तीन दिनों की अपनी तेजी का क्रम तोड़ते हुए लाल निशान में बंद हुए। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और इसके कारण महंगाई में और तेजी आने के डर के कारण निवेशक आज इक्विटी मार्केट से दूरी बनाते नजर आए। क्रूड ऑयल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल के पार का रूख करती नजर आ रही हैं।

यूरोपियन यूनियन ने रूस की तेल सप्लाई पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के ऐलान किए हैं। जिसके चलते मार्केट का सेंटीमेंट खराब हो गया है। उतार-चढ़ाव वाले भरे कारोबारी के सत्र के अंत में सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 55,566.4 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.85 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 16,584.55 अंक पर बंद हुआ।

JUNE 01, 2022 8:19 AM IST

क्रूड के भाव $10 टूटा, ब्रेंट $116 के पास

भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर है। क्रूड के भाव में करीब 10 डॉलर की तेज गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 116 डॉलर के पास पहुंचा है। OPEC से रूस के बाहर होने की अटकलों से क्रूड टूटा है।

JUNE 01, 2022 8:16 AM IST

एशिया मजबूत, SGX NIFTY में मामूली दबाव

विदेशी संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। DOW FUTURES सवा 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत लेकिन SGX NIFTY में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे।

JUNE 01, 2022 8:16 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।