कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है। लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, FMCG, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि पावर, ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.
Closing Bell- बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है। लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, FMCG, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि पावर, ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 532.12 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 55,143.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 159.40 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 16410.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 302.14 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 55,373.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 99.95 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 16500 के नीचे नजर आ रहा है
SGX NIFTY से दबाव के संकेत
बाजार में आज दबाव के संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। इधर कल अमेरिकी बाजार भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
14 साल के शिखर पर नेचुरल गैस के दाम
अमेरिका में नेचुरल गैस की कीमतों में उफान देखने को मिला है। 9.3 डॉलर प्रति यूनिट के साथ भाव 2008 के बाद के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचे है। क्रूड भी 120 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।
आज फोकस में रहेंगे डिफेंस शेयर
रक्षा मंत्रालय ने सेना के modernisation के लिए 76 हजार करोड़ की योजना परमुहर लगाई है। HAL को dorneir aircraft और su 30 इंजन के लिए ऑर्डर मिला है। BEML, BEL, Bharat Dynamics जैसे शेयरों पर भी फोकस होगा।
16 शेयरों का सर्किट फिल्टर बदला
कई शेयरों के सर्किट फिल्टर में बदलाव हुआ । चेन्नई पेट्रो और सुप्रीम पेट्रो में सर्किट 5% से बढ़कर 20% होगा। अदानी ट्रांसमिशन, EASY TRIP और PTC INDUSTIRS में 5 के बजाए10% का सर्किट लगेगा।
RBI 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है ब्याज
RBI कल क्रेडिट पॉलिसी पेश करेगा। CNBC-आवाज़ MPC की राय है कि RBI 0.35% से 0.5% तक ब्याज बढ़ा सकता है। अगली पॉलिसी में भी दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला ब्याज रह सकता है।