Closing Bell: सेंसेक्स 567 अंक टूटा, निफ्टी 16,450 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, आईटी, कैपिटल गुड्स टॉप लूजर - share market live updates stock market today jun 07 latest news bse nse sensex nifty coronavirus Dr Lal Pathlabs Bharat Dynamics | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

JUNE 07, 2022/ 3:42 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 567 अंक टूटा, निफ्टी 16,450 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, आईटी, कैपिटल गुड्स टॉप लूजर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है। लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, FMCG, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि पावर, ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.

Stock Market Live
JUNE 07, 20223:38 PM IST
Closing Bell- बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है। लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, रियल्टी, FMCG, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि पावर, ऑटो शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।
JUNE 07, 20223:19 PM IST

BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर फैसला जल्द, 2 हफ्ते में मिल सकती है मंजूरी-CNBC AWAAZ SOURCE

सरकारी कंपनी BEML के एसेट डीमर्जर पर जल्द ही सरकार द्वारा फैसला लिया जा सकता है। सरकार द्वारा पहले ही इस कंपनी के विनिवेश की घोषणा की जा चुकी है। इसके बारे में बाजार में कई अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब लग रहा है कि बीईएमएल के एसेट डीमर्जर पर शीघ्र ही निर्णय लिया जा सकता है। इससे इसके विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।

सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर जल्द ही निर्णय हो सकता है। कंपनी के एसेट डीमर्जर प्रस्ताव को 2 हफ्ते में मंजूरी मिल सकती है। कंपनी के एसेट डीमर्जर को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय से मंजूरी मिलने की संभावना है। बता दें कि BEML विनिवेश से पहले एसेट का डीमर्जर जरूरी है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीईएमएल यानी कि भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड कंपनी के एसेट को डीमर्ज करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस प्रस्ताव पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स को मंजूरी देनी है। सूत्रों से पता चल रहा है कॉर्पोरेट मंत्रालय इस प्रस्ताव पर अगले 2 सप्ताह के अंदर मुहर लगा सकता है।

JUNE 07, 20222:59 PM IST

आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए राधिका गुप्ता क्या बता रही हैं

Edelweiss Mutual Fund की MD & CEO राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) का कहना है कि बाजार में गिरावट को देखते हुए इनवेस्टर्स खासकर नए निवेशकों को रिस्क लेने की अपनी कैपेसिटी को देखना चाहिए। राधिका गुप्ता ने कहा कि इनवेस्टर्स को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या हालिया गिरावट ने उन्हें डराया है? अगर हां, तो उन्हें यह देखना चाहिए कि क्या उन्होंने शेयरों में ज्यादा निवेश किया है? उन्होंने कहा कि करेक्शन रिस्क लेने की अपनी कैपेसिटी को समझने का सही मौका होता है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो आपको अपना पोर्टफोलियो बहुत सिंपल रखना चाहिए।

गुप्ता ने कहा कि आपके पोर्टफोलियो में दो-तीन कैटेगरी के इक्विटी फंड हो सकते हैं। दो कैटेगरी के डेट फंड हो सकते हैं। आपके पोर्टफोलियो में इनकी हिस्सेदारी 80 फीसदी होनी चाहिए। सैटेलाइट का हिस्सा छोटा होना चाहिए। इसमें कुछ थीम-आधारित फंड हो सकते हैं।

JUNE 07, 20222:45 PM IST

Stock Market : कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, ग्लोबल मार्केट में बिकवाली और आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी की संभावनाओं के चलते शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार की सुबह बाजार गिरावट के साथ खुले और दोपहर दो बजे तक बिकवाली का दबाव बना हुआ है। यह यहां बाजार में जारी कमजोरी की कुछ अहम वजह बता रहे हैं।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर 2 बजे के आसपास 633 अंक कमजोर होकर 55,042 पर, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरकर 16,395 अंक पर बना हुआ है। इंट्रा डे में सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही दोपहर दो बजे तक इनवेस्टर्स के 2.56 लाख करोड़ रुपये बाजार में डूब गए और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 253.84 लाख करोड़ रुपये रह गई है।

आरबीआई पॉलिसी मीट, क्रूड ऑयल में उछाल, यूएस फ्यूचर्स में गिरावट और टेक व्यू यहीं वह कारण है जिनकी वजह से बाजार में गिरावट आई है।

JUNE 07, 20222:33 PM IST

Gujarat Gas के शेयर पिछले 3 दिनों में 9% टूटा

कमजोर मार्केट में आज भी Gujarat Gas के शेयरों की पिटाई होती नजर आई। आज इंट्राडे में यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटा। बीएसई पर यह स्टॉक 786.65 रुपये के अपने 52 वीक हाई से 34 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों में यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास बीएसई पर यह शेयर अभी 25.30 रुपये यानी 4.60 फीसदी की गिरावट के साथ 526.60 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक की रेटिंग 'hold' से बढ़ाकर 'buy' कर दी है और इसके लिए 625 रुपये का टारगेट दिया है जो इसके वर्तमान लेवल से 16 फीसदी ज्यादा है। Gujarat Gas में हाल ही में अपने इंडस्ट्रियल सेगमेंट की गैस प्राइस में 5 रुपये प्रति scm की कटौती का ऐलान किया था। आम तौर पर यह माना जाता है कि गैस की कीमतें, कच्चे तेल की कीमतों के समानंतर चलती है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। इस खबर के बाद ही इस स्टॉक में गिरावट आनी शुरु हुई है।

JUNE 07, 20222:10 PM IST

शेयर बाजार में शॉक आब्जर्वर की तरह काम कर रहे रिटेल निवेशक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा है कि शेयर बाजार के इस भारी उतार-चढ़ाव के दौर में रिटेल निवेश एक शॉक आब्जर्वर की तरह काम कर रहे हैं। भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों की भगदड़ के बीच रिटेल निवेशकों से बाजार को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक इवेंट में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश में रिटेल निवेशकों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिली है। इस इवेंट का आयोजन देश की आजादी के अमृत महोत्सव के एक हिस्से के तौर पर किया गया था।

इस इवेंट के दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस उटापठक के दौर में रिटेल निवेशकों ने भारतीय बाजार में भारी संख्या में भागीदारी की है। उन्होंने बाजार के झटके को बर्दाश्त करने में अच्छी भूमिका निभाई है। हाल के दिनों में भारतीय बाजारों से भारी मात्रा में विदेशी पैसे की निकासी हुई है। ऐसे में अगर अगर रिटेल निवेशकों का सपोर्ट ना मिलता तो बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती थी लेकिन रिटेल निवेशकों की तरफ से मिले बड़े सपोर्ट के चलते बाजार इस झटके को बर्दाश्त करने में सक्षम रहा।

JUNE 07, 20221:55 PM IST

Policybazaar Shares : पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) में मंगलवार को बीएसई पर इंट्राडे में 14 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। दरअसल कंपनी के चेयरमैन और सीईओ यशीश दहिया (Yashish Dahiya) की कंपनी की 3.77 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से जुड़ी खबर सामने आने के बाद उसके शेयर को झटका लगा है।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा, “पीबी फिनटेक लि. की लिस्टिंग के समय उसकी वैल्यू 46.40 गुने पीई पर हुई थी और उसके बाद आई गिरावट के बावजूद यह महंगा है। कंपनी का बिजनेस खासा प्रतिस्पर्धी है, क्योंकि इसमें एंट्री की कोई बाधा नहीं है। वहीं वित्त वर्ष 22 में रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद कंपनी घाटे में चल रही है। मौजूदा परिदृश्य में बिना प्रॉफिटेबिलिटी के चल रही कंपनियों के शेयरों पर खासा दबाव बना हुआ है।”

JUNE 07, 20221:37 PM IST

एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ की NIFTY BANK की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 35300, 35500 और 36000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दियेआज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 35000, 34800 और 34500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने आज बाजार की स्थितियों को देखते हुए आज इंडेक्स पर ट्रेड लेने की सलाह नहीं दी। उन्होंने कहा कि बाजार के हालात को देखते हुए फिलहाल स्टॉक स्पेसिफिक दांव लगाना चाहिए।

JUNE 07, 20221:21 PM IST

Vikas Lifecare : मल्टीबैगर पेनी स्टॉक Vikas Lifecare कुछ समय से सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल में बाजार से 50 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग की है। इस फंड रेजिंग में Nomura Singapore Limited, Forbes EMF और AG Dynamic Funds Limited जैसे FPI ने खरीदारी की है। Vikas Lifecare ने अपने इस फंड राइजिंग ड्राइव के तहत कुल 12,50,00,000 इक्विटी शेयर जारी किए है जिसमें से 5,40,00,000 इक्विटी शेयर Forbes EMF को अलॉट किए गए है जबकि 4,40,00,000 इक्विटी शेयर Nomura Singapore को अलॉट किए गए है। वहीं 2,70,00,000 इक्विटी शेयर AG Dynamic Funds Limited के हिस्से में आए है।

कंपनी का यह ऑफर 25 मई 2022 को खुलकर 2 जून 2022 को बंद हुआ था। ये शेयर 4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए गए।

JUNE 07, 202212:55 PM IST

Gold Silver Price Today 7th June: आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 262 रुपये गिरकर 50,850 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 61,668 रुपये पर खुला।24 कैरेट सोने का भाव 50,850 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,112 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 262 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,646 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,579 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,138 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,747 रुपये रहा।

JUNE 07, 202212:40 PM IST

अदानी ग्रुप और अपोलो हॉस्पिटल्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में बहुमत हिस्सेदारी की खरीद की तैयारी में: रिपोर्ट

मिंट में प्रकाशित खबर के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals Enterprise) और गौतम अडानी का अडानी ग्रुप डायग्नोस्टिक चेन मेट्रोपोलिस (Metropolis Healthcare) में बहुमत हिस्सेदारी की खरीद की तैयारी में हैं। Metropolis Healthcare के मार्केट कैप और इसके कारोबार के आकार को देखते हुए यह डील कम से कम 1 अरब डॉलर की हो सकती है।

मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुप से इस खबर की पुष्टि नहीं करता। Metropolis, Adani Group और Apollo Hospitals की तरफ से इस बारे में की गई पूछताछ का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। यह कदम हेल्थकेयर सेक्टर में अडानी ग्रुप की प्रवेश करने का अगला कदम होगा। मिंट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने हेल्थकेयर स्पेस में पांव जमाने के लिए 4 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।

JUNE 07, 202212:28 PM IST

HDFC Securities के Vinay Rajani की 3 Buy कॉल दे रहें है जिनमें 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।


ABB India: Buy | LTP: Rs 2,363 | इस स्टॉक में 2,244 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,528-2,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 7-16 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।

KNR Constructions: Buy | LTP: Rs 256.25 | इस स्टॉक में 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 276-295 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 8-15 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Rashtriya Chemicals and Fertilisers: Buy | LTP: Rs 97 | इस स्टॉक में 92 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 105-115 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 8-18 फीसदी की रिटर्न देखने को मिल सकता है।

JUNE 07, 202212:05 PM IST

Tata Communications का शेयर 52 वीक लो पर पहुंचा, एक्सपर्ट्स से जानिए अब क्या करें

शेयर बाजार की हाल की बिकवाली में बड़ी संख्या में क्वालिटी शेयरों में भारी करेक्शन हुआ है। टाटा ग्रुप का टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) का शेयर उनमें से एक है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गयाहै। ये ऐसे पोजिशनल निवेशकों के लिए एक आकर्षण हो सकता है जो उचित मूल्य पर क्वालिटी स्टॉक्स खरीदारी की तलाश में हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पॉजिटिव दिख रही है क्योंकि इसकी ऑर्डर बुक में सुधार हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपनी रेवन्यू ग्रोथ रिकवरी के बारे में भरोसा व्यक्त किया है।

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने Tata Communications शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न पर कहा, "टाटा समूह का यह स्टॉक अपने सपोर्ट जोन के करीब है। पोजिशनल लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए एक अच्छा खरीदारी जोन बना रहा है। कोई भी चाहे तो इस समय स्टॉक खरीद सकता है। इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह 820 रुपये के स्तर तक जा सकता है।"

JUNE 07, 202211:48 AM IST

आरती इंडस्ट्रीज ने हिट किया 52 वीक लो

Multibagger stock: कोविड के बाद आई रैली में जोरदार तेजी दिखाने के बाद Aarti Industries के शेयर अक्टूब 2021 में अपना लाइफ टाइम हाई हिट करने के बाद से ही कंसोलिडेशन के दौर में है। मंगलवार को इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एनएसई पर 708.40 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ।

एनालिस्ट का कहना है कि Aarti Industries के शेयर में आए इस बिकवाली की वजह ग्लोबल सेटीमेंट में आई कमजोरी है। स्टॉक में फंडामेटल या टेक्निकल नजरिए से कोई कमजोरी नजर नहीं आ रही है। कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चौथी तिमाही इसकी आय में सालाना आधार पर 45 फीसदी और मुनाफे में 42 की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के रवि सिंह का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिए Aarti Industries के शेयरों में डाउनट्रेड नजर आ रहा है। यह 700 रुपये के आसपास स्थित अपने 200 DMA के आसपास दिख रहा है। ऐसे मे इस मल्टीबैगर स्टॉक में खरीदारी करने के लिए कोई जल्दबाजी ना दिखाए। यह स्टॉक वर्तमान में बियरिश ट्रेंड में है और 700 रुपये का सपोर्ट टूटने के बाद नियर टर्म में यह हमें 670 रुपये के आसपास जाता नजर आ सकता है।

JUNE 07, 202211:28 AM IST

JEFFERIES की CEMENT पर राय

JEFFERIES ने CEMENT पर राय देते हुए कहा है कि मई में मासिक आधार पर देशभर में सीमेंट कीमतें 3% तक घटी हैंवहीं कमजोर मांग में कीमतों पर दबाव भी देखने को मिला हैदेखा जाये तो मध षेत में मांग पर सबसे यादा कमी रही हैवहीं जून में कुछ षेतरों में सीमेंट कीमतों में बढोतरी हुई हैहालांकि मांग में कमी से नतीजों पर दबाव की आशंका बनी हुई है

CLSA की CEMENT पर राय

CLSA ने CEMENT पर राय देते हुए कहा है कि लागत बढने का FY23 के Q1 में पूरा असर दिखेगासालाना आधार पर FY23 में डिमांड रोथ 7% रहने का अनुमान हैइसके अलावा सालाना आधार पर मुनाफे में 13% गिरावट की आशंका भी हैइनहोंने कहा कि सीमेंट सेकटर में इनहें Ultratech Cement पसंद है योंकि इसमें सबसे अचछा Risk-Reward नजर रहा है

JUNE 07, 202211:03 AM IST

JPMORGAN की PAYTM पर राय

JPMORGAN ने PAYTM पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये से घटाकर 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY23 के Q2 के बाद प्रॉफिट मार्जिन में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। वहीं लोन कारोबार का दायरा बढ़ने से नतीजों में सुधार होगा। इसके अलावा FY23 के Q4 तक मुनाफे का योगदान 40% संभव है। वहीं लागत कम करने से एडजेस्टेड EBITDA घाटे में कमी संभव है।

JUNE 07, 202210:48 AM IST

Cryptocurrency Markets : पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भारी गिरावट से बेहाल हो गया है। कॉइनमार्केटकैप डाटा (CoinMarketCap data) के मुताबिक, 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 4.87 फीसदी घटकर 1.21 लाख करोड़ डॉलर रह गई।बिटकॉइन (Bitcoin) 4.84 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 29,380 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।इथेरियम ( Ethereum) में भी भारी गिरावट बनी हुई है, जो 6.83 फीसदी कमजोरी के साथ 1,731 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।यूएसडीटी तेथेर (USDT Tether) में पिछले 24 घंटों में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं यूएसडीसी (USDC) स्टेबलकॉइन में 0.05 फीसदी की मजबूती रही और यह 1 डॉलर के स्तर पर बना हुआ है। वहीं बीएनबी टोकन ((BNB token) में 7.44 फीसदी की तगड़ी गिरावट बनी हुई है।

सोलाना (Solana) में पिछले 24 घंटों के दौरान 4.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। XRP Ripple में भी गिरावट रही, जो 4.14 फीसदी कमजोर हो चुकी है। एडीए टोकन (ADA token) 2.54 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डोगकॉइन (Dogecoin) में 4.60 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

JUNE 07, 202210:25 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 77.71 पर आ रहा नजर, जानिए क्या है करेंट भाव

Rupee Open- मंगलवार को ओपनिंग ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 77.71 के स्तर तक जाता नजर आया। घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्ती , कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय बाजारों से लगातार हो रही एफआईआई की निकासी से रुपये पर दबाव बना हुआ है।डॉलर के मुकाबले रुपया आज 77.72 के स्तर पर खुला जो कल यानी सोमवार की क्लोजिंग से 5 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। फिलहाल 10. 17 बजे के डॉलर के मुकाबले रुपया 77.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। बतातें चलें कि कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 77.66 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 07, 202210:08 AM IST
Breaking: NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर तकनीकी गड़बड़ी हुई खतम, अब कामकाज सामान्य
देश के बड़े एक्सचेंज नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (National Stock Exchange(NSE) पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। देश के तमाम ब्रोकरेज हाउसेज ने एक्सचेंज पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है। ब्रोकर्स ने Technical Glitch की शिकायत करते हुए कहा है कि NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर Technical Glitch की वजह से ट्रेडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्रोकर्स के मुताबिक NSE के F&O Rates अपडेट नहीं हो रहे हैं जिससे ब्रोकर्स सहित ट्रेडर्स और निवेशकों का कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मीडिया में इस बारे खबरें प्रकाशित होने के बाद एनएसई तुरंत एक्शन में आ गया। एनएसई ने तकनीकी गड़बड़ी पर फौरन कार्रवाई करते हुए इसका निपटारा कर दिया।
JUNE 07, 20229:52 AM IST

Share Market Live Update- बाजार में गिरावट बढ़ी है। रियल्टी, FMCG, फार्मा, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।

JUNE 07, 20229:36 AM IST

Kanani Industries-प्रमोटर हर्षिल प्रेमजीभाई कनानी ने 6 जून को 26.5 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 18,13,938 इक्विटी शेयर बेचे। मार्च 2022 तक हर्षिल की कंपनी में 63.63 प्रतिशत हिस्सेदारी (6.29 करोड़ शेयर) थी, जबकि कुल प्रमोटरों की हिस्सेदारी 71.72 प्रतिशत थी।

JUNE 07, 20229:20 AM IST

Market at Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 532.12 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 55,143.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 159.40 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 16410.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

JUNE 07, 20229:15 AM IST

Shriram City Union Finance- श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस में प्रमोटरों ने हिस्सेदारी बढ़ाई। श्रीराम वैल्यू सर्विसेज और अन्य ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 13.5 लाख इक्विटी शेयर या 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इसके साथ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 34.31 प्रतिशत से बढ़कर 36.34 प्रतिशत हो गई।

JUNE 07, 20229:11 AM IST

Petrol Diesel Price 7th June: आज फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 16 दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट स्थिर हैं। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए। हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

JUNE 07, 20229:09 AM IST

Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 302.14 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 55,373.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 99.95 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 16500 के नीचे नजर आ रहा है

JUNE 07, 20228:58 AM IST

एफआईआई और डीआईआई डाटा

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 06 जून को भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई (FIIs) नेट सेलर रहें। सोमवार को एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2,397.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,940 करोड़ रुपये की खरीदारी करें।

JUNE 07, 20228:54 AM IST

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वहीं निफ्टी बैंक पर अपनी राय रखते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 35530-35690 के स्तर पर रजिस्टेंस जोन नजर आ रहा है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 35866-35964/36040 के स्तर पर बना हुआ है। वहीं इसके लिए 35020-34930 बेस जोन है और दूसरा बेस जोन 34710-34520 के स्तर पर है।ऑप्शन राइटर्स के जोन में फंसा, 35500-35000 शुरुआती रेंज संभव है। अभी लॉन्ग करने का मौका नहीं दिखता लेकिन 35020 और 34930 अहम है। जिस तरफ का जोन टूटे और तरफ का ट्रेड लें।

JUNE 07, 20228:49 AM IST

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी -आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 16632-16681 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है जबकि इसके लिए 16737/53-16791 के स्तर पर बड़ा रजिस्टेंस जोन है। वहीं इसका बेस जोन 16429-16388 के स्तर पर है जबकि इसका 16341-16281 के स्तर पर बड़ा बेस जोन है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजार कल दायरे में रहे, एशिया भी कमजोर रहा। डाओ फ्यूचर्स अभी कमजोर, नैस्डेक फ्यूचर्स भी नीचे नजर आ रहा है। निफ्टी रेंज में फंसा है । 16600-800 पर कॉल राइटिंग, 16500-300 पर पुट राइटर्स हावी है। 16681-632 से 16490-388 की ट्रेडिंग रेंज दिखती है। इस रेंज को खेलें, जिस तरफ टूटी तो दूसरा जोन मिलेगा।

JUNE 07, 20228:38 AM IST

14 साल के शिखर पर नेचुरल गैस के दाम

अमेरिका में नेचुरल गैस की कीमतों में उफान देखने को मिला है। 9.3 डॉलर प्रति यूनिट के साथ भाव 2008 के बाद के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचे है। क्रूड भी 120 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

JUNE 07, 20228:25 AM IST

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के पहले बाजार सर्तक नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशक रियल्टी जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों से निकलते नजर आ रहे है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी को 16,450 के करीब सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सका। मार्केट चार्ट से संकेत मिलता है कि नियर फ्यूचर में बाजार एक सीमित दायरे में बाधा नजर आएगा।

डे ट्रेडर के लिए 16500 का स्तर काफी अहम है। इसपर नजर रहनी चाहिए। अगर निफ्टी इसके ऊपर मूव करता है तो 16650-16750 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो यह हमें 16,400-16,350 के आसपास जाता नजर आ सकता है।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज सुस्ती रही और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच यह लगभग सपाट बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता और MPC मीट के पहले की सतर्कता बाजार पर अपना असर दिखा रही है। इंडेक्स में आगे हमें कंसोलिडेशन के संकेत नजर आ रहे है। ऐसे में हमें अच्छे सेक्टर और स्टॉक चुनकर BUY OR SELL दोनों तरह के सौदा पर दांव लगाना चाहिए।

JUNE 07, 20228:21 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

06 जून यानी कल आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की 3 दिनों की बैठक शुरु होने के साथ ही निवेशक सर्तक नजर आ रहे है। इसके अलावा एशियाई बाजारों से आने वाले मिले जुले संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और कोविड के मामलों में बढ़त ने भी आज दबाव बनाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 16,569.55 के स्तर पर बंद हुआ।

JUNE 07, 20228:14 AM IST

आज फोकस में रहेंगे डिफेंस शेयर

रक्षा मंत्रालय ने सेना के modernisation के लिए 76 हजार करोड़ की योजना परमुहर लगाई है। HAL को dorneir aircraft और su 30 इंजन के लिए ऑर्डर मिला है। BEML, BEL, Bharat Dynamics जैसे शेयरों पर भी फोकस होगा।

JUNE 07, 20228:10 AM IST

SGX NIFTY से दबाव के संकेत

बाजार में आज दबाव के संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। इधर कल अमेरिकी बाजार भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।

JUNE 07, 20228:10 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।