कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में उछाल देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, एनर्जी, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त रही। हालांकि मेटल, PSU बैंकों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसद
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में उछाल देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, एनर्जी, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त रही। हालांकि मेटल, PSU बैंकों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Live: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी निचले स्तर से करीब 110 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 प्वाइंट सुधरा है। RIL दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल 10:37 बजे के आसपास सेंसेक्स 38.19 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 54,930.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.05 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 16,370.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। करीब चौथाई परसेंट फिसलकर SGX NIFTY 16300 के पास नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। DOW JONES 270 अंक गिरा है। आज US फ्यूचर्स में सुस्ती नजर आ रही है।
क्रूड का भाव $123/bbl के पार
अमेरिका में पेट्रोल की डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से क्रूड में उबाल बढ़ा है। ब्रेंट का भाव 123 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है। 13 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं नेचुरल गैस के भाव में हल्की नरमी देखने को मिल रही है।
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया। PNB ने रेपो से जुड़े होम लोन पर ब्याज 0.5% बढ़ाकर 7.4% किया है। बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को 7.75% की दर से ब्याज देना होगा।
महाराष्ट्र में 4 महीने बाद सबसे ज्यादा 2701 नए कोरोना केस बढ़े है। मुंबई में कल सामने आए 1765 नए केस मिले है। देश भर में कल 5000 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।