Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 09, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 427 अंक चढ़ा, निफ्टी 16450 के पार हुआ बंद, आईटी, प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में उछाल देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, एनर्जी, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त रही। हालांकि मेटल, PSU बैंकों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसद

Stock Market
Stock Market
JUNE 09, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में उछाल देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, एनर्जी, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त रही। हालांकि मेटल, PSU बैंकों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 09, 2022 / 3:21 PM IST

    लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट कर सकेगी IEX, शेयर उछला

    IEX को बड़ी राहत मिली है। पावर रेगुलेटर CERC ने छमाही और सालाना जैसे लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी है। IEX अब मंथली, तिमाही करार कर सकती है। IEX पहले T+11 दिनों के लिए करार करती थी। कंपनी को PPA के तहत प्रोडक्शन लागत पर राहत मिली है। वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद से आज यह शेयर 5% उछला है।

      JUNE 09, 2022 / 3:03 PM IST
      रेफ्रिजरेटर इंपोर्ट पर बैन लगा सकती है सरकार
      REUTERS के हवाले से खबर आई है कि सरकार रेफ्रिजरेटर इंपोर्ट पर बैन लगा सकती है। घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर कदम संभव है। सरकार इस पर एक महीने में फैसला ले सकती है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर फोकस रहेगा। इंपोर्ट सख्ती से घरेलू मैन्युफैक्चरर्स को लाभ मिलेगा।
        JUNE 09, 2022 / 2:58 PM IST

        पंजाब में 60% तक सस्ती होगी शराब

        पंजाब (Punjab) में शराब की कीमतों (Liquor price) में गिरावट हो सकती है। आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी पहली आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। आबकारी नीति 2022-23 (Excise Policy 2022-23) के तहत पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बीयर और भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) के बिक्री कोटे की सीमा हटा दी है। इस कदम से 1 जुलाई से प्रभावी शराब की कीमतों में 35-60 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।इसके अलावा, नई नीति के बाद राज्य को चालू वित्त वर्ष में कुल 9,647.85 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की भी उम्मीद है। जबकि 2021-22 में यह 6,158 करोड़ रुपए था।

          JUNE 09, 2022 / 2:51 PM IST

          BLS International Shares : बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 10 फीसदी की दमदार तेजी के साथ 195 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। शेयर को एक दिन पहले एक कंपनी जीरो मास प्रा. लि. (ZMPL) को खरीदने के ऐलान से सपोर्ट मिला। 120 करोड़ रुपये में हुआ यह अधिग्रहण ऑल-कैश डील है।कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, BLS International ने ऐलान किया है कि उसने मुंबई में मुख्यालय वाली देश की सबसे बड़ी बिजनेस करस्पॉन्डेंट Zero Mass Private Ltd (ZMPL) का अधिग्रहण किया है। आंतरिक स्रोतों से की गई इस ऑल कैश डील से बीएलएस इंटरनेशल भारत में सबसे बड़ी बिजनेस कस्पॉन्डेंट हो गई है।

            JUNE 09, 2022 / 2:21 PM IST

            मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार

            7 दिनों तक सुस्त रहने के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है । मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अगले 2 दिनों के अंदर गोवा और महाराष्ट्र पहुंच सकता है अभी तक जून में बारिश 37% कम हुई है। अब कर्नाटक तमिलनाडु आंध्रप्रदेश में मानसून की बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस साल मानसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है। इस साल Long period average rainfall 103% होगी

              JUNE 09, 2022 / 2:16 PM IST

              Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

              Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि मैं कई दिनों से कह रहा हूं कि हम इस समय मंदी के मार्केट में हैं। निफ्टी भी 16600 का स्तर नहीं छू पाया है। इसमें 16500 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इसलिए मेरा मानना है कि इस समय ये नो ट्रेड जोन में है।

              वैसे जब तक निफ्टी 16200 के नीचे नहीं जाता है तब तक इसमें पुलआउट देखने को मिल सकता है। यदि इसमें 16500 से 16600 के बीच के स्तर नजर आते हैं तो इसमें मुनाफावसूली करनी चाहिए। जब तक ये इस लेवल तक नहीं जाता है तब तक इसमें ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी।

                JUNE 09, 2022 / 2:04 PM IST

                Deepak Nitrite के शेयर 5 दिन में 13% टूटे, जानिए क्या है वजह

                Deepak Nitrite के शेयरों में 5 दिनों के कारोबारी सत्रों में करीब 13% की गिरावट देखने को मिली। इस तरह की खबरें है कि गुजरात सरकार ने कंपनी को क्लोजर नोटिस भेजी है। कंपनी के नंदेसरी प्लांट में हाल में हुए विस्फोट के बाद गुजरात सरकार ने यह कदम उठाया है । इस मुद्दे पर स्टॉक एक्सचेंज ने भी कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि पिछले हफ्ते 2 जून को नंदेसरी GIDC में स्थित कंपनी के एक प्लांट में आग लगने से विस्फोट हो गया था। जिसके बाद कंपनी ने यह कहा था कि इस आग से प्लांट को हुए नुकसान का आकंलन कर रही है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि कंपनी के इमर्जेसी रिस्पॉन्स टीम स्थानिक प्रशासनिक टीम के साथ कंपनी के इस प्लांट में लगी आग पर काबू पाने में सफल रही थी। इस आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है और कुछ लोगों को हल्की-फुलकी चोट आई थी जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

                फिलहाल Deepak Nitrite का शेयर एनएसई र 1.48 बजे के आसपास 23.45 रुपये यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1775.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्टॉक का डे हाई 1,810.40 रुपये पर हैजबकि इसका डे लो 1,700.00 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,020.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 1,700.00 है। कंपनी का वर्तमान वॉल्यूम 2,027,931 है। कंपनी का मार्केट कैप 24,204 करोड़ रुपये है।

                  JUNE 09, 2022 / 1:41 PM IST

                  AU Small Finance Bank shares : बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले गुरुवार को एयू स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर में दबाव बना हुआ है। बीएसई (BSE) पर स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 613.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में शेयर ने 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 606.10 रुपये का निचला स्तर छूआ था।

                  AU Small Finance Bank ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करते समय, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के रेश्यों में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसके लिए 10 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। इसका मतलब है कि बोर्ड से तय रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक इक्विटी शेयर होल्ड करने वाले शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर मिलेंगे।

                    JUNE 09, 2022 / 1:36 PM IST

                    भारत की इकोनॉमी पिछले 8 वर्षों में 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर तक पहुंच गई: PM मोदी

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की ‘बायो इकोनॉमी (India Bio Economy)’ पिछले 8 वर्षों में 8 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह 10 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 80 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है। दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो- 2022 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक्सपो इस क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' आंदोलन को मजबूत करेगा।

                    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है। बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं।" उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के ग्लोबल इकोसिस्टम में टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से भी ज्यादा दूर नहीं हैं।

                      JUNE 09, 2022 / 12:55 PM IST

                      Gold Silver Price Today 9th June: आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,800 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 98 रुपये चढ़कर 51,136 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 62,048 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,136 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,038 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 98 रुपये की तेजी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,841 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,352 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,915 रुपये रहा।

                        JUNE 09, 2022 / 12:22 PM IST

                        Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट नजर आई। बिटकॉइन 9 जून 2022 को 31,000 डॉलर के नीचे कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 3 फीसदी गिरकर 30,173 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन में इस साल 34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में इसने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट आई लेकिन अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी और सख्त नियमों के कारण बिटकॉइन में गिरावट आ रही है। अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,792 डॉलर पर आ गई। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 2 फीसदी गिरने के बाद 0.07 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु में एक फीसदी की गिरावट रही और ये 0.000011 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.29 ट्रिलियन डॉलर रहा। इसमें बीते 24 घंटों में 2 फीसदी की गिरावट रही।

                          JUNE 09, 2022 / 12:05 PM IST
                          Rupee 12pm Update-डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। 12 बजे के आसपास रुपए ने 77.81 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है।
                            JUNE 09, 2022 / 11:58 AM IST

                            सरकारी कंपनियों पर वित्त मंत्री का बयान आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि PSUs को बेहतर कार्यक्षमता पर फोकस करना होगा। PSUs कामकाज का तरीका सरल और कारगर बनाएं। PSUs को डिजिटाइजेशन का इस्तेमाल बढ़ाना होगा। डिजिटाइजेशन से PSUsकार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं।

                              JUNE 09, 2022 / 11:36 AM IST

                              GST Council लिथियम आयन बैटरी पर घटा सकता है टैक्स, प्रस्ताव पर विचार कर रही सरकार

                              GST Council : भारत लिथियम आयन बैटरी (lithium-ion batteries) पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में कमी कर सकता है और ग्रीन मोबिलिटी की अपनी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) पर लगने वाले करों के समान कर सकता है।

                              लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच विचार विमर्श शुरू हो गया है, जो देश को इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स के लिए एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिहाज से खासा अहम है।वर्तमान में ईवी पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि लिथियम आयन बैटरी पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि लिथियम आयन बैटरीज पर टैक्स में कमी पर विचार चल रहा है, लेकिन साथ ही बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी पर भी जोर दिया जा रहा है। इससे जुड़ी बातचीत में तेजी आ चुकी है।

                                JUNE 09, 2022 / 11:17 AM IST

                                RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पालिसी और क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

                                GOLDMAN SACHS ने RBI POLICY पर राय देते हुए कहा कि इसके बाद अगस्त में भी पॉलिसी में दरें 0.5% बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद सितंबर में 0.35% और दिसंबर में दरें 0.25% बढ़ सकती हैं। इसके अलावा मौजूदा साइकल में दरें 2.75% बढ़ने की आशंका है।

                                CITI ने RBI POLICY पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक-एन्ड महंगाई का पूर्वानुमान मामूली जान पड़ता है। इसके बाद आरबीआई द्वारा अगस्त पॉलिसी में दरें 40-50 bps बढ़ने का अनुमान है।

                                CLSA ने RBI Policy पर राय देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर 2022 तक दरें 75 बीपीएस बढ़ सकती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई बैंकों की एचटीएम सीमा को वित्त वर्ष 26 तक 1% तक बढ़ा देगा। इसके अलावा आरबीआई द्वारा एफसीएनआरबी डिपॉजिट रेट कैप को अंतर-बैंक प्रस्तावित दर से 50 बीपीएस तक बढ़ाने की संभावना है।

                                MACQUAIRE ने RBI POLICY पर कहा है कि क्रेडिट कार्ड-UPI लिंक होना SBI CARD के लिए पॉजिटिव साबित होगा। आरबीआई इसे पहले Rupay Cards के साथ और इसके बाद बड़े उद्योग के लिए रोल आउट करेगा। यदि यह UPI लिंक होता है, तो संभावना है कि लागत शून्य हो जाए

                                  JUNE 09, 2022 / 10:58 AM IST

                                  शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा, जानिए क्या है करेंट भाव

                                  09 जून यानी गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 77.78 के स्तर पर जाता नजर आया। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर 77.75 के स्तर पर खुला था। बता दें कि घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोरी, क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पैसे की लगातार निकासी रुपये पर दबाव बना रही है।

                                  वहीं कल के कारोबार डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड लो पर फिसला और यह 77.73 के स्तर पर बंद हुआ। फिलहाल 10: 53 बजे के आसपास रुपया 77.76 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                    JUNE 09, 2022 / 10:40 AM IST

                                    Share Market Live: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी निचले स्तर से करीब 110 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 प्वाइंट सुधरा है। RIL दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल 10:37 बजे के आसपास सेंसेक्स 38.19 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 54,930.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.05 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 16,370.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                      JUNE 09, 2022 / 10:23 AM IST

                                      NOMURA की L&T पर राय

                                      NOMURA ने L&T के शेयर पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इस कंपनी के शेयर का लक्ष्य 1,995 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहन कि $80-100/bbl के बीच क्रूड से कैपेक्स पर असर नहीं होगा। कंपनी के लिए छोटी अवधि में मजबूत ऑर्डर फ्लो संभव है। इसके अलावा मैनेजमेंट को डिफेंस में अवसर बढ़ने की उम्मीद भी है। हालांकि FY23 में ऊंची कमोडिटी कीमतों से मार्जिन पर असर होता हुआ दिख सकता है।

                                      एनएसई पर आज यानी 9 जून 2022 को बाजार खुलने के समय 9.19 बजे ये शेयर 6.50 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 1577.45 के स्तर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2078.55 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1447 रुपये रहा है।

                                        JUNE 09, 2022 / 10:04 AM IST

                                        MACQUARIE की JUBILANT FOOD पर राय

                                        MACQUARIE ने JUBILANT FOOD पर राय देते हुए कहा है कि हमने इस स्टॉक पर अब अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 440 रुपये कर दिया है। उनके मुताबिक इसका FY22 में शिखर के करीब मार्जिन है और इसमें आगे दबाव की आशंका नजर आ रही है। हालांकि इसमें डाइन इन से रिकवरी को सपोर्ट मिल सकता है लेकिन कंपिटीशन से जोखिम भी बने रहने की संभावना है।

                                        एनएसई पर आज यानी 9 जून 2022 को बाजार खुलने के समय 9.17 बजे ये शेयर 10.35 अंक या 1.99 प्रतिशत गिरकर 506.10 के स्तर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 916 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 451 रुपये रहा है।

                                          JUNE 09, 2022 / 9:47 AM IST

                                          BLS International Services- बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने 120 करोड़ रुपये में ZMPL का अधिग्रहण किया। इसके साथ ही BLS International भारत में सबसे बड़ा बिजनेस करेसपॉन्डेंट (बीसी) नेटवर्क बन गया है।

                                            JUNE 09, 2022 / 9:26 AM IST

                                            Bliss GVS Pharma- प्रोमोटर ने कंपनी में अतिरिक्त 2.5 लाख शेयर खरीदें हैं। इसके साथ ही प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 2.03 प्रतिशत से बढ़कर 2.27 प्रतिशत हो गई है।

                                              JUNE 09, 2022 / 9:20 AM IST

                                              Market Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 09:20 बजे के आसपास सेंसेक्स 290.43 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 54,602.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 73.45 अंक यानी 0.45 फीसदी टूटकर 16281.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                JUNE 09, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Market At Pre-Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 09: 04 बजे के आसपास सेंसेक्स 366.97 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 54,573.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 131.70 अंक यानी 0.81 फीसदी टूटकर 16224.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  JUNE 09, 2022 / 9:02 AM IST

                                                  Wipro-विप्रो और सर्विसनाउ (ServiceNow) ब्राजील स्थित पेट्रोब्रास के डिजिटल कामकाज में मदद करेंगे। आईटी सेवा कंपनी और सर्विसनाउ ब्राजील में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी पेट्रोब्रास को अपने कामकामज को डिजिटल तरीके से अपडेट करने, इंटरनल यूजर्स के लिए सर्विस लेवल बढ़ाने और लागत घटाने में मदद करेंगी।

                                                    JUNE 09, 2022 / 8:55 AM IST

                                                    बैंक निफ्टी पर क्या हो निवेश रणनीति

                                                    वहीं बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 35110-35251 पर पहला रजिस्टेंस है जबकि इसका पहला बेस 34740-34590 के स्तर परहै। वहीं इसके लिए 35490-35540 पर दूसरा अहम रजिस्टेंस है जबकि 34430-34270 पर दूसरा बेस बना हुआ है। 35000 के नीचे फिसलने के साथ ही 20 DEMA भी टूटा है। क्रूड की ऊंची कीमतें बैंक निफ्टी के लिए निगेटिव रहा है। 35000 के नीचे कमजोरी बनी रहेगी। 35000 के बाद 34500 संभव है। 34800 के नीचे बिकवाली करें। पहले रेजिस्टेंस तक बेचें और हर उछाल में बेचें। नीचे की ओर 34590-430-270 संभव है। 35200 के ऊपर ही शॉर्टकवरिंग मुमकिन है।

                                                      JUNE 09, 2022 / 8:44 AM IST

                                                      निफ्टी पर क्या हो निवेश रणनीति

                                                      सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 16391/410-16481/520 पर पहला रजिस्टेंस है जबकि इसका पहला बेस 16266-16210 के स्तर परहै। वहीं इसके लिए 16551-16590 पर दूसरा अह रजिस्टेंस है जबकि 16133-16061 पर दूसरा बेस बना हुआ है। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि अमेरिकी बाजार कमजोर, क्रूड के उछाल से चिंता बनी हुई है। 16400-500-600 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। पुट राइटर्स का भरोसा नहीं बढ़ रहा है। निफ्टी 20 DEMA के नीचे फिसला है। 16400 के ऊपर निकलने तक उछाल में बिकवाली की राय होगी। पोजिशनल स्तर पर 16500 बेहद अहम है। 16500 के नीचे बने रहने पर कमजोरी बनी रहेगी। नीचे की ओर इसके लिए 16061-16000 पर ही अहम सपोर्ट बना हुआ है।

                                                        JUNE 09, 2022 / 8:33 AM IST

                                                        वेदांता ने ₹8,000 करोड़ के टर्म लोन के लिए गिरवी रखी हिंदुस्तान जिंक की 5.8% हिस्सेदारी

                                                        माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने बुधवार 8 जून को बताया कि उसने 8,000 करोड़ का एक टर्म लोन जुटाने के लिए अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) का 5.8 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा है। बता दें कि करीब 10 महीने पहले भी वेदांता ने 10,000 करोड़ रुपये के एक टर्म लोन के लिए हिंदुस्तान जिंक की 14.82 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी थी।

                                                        कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इससे पहले अगस्त 2021 में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए गिरखी रखी गई हिस्सेदारी को रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि वेदांता ग्रुप के पास Hindustan Zinc की करीब 64.9 फीसदी हिस्सेदारी है।

                                                          JUNE 09, 2022 / 8:28 AM IST

                                                          आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                          Mehta Equities के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार आज अपनी शुरुआती बढ़त को संभालाने में कामयाब नहीं रहा और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ गिरावट के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों और महंगाई से जुड़ी चिताओं के कारण एफआईआई लगातार भारतीय बाजार को लेकर नेगेटिव रुख बनाए हुए है। मुद्रा विनिमय बाजार में आरबीआई के दखल के बावजूद भारत रुपया आज नया निचला स्तर छुता नजर आया।

                                                          टेक्निकल नजरिए से देखें तो आज के कमजोरी के बाद ऐसा लगता है कि अब निफ्टी की तरफ यह 16,121 का स्तर भी छु सकता है।

                                                          Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि अब आरबीआई पॉलिसी पीछे चली गई है। बाजार की नजर अब ग्लोबल संकेतों और आने वाले मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों पर होगी। आगे हमें इंडेक्स में सुस्ती नजर आ सकती है ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में सर्तक नजरिए अपनाए रखें और दोनों तरफ के सौदों पर दावं लगाने की रणनीति अपनाएं।

                                                            JUNE 09, 2022 / 8:26 AM IST

                                                            कल कैसी रही बाजार की चाल

                                                            08 जून यानी कल के कारोबार में भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़त करके इसको 4.9 फीसदी पर कर दिया है लेकिन आरबीआई ने अपने accommodative रुख में बदलाव किया है जिसका मतलब है कि आगे ब्याज दरों में और बढ़त हो सकती है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023 के लिए महंगाई अनुमान में बढ़ोतरी ने भी बाजार सेटिमेंट को चोट पहुंचाई।

                                                            कारोबार के अंत में सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,892.49 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.46 फीसदी टूटकर 16,341.65 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                              JUNE 09, 2022 / 8:26 AM IST

                                                              क्रूड का भाव $123/bbl के पार

                                                              अमेरिका में पेट्रोल की डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से क्रूड में उबाल बढ़ा है। ब्रेंट का भाव 123 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है। 13 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं नेचुरल गैस के भाव में हल्की नरमी देखने को मिल रही है।

                                                                JUNE 09, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर

                                                                ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। करीब चौथाई परसेंट फिसलकर SGX NIFTY 16300 के पास नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। DOW JONES 270 अंक गिरा है। आज US फ्यूचर्स में सुस्ती नजर आ रही है।

                                                                  JUNE 09, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                  Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।