RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पालिसी और क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
GOLDMAN SACHS ने RBI POLICY पर राय देते हुए कहा कि इसके बाद अगस्त में भी पॉलिसी में दरें 0.5% बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद सितंबर में 0.35% और दिसंबर में दरें 0.25% बढ़ सकती हैं। इसके अलावा मौजूदा साइकल में दरें 2.75% बढ़ने की आशंका है।
CITI ने RBI POLICY पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक-एन्ड महंगाई का पूर्वानुमान मामूली जान पड़ता है। इसके बाद आरबीआई द्वारा अगस्त पॉलिसी में दरें 40-50 bps बढ़ने का अनुमान है।
CLSA ने RBI Policy पर राय देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर 2022 तक दरें 75 बीपीएस बढ़ सकती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई बैंकों की एचटीएम सीमा को वित्त वर्ष 26 तक 1% तक बढ़ा देगा। इसके अलावा आरबीआई द्वारा एफसीएनआरबी डिपॉजिट रेट कैप को अंतर-बैंक प्रस्तावित दर से 50 बीपीएस तक बढ़ाने की संभावना है।
MACQUAIRE ने RBI POLICY पर कहा है कि क्रेडिट कार्ड-UPI लिंक होना SBI CARD के लिए पॉजिटिव साबित होगा। आरबीआई इसे पहले Rupay Cards के साथ और इसके बाद बड़े उद्योग के लिए रोल आउट करेगा। यदि यह UPI लिंक होता है, तो संभावना है कि लागत शून्य हो जाए