Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 18, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, FMCG शेयर चढ़े, रियल्टी, पीएसयू बैंक में रही गिरावट

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.00 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 16,240.30 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। वहीं FMCG, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE, IT शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.

Stock Market Live
Stock Market Live
MAY 18, 2022 / 3:38 PM IST
Closing Bell:वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। वहीं FMCG, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE, IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी टूटकर 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.00 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 16,240.30 के स्तर पर बंद हुआ।
    MAY 18, 2022 / 3:20 PM IST

    Share Market Live Update- कोल इंपोर्ट पर ऊर्जा मंत्री ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि स्टेट पावर कंपनियों को कोल इंपोर्ट के लिए कहा है। ब्लेंडिंग के लिए राज्य कोल इंपोर्ट करें। स्टेट पावर कंपनियों को कोल इंपोर्ट के निर्देश देगी।पावर कंपनी ब्लेंडिंग के लिए कोल इंपोर्ट करें। राज्यों को जल्द से जल्द कोयला ले जाने को कहा है। राज्य ऑफर किए गए कोयले को जल्द ले जाएं।

      MAY 18, 2022 / 2:59 PM IST

      Aether Industries IPO: 24 मई को खुलकर 26 मई को होगा बंद

      स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ (IPO)सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मई के खुलकर 2 दिन बाद 26 मई को बंद होगा। इस आईपीओ में 627 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 28.2 लाख शेयरों का ऑफर फार सेल होगा जिसके तहत शेयरहोल्डर और प्रोमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे में से 190 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सुरत में लगाई जाने वाली कंपनी की नई ईकाई मे खर्च होगा जबकि 138 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज जुटाने में होगा। जबकि 165 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में होगा। HDFC Bank Ltd और Kotak Mahindra Capital इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है।इस आईपीओ के तहत जारी होने वाले स्टॉक 2 जून को निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट होगे और इसके अगले दिन यानी 3 जून को इस स्टॉक की लिस्टिंग होगी। बता दें कि दिसंबर 2021 तक कंपनी के ऊपर 234.73 करोड़ रुपये का कर्ज था।

        MAY 18, 2022 / 2:48 PM IST

        Jyoti Resins and Adhesives Ltd। इस साल ये स्टॉक अब तक लगभग 1120 रुपये से 2257.50 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है। इस साल इसमें लगभग 101 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंगलवार को कंपनी ने FY2021-22 के लिए 75 प्रतिशत फाइनल डिविडेंड और 2:1 बोनस शेयर का ऐलान किया था। दलाल स्ट्रीट की तरफ से कंपनी के ऐलान का स्वागत हुआ और ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के शेयर का भाव आज ऊपर खुला। इसके बाद सुबह के सौदों में इस स्टॉक में ऊपरी सर्किट लग गया।

        पिछले एक महीने में बीएसई पर इस स्टॉक में 1.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि इस साल अब तक इसने 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है। पिछले छह महीनों में, बीएसई का यह स्टॉक 804 रुपये से बढ़कर 2257.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें 180 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 270 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

          MAY 18, 2022 / 2:33 PM IST

          क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से इनवेस्टर्स हैरान, उनके लिए क्या है ऑप्शन?

          क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) के इनवेस्टर्स डरे हुए हैं। प्रमुख क्रिप्टो में आई गिरावट ने उन्हें हैरान कर दिया है। पिछले हफ्ते सिर्फ 24 घंटे में क्रिप्टो के मार्केट केपिटलाइजेशन (Market Cap of Cryptos) में 200 अरब डॉलर की कमी आ गई। पिछले साल नवंबर में यह 300 अरब डॉलर से ज्यादा था। अब यह घटकर 100 अरब डॉलर से कुछ ज्यादा रह गया है।

          क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 44 फीसदी हिस्सेदारी वाला बिटकॉइन (Bitcoin) गिरकर 29,825 डॉलर पर आ गया है। पिछले हफ्ते गुरुवार को यह गिरकर 25,401 डॉलर पर आ गया था। यह 28 दिसंबर, 2020 के बाद बिटकॉइन का सबसे कम प्राइस है। पिछले साल नवंबर में यह 69,000 डॉलर था।स्टॉक मार्केट की तरह क्रिप्टोकरेंसी का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इसलिए क्रिप्टोकरेंसी के इनवेस्टर्स में खौफ है। खासकर पिछले साल के आखिर में क्रिप्टो मार्केट में दाखिल होने वाले इनवेस्टर्स को बहुत लॉस हुआ है। डिजिटल करेंसी लूना (Luna) की वैल्यू करीब जीरो रह गई है।

            MAY 18, 2022 / 2:15 PM IST

            IOB Q4। मुनाफा 349 करोड़ रुपये से बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर रहा है। NII 1,403.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,609.5 करोड़ रुपये पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजन 1,065 करोड़ रुपये से घटकर 1,014 करोड़ रुपये पर रहा है।

              MAY 18, 2022 / 2:01 PM IST

              Abbott India : फार्मास्युटिकल कंपनी एबट इंडिया (Abbott India) ने ऐलान किया कि उसके बोर्ड ने मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 145 रुपये के फाइनल डिविडेंट और 130 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी है। मेंबर्स से मंजूरी मिलने पर फाइनल डिविडेंड का भुगतान 17 अगस्त, 2022 को या उसके बाद कर दिया जाएगा।

              कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “एबट इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 मई, 2022 को हुई अपनी मीटिंग में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 145 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 130 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसके लिए 10 अगस्त, 2022 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी।”

                MAY 18, 2022 / 1:39 PM IST

                अच्छे लेवल पर नजर आ रहा निफ्टी बैंक, एनालिस्ट को इन शेयरों में दिख रहें कमाई के मौके

                पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि मंगलवार के पुलबैक रैली के बाद बैंक निफ्टी के लिए 33000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में हमें 35,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। एनालिस्ट का मानना है कि शॉर्ट से मध्यम अवधि में हमें tate Bank of India (SBI), Kotak Mahindra Bank, Federal Bank, ICICI Bank और HDFC Bank जैसे बैंकिंग स्टॉक में अच्छी तेजी नजर आ सकती है।

                  MAY 18, 2022 / 1:19 PM IST

                  एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

                  राजेश पालवीय ने दोपहर 12 बजे के दौरान बाजार पर राय देते हुए कहा कि कहा कि जिस लिहाज से निफ्टी का स्ट्रक्चर दिख रहा है उसके हिसाब से इसमें खरीदारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें 16317 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसकी वजह से 16500 के स्तर तक जाने की संभावना है। हालांकि उन्होंने इसमें 16200 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की हिदायत भी दी।बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी 34530 के स्तर पर खरीदारी की जा सकती है लेकिन इसमें 34150 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। इसमें तेजी आने पर ये 34800 का टारगेट भी छू सकता है।

                    MAY 18, 2022 / 1:01 PM IST

                    RUCHI SOYA। कंपनी PATANJALI AYURVEDA का फूड कारोबार लेगी। फूड कारोबार का अधिग्रहण 15 जुलाई तक पूरा होगा। 690 करोड़ रुपये में फूड कारोबार का अधिग्रहण करेगी । PATANJALI AYURVEDA फूड कारोबार ट्रांसफर करेगी। RUCHI SOYA में फूड कारोबार ट्रांसफर होगा। RUCHI SOYA का नाम बदला जाएगा। RUCHI SOYA का नाम 'PATANJALI FOODS' होगा।

                      MAY 18, 2022 / 12:54 PM IST

                      Gold Silver Price Today 18th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 46,000 रुपये के करीब बना हुआ है। सोने का रेट 296 रुपये गिरकर 50,297 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 659 रुपये गिरकर 60,961 रुपये पर खुला।

                      24 कैरेट सोने का भाव 50,297 रुपये पर खुला। कल मंगलवार 12 मई को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,593 रुपये पर बंद हुआ था। आज रेट में 296 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,593 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,072 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,723 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,424 रुपये रहा।

                        MAY 18, 2022 / 12:32 PM IST

                        Share Market Live Update- दिन की ऊंचाई से बाजार फिसला है। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है।

                          MAY 18, 2022 / 12:12 PM IST

                          स मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक ने 1 साल में दिया 110% रिटर्न, आनंदराठी को है अभी और तेजी आने की उम्मीद

                          केमिकल सेक्टर से जुड़ा मल्टीबैगर स्टॉक Sharda Cropchem आनंदराठी के टॉप पिक्स में शामिल है। यह स्टॉक पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 10.95 फीसदी भागा है और इस अवधि में इसने बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि सेंसेक्स ने पिछले 5 दिनों में सिर्फ 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पिछले 6 महीनों में बीएसई सेंसेक्स में 8.92 फीसदी की गिरावट के बावजूद इस अवधि में इस स्टॉक ने 110.84 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 2022 में अब तक 98.43 फीसदी भागा है जबकि 1 साल में इस शेयर ने 105.53 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल की अवधि में सेंसेक्स ने सिर्फ 8.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों के ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है और उसने इस स्टॉक को buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 835 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वर्तमान यह शेयर 706 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

                            MAY 18, 2022 / 11:55 AM IST

                            Titan Company। रूस-यूक्रेन युद्ध से शुरू हुई बिकवाली के बावजूद कुछ क्वालिटी भारतीय शेयरों ने मार्च 2020 में बाजार के निचले स्तर पर जाने के बाद तेजी दिखाते हुए अनपे निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि इन शेयरों में भी पिछले दो से ढाई महीनों में भारी गिरावट आई है। टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर ऐसा ही एक शेयर जिसने अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है।पिछले ढाई महीनों में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक लगभग ₹2710 से गिरकर ₹2185 के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि हाल के शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी टाइटन के शेयर का भाव पिछले दो वर्षों में लगभग 860 रुपये से 2185 रुपये के स्तर तक बढ़ा है। इस अवधि में इसमें लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

                            पिछले एक महीने में टाइटन के शेयर का भाव लगभग 2495 रुपये से गिरकर 2185 रुपये पर आ गया है। इस समय में ये करीब 12 प्रतिशत नीचे है। वहीं इस साल अब तक राकेश झुनझुनवाला कापोर्टफोलियो स्टॉक लगभग 2525 रुपये से गिरकर 2185 रुपये के स्तर पर आ गया है। जिसमें 2022 में अब तक लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में टाटा समूह की यह ज्वैलरी कंपनी में 11.50 प्रतिशत के आसपास गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में टाइटन के शेयर का भाव करीब 45 प्रतिशत बढ़ा है।

                              MAY 18, 2022 / 11:40 AM IST

                              Bitcoin Price Today: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन 30,000 डॉलर के नीचे करोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 29,837 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन नवंबर 2021 में अपने पीक 69,000 डॉलर पर था। इस साल बिटकॉइन में 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 2% से अधिक गिरकर 2,032 डॉलर पर आ गई। इस बीच dogecoin की कीमत आज 0.08 डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि शीबा इनु भी लगभग 2% गिरकर 0.000012 डॉलर पर आ गया।अन्य डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी Solana, Cardano, Avalanche, Polygon, Stellar, XRP, Polkadot में मिलाजुला कारोबार नजर आया। पिछले 24 घंटों में मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। हालांकि, Terra (Luna) में 32 फीसदी से अधिक क्रैश कर गया। ये 0.00017 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। Tron, Litecoin, Uniswap में बढ़त नजर आई।

                                MAY 18, 2022 / 11:18 AM IST

                                HDFC Bank ने FD बढ़ाईं ब्याज दर, सीनियर सिटीजंस को सबसे ज्यादा फायदा

                                देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) यानी FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अलग-अलग अवधि की जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं। नई दरें 18 मई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

                                एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिन तक की जमा पर 2.50 फीसदी ब्याज देता रहेगा। 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 3 फीसदी बनी हुई है। इसके साथ ही 91 दिन से 6 महीने तक की जमा पर 3.50 फीसदी ब्याज ही मिलता रहेगा। 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक के टर्म डिपॉजिट (term deposits) पर 4.40 फीसदी ब्याज बना हुआ है। बैंक 9 महीने 1 दिन से लेकर एक साल तक की जमा पर 4.40 फीसदी ब्याज देता है, लेकिन अब इस पर ब्याज बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया गया है। एक साल से दो साल तक की अधि में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। 2 साल 1 दिन से 3 साल तक की जमा की बात करें तो अभी तक इन पर 5.20 फीसदी ब्याज मिलता था, लेकिन अब 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया है।

                                  MAY 18, 2022 / 11:02 AM IST

                                  AXIS BANK। MCLR में 0.35% तक बढ़ोतरी की है। सभी अवधि के MCLR में 0.35% बढ़ोतरी की है। MCLR की नई दरें आज से लागू होगी।

                                    MAY 18, 2022 / 10:47 AM IST

                                    शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे फिसलकर 77.50 के आसपास, FII की बिकवाली ने बढ़ाया दबाव

                                    बुधवार यानी आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया ओपनिंग ट्रेड में 6 पैसे टूटकर 77.50 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। हालांकि रुपये की शुरुआत आज 2 पैसे की मजबूती के साथ हुई थी और यह कल के 77.57 के बंदी के मुकाबले 77.55 के आसपास खुला था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया अभी 77.50 के आसपास ही नजर आ रहा है। विदेशी मार्केट में अमेरिकी करेंसी में आ रही मजबूती और भारतीय बाजारों में एफआईआई की तरफ से होने वाली लगातार बिक्री निवेशकों के सेटीमेंट को चोट पहुंचा रही है। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी रुपये पर दबाव बन रहा है। हालांकि आज रुपये की बढ़त के साथ हुई ओपनिंग और घरेलू इक्विटी बाजार की मजबूती के चलते रुपये की गिरावट पर लगाम लगी रही। रुपया 77.57 से 77.48 के बीच चक्कर लगाता नजर आया है। पिछले कारोबार में रुपया 77.44 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 103.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                      MAY 18, 2022 / 10:37 AM IST

                                      BPCL : भारत सरकार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corp Ltd) के लिए खरीदारों को लुभाने में नाकाम रहने के बाद अब इसकी 25 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। सरकार अपने डिसइनवेस्टमेंट प्रोग्राम (divestment programme) की उम्मीद से ज्यादा सुस्त प्रगति को देखते हुए अब यह योजना बना रही है। रॉयटर्स ने दो अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है।

                                      दोनों अधिकारियों ने बताया कि सरकार अब BPCL में 20-25% हिस्सेदारी के लिए बिड्स आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। सरकार की बीपीसीएल में 52.98 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस योजना पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है।

                                      शुरुआत में, सरकार की बीपीसीएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 8-10 अरब डॉलर में बेचने की योजना थी। चार साल पहले बनाई गई योजना के तहत 2020 में बिड्स मांगी गई थी। सरकार रूस की रोसनेफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों की इस सौदे में दिलचस्पी की उम्मीद कर रही थी।

                                        MAY 18, 2022 / 10:18 AM IST

                                        Vedanta, Nykaa और Sunflag Iron ने कल कराई जोरदार कमाई, या अब भी है इनमें निवेश का मौका

                                        Vedanta- अब इस टॉक के शॉर टर रेंड कमजोर नजर रहे हैंहालांकि इसमें एक पुलबैक मूव भी संभव हैइस पुलबैक में यह टॉक हमें 336-345 रुपये तक जाता दिख सकता हैऐसे में शॉर टर रेडरों को सलाह होगी कि वह किसी भी पुलबैक में अपनी पोजिशन हलकी कर लेंॉक के लिए 300-290 रुपये पर पहला सपोर नजर रहा है

                                        Sunflag Iron and Steel Company- इस टॉक में आगे तेजी आने के संकेत कायम हैंऐसे में इस टॉक में आने वाले किसी गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इसतेमाल करना चाहिएटॉक के लिए पहला सपोर 90 रुपये पर नजर रहा हैनियर टर में यह टॉक हमें 127-135 रुपये का लक दिखा सकता है

                                        Nykaa- लिसटिंग के बाद इस टॉक में कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिलाइस महीने के शुरुआत से ही यह टॉक दबाव में हैयोंकि यह नई लिसटिंग है इसलिए लंबी अवधि के विशलेषण के लिए हमारे पास इसके बहुत कम आंकड उपलब हैंलेकिन नियर टर के नजरिए से 1200 रुपये पर इसके लिए पहला सपोर नजर रहा हैवहीं ऊपर की तरफ 1570 रुपये और उसके बाद 1900 रुपये पर रजिसटेंस नजर रहा हैअगर यह बाधाएं टूट जाती हैं तो यह टॉक हमें और तेजी दिखाता नजर सकता है

                                          MAY 18, 2022 / 9:53 AM IST

                                          Bharti Airtel के मुनाफे और आय में वृद्धि, ब्रोकरेज हाउसेज से जाने स्टॉक पर कमाई की रणनीति

                                          JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी ने Q4 में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। नतीजों को टैरिफ हाइक से बूस्ट मिला है। कंपनी द्वारा नेटवर्क इन्वेस्टमेंट से सब्सक्राइबर मिक्स में सुधार जारी है। उनका कहना है कि FY22-25 के दौरान 20% EBITDA CAGR संभव हैं। कंपनी का फ्री कैश फ्लो मजबूत नजर आ रहा है। वहीं 2.5x के साथ कर्ज की स्थिति सामान्य दिख रही है। हालांकि कंपनी के DTH और अफ्रीका बिजनेस से निराशा हुई है। इन सब आंकडों के बावजूद जेफ्फरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 880 रुपये तय किया है।

                                          NOMURA ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इस स्टॉक के लिए 855 रुपये का टारगेट तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। भारतीय वायरलेस और होम बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

                                            MAY 18, 2022 / 9:32 AM IST

                                            इंट्रा डे कमाई वाले शेयर

                                            Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्राडे पिक्स

                                            HCL Technologies: खरीदें -1075 -1085 रुपए, लक्ष्य -1190 रुपए, स्टॉप लॉस -1025 रुपए

                                            TCS: खरीदें- 3445-3455 रुपए, लक्ष्य -3550 रुपए, स्टॉप लॉस - 3400 रुपए

                                            IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे पिक्स

                                            SBI: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 510 रुपए, स्टॉप लॉस - 448 रुपए

                                            GAIL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 180 रुपए, स्टॉप लॉस -144 रुपए

                                            Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे पिक्स

                                            Larsen & Toubro: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1690 रुपए, स्टॉप लॉस -1560 रुपए

                                            Jindal Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -520 रुपए, स्टॉप लॉस- 465 रुपए

                                              MAY 18, 2022 / 9:20 AM IST

                                              Market at open: बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 316.26 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 54,634.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ 16325.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                MAY 18, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Petrol-Diesel Price on 18th May : सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। रेट लगातार 42वें दिन से स्थिर बने हुए हैं। आखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

                                                ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

                                                  MAY 18, 2022 / 9:06 AM IST

                                                  Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 144.17 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 54462.64, के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 34.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16293.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    MAY 18, 2022 / 8:56 AM IST

                                                    आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

                                                    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि हाल की गिरावट में बाजार ओवरसोल्ड हो गया था। ऐसे में आज हमें एक अच्छी राहत भरी तेजी आती दिखी। अब तक काफी पिट चुके शेयरों में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली जिससे सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती आई। हालांकि यह रैली फौरी रैली हो सकती है क्योंकि एफआईआई की तरफ से हो रही बिकवाली थमीं हुई है। क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता जस की तस बनी हुई है।

                                                    डेली चार्ट पर निफ्टी ने आज एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया जो शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव है। ट्रेंड फॉलो करने ट्रेडरों के लिए 16,150 का अहम लेवल होगा। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता है तो इसमें 16,380-16,450 का लेवल मुमकिन है। वहीं अगर निफ्टी 16150 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें 16,080-16,050 का लेवल देखने को मिलेगा।

                                                      MAY 18, 2022 / 8:43 AM IST

                                                      Ethos IPO: आज खुलेगा इश्यू, क्या इस लग्जरी ब्रांड के IPO में निवेश करना ठीक है

                                                      Ethos IPO: घड़ियों के लग्जरी ब्रांड Ethos का इश्यू आज 18 मई को खुल रहा है। इसमें 20 मई तक बोली लगा सकते हैं। Ethos के IPO का प्राइस बैंड 836-878 रुपए है। कंपनी अपने IPO के जरिए 472 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें से 375 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। जबकि 97.29 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

                                                      क्या करें निवेशक?

                                                      Ethos के इश्यू के बारे में अनलिस्टेड अरीना डॉटकॉम के फाउंडर अभय दोषी ने कहा कि Ethos देश का सबसे बड़ा लग्जरी और प्रीमियम वॉच कंपनी है। प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट के रिटेल सेल्स में इस कंपनी की हिस्सेदारी 13% है। वहीं लग्जरी सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 20% है। ऑपरेशनल फ्रंट पर कंपनी के नतीजों में लगातार उतारचढ़ाव होता रहा है। फिस्कल ईयर 2021 में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 1.50% है। फिस्कल ईयर 2022 के पहले 9 महीनों में कंपनी के नंबर काफी अच्छे रहे हैं। फिस्कल ईयर 2021 के नंबर के आधार पर इसका P/E 358X है। इस हिसाब से कंपनी का इश्यू महंगा नजर आ रहा है। वैल्यूएशन और बाजार के मौजूदा हाल को देखते हुए निवेशक इस इश्यू से दूरी बनाकर रह सकते हैं।

                                                        MAY 18, 2022 / 8:26 AM IST

                                                        भारती एयरेटल के अच्छे नतीजे

                                                        भारती एयरटेल ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 142% बढ़ा है और रेवेन्यू बढ़कर 31 हजार 500 करोड़ रुपये हुआ है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा। ARPU 163 के मुकाबले 178 रुपये हुआ।

                                                          MAY 18, 2022 / 8:24 AM IST

                                                          11% बढ़ सकता है ITC का मुनाफा

                                                          आज ITC के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफा 11% बढ़ सकता है । मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। सिगरेट वॉल्यूम में 8 से 10% की ग्रोथ संभव है। पेपर और एग्री कारोबार से अच्छे PERFORMANCE की उम्मीद है।

                                                            MAY 18, 2022 / 8:19 AM IST
                                                            कल कैसी रही बाजार की चाल
                                                            बाजार में कल मुनाफे का मंगलवार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2.5% की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,345 अंक तो निफ्टी 417 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मेटल शेयरों में तो 3 महीने की सबसे बड़ी तेजी आई। मेटल इंडेक्स में 30 अप्रैल 2020 के बाद बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली। तेल-गैस, कंज्यूमर गुड्स, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग, FMCG, रियल्टी शेयरों में भी तगड़ा उछाल देखने को मिली।
                                                            कल के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी हावी रही । वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
                                                            कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1344.63 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 417.00 अंक यानी 2.63 फीसदी की मजबूती के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ ।
                                                              MAY 18, 2022 / 8:14 AM IST

                                                              IOC: 2 पर 1 बोनस शेयर

                                                              चौथी तिमाही में IOC का मुनाफा करीब 3% बढ़ा है। किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा 18.7 डॉलर GRM रहा है। कंपनी ने मौजूदा 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया। वहीं दूसरी ओर DLF का मुनाफा 15% घटा है। हालांकि लग्जरी सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ दिखी है।

                                                                MAY 18, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव

                                                                ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है ।SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।अमेरिकी बाजार कल जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए थे । हालांकि आज US FUTURES में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।

                                                                  MAY 18, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                  Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।