Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 25, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 303 अंक टूटा, निफ्टी 16,100 के नीचे हुआ बंद, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स में दबाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.35 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16,025.80 के स्तर पर बद हुआ

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली कादबाव देखने को मिला । बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फार्मा, ऑटो, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35

Stock Market Live
Stock Market Live
MAY 25, 2022 / 3:37 PM IST

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली कादबाव देखने को मिला । बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फार्मा, ऑटो, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.35 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16,025.80 के स्तर पर बद हुआ ।

    MAY 25, 2022 / 3:18 PM IST

    NESCO Q4 (YoY)। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 91करोड़ रुपये पर रही है। कंसो EBITDA 47.5 करोड़ रुपये से बढ़कर `62.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 63.33% से बढ़कर 68.61% पर रही है। 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

      MAY 25, 2022 / 3:03 PM IST

      एडिबल ऑयल की कीमतों में आएगी गिरावट, इंडोनेशिया से इस हफ्ते 2 लाख टन पाम ऑयल आ रहा भारत

      इंडोनेशिया से 2 लाख टन कच्चा पाम ऑयल भारत के लिए रवाना हो चुका है। इससे न सिर्फ देश में एडिबल्स ऑयल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले हफ्तों में इनकी कीमत में भी कमी आएगी। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाम ऑयल के एक्सपोर्ट से बैन हटने के बाद बीते सोमवार को इंडोनेशिया से यह शिपमेंट रवाना हुआ और इस हफ्ते के अंत तक यह भारत पहुंच जाएगा। ऑयल ट्रेडर्स का अनुमान है कि रिटेल मार्केट में यह ऑयल 15 जून तक पहुंचेगा।

      पाम ऑयल की कीमतें घटने से साबुन, मार्गरीन, शैंपू, बिस्किट और चॉकलेट कंपनियों की भी इनपुट लागत घटेगी क्योंकि इन सभी को बनाने में पाम ऑयल और इनके डेरिवेटिव का उपयोग होता है।इंडोनेशिया ने अपने यहां कुकिंग ऑयल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए बीते 28 अप्रैल को पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर अचानक बैन लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। बाद में इसने बताया कि 23 मई से यह बैन वापस ले लिया जाएगा।

        MAY 25, 2022 / 2:56 PM IST
        AIA ENGG Q4। कंसो मुनाफा 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 195 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 860 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,093 करोड़ रुपये पर रहा है।
          MAY 25, 2022 / 2:44 PM IST

          यस सिक्योरिटीज को इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक में 50% अपसाइड की है उम्मीद

          घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म यस सिक्योरिटीज (Yes Securities) स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Rossari Biotech को लेकर काफी बुलिश है। इस स्टॉक पर जारी अपने एक नोट में यस सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो उम्मीद से थोड़ा बेहतर रही है। कंपनी में बढ़ते कच्चे माल की लागत को ग्राहकों पर पास ऑन करने के लिए अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई है जिससे इसके एबिटडा मार्जिन में सुधार नजर आया है। इसी तरह कंपनी के कंसोलिडेटड आय में सालाना आधार पर 101 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दाहेज में उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी और Unitop, Tristar और Romakk के अधिग्रहण की वजह से बिक्री में अतिरिक्त बढ़ोतरी देखने को मिली है ।

          इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए यस सिक्योरिटीज ने Rossari Biotech पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टारगेट बदलकर 1,355 रुपये प्रति शेयर कर दिया है जो वर्तमान लेवल से 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। बता दें कि Rossari Biotech के शेयर में साल 2022 में अब तक 32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

            MAY 25, 2022 / 2:23 PM IST

            पिछले 7 साल का फॉरेन इनवेस्टमेंट सिर्फ 7 महीनों की गिरावट में हुआ साफ

            पिछले 8 महीनों के दौरान भारतीय इक्विटी बाजार में दिखी FPI (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश) की अभूतपूर्व निकासी के चलते भारतीय बाजार में पिछले 7 साल में FPI के जरिए हुए सारे निवेश का सफाया हो गया है। पिछले अक्टूबर से अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2.5 लाख करोड़ रुपये यानी 32 अरब डॉलर की बिकवाली की है।NSDL के आंकड़ों के मुताबिक यह भारत में विदेशी निवेशकों द्वारा होने वाली बिकवाली के दौर में से सबसे लंबा दौर रहा है। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक 2014 से 2020 के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटीज में 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया।

            विदेशी निवेशकों ने 2010 से 2020 के दौरान भारतीय बाजारों में 4.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। हाल में आई बिकवाली ने इस निवेश के आधे से ज्यादा हिस्से का सफाया हो गया। भारतीय स्टॉक्स का वैल्यूएशन तुलनात्मक रुप से काफी महंगा हो जाना, पूर्वी यूरोप में जियोपॉलिटिकल तनाव , इसके कारण कच्चे तेल और कमोडिटी की बढ़ती कीमतें, पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई के दबाव, महंगाई के दबाव से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से ग्रोथ पर पड़ सकने वाले निगेटिव असर की संभावना कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिनकी वजह से इमर्जिंग मार्केट से विदेशी फंडों की जोरदार निकासी देखने को मिली है और भारत भी इसका शिकार हुआ है।

              MAY 25, 2022 / 2:00 PM IST

              Share Market Live Update- बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 200 प्वाइंट फिसला है जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 650 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप ऊपरी स्तर से 850 प्वाइंट फिसलाहै। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली हावी है।

                MAY 25, 2022 / 1:50 PM IST

                Gold Silver Price Today 25th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में मामूली गिरावट और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46900 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 75 रुपये गिरकर 51,217 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 46 रुपये चढ़कर 61,757 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,217 रुपये पर खुला। कल 24 मई को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,292 रुपये पर बंद हुआ था। आज रेट में 75 रुपये की गिरावट रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,012 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,915 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,413 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,962 रुपये रहा।

                  MAY 25, 2022 / 1:28 PM IST

                  HIND ZINC में बिकेगा हिस्सा

                  Hind Zinc में सरकार पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। पूरी हिस्सेदारी बेचने को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। Hind Zinc में अभी सरकार की 29.5% हिस्सेदारी है। हिस्सा बिक्री से करीब 36,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। Hind Zinc में Vedanta की 64.92% हिस्सेदारी है।

                    MAY 25, 2022 / 1:19 PM IST

                    GARDEN REACH SHIPBUILDERS Q4। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये से घटकर 47 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 399 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये पर रही है।

                      MAY 25, 2022 / 1:10 PM IST

                      Swastika Investmart के संतोष मीणा के आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

                      AIA Engineering: Buy | LTP: Rs 1,882 | इस स्टॉक में 1800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजीदेखने को मिल सकती है।

                      Jamna Auto Industries: Buy | LTP: Rs 120 | इस स्टॉक में 110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी की तेजीदेखने को मिल सकती है।

                      Phoenix Mills: Buy | LTP: Rs 1,128 | इस स्टॉक में 1,040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,275 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

                        MAY 25, 2022 / 12:51 PM IST

                        एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध के ऐलान के बाद आज भी दिखी शुगर शेयरों में गिरावट

                        शुगर शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। बता दें कि सरकार ने 1 जून 2022 की प्रभावी तिथी से शुगर एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। सरकार घरेलू बाजार में शुगर के भाव मे बढ़ोतरी को रोकने के लिए यह कदम उठा रही है। सरकार ने यह ऐलान कल किया था उसके बाद कल के कारोबार में भी शुगर शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बलरामपुर चीनी के स्टॉक में तो लोअर सर्कट लगा था।

                        आज के कारोबार में भी शुगर शेयर कल के दबाव से उबरते नजर नहीं है। आज इंट्राडे Dwarikesh Sugar Industries में 8 फीसदी, , Dalmia Bharat Sugar and Industries में 7 फीसदी, Triveni Engineering & Industries में 6 फीसदी, Balrampur Chini Mill में 8 फीसदी, Avadh Sugar & Energy में 6 फीसदी, Shree Renuka Sugars में 4 फीसदी और Uttam Sugar में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

                          MAY 25, 2022 / 12:32 PM IST

                          Cryptocurrency Prices Today: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन 30,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टो 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 30,155 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन में इस साल 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ये अपने नवंबर 2021 के 69,000 डॉलर के पीक से बहुत पीछे है।

                          मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कहा कि बिटकॉइन पिछले कुछ दिनों से 28,000 से 30,000 डॉलर के रेंज में कारोबार कर रहा है। BTC का करेंट सपोर्ट प्राइस 27,000 डॉलर पर है। आने वाले समय में 33,000 डॉलर के स्तर पर बना रह सकता है। पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में BTC को 31,000 डॉलर के पार नजर आ सकता है।

                          दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 2% बढ़कर 2,016 डॉलर पर आ गई। इस बीच dogecoin आज 0.08 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु भी लगभग फ्लैट 0.000012 डॉलर फ्लैट रहा।

                            MAY 25, 2022 / 12:06 PM IST

                            SAIL का शेयर एक हफ्ते में 12% गिरा, मोतीलाल ओसवाल ने दी यह सलाह

                            SAIL के शेयर में गिरावट जारी है। बुधवार (25 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में यह शेयर 3 फीसदी गिरकर 72 रुपये पर आ गया। करीब एक हफ्ते में यह शेयर 11.89 फीसदी गिर चुका है। सेल स्टील बनाती है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की अंतिम तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32 फीसदी चढ़ा है। इसमें हायर ASP और सेल्स वॉल्यूम बढ़ने का हाथ रहा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि सरकार ने घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में नरमी लाने के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। इसके चलते स्टील कंपनियों के शेयर गिरे हैं। एक हफ्ते में सेल का शेयर करीब 12 फीसदी गिरा है। यह शेयर, 52 हफ्ते के अपने उच्चतम स्तर पर 50 फीसदी टूट चुका है।

                            मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कोयले की कीमतों में गिरावट आने के आसार हैं। ऐसा होने पर सेल की मुनाफे कमाने की क्षमता बढ़ेगी। इस वजह से उसने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 90 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि छोटी अवधि में सेल को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो इसके पक्ष में है। इसकी वजह यह है कि इस शेयर पर निगेटिव खबरों का असर पड़ चुका है।

                              MAY 25, 2022 / 11:51 AM IST

                              अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने FY22 के लिए 250% डिविडेंड का किया ऐलान, क्या है आपके पास

                              वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमी जोन (SEZ) लिमिटेड ने मंगलवार को बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। इसपर कंपनी की आगामी एजीएम में कंपनी के शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए आगे कहा है कि कंपनी के आगामी AGM की तिथि, डिविडेंड के भुगतान की तिथि के बारे में अगली जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। गौरतलब है कि 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,024 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 3,845 करोड़ रुपये पर रहा है। हालांकि इस अवधि में कंपनी के एबिटडा सालाना आधार पर 19 फीसदी गिरकर 1,858.8 करोड़ रुपये पर रही है।

                                MAY 25, 2022 / 11:25 AM IST

                                Birlasoft buyback : आईटी कंपनी बिरलासॉफ्ट ने कंपनी के अधिकतम 390 करोड़ रुपये के या 78,00,000 फुल्ली पेड इक्विटी शेयरों तक के बायबैक का ऐलान किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बिरलासॉफ्ट बायबैक 2022 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही टेंडर के रूट के जरिये शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी गई है। बुधवार, 25 मई की दोपहर 11 बजे शेयर लगभग 7 फीसदी की गिरावट के साथ 348 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।Birlasoft Limited ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये कहा, 500 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए शेयर कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल की 2.79 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर होंगे।

                                  MAY 25, 2022 / 11:00 AM IST

                                  डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती, जानिए क्या है ताजा रेट


                                  डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 77.52 के स्तर पर खुला है जबकि कल के कारोबार में रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 77.58 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 77.49 के स्तर पर नजर आ रहा है। इक्विटी बाजार की चाल पर नजर डालें तो आज इसकी शुरुआत सपाट हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ इसमें कमजोरी बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 प्वाइंट फिसल गया है। मिडकैप ऊपरी स्तर से 380 प्वाइंट फिसला है। फिलहाल सेंसेक्स 85.36 अंक की बढ़त के साथ 54,137.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 25.05 अंक की बढ़त के साथ 16125 के स्तर पर नजर आ रहा है । दुनिया के दूसरे उभरती अर्थव्यवस्था के करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में कायम मजबूती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और भारतीय इक्विटी मार्केट में एफआईआई की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली के चलते रुपये पर दबाव बना है।

                                    MAY 25, 2022 / 10:44 AM IST

                                    Share Market Live- ऊपरी स्तर से बाजार फिसला है।निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप ऊपरी स्तर से 380 प्वाइंट फिसला है। जेपी मॉर्गन के बाद नोमुरा के डाउनग्रेड के से IT शेयरों में आज तगड़ी गिरावट देखने को मिला है। माइंडट्री, एंफेसिस, बिरलासॉफ्ट, परसिस्टेंट 4% से ज्यादा फिसले है। निफ्टी IT इंडेक्स इस साल 27% टूटा है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ग्रासिम में अच्छी रिकवरी देखने को मिला है। टैक्स क्रेडिट के दम पर मुनाफा 76% बढ़ा है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20% घटा है। ग्रासिम शेयर 3% से ज्यादा टूटा है।

                                      MAY 25, 2022 / 10:30 AM IST

                                      Intraday stocks:करना चाहते हैं झटपट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा

                                      Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्रा डे कॉल

                                      Tata Motors: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 440-450 रुपए, स्टॉप लॉस - 410 रुपए

                                      HDFC Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1375 रुपए, स्टॉप लॉस -1280 रुपए

                                      Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्रा डे कॉल

                                      Kotak Mahindra Bank: 1881 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य -1930 रुपए, स्टॉप लॉस -1850 रुपए

                                      IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्रा डे कॉल

                                      Zomato: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 75 रुपए, स्टॉप लॉस - 58 रुपए

                                      Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्रा डे कॉल

                                      SBI: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 478 रुपए, स्टॉप लॉस - 454 रुपए

                                      LIC Housing Finance: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 400 रुपए, स्टॉप लॉस 368 रुपए

                                        MAY 25, 2022 / 10:13 AM IST
                                        Ruchi Soya-Patanjali Ayurved deal: रुचि सोया ने पतंजलि आयुर्वेद को खरीदने का प्लान बनाया है। यह ऐसा ट्रांजेक्शन है, जिसमें एक कंपनी अपने ही ग्रुप के दूसरे बिजनेस को खरीदेगी। इस डील का मतलब क्या है, इसके फायदे क्या हैं, क्या यह Slump Sale है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।यह डील एक ही ग्रुप की दो कंपनियों के बीच होने जा रही है। रुचि सोया स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। पतजंलि आयुर्वेद इसकी पेरेंट कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं है। इस डील में रुचि सोया अपने ही ग्रुप के दूसरे बिजनेस को खरीदने जा रही है। इस डील के बाद रुचि सोया का नाम पतंजलि फूड्स हो जाएगा।
                                          MAY 25, 2022 / 9:51 AM IST

                                          DR REDDYS पर फोकस

                                          कंपनी US में Ketorolac Tromethamine टैबलेट लॉन्च करेगी। Senores Pharma के साथ लॉन्च मिलकर करेगी । Toradol Tablets का Ketorolac Tromethamine जेनेरिक वर्जन है। Ketorolac Tromethamine टैबलेट दर्द की दवा है। दवा का मार्केट साइज $16.8 Mn है।

                                            MAY 25, 2022 / 9:49 AM IST

                                            DR REDDYS पर फोकस

                                            कंपनी US में Ketorolac Tromethamine टैबलेट लॉन्च करेगी। Senores Pharma के साथ लॉन्च मिलकर करेगी । Toradol Tablets का Ketorolac Tromethamine जेनेरिक वर्जन है। Ketorolac Tromethamine टैबलेट दर्द की दवा है। दवा का मार्केट साइज $16.8 Mn है।

                                              MAY 25, 2022 / 9:38 AM IST

                                              निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज

                                              आज निफ्टी की तीन कंपनियों कोल इंडिया, BPCL और अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं BPCLका प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़ सकता है। BATA, INTERGLOBE AVIATION, NALCO और PFC समेत 6 वायदा कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                MAY 25, 2022 / 9:26 AM IST

                                                आज आने वाले नतीजे

                                                आज यानी 25 मई को BPCL, Coal India, Deepak Fertilisers, Apollo Hospitals Enterprises, HEG, NHPC, Easy Trip Planners, Fortis Healthcare, NALCO, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, Jai Corp, Kolte-Patil Developers, Bata India, PFC, Suzlon Energy, Torrent Pharma, Whirlpool, MSTC, MOIL और Peninsula Land के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                                  MAY 25, 2022 / 9:20 AM IST

                                                  Market Opens: 25 मई यानी आज के कारोबार में बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 287.85 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 54340.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 88.70 अंक यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 16213.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    MAY 25, 2022 / 9:14 AM IST

                                                    आज आने वाले नतीजे

                                                    आज यानी 25 मई को BPCL, Coal India, Deepak Fertilisers, Apollo Hospitals Enterprises, HEG, NHPC, Easy Trip Planners, Fortis Healthcare, NALCO, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, Jai Corp, Kolte-Patil Developers, Bata India, PFC, Suzlon Energy, Torrent Pharma, Whirlpool, MSTC, MOIL और Peninsula Land के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                                      MAY 25, 2022 / 9:06 AM IST

                                                      Market At Pre-Open- प्री- ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 210.01 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 54,262.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 16186.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        MAY 25, 2022 / 9:01 AM IST

                                                        FII और DII आंकड़े

                                                        24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O पर नजर डालें तो 25 मई को F&O में FIIs की तरफ से 571.33 रुपए की खरीदारी हुई। FIIS ने इंडेक्स फ्यूचर में 643.94 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इनकी तरफ से इंडेक्स ऑप्शन में भी 512.09 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। वहीं, स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की तरफ से 1778.33 करोड़ रुपए की खरीदारी रही। जबकि स्टॉक ऑप्शन में FIIs ने -50.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                          MAY 25, 2022 / 8:53 AM IST

                                                          Nifty Bank में क्या हो रणनीति

                                                          सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि NIFTY BANK के लिए पहला रजिस्टेंस 34520-34730 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 34870-35006 पर दिख रहा है। इसके लिए पहला बेस 34110-34020 पर और दूसरा बेस 33860-33710 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी कल ऑप्शंस राइटर्स के जोन में रहा। 34500 पर कॉल और 34000 पर पुट राइटर्स जमे हुए हैं। आज भी यही दायरा कायम रहने की उम्मीद है। 34000 के नीचे फिसलने पर शॉर्ट ट्रेड संभव है। 34520 के ऊपर निकलने पर खरीदें, टारगेट 34730-870 का रखें। 34000-33940 के नीचे फिसलने पर बेचें, इसके लिए टारगेट 33860-710 का रखें।

                                                            MAY 25, 2022 / 8:51 AM IST

                                                            Nifty में क्या हो रणनीति

                                                            सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16221/33-16286 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16336-16391 पर नजर आ रहा है। इसके लिए पहला बेस 16091-16010 पर और दूसरा बड़ा बेस 15958-15910 पर दिख रहा है। बाजार में कल तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। जिसके चलते कोई ट्रेड नहीं लिया था। इंडेक्स पर कॉल राइटर्स हावी हैं। 16400-500 कॉल पर 1.35 करोड़ शेयर का OI है। 16000-100 पुट में 1.2 करोड़ शेयर का OI है। इंडेक्स पर भरोसेमंद ट्रेड नहीं नजर आ रहा है। 16221-33 के ऊपर निकलने पर ट्रेड के मौके तलाशेंगे। निफ्टी के 16221-233(10DEMA) के ऊपर टिकने पर खरीदारी करें। 16286-336-391 तक की स्विंग तेजी संभव है। 16391-400 पर मुनाफा बुक करें। 16010 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट ट्रेड लें।

                                                              MAY 25, 2022 / 8:46 AM IST

                                                              Dividend Stocks : सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में सुधार, अब केंद्र को देंगे 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड

                                                              Dividend Stocks : क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते सरकारी बैंकों (PSB) ने अपने शेयरहोल्डर्स को खासा डिविडेंड दिया है। इनमें से कई बैंक ऐसे हैं, जिन्होंने लगभग छह साल के अंतराल पर डिविडेंड दिया है। सरकारी बैंकों से मिलने वाले डिविडेंड का सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होता रहा है और इस बार उसे लगभग 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने का अनुमान है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

                                                              सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों ने 31 मार्च को समाप्त वर्ष के दौरान प्रदर्शन में सुधार दर्ज किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर अभी तक कमजोर बैंकों के लिए लागू RBI के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क की सीमाएं लागू हैं।

                                                                MAY 25, 2022 / 8:44 AM IST

                                                                Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बीते हफ्ते पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और उसके बाद कई राज्य सरकारों के वैट घटाने से रेट कम हुए। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट जारी कर दिये हैं। कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                                दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर हैजयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

                                                                  MAY 25, 2022 / 8:32 AM IST

                                                                  आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                  Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना हैकि आज के शुरुआती कारोबार में सर्तकता के साथ हल्की खरीदारी देखने को मिली। लेकिन यूरोप से आए कमजोर आंकड़ो और एशियाई बाजार की कमजोरी ने बाजार का सेटीमेंट खराब कर दिया। अब निवेशकों की नजर US FOMC मीटिंग के मिनट पर लगी हुई है। इससे यूएस फेड के रेट हाईक डायरेक्शन का पता चलेगा।
                                                                  निवेशकों के बीच नियरटर्म में ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी और ग्रोथ पर पड़ने वाले इसके निगेटिव असर को लेकर तमाम अटकल लगाए जा रहे है ।

                                                                  डेली चार्ट को लेकर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16,250 के नीचे है। तब तक इसपर दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह स्तर तोड़ता है तो यह हमें 16,000-15,050 की तरफ जाता नजर आ सकता है । वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16,250 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो यह हमें 16,325-16,375 तक जाता नजर आ सकता है।

                                                                  LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी की दिशा साफ नहीं थी। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि निफ्टी के लिए 16,000-16,020 पर सपोर्ट नजर आ रहा है । रुपक डे का कहना हैकि नियर टर्म में निफ्टी में वोलेटिलिटी बनी रहेगी । अगर 16,400 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो बाजार में हमें और तेजी आती नजर आएगी

                                                                    MAY 25, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                    कल कैसी रही बाजार की चाल

                                                                    भारतीय बाजार कल अपनी दिन की शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ है। आज हमें मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43% की गिरावट के साथ 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55% टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                    बाजार कल पॉजिटीव रुझान के साथ सपाट खुला था और लगभग पूरे दिन हरे -लाल निशान के बीच आंख मचौली करते हुए यह दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ है। सेंसेक्स कल 54,524.37-53,886.28 के सीमित दायरे में घूमता दिखा। वहीं निफ्टी 16,262.80-16,078.60 के दायरे में बंधा दिखा।

                                                                      MAY 25, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                      1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट
                                                                      केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला किया है। सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी । कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी ।

                                                                        MAY 25, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                        ग्रासिम के सुस्त नतीजे

                                                                        चौथी तिमाही में ग्रासिम ने पेश सुस्त नतीजे किए । टैक्स क्रेडिट के दम पर मुनाफा 76% बढ़ा है। अनुमान के आसपास रेवेन्यू रहे। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20% घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

                                                                          MAY 25, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                          एशिया मिलाजुला, SGX NIFTY में बढ़त

                                                                          ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY, DOW और NASDAQ FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। टेक शेयरों की कमजोरी से कल NASDAQ 2 परसेंट से ज्यादा टूटा था। वहीं SNAPCHAT 43 परसेंट से ज्यादा फिसला था। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।

                                                                            MAY 25, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                            Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।