कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.35 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16,025.80 के स्तर पर बद हुआ
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली कादबाव देखने को मिला । बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फार्मा, ऑटो, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली कादबाव देखने को मिला । बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फार्मा, ऑटो, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.35 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16,025.80 के स्तर पर बद हुआ ।
Market At Pre-Open- प्री- ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 210.01 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 54,262.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 16186.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
एशिया मिलाजुला, SGX NIFTY में बढ़त
ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY, DOW और NASDAQ FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। टेक शेयरों की कमजोरी से कल NASDAQ 2 परसेंट से ज्यादा टूटा था। वहीं SNAPCHAT 43 परसेंट से ज्यादा फिसला था। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट
केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला किया है। सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी । कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी ।
गेहूं और चीनी के बाद खाने के तेल की महंगाई के खिलाफ सरकार का एक्शन में नजर आ रहा है। सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर कस्टम ड्यूटी और सेस हटाई है। 2 साल तक सालाना 20 लाख टन इंपोर्ट टैक्स फ्री होगा।
चौथी तिमाही में ग्रासिम ने पेश सुस्त नतीजे किए । टैक्स क्रेडिट के दम पर मुनाफा 76% बढ़ा है। अनुमान के आसपास रेवेन्यू रहे। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20% घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है।