Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 26, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 503 अंक चढ़ा, निफ्टी 16200 के ऊपर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- मई एक्सपायरी के दिन बाजार में शॉर्टकवरिंग देखने को मिली और निफ्टी 3 दिनों की गिरावट के बाद बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं FMCG, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 क

Stock Market Live
Stock Market Live
MAY 26, 2022 / 3:39 PM IST
Closing Bell- मई एक्सपायरी के दिन बाजार में शॉर्टकवरिंग देखने को मिली और निफ्टी 3 दिनों की गिरावट के बाद बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं FMCG, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
    MAY 26, 2022 / 3:25 PM IST

    Asian Granito के शेयर 4% टूटे,गुजरात स्थित परिसरों पर आईटी छापे की खबर ने दिखाया असर

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग गुजरात में एशियन ग्रैनिटो इंडिया (Asian Granito) के 35-40 परिसरों में छापेमारी कर रहा है। इस खबर के आने के बाद गुरुवार यानी आज के कारोबारी सत्र में एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 49 रुपये के आसपास आ गए।कंपनी ने हाल ही में बताया था कि वह गुजरात के मोरबी में जीवीटी टाइल्स (GVT Tiles),सेनेटरीवेयर (Sanitaryware) और एसपीसी फ्लोरिंग (SPC Flooring) सहित वैल्यू एडेड लक्ज़री सर्फेस (Value Added Luxury Surfaces) और बाथवेयर सेगमेंट के लिए तीन अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिटें स्थापित करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी गुजरात के मोरबी में ही भारत के सबसे बड़े डिस्प्ले सेंटरों में से एक की भी स्थापना की योजना के बारे में भी बताया है। कंपनी ने अपने इस डिस्प्ले सेंटर के लिए भूमि अधिग्रहण और तमाम दूसरे ड्यूडिलीजेंस पूरे कर लिए है।

      MAY 26, 2022 / 3:11 PM IST

      Share Market Live Update- मई सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 16150 के पार निकला है। HDFC TWINS, ICICI BANK और TCS ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी 35000 के करीब पहुंचा है। मिडकैप इंडेक्स में भी हरियाली लौटी है। मेटल शेयरों में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। टाटा स्टील, JSW स्टील और JSPL 3% से ज्यादा चढ़े है। साथ ही हिंडाल्को, NMDC और SAIL में भी रौनक लौटी है।

        MAY 26, 2022 / 3:03 PM IST

        APOLLO HOSP। सब्सिडियरी के लिए रकम जुटाने की योजना टाली है। मौजूदा माहौल रकम जुटाने के लिए सही नहीं है। Apollo 24/7 में निवेशकों ने रुचि दिखाई है।

          MAY 26, 2022 / 2:53 PM IST

          Rakesh Jhunjhunwala Portfolio : इस मेटल स्टॉक में 10 महीने में मिल सकता है 45% तक रिटर्न, JPMorgan ने दिया टारगेट

          ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) के एनालिस्ट्स नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (Nalco) के शेयर को लेकर खासे बूलिश हैं। ब्रोकरेज ने मेटल कंपनी के मजबूत कैश जेनरेशन, नेट कैश बैलेंसशीट और आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। जेपी मॉर्गन की राय में, भले ही कॉस्टिक, कोयला और कार्बन की ऊंची कॉस्ट का असर नालको पर पड़ रहा है, लेकिन एलएमई एल्युमीनियम और एल्युमिना की ऊंची कीमतों को देखते देते हुए नालको के लिए अनुकूल स्थितियां हैं।

          लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज हाउस ने मार्च, 2023 में 135 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ मेटल स्टॉक के लिए ओवरवेट रेटिंग दी है। इस प्रकार 93 रुपये के मौजूदा प्राइस पर शेयर में लगभग 45 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है।हालांकि, जेपी मॉर्गन के मुताबिक, एलएमई एल्युमीनियम और एल्युमिना की कीमतों में तेज गिरावट के जोखिम बने हुए हैं। पिछले एक महीने में नालको के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ग्लोबल ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, “सीमित पूंजी खर्च की योजनाओं (एल्युमीनियम स्मेल्टर प्रोजेक्ट पर खर्च में अभी कुछ समय बाकी है) को देखते हुए हमें ऊंचे ईपीएस पर नालको का डीपीएस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।”

            MAY 26, 2022 / 2:37 PM IST

            Gold Silver Price Today 26th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46700 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 182 रुपये गिरकर 50,989 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 61,339 रुपये पर खुला।24 कैरेट सोने का भाव 50,989 रुपये पर खुला। कल 25 मई को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,172 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 182 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,785 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,706 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,242 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,829 रुपये रहा।

              MAY 26, 2022 / 2:28 PM IST

              ITC के शेयर 1 हफ्ते में 5.50% टूटे, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या ये है निवेश का सही मौका

              वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 6.25 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड के ऐलान के बाद से ही ITC के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार में आईटीसी के शेयर करीब 4.50 रुपये डाउन साइड गैप के साथ खुले थे। इसके बाद यह सुबह के शुरुआती कारोबार में करीब 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 263.85 रुपये के इंट्राडे लो पर जाता नजर आया। पिछले 1 हफ्ते के दौरान आईटीसी का शेयर 281 रुपये से 265 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 5.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट आईटीसी के शेयरों में आई इस गिरावट को खरीदारी का अच्छा मौका बता रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि यह डिविडेंड पेइंग स्टॉक अगले 12 महीने में 340 रुपये का स्तर छूता नजर आ सकता है।

              Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक में खरीदारी करके लंबे अवधि के लिए बने रहना चाहिए। स्टॉक का वैल्यूएशन काफी अच्छा है और यह एक डिफेंसिव स्टॉक है। लंबी अवधि में यह स्टॉक अच्छा रिटर्न देता नजर आ सकता है।

                MAY 26, 2022 / 2:10 PM IST

                COAL INDIA। BCCL में हिस्सा बिक्री पर COAL INDIA की सफाई है। 25% विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी का प्रस्ताव है। सरकार की मंजूरी के बाद ही हिस्सा बिक्री है । बोर्ड ने हिस्सा बिक्री प्रस्ताव को सिर्फ सैद्धांतिक मंजूरी ही दी है।

                  MAY 26, 2022 / 1:43 PM IST

                  GMM Pfaudler ने किया बोनस शेयर का ऐलान, जानिए क्या रिकॉर्ड डेट

                  GMM Pfaudler की बुधवार 25 मई को हुई बोर्ड मीटिंग 1 वर्तमान इक्विटी शेयर पर 2 नए इक्विटी शेयरों के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया गया था। बता दें कि इस प्रस्ताव पर अभी शेयर धारको की मंजूरी के साथ ही दूसरी जरुरी वैधानिक मंजूरियां भी लेनी है। यह बोनस शेयर उन शेयरधारको के खाते में क्रेडिट किए जाएगे जिनके पास 12 जुलाई 2022 तक इस शेयर की होल्डिंग होगी यानी इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जुलाई होगी। इसके अलावा कल हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। इस डिविडेंड के साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी द्वारा कुल घोषित डिविडेंड 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर हो गई है।

                    MAY 26, 2022 / 1:30 PM IST

                    Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन गुरुवार, 26 मई 2022 को 30,000 डॉलर के स्तर के नीचे कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन 0.3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 29,706 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में इसने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ था लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है। हालांकि, Terra USD में क्रैश के बाद आज 40 फीसदी की रैली नजर आई।

                    दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 1% से अधिक गिरकर 1,48 डॉलर पर आ गई। इस बीच dogecoin आज 0.08 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु भी लगभग फ्लैट 0.000012 डॉलर पर रहा।Solana, Cardano, Avalanche, Polygon, XRP, Stellar, Uniswap, Polkadot, Terra (Luna), Litecoin की कीमत में बीते 24 घंटो में गिरावट नजर नजर आई। Tron में तेजी नजर आई। टेरा USD 40% से अधिक बढ़कर 0.09 डॉलर पर आ गया।

                      MAY 26, 2022 / 1:06 PM IST

                      Bata India के बोर्ड ने की 1090% डिविडेंड की सिफारिश

                      बाटा इंडिया (Bata India) की 25 मई 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 54.50 रुपये प्रति शेयर यानी 1090 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की गई। इसमें 50.50 रुपये का एक टाइम स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। कंपनी के बोर्ड के इस प्रस्ताव पर 12 अगस्त 2022 को होने वाली कंपनी के AGM में शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी। इस डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त 2022 से शुरु होगा।

                        MAY 26, 2022 / 12:58 PM IST

                        COLGATE Q4। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 314 करोड़ रुपये से बढ़कर 323.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,283 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,301 करोड़ रुपये पर रही है। टूथपेस्ट कैटेगरी में संतुलित ग्रोथ बरकरार है।

                          MAY 26, 2022 / 12:34 PM IST

                          कल के कारोबार में जोश में दिखे ये 4 शेयर, Anand Rathi के जिगर एस पटेल से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या करना चाहिए।

                          बालकृष्णा इंडस्ट्रीज- निवेश के नजरिए से बालकृष्णा इंडस्ट्रीज अभी भी अच्छा लग रहा है। वर्तमान लेवल पर भी इस स्टॉक में 2350 रुपए के लक्ष्य के लिए, 2050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

                          एचडीएफसी लाइफ-ऐसा लगता है कि इस काउंटर में 550 रुपये के आसपास अपना बेस बना लिया है और अब यहां से 650 रुपये तक की तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है। 525 रुपये के आसपास स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है।

                          एनटीपीसी-जिनके पास यह स्टॉक है उनको आंशिक मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। अगर नई खरीदारी करना चाहते है तो इसके 140 रुपये के आने के आसपास इंतजार करें ।

                          कंटेनर कॉरपोरेशन- इस स्टॉक में अभी भी तेजी के ट्रेंड बने हुए है। वर्तमान भाव पर भी इसको थोड़ी -थोड़ी मात्रा में खरीदा जा सकता है और 600 रुपये के आसपास आने पर 700 रुपये के लक्ष्य के लिए 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ और खरीदारी की जा सकती है।

                            MAY 26, 2022 / 12:14 PM IST

                            IndiGo के शेयर 10% उछले, किराए में बढ़ोतरी की योजना ने भरा जोश

                            इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) के शेयरों में आज यानी 26 मई को 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। बता दें कि Interglobe Aviation ही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन करती है। मार्च तिमाही में कंपनी को ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के कारण भारी घाटा उठाना पड़ा है। कंपनी ने सूचित किया है कि वह मुनाफे में आने के लिए किराए में बढ़ोतरी की योजना पर काम कर रही है। इस खबर के आने के बाद आज यह शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 1,808.50 रुपये का स्तर छुता नजर आया। फिलहाल 12:12 बजे के आसपास यह शेयर 94.45 रुपये यानी 5.74 फीसदी की बढ़त के साथ 1,740.10 रुपये पर नजर आ रहा है।

                              MAY 26, 2022 / 11:53 AM IST

                              ACC के लिए 6-19 जुलाई तक खुला रहेगा Adani Group का ओपन ऑफर

                              Adani Group open offer : सीमेंट कंपनी एसीसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि अडानी ग्रुप का ओपन ऑफर बुधवार, 6 जुलाई, 2022 को खुलेगा और 19 जुलाई, 2022 को बंद हो जाएगा। शुरुआती कारोबार में एसीसी के शेयर 0.4 फीसदी कमजोरी के साथ 2,177 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह ओपन ऑफर पब्लिक शेयरहोल्डर्स से एसीसी लि. (टारगेट कंपनी) के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,89,56,419 फुल्ली पेड अप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है।

                              गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली होलसिम लि. की भारतीय एसेट्स अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी लि. (ACC Ltd) को खरीदने को सहमत हो गया था। अडानी ग्रुप ने कहा कि ये कंपनियां उसके पोर्ट और लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और रियल एस्टेट बिजनेस के लिए अच्छी डील हैं।

                                MAY 26, 2022 / 11:43 AM IST

                                शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की बढ़त, जानिए क्या है ताजा रेट

                                गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 77.52 के आसपास नजर आ रहा है। घरेलू इक्विटी बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड और डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी और भारतीय बाजार में एफआईआई की तरफ से हो रही लगतार बिकवाली के चलते रुपये पर दबाव कायम है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज मामूली कमजोरी के साथ 77.54 के स्तर पर खुला था और उसके बाद 77.52 तक नजर आया। फिलहाल 11. 30 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 77.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 77.55 के स्तर पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और भारतीय बाजारों से विदेशी पैसे की निकासी रुपये की कमजोरी की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। कल के कारोबार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 114.61 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था जबकि 25 मई को भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई की तरफ से 1,803.06 करोड़ रुपये की बिकवाली देखने को मिली।

                                  MAY 26, 2022 / 11:22 AM IST

                                  इंफोसिस ने पहली बार अपने CEO को दिया 88% का बंपर इंक्रीमेंट, सलील पारेख की सैलरी सालाना 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 79 करोड़ पहुंची

                                  सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के CEO सलील पारेख ने पिछले एक साल में कंपनी में कई सुधार किए हैं। जिसका इनाम उन्हें बंपर इंक्रीमेंट के तौर पर मिला है। सलील पारेख को 20% या 40% नहीं बल्कि 88% का हाइक मिला है। इसी के साथ उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 79 करोड़ रुपए पहुंच गई है। पिछले कुछ साल में सलील पारेख की रणनीतियों की वजह से ही इंफोसिस की ग्रोथ आईटी सेक्टर में सबसे मजबूत रही है।

                                  इंफोसिस जैसी कंपनी में किसी CEO को इतना हाइक मिलना सामान्य नहीं है। क्योंकि कंपनी के फाउंडर खुद को Humble और मिडिल क्लास से जुड़ा मानते हैं। कंपनी ने इस बढ़ोत्तरी को सही करार देते हुए अपनी एनुअल रिपोर्ट में इसकी वजह विस्तार से बताया है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई। सलील पारेख के बंपर इंक्रीमेंट का खुलासा होने से कुछ दिन पहले ही उन्हें दोबारा अगले 5 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है।

                                    MAY 26, 2022 / 11:10 AM IST

                                    Bonanza Portfolio के Rohan Patil की आज की दो कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

                                    ICICI Prudential Life Insurance: Buy |आईसीआईसीआई प्रू में 501 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 5.60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                    Balkrishna Industries: Buy |बालकृष्णा इंडस्ट्री में 2050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2310 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                      MAY 26, 2022 / 10:55 AM IST

                                      TORRENT PHARMA के शेयर 7% भागे, जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्या है नजरिया

                                      सीएलएसए ने TORRENT PHARMA पर Buy रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 3,550 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। एकमुश्त खर्च के चलते मुनाफा घटा है। भारत में सॉलिड ग्रोथ देखने को मिली है। ब्राजील और अमेरिका में तेज रिकवरी हुई है। क्रेडिट सुईस TORRENT PHARMA पर Outperform रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 3,500 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY23 के लिए ग्रोथ मजबूत ग्रोथ गाइडेंस, मार्जिन में रिकवरी देखने को मिलेगी। FY23 में भारत और ब्राजील में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। वहीं जेफरीज ने TORRENT PHARMA पर Hold रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 2,573 रुपये का टारगेट दिया है।

                                        MAY 26, 2022 / 10:24 AM IST

                                        46% बढ़ा कोल इंडिया का मुनाफा, शेयर में आई तेजी, जानिए क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की राय


                                        जेफरीज ने कोल इंडिया पर Hold रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 160 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 कैश EBITDA में 56% का उछाल देखने को मिल रहा है जबकि सालाना आधार पर अनुमान से 18% ज्यादा है। वैल्युएशन तर्कसंगत, लेकिन लंबी अवधि को लेकर अनिश्चितता बनी है। वॉल्यूम, ई-ऑक्शन कीमतों में तेजी से रेवेन्यू आउटलुक पॉजिटिव रहा है।

                                        सिटी ने कोल इंडिया पर Neutral रेटिंग की राय देते हुए शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 ई-ऑक्शन के रियलाइजेशन अनुमान से कम रहे है।

                                        BofAML ने कोल इंडिया पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 218 रुपये का टारगेट दिया है।

                                        क्रेडिट सुईस ने कोल इंडिया पर Outperform रेटिंग की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक का लक्ष्य 225 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है।
                                        वहीं FY23/24 EPS अनुमान 2%/14% बढ़ाया है।

                                          MAY 26, 2022 / 10:15 AM IST

                                          Bitcoin पर JPMorgan ने जताया भरोसा, कहा-38,000 डॉलर तक जा सकती है कीमत

                                          JPMorgan view on bitcoin : इस साल की शुरुआत से ही क्रिप्टोकरेंसीज को जूझना पड़ रहा है। महंगाई से लेकर यूक्रेन युद्ध तक व्यापक आर्थिक चुनौतियों के चलते निवेशकों ने जोखिम भरी मानी जाने वाली एसेट्स में जमकर बिकवाली की है। जनवरी से अब तक क्रिप्टो मार्केट (crypto market) की वैल्यू लगभग 1 लाख करोड़ डॉलर कम हो गई है। प्रमुख डिजिटल एसेट्स बिटकॉइन (Bitcoin) और ईथर (Ether) में इस साल क्रमशः 38 प्रतिशत और 48 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।हालांकि, इस हफ्ते क्रिप्टो इनवेस्टर्स को कुछ उम्मीद की किरण दिखाई दी है। दरअसल जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय करेंसी में तेजी की उम्मीद जाहिर की हैं।निकोलस पैनिगिरत्जोग्लो (Nikolaos Panigirtzoglou) की अगुआई में इनवेस्टमेंट बैंक के स्ट्रैटजिस्ट्स ने बुधवार के एक नोट में कहा कि उन्हें लगता है कि बिटकॉइन (Bitcoin) में हाल की गिरावट के बाद तेजी की खासी संभावनाएं हैं।

                                            MAY 26, 2022 / 9:54 AM IST

                                            आज आने वाले नतीजे

                                            आज यानी 26 मई को Hindalco Industries, Motherson Sumi Systems, Muthoot Finance, Zee Entertainment Enterprises, Aarti Surfactants, Oberoi Realty, Aban Offshore, AllCargo Logistics, Ansal API, Astrazeneca Pharma, Berger Paints, Colgate Palmolive India, Cummins India, Good Year India, Gujarat State Fertilizers Corporation, India Glycols, Jet Airways, Kirloskar Industries, Chemcon Speciality Chemicals, NMDC, Page Industries, Prestige Estate Projects, Quess Corp, Shalimar Paints और Sudarshan Chemicals के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                              MAY 26, 2022 / 9:36 AM IST

                                              इंट्राडे में कहां होगी कमाई

                                              Angel One के राजेश भोसले की इंट्राडे कॉल

                                              Balkrishna Industries: 2161 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 2290 रुपए, स्टॉप लॉस - 2097 रुपए

                                              Exide Industries:138 रुपए के आसपास बेचें, लक्ष्य - 133 रुपए, स्टॉप लॉस -141.60 रुपए

                                              Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल

                                              Container Corporation of India: खरीदें -623 रुपए, लक्ष्य - 645 रुपए, स्टॉप लॉस - 610 रुपए

                                              HDFC Bank: खरीदें - 1328 रुपए, लक्ष्य -1380 रुपए, स्टॉप लॉस - 1300 रुपए

                                              Profitmart के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

                                              ONGC: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य- 166 रुपए, स्टॉप लॉस -145 रुपए

                                              Bharti Airtel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -720 रुपए, स्टॉप लॉस - 673 रुपए

                                                MAY 26, 2022 / 9:20 AM IST

                                                Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 315.56 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 54064.82 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 91.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 16116.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  MAY 26, 2022 / 9:12 AM IST

                                                  Petrol Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। बीते शनिवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई थी। कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

                                                  दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

                                                    MAY 26, 2022 / 9:07 AM IST

                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:02बजे के आसपास सेंसेक्स 103.13 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53852.39 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं 97.50 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 15928.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      MAY 26, 2022 / 8:55 AM IST

                                                      FII और DII आंकड़े

                                                      25 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1803 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,411.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के एक्शन की बात करें तो 25 मई को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1158 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में इनकी तरफ से 1880 करोड़ रुपए के बिकवाली देखने को मिली है। इसी तरह स्टॉक फ्यूचर्स में कल एफआईआई ने 164 करोड़ रुपए के खरीदारी की।

                                                        MAY 26, 2022 / 8:51 AM IST

                                                        निफ्टी बैंक की एक्सपायरी कहां?

                                                        CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल में शामिल 10 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 35300-35000 के स्तर पर हो सकती है। वहीं, 60 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 35000-34700 के बीच हो सकती है। जबकि 30 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 34700-34400 के स्तर पर हो सकती है।

                                                          MAY 26, 2022 / 8:50 AM IST

                                                          निफ्टी की एक्सपायरी कहां?

                                                          CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल में शामिल 30 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16200-16100 के स्तर पर हो सकती है। वहीं, 50 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16100-16000 के बीच हो सकती है। जबकि 20 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16000-15900 के स्तर पर हो सकती है।

                                                            MAY 26, 2022 / 8:43 AM IST

                                                            आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                            Choice Broking के ओम मेहरा का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने डेली चार्ट पर तीन ब्लैक क्रो पैटर्न बना लिया है जो कि इस बात का संकेत है कि आगे बाजार में कमजोरी कायम रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मंथली एक्सपायरी के दिन हमें कल बाजार में उठापटक की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए धारा के विपरीत बहने की कोशिश करना फायदेमंद साबित नहीं होगा।

                                                            उन्होंने आगे कहा कि सभी बड़े मूविंग एवरेज 16,300 के ऊपर है। MACD और RSI जैसे इंडिकेटर भी डेली टाईम फ्रेम पर ओवरसोल्ड जोन से निकलने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। निफ्टी के लिए 15,800 पर सपोर्ट है । वहीं 16,300 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 33,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा हैजबकि डेली चार्ट पर इसके लिए 35,200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।


                                                            Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना हैकि आज बाजार में लगातार तीसरे दिन सुस्ती देखने को मिली। निवेशक अभी भी हाई पर चल रहे अपने स्टॉक्स में पोजिशन हल्की करते नजर आए। निवेशकों की नजर यूएस FOMC के मिनट पर टिकी हुई है। इससे नियर टर्म में मार्केट के रुख का अंदाजा लगाया जा सकेगा। टेक्निकल तौर पर देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी पिछले 3 दिनों से लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाए हुए है। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडल बनाया है जो पूरी तरह से निगेटिव है ।

                                                            मेरा मानना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म ढ़ांचा कमजोर है लेकिन यह काफी ओवरसोल्ड भी नजर आ रहा है। ट्रेडरों के लिए 16,000 के लेवल पर सपोर्ट है। अगर इंडेक्स इस लेवल ऊपर जाता है तो फिर इसमें 16,150-16,260 का भी स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 16000 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 15,900-15,850 के स्तर पर जा सकता है।

                                                              MAY 26, 2022 / 8:40 AM IST

                                                              Nifty Bank में क्या हो रणनीति

                                                              निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34020-33870 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33710-33540 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34510-34733 फिर 34830-35020 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। कल शुरू में अच्छे स्विंग मिले, 34720 का टार्गेट हासिल भी हुआ। दोपहर के बाद कमजोरी आई लेकिन मिड ऑप्शन जोन कायम है। एक्सपायरी के दिन गैप-अप संभव है। 34500-510 के ऊपर ही खरीदें, 34733-830 तक स्विंग संभव है। 34840 के ऊपर टिके तो 20 DEMA 35020 भी संभव है। 34000 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट के मौके देखें।

                                                                MAY 26, 2022 / 8:36 AM IST

                                                                Nifty में क्या हो रणनीति

                                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16020-15951 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15888-15834 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16141-16191/220 फिर 162289-16337 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। मंथली एक्सपायरी के दिन तेज उतार-चढ़ाव मुमकिन है। 16000 पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये आज के लिए बेस भी है। 16200 पर मजबूत कॉल राइटिंग दिखी है। IT में भारी बिकवाली से निफ्टी का मोमेंटम सुस्त है। निफ्टी 16191-220 के ऊपर टिके तो खरीदें, शॉर्ट कवरिंग संभव है। कम रिस्क लेने वाले 16200 की कॉल ले सकते हैं। 16220 के ऊपर निकलने पर ही मोमेंटम बढ़ेगा। 15980-16000 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट ट्रेड बनेगा

                                                                  MAY 26, 2022 / 8:21 AM IST

                                                                  अपोलो हॉस्पिटल, टोरंट फार्मा के कमजोर नतीजे

                                                                  चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे कमजोर रहे । कंपनी का मुनाफा 43% घटा है और मार्जिन पर भी दबाव रहा है। वहीं टोरंट फार्मा को 324 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 118 करोड़ का घाटा हुआ है। मार्जिन में भी कमी आई है।

                                                                    MAY 26, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                    बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे

                                                                    बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। US FUTURES भी चौथाई परसेंट से ज्यादा चढ़े है। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

                                                                      MAY 26, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                      Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।