03:38 PM
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 314.04 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 60,008.33 के स्तर पर बंद हुआ।
03:38 PM
लगातार 3 दिनों से बाजार में मुनाफावसूली का दौर हावी है। सेसेंक्स- निफ्टी आज भी लाल निशान में बंद हुए है। वहीं छोटे-मझोले शेयर आज सपाट बंद हुए है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 38,041 पर के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसें
03:38 PM
लगातार 3 दिनों से बाजार में मुनाफावसूली का दौर हावी है। सेसेंक्स- निफ्टी आज भी लाल निशान में बंद हुए है। वहीं छोटे-मझोले शेयर आज सपाट बंद हुए है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 38,041 पर के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 314.04 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 60,008.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.55 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,898.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:16 PM
Lux Industries के शेयर ने इस साल अब तक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2021 में यह शेयर 170 फीसदी भागा है। सिर्फ पिछले 6 महीनों में ही यह शेयर 119 फीसदी भागा है। ब्रोकरेज एंड रिसर्च फंड HDFC Securities को अभी भी इस स्टॉक में तेजी की संभावना बाकी नजर आ रही है।
HDFC Securities ने Lux Industries को अपने उबरते संभावनाए से भरे स्टॉक पिक्स की सूची में शामिल किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 3 महीने में यह शेयर 4750- 5200 का स्तर दिखा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने इस खरीद के लिए 3850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने की सिफारिश की है।
03:00 PM
क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त से इस स्टॉक को होगा फायदा
कच्चे माल की बढ़ती कीमतें कुछ सेक्टरों के लिए परेशानी का सबब होगी लेकिन इससे भारत की सबसे बड़ी अपस्ट्रीम ऑयल एंड गैस उत्पादन कंपनी नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ONGC को फायदा होगा। कंपनी उत्पादन लागत में आ रही बढ़ोतरी को कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के जरिए ऑफसेट (समायोजित) कर सकेगी।
02:50 PM
रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Real Estate Developers Association of India -CREDAI) यानी क्रेडाई का कहना है कि अगर कच्चे माल की कीमतों को घटाने के लिए जल्द कदम नहीं उठाए गए तो मकानों के दाम भी 10-15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। क्रेडाई की मांग है कि सरकार को कच्चे माल की कीमतों में काबू करने के उपाय करना चाहिए और इसके लिए उन्होंने GST में कटौती करने का सुझाव दिया है।
02:40 PM
सीएनबीसी- आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट 6466 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। मोबाइल टावर, टेलीकॉम इंफ्रा के लिए फंड को मंजूरी मिली है। 7287 गांव में टेलीकॉम इंफ्रा के लिए फंड को मंजूरी दी गई है। USO फंड के तहत 4G मोबाइल सर्विस पर जोर दिया जाएगा।
02:30 PM
PM मोदी उत्तर प्रदेश में 19 नवंबर को 6250 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा। 19 नवंबर को झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व की तैयारी चल रही है। PM मोदी झांसी में 400 करोड़ रुपये के डिफेंस प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे। साथ ही PM मोदी देश में बने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर सेना को समर्पित करेंगे। PM मोदी सेना को ड्रोन, ड्रोन से जुड़ी तकनीक सौंपेंगे । PM मोदी सेना को ड्रोन, ड्रोन से जुड़ी तकनीक सौंपेंगे।
02:20 PM
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में पिछले कुछ दिनों से बुल रन देखने को मिला था लेकिन आज इसमें शुरुआती रिकवरी के बाद फिर से कंसोलिडेशन देखने को मिला। यदि ये 18000 के नीचे जाता है इसमें गिरावट आ सकती है। लेकिन एक्सपायरी को देखते हुए 18000 और 18100 के स्तर पर कॉल राइटिंग दिखाई दी है। इसलिए हमारा मानना है कि निफ्टी में एक रेंज में कारोबार दिखाई देगा।
Aban Offshore की सब्सिडियरी को ओएनजीसी से मिला बड़ा ऑर्डर, लगा अपरसर्किट
Aban Offshore ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि उसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Aban Singapore PTE को ओएनजीसी से जैकअपरिग Aban VIII के विकास के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 3 वर्षों की अवधि के लिए है। इस खबर के चलते Aban Offshore के शेयर आज इंट्राडे में 5 फीसदी के उछाल के साथ अपरसर्किट हिट करते दिखें।
इस डेवलपमेंट के कैलेंडर ईयर 2022 के दूसरी तिमाही के दौरान शुरु होने की संभावना है। फिलहाल यह शेयर वर्तमान में 2.55 रुपये (4.91%) की बढ़त के साथ 54.45 के स्तर नजर आ रहा है। आज इस शेयर ने 54.40 पैसे का इंट्राडे हाई और 50.40 लो लगाया है।
02:00 PM
ठंडा पड़ा कोल
कोयले के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। कीमतों में करीब 150 डॉलर प्रति टन की गिरावट देखने को मिली है जबकि अक्टूबर में कोयले के भाव 269 प्रति डॉलर टन तक पहुंचे थे। कोयला 40 फीसदी तक सस्ता हुआ है।चीन में अब तक सबसे ज्यादा उत्पादन हुआ है । मार्च 2015 के बाद सबसे ज्यादा उत्पादन रहा है।
01:50 PM
क्रूड में गिरावट
क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 82 डॉलर के नीचे आया है। MCX पर भाव 6000 के नीचे फिसला है। कोरोना के बढ़ते मामलों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। रिजर्व का इस्तेमाल US कर सकता है। 5 दिनों से भाव 85 डॉलर के नीचे फिसला है। सप्लाई बढ़ने की संभावनों से भी कच्चे तेल में दबाव बना हुआ।
मांग में कमी की आशंका, उत्पादन बढ़ने की संभावना, यूरोप, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण कच्चे तेल में गिरावट आई है। इस बीच कच्चे तेल की गिरावट पर IEA का बयान आया है। IEA ने कहा कि क्रूड की कीमतें जल्द घटने की उम्मीद है और उत्पादन बढ़ने से कीमतें घटेंगी। अक्टूबर में उत्पादन 1.4 mb/दिन बढ़ा है। नवंबर, दिसंबर में उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है। नेचुरल गैस, कोयले की कमी से क्रूड में उछाल आया है और कम सप्लाई, अर्थव्यवस्था में सुधार से भाव बढ़े है।
01:40 PM
ऑटो की रफ्तार और बढ़ी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में दूसरे दिन तेजी के साथ ALL TIME HIGH के करीब पहुंचा है। TATA MOTORS, MARUTI, TVS MOTOR जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो एंसिलरी शेयर भी दौड़े है।
01:30 PM
बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 18000 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक पर दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन सरकारी बैंक चढ़े है। मिडकैप IT शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है।
01:20 PM
Gold Silver Price Today 16th November 2021: सोने की तेजी में आज थमती नजर आई।सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,062 रुपये के पार पहुंच चुका है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 492 रुपये सस्ता होकर 49,062 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 480 रुपये चढ़कर 44,940 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 508 रुपये सस्ती होकर 66,883 रुपये किलो पर खुली।
01:10 PM
12:58 PM
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare (FHL) का Q2FY22 में प्रदर्शन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमानों से बेहतर रहा है, जिसे अब तक के उच्चतम ARPOB द्वारा सपोर्ट मिला। इस तिमाही के दौरान अस्पतालों और डायग्नोस्टिक्स इन दोनों सेगमेंट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ऑक्यूपैंसी में सुधार और माहौल सामान्य होने के साथ इसमें रुझान बना रहेगा।
12:46 PM
Edelweiss अल्ट्रनेटिव रिसर्च के मुताबिक Indian Energy Exchange (IEX), National Aluminium Company (Nalco), Happiest Minds Technologies और Gujarat Fluorochemicals जैसे स्टॉक AMFI के रिव्यू में स्मॉलकैप श्रेणी से घटाकर मिडकैप श्रेणी में शामिल किए जा सकते है। Edelweiss के मुताबिक इनके अलावा Prestige Estates Projects, KIOCL और Central Bank of India को भी अपग्रेड किया जा सकता है।
12:34 PM
L&T Technology Services। 17 नवंबर को इंट्राडे में L&T Technology Services के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाते हुए अपने 5,508.70 रुपये के 52 वीक हाई को छुते नजर आए। बता दें कि NVIDIA और Mavenir ने कंपनी को अपना इंजीनियरिंग पार्टनर चुना है। इसी खबर के चलते आज इस शेयर जोश आता दिखा है।
फिलहाल यह शेयर 12.34 बजे एनएसई पर 322.00 रुपये (6.00%) की बढ़त के साथ 5689 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 288.80 रुपये (5.38%) की मजबूती के साथ 5658 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12:20 PM
ABAN OFFSHORE। ONGC से ऑर्डर मिला है।3 साल के लिए Jack-up Rig का ऑर्डर मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 2.55 रुपये (4.91%) की बढ़त के साथ 54.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12:10 PM
महंगाई हुई कॉफी
कॉफी की कीमतें 10 साल की ऊंचाई पर पहुंची है। सूखा, कोरोना और ट्रेड में दिक्कतों से भाव चढ़े है।दरअसल ब्राजील में सूखे से फसल को भारी नुकसान हुआ है। कोलंबिया में भारी बारिश से फसल बर्बाद हुई है।यूटोपिया में गृह युद्ध से सप्लाई में कमी आई है।
11:57 AM
cryptocurrency price: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 4 फीसदी गिरकर 58,956 डॉलर पर नजर आ रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में 69,000 डॉलर का हाई रिकॉर्ड छुआ था। अब तक इसमें 105 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। WazirX के COO सिद्धार्थ मेनन (Siddharth Menon) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में रिकवरी भी आई है, लेकिन यह 10 फीसदी गिरकर 60,000 केवल पर पहुंच गया। इस गिरावट से बिटकॉइन का मार्केट कैप में 100 अरब डॉलर कम हो गया। डेली चार्ट से यह संकेत मिलता है कि बिटकॉइन को 58,000 लेवल पर सपोर्ट बना हुआ है। बिटकॉइन में इस साल दोगुना की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ईथर में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है।
वहीं ईथर 5 फीसदी गिरकर 4,111 डॉलर पर पहुंच गया। बिटकॉइन की तेजी के साथ ईथर में भी रैली देखने को मिली थी। मेनन का मानना है कि ईथर को 39,000 डॉलर के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।
11:47 AM
स्पाइसजेट के शेयरों में 2% की गिरावट
घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट के शेयरों में आज इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह शेयर 76.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी ने सूचित किया है कि उसने हवाई जहाज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ एक सेटलमेंट करार किया है।
इस सेटलमेंट करार के तहत बोइंग भारत में ग्राउंडेड 737 MAX हवाई जहाजों के क्लेम के मुद्दे पर सेटलमेंट करने और इस पर राहत देने के लिए तैयार हो गई है। इस खबर के बाद आज यह शेयर लाल निशान में फिसलते दिखा।
11:37 AM
Ipca Laboratories। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने इस स्टॉक में BUY कॉल देते हुए इसके लिए 2477 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जेफरीज का मानना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय उम्मीद के मुताबिक रही है किंतु 8 फीसदी का एबिटडा और 15 फीसदी का मुनाफा उम्मीद से कम रहा है। कंपनी का घरेलू कारोबार मजबूत नजर आ रहा है और इसका आउटलुक भी अच्छा दिख रहा है ।आगे इसके कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक की रेटिंग equal-weight करते हुए इसके लिए 2203 रुपये का लक्ष्य दिया है।
11:27 AM
AB FASHION & RETAIL। आंध्र के Kapada में गारमेंट यूनिट लगाएगी। आंध्र गारमेंट यूनिट में 110 करोड रुपये निवेश करेगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 2.30 रुपये (-0.79%) की गिरावट के साथ 278.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:13 AM
GRASIM। आंध्र में केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। आंध्र प्रदेश में केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 860 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 27.25 रुपये (-1.49%) की गिरावट के साथ 1795 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:03 AM
ICICI Securities की 2 मिडकैप पिक्स, जिनमें 1 साल में हो सकती है 23% तक की कमाई
ICICI Securities की East India Hotels में 180 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। वर्तमान में यह शेयर 146 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। ICICI Securities का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में आय में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का कामकाजी प्रदर्शन हमारे उम्मीद से बेहतर रहा है। कंपनी के आय में सालाना आधार पर 233.6फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 201.6 करोड़ रुपये पर रहा है। leisure category (लीजर कैटेगरी) में बढ़ती डिमांड का फायदा कंपनी को मिलता दिखा है।
Nesco- ICICI Securities ने इस शेयर पर BUY कॉल देते हुए इसके लिए 770 रुपये का लक्ष्य दिया है। ICICI Securities का कहना है कि अगले 12 महीने में इस शेयर में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वर्तमान में यह शेयर 630 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।
10:50 AM
ASIAN PAINTS पर ब्रोकरेज की राय
MACQUARIE ने ASIAN PAINTS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 5 दिसंबर से प्रोडक्ट कीमतें 4-6% बढ़ेंगी। माना जा रहा है कि इसके पोर्टफोलियो लेवल में 5% की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं प्राइस हाइक से Q4 में 18-20% मार्जिन को लेकर चिंता घटेगी।
NOMURA ने ASIAN PAINTS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3550 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने प्रोडक्ट की कीमतें 4-6% बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने FY22 में अब तक 21% कीमतें बढ़ाईं हैं। अब किये जाने वाले प्राइस हाइक से मार्जिन पर दबाव तेजी से घटेगा।
10:40 AM
Hero Electric ने देश भर में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने का किया ऐलान
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी, Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ने देश में तीन साल में एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए बेंगलुरु की EV चार्जिंग स्टार्ट-अप Charzer (चार्जर) के साथ करार किया है। इस करार के तहत हीरो इलेक्ट्रिक और चार्जर देश भर में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए मिलकर काम करेंगी। डील के पहले साल में चार्जर देश के टॉप 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
इसके अलावा स्टार्टअप कंपनी चार्जर हीरो इलेक्ट्रिक की डीलरशिप में किराना चार्जर (Kirana Charzer) लगाएगी। इससे कंज्यूमर को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने आसानी होगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों और बुकिंग स्लॉट का पता लगाने के लिए चार्जर मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट भी मुहैया कराएगी। इसके साथ ही वे बुकिंग स्लॉट का भी पता लगा पाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहन राइडर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मॉडल (subscription-based model) में चार्जिंग सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
10:30 AM
स्पाइसजेट ने ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट के मामले में ब्रोइंग के साथ किया सेटलमेंट
घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 17 नवंबर को एक्सचेजों को दी गई जानकारी में बताया है कि उसने हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ भारत में ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित क्लेम (दांव) पर एक सेटलमेंट करार किया है।
इस करार के तहत बोइंग भारत में उड़ान के लिए प्रतिबंधित किए गए 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित बकाए को राहत देने और इसका निपटान करने की सहमति दी है। इस संदर्भ में स्पाइस जेट के इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि इस सेटलमेंट करार से स्पाइसजेट के बेडे में नए मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल करने का रास्ता साफ होगा और कंपनी द्वारा 155 मैक्स एयरक्राफ्ट के लिए बोइंग को दिए गए ऑर्डरों की सप्लाई भी शुरु हो सकेगी।
10:17 AM
रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन की निवेश सलाह
Motherson Sumi Systems-इस स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ हायर बॉटम और हायर टॉप बनाए है उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह शेयर अपना ऑलटाईम हाई छु सकता है। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 285 रुपये के टार्गेट के लिए बने रहने की सलाह है।
Maruti Suzuki India- इस स्टॉक में अच्छी खबरों और सेक्टर ब्रेकआउट के चलते जोरदार तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि यह पॉजिटीव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और यह स्टॉक 8,600-8,800 का स्तर छुता नजर आएगा। इस शेयर में किसी भी करेक्शन में गिरावट पर खरीद की सलाह होगी। अगर 7600 के आसपास मिलता हैतो खरीद का बेहतर मौका होगा। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें 8800 के लक्ष्य के लिए बने रहें।
Thermax- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों के आसपास मुनाफावसूली की सलाह है। नई एंट्री के लिए गिरावट का इंतजार करें ।
10:07 AM
CENTURY PLYBOARDS। कंपनीआंध्र में 22,500 एकड़ में Eucalyptus Farm बनाएगी। CENTURY PLYBOARDS आंध्र प्रदेश के Kapada यूनिट में 960 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
09:53 AM
SMC Global Securities के Shitij Gandhi की आज के तीन कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Fortis Healthcare: Buy | LTP: Rs 285.25 |फोर्टिस हेल्थ में 258 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 314 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10.1 फीसदी तक अप साइड देखने को मिल सकता है।
Metropolis Healthcare: Buy | LTP: Rs 3,146.15 | इस स्टॉक में 2,850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3,540 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी तक अप साइड देखने को मिल सकता है।
Escorts: Buy | LTP: Rs 1,629.30 |इस स्टॉक में 1,470 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,825 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी तक अप साइड देखने को मिल सकता है।
09:46AM
MARUTI। GOLDMAN SACHS ने MARUTI पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 9,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चिप की कमी में सुधार नजर आया है जिसके बाद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। वहीं मौजूदा स्थिति के लिए कंपनी बेहतर पोजीशन में है। कंपनी को एंट्री लेवल व्हीकल में अधिक एक्सपोजर से फायदा मिलेगा।
09:36AM
Petrol Diesel Price on 17th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं। अब लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) कम करने का फैसला किया है। अब राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है। वैट कम होने के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है।
09:27 AM
L&T पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,405 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कैपेक्स से रिकवरी के संकेत मिले हैं। वहीं डिफेंस एक्सपोजर पर ESG रेटिंग एजेंसी से चर्चा जारी है। कंपनी को ESG रेटिंग अपग्रेड होने से फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी री-रेटिंग की राह पर है।
CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कैपेक्स साइकल में तेजी को लेकर मैनेजमेंट बुलिश है। वहीं मार्जिन बरकरार रहने का मैनेजमेंट को भरोसा भी है। हालांकि ऊंचे रॉ-मटीरियल कॉस्ट का मार्जिन पर ज्यादा असर दिख रहा है। जबकि ESG और पूंजी के रीअलोकेशन का फायदा दिख रहा है।
09:17 AM
Market Opens: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 242.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 60079.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 71.90 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17927.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Asian Paints, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Tata Motors और Tata Consumer निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि UPL, Reliance Industries, Axis Bank, HDFC और Cipla निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।
09:09 AM
House of Pearl Fashions | बल्क डील डेटा के मुताबिक परम कैपिटल (Param Capital) ने कंपनी में 2.5 लाख इक्विटी शेयर 349.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, हालांकि प्रीमियर इन्वेस्टमेंट फंड (Premier Investment Fund) ने एनएसई पर कंपनी में 1.5 लाख शेयर 350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।
09:03 AM
Market at pre-open: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 226.08 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 60096.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 65.60 अंक यानी 0.36 फीसदी टूटकर 17933.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:59 AM
Intrasoft Technologies | बल्क डील डेटा के मुताबिक एस वी इन्वेस्टमेंट्स (SV Investments) ने कंपनी में एनएसई पर 188 रुपये प्रति शेयर के भाव प 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।
08:52 AM
Onelife Capital Advisors | प्रमोटर नैग पांडू प्रभाकर (Naig Pandoo Prabhakar) ने एनएसई पर कंपनी में 7,11,416 इक्विटी शेयर 18.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे ऐसा बल्क डील डेटा से पता चलता है।
08:48 AM
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,927.77 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,856.33 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,101.66 फिर 18,204.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38,103.9 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,900.7 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,617.5 फिर 38,927.9 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
08:40 AM
कल के कारोबार में इन शेयरों पर पर लगा था लॉन्ग बिल्ड-अपऔर शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 31 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें बीसॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर, कोफोर्ज और मारुति के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें अशोक लेलैंड, बैंक निफ्टी, ग्लेनमार्क और आरईसी के नाम शामिल हैं।
08:30 AM
निफ्टी पर क्या बनाए रणनीति
निफ्टी की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के विरेंद्र कुमार का कहना है कि FIIs के आंकड़े निगेटिव है और निफ्टी ने 18000 के पुट राइटर्स का जोन तोड़ा है। FIIs ने भारी कॉल राइटिंग की और मौजूदा शॉर्ट पुट से EXIT किया है। बैंक निफ्टी के 50 DEMA तोड़ने के बाद निफ्टी पर 18000 और 20 DEMA का भरोसा था। निफ्टी अगर 18000-17980 के नीचे रहे तो 17900 की पुट खरीदें उसके लिए 18040 का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। बुल्स का भरोसा लौटने के लिए निफ्टी का 18110 के ऊपर निकलना जरूरी है। कल 18000 के नीचे फिसलने पर पुट खरीदने की राय दी थी। फिलहाल निफ्टी में 18141-18166 का पहला रजिस्टेंस बना हुआ जबकि इसमें 18090-18040 दूसरा रजिस्टेंस है। वही 17930-17871 पर इसका पहला बेस है और फिर उसके बाद 17840-17790 का बेस बना हुआ है।
08:22 AM
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
17 नवंबर को NSE पर 7 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Indiabulls Housing Finance, IRCTC, NALCO, Punjab National Bank, SAIL और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
08:16 AM
कॉल और पुट ऑप्शन डेटा पर डालें एक नजर
18500 की स्ट्राइक पर 24.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 24.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 21.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।18000 की स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 3.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19000 और फिर 18900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 24.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17400 पर सबसे ज्यादा 22.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 19.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 1.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17600 पर 1.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18200 और फिर 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
08:06 AM
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल हमें डेली चार्ट पर एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनता दिखा। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी में 18,200-17,800 के बड़े रेंज में डाउनवर्ड करेक्शन देखने को मिल सकता है। सोमवार के 18,210 के हाई को अब इस पॉजिटिव सिक्वेंस का नया हायर टॉप माना जाना चाहिए। इस पैटर्न के मुताबिक निफ्टी को अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 17,800-17,850 के आसपास सपोर्ट मिलता दिख सकता है।
उनका कहना है कि अगर किसी स्थिति में निफ्टी 17,800 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें 17,600 का स्तर देखने को मिल सकता है। उनका ये भी कहना कि जब तक हायर टॉप्स और बॉटम्स का माइनर पॉजिटिव चार्ट पैटर्न कायम है तब तक निचले स्तरों से बाउंस बैक की उम्मीद बनी हुई है।
07:58 AM
Go Fashion IPO: विमंस वियर ब्रांड Go Colours चलाने वाली कंपनी Go Fashion का IPO आज यानी 17 नवंबर को खुल रहा है। Go Fashion ने 1014 करोड़ रुपए का इश्यू लॉन्च किया है। इसका प्राइस बैंड 655-690 रुपए है। कंपनी का इश्यू 22 नवंबर को बंद होगा। Go Fashion के IPO में 125 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 12,878,389 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।
07:50 AM
16 महीने की ऊंचाई पर डॉलर इंडेक्स
ग्लोबल ग्रोथ और महंगाई की चिंताओं के बीच डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। 16 महीने की ऊंचाई पर डॉलर इंडेक्स नजर आ रहा है। डॉलर 96 के करीब पहुंचा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड में भी बढ़त जारी है।
07:44 AM
रिकवरी की रोड पर ग्रोथ: RBI
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा अर्थव्यवस्था में रिकवरी के मजबूत संकेत नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि देश में इंवेस्टमेंट गतिविधियां बढ़ रही हैं। प्राइवेट कंजम्पशन को ग्रोथ के लिए अहम बताया।
07:39 AM
कॉफी की कीमतें 10 साल की ऊंचाई पर
TATA COFFEE, CCL PRODUCTS जैसे कॉफी शेयरों पर आज दिखेग जबरदस्त एक्शन दिखेगा। कॉफी की कीमतें 10 साल की ऊंचाई पर पहुंची है।
07:34 AM
PFIZER देगा कोविड दवा बनाने का लाइसेंस
PFIZER कोविड दवा बनाने का लाइसेंस देगा। कम आय वाले 95 देशों में जेनेरिक दवा का इस्तेमाल हो सकेगा।
07:30 AM
Akasa Air टेक-ऑफ के लिए तैयार
भारतीय स्टार्टअप एयरलाइन, अकासा (Akasa), जिसमें अरबपति इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निवेश है, उसने आखिरकार बोइंग को 72 737 Max विमानों का ऑर्डर दिया है। Boeing के एक बयान के अनुसार, एयरलाइन को अपना एयर ऑपरेटिंग परमिट हासिल करने और शेड्यूल कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए पहली डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।यह एयरलाइन के लिए एक बड़ा कदम है और बोइंग के लिए भी एक बड़ी छलांग है, जो भारतीय नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट मार्केट में पैर जमाने की कोशिश कर रही है।अगले साल सर्विस शुरू होने की उम्मीद है।
Gold Silver Price Today 16th November 2021:सोने की तेजी में आज थमती नजर आई।सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,062 रुपये के पार पहुंच चुका है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 492 रुपये सस्ता होकर 49,062 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 480 रुपये चढ़कर 44,940 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 508 रुपये सस्ती होकर 66,883 रुपये किलो पर खुली।
ऑटो की रफ्तार और बढ़ी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में दूसरे दिन तेजी के साथ ALL TIME HIGH के करीब पहुंचा है। TATA MOTORS, MARUTI, TVS MOTOR जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो एंसिलरी शेयर भी दौड़े है।
स्पाइसजेट ने ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट के मामले में ब्रोइंग के साथ किया सेटलमेंट
घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 17 नवंबर को एक्सचेजों को दी गई जानकारी में बताया है कि उसने हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ भारत में ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित क्लेम (दांव) पर एक सेटलमेंट करार किया है।
इस करार के तहत बोइंग भारत में उड़ान के लिए प्रतिबंधित किए गए 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित बकाए को राहत देने और इसका निपटान करने की सहमति दी है। इस संदर्भ में स्पाइस जेट के इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि इस सेटलमेंट करार से स्पाइसजेट के बेडे में नए मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल करने का रास्ता साफ होगा और कंपनी द्वारा 155 मैक्स एयरक्राफ्ट के लिए बोइंग को दिए गए ऑर्डरों की सप्लाई भी शुरु हो सकेगी।
रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन की निवेश सलाह
Motherson Sumi Systems-इस स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ हायर बॉटम और हायर टॉप बनाए है उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह शेयर अपना ऑलटाईम हाई छु सकता है। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 285 रुपये के टार्गेट के लिए बने रहने की सलाह है।
Maruti Suzuki India- इस स्टॉक में अच्छी खबरों और सेक्टर ब्रेकआउट के चलते जोरदार तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि यह पॉजिटीव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और यह स्टॉक 8,600-8,800 का स्तर छुता नजर आएगा। इस शेयर में किसी भी करेक्शन में गिरावट पर खरीद की सलाह होगी।
अगर 7600 के आसपास मिलता हैतो खरीद का बेहतर मौका होगा। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें 8800 के लक्ष्य के लिए बने रहें। Thermax- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों के आसपास मुनाफावसूली की सलाह है। नई एंट्री के लिए गिरावट का इंतजार करें ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन की निवेश सलाह
Motherson Sumi Systems-इस स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ हायर बॉटम और हायर टॉप बनाए है उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह शेयर अपना ऑलटाईम हाई छु सकता है। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 285 रुपये के टार्गेट के लिए बने रहने की सलाह है।
Maruti Suzuki India- इस स्टॉक में अच्छी खबरों और सेक्टर ब्रेकआउट के चलते जोरदार तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि यह पॉजिटीव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और यह स्टॉक 8,600-8,800 का स्तर छुता नजर आएगा। इस शेयर में किसी भी करेक्शन में गिरावट पर खरीद की सलाह होगी। अगर 7600 के आसपास मिलता हैतो खरीद का बेहतर मौका होगा। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें 8800 के लक्ष्य के लिए बने रहें।
Thermax- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों के आसपास मुनाफावसूली की सलाह है। नई एंट्री के लिए गिरावट का इंतजार करें ।