Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 15, 2023 / 2:25 PM IST

Closing Bell: Sensex 300 अंक से ज्यादा टूटा- Nifty 17,900 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 314.04 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 60,008.33 के स्तर पर बंद हुआ।

03:38 PM

लगातार 3 दिनों से बाजार में मुनाफावसूली का दौर हावी है। सेसेंक्स- निफ्टी आज भी लाल निशान में बंद हुए है। वहीं छोटे-मझोले शेयर आज सपाट बंद हुए है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 38,041 पर के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसें

NOVEMBER 17, 2021 / 1:55 PM IST

Gold Silver Price Today 16th November 2021:सोने की तेजी में आज थमती नजर आई।सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,062 रुपये के पार पहुंच चुका है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 492 रुपये सस्ता होकर 49,062 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 480 रुपये चढ़कर 44,940 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 508 रुपये सस्ती होकर 66,883 रुपये किलो पर खुली।

    NOVEMBER 17, 2021 / 1:54 PM IST

    ऑटो की रफ्तार और बढ़ी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में दूसरे दिन तेजी के साथ ALL TIME HIGH के करीब पहुंचा है। TATA MOTORS, MARUTI, TVS MOTOR जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो एंसिलरी शेयर भी दौड़े है।

      NOVEMBER 17, 2021 / 11:11 AM IST

      स्पाइसजेट ने ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट के मामले में ब्रोइंग के साथ किया सेटलमेंट

      घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 17 नवंबर को एक्सचेजों को दी गई जानकारी में बताया है कि उसने हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ भारत में ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित क्लेम (दांव) पर एक सेटलमेंट करार किया है।

      इस करार के तहत बोइंग भारत में उड़ान के लिए प्रतिबंधित किए गए 737 MAX एयरक्राफ्ट से संबंधित बकाए को राहत देने और इसका निपटान करने की सहमति दी है। इस संदर्भ में स्पाइस जेट के इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि इस सेटलमेंट करार से स्पाइसजेट के बेडे में नए मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल करने का रास्ता साफ होगा और कंपनी द्वारा 155 मैक्स एयरक्राफ्ट के लिए बोइंग को दिए गए ऑर्डरों की सप्लाई भी शुरु हो सकेगी।

        NOVEMBER 17, 2021 / 11:09 AM IST

        रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन की निवेश सलाह

        Motherson Sumi Systems-इस स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ हायर बॉटम और हायर टॉप बनाए है उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह शेयर अपना ऑलटाईम हाई छु सकता है। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 285 रुपये के टार्गेट के लिए बने रहने की सलाह है।

        Maruti Suzuki India- इस स्टॉक में अच्छी खबरों और सेक्टर ब्रेकआउट के चलते जोरदार तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि यह पॉजिटीव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और यह स्टॉक 8,600-8,800 का स्तर छुता नजर आएगा। इस शेयर में किसी भी करेक्शन में गिरावट पर खरीद की सलाह होगी।

        अगर 7600 के आसपास मिलता हैतो खरीद का बेहतर मौका होगा। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें 8800 के लक्ष्य के लिए बने रहें। Thermax- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों के आसपास मुनाफावसूली की सलाह है। नई एंट्री के लिए गिरावट का इंतजार करें ।

          NOVEMBER 17, 2021 / 11:09 AM IST

          रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन की निवेश सलाह

          Motherson Sumi Systems-इस स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ हायर बॉटम और हायर टॉप बनाए है उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह शेयर अपना ऑलटाईम हाई छु सकता है। जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें 285 रुपये के टार्गेट के लिए बने रहने की सलाह है।

          Maruti Suzuki India- इस स्टॉक में अच्छी खबरों और सेक्टर ब्रेकआउट के चलते जोरदार तेजी आती दिखी। उम्मीद है कि यह पॉजिटीव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और यह स्टॉक 8,600-8,800 का स्तर छुता नजर आएगा। इस शेयर में किसी भी करेक्शन में गिरावट पर खरीद की सलाह होगी। अगर 7600 के आसपास मिलता हैतो खरीद का बेहतर मौका होगा। जिनके पास यह शेयर है वो इसमें 8800 के लक्ष्य के लिए बने रहें।

          Thermax- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों के आसपास मुनाफावसूली की सलाह है। नई एंट्री के लिए गिरावट का इंतजार करें ।