Get App

शेयर बाजार में करेक्शन खत्म, नए साल से पहले Sensex छू सकता है नई ऊंचाई: रमेश दमानी

भारतीय शेयर बाजार इस साल के अंत तक नए शिखर पर पहुंच सकता है। CNBC TV18 के इंडियन बिजनेस लीडर अवॉर्ड्स (IBLA) 2024 के दौरान दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने यह अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से शेयर बाजार में मौजूदा करेक्शन अब लगभग समाप्त हो चुका है, और हमें जल्द ही नए रिकॉर्ड हाई देखने को मिल सकते हैं, शायद नए साल तक

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 8:15 PM
शेयर बाजार में करेक्शन खत्म, नए साल से पहले Sensex छू सकता है नई ऊंचाई: रमेश दमानी
रमेश दमानी, दिग्गज निवेशक

भारतीय शेयर बाजार इस साल के अंत तक नए शिखर पर पहुंच सकता है। CNBC TV18 के इंडियन बिजनेस लीडर अवॉर्ड्स (IBLA) 2024 के दौरान दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने यह अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से शेयर बाजार में मौजूदा करेक्शन अब लगभग समाप्त हो चुका है, और हमें जल्द ही नए रिकॉर्ड हाई देखने को मिल सकते हैं, शायद नए साल तक। दमानी ने कहा कि कंज्यूमर्स मांग में सुस्ती और सीजनल ट्रेंड्स के चलते, मार्च के बाद से ही बाजार में गिरावट देखा जा रहा था, लेकिन ये एक अस्थायी दौर है।

दिग्गज निवेशक ने कहा, "अगर आप बाजार में आई मजबूती और बनाए गए नए हाई को देखें, तो यह साफ होता है कि मार्च के बाद का सुधार केवल एक अस्थायी झटका है। बाजार क्वालिटी और व्यापकता के साथ फिर से जोर पकड़ रहा है। मुझे लगता है कि हम पुराने हाई को नए साल तक फिर से छू सकते हैं।"

दमानी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेसों में निवेश बनाए रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भारत की लॉन्ग-टर्म की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताया। दिग्गज निवेश ने कहा कि बाजार के नए हाई में फार्मा, आईटी और सीमेंट जैसे सेक्टर्स की अहम भूमिका रह सकती है। दमानी ने कहा कि कई स्टॉक्स के लाइफटाइम हाई पर पहुंचने से यह पता चलता है कि बाजार की मजबूती काफी ब्रॉडर है।

उन्होंने कहा, "अस्थिरता के दौरान निवेश बनाए रखना सबसे अच्छा दांव होता है। जब मैंने शुरुआत की थी, तो इंडेक्स 1,000 के नीचे था; आज यह लगभग 80,000 के करीब है। हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेसों में निवेश बनाए रखना सबसे अच्छा तरीका है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें