Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 6 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 610 अंक उछलकर एक बार फिर 74,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी उछलकर 22,500 के ऊपर बंद हुआ। यह इसका 2 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नरमी और क्रूड ऑयल के दाम के 6-महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से निवेशकों का आज जोश हाई दिखा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.63 फीसदी और 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल, ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 609.87 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹4.44 लाख करोड़ कमाए
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट (Asian Paint) के शेयरों में 4.70 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एनटीपीसी (NTPC), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा स्टील (Tata Steel) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयर 2.39 फीसदी से लेकर 3.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), जोमैटो (Zomato), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 0.07 फीसदी से लेकर 0.96% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
3,006 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,103 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 3,006 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 990 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 107 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 56 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 93 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।