Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से भी अधिक चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पार निकल गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिहार चुनावों के एग्जिट पोल में सत्तारुढ़ NDA गठबंधन को बढ़त और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। इसके चलते शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।
