Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 4 दिनों से चली आ रही तेजी बुधवार 31 मई को थम गई और सेंसेक्स करीब 347 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,523 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट मेटल, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी तरफ टेलीकम्युनिकेशंस, रियल्टी और टेक शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रहने से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54% और 0.68% की तेजी के साथ बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 12,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 346.89 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 62,622.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 99.45 अंक या 0.53 फीसदी का गोता लगाकर 18,534.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को 12,000 करोड़ का घाटा
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक 4.78 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (Sun Pharma) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.47% से लेकर 2.08% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के आज सिर्फ 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 2.44% की गिरावट रही। इसके अलावाभारतीय स्टेट बैंक (SBI), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर भी आज गिरावट के साथ बंद हुए और इनमें क्रमश: 1.57% और 2.07% लुढ़ककर बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,784 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,645 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,719 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,794 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।