Credit Cards

Share Market: बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को ₹27,000 करोड़ का घाटा

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 फरवरी को बजट के दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। हालांकि बजट में वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े ऐलानों के बावजूद बाद में इसमें गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के लगभग 27,000 करोड़ रुपये डूब गए

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 423.75 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 1 फरवरी को बजट के दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। हालांकि बजट में वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े ऐलानों के बावजूद बाद में इसमें गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के लगभग 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। ब्रॉडर मार्केट में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और FMCGs शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 26.25 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,482.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹27,000 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 फरवरी को घटकर 423.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 31 जनवरी को 424.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 27,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 27,000 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 7.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), आईटीसी (ITC Hotels), आईटीसी (ITC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 2.96 फीसदी से लेकर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.14 फीसदी से लेकर 3.36% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex150

2,087 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,037 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,087 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,821 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 62 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 72 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex151

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Walchandnagar Industries का शेयर 9% भागा, जानें वित्त मंत्री के किस ऐलान से स्टॉक ने लगाई छलांग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।