Share Market: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, ये हैं कारण

Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 14 नवंबर को गिरावट के साथ खिले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़ककर 84,142.75 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 25,766 के स्तर पर आ गया

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
Share Markets: शुरुआती कारोबार में बाजार के अधिकतर सेक्टर लाल निशान में थे

Share Market Today: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 14 नवंबर को गिरावट के साथ खिले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़ककर 84,142.75 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों का गोता लगाकर 25,766 के स्तर पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का बिहार चुनाव के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क आ रहा है। हालांकि एग्जिट पोल्स NDA की आरामदायक जीत के संकेत दे रहे हैं, लेकिन बाजार सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स कमजोर संकेतों ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर गिरावट देखने को मिली।

सुबह 9:25 बजे के करीब, सेंसेक्स 286.79 अंक या 0.34% गिरकर 84,191.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.55 अंक या 0.32% फिसलकर 25,797.60 पर ट्रेड कर रहा था।

सेक्टोरल मोर्चे पर दबाव

शुरुआती कारोबार में बाजार के अधिकतर सेक्टर लाल निशान में थे। निफ्टी IT सबसे ज्यादा दबाव में रहा। FMCG, रियल्टी, मेटल और ऑटो भी कमजोरी में गिरे। प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्का दबाव दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑयल एंड गैस, PSU बैंक और फार्मा ने मामूली बढ़त दर्ज की, जिससे संकेत मिला कि चुनिंदा शेयरों में खरीदारी बरकरार है।


बिहार चुनाव का असर

ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, अगर बिहार चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग निकलते हैं तो निफ्टी व सेंसेक्स में 5–7% की गिरावट देखने को मिल सकती है। इनक्रीड रिसर्च (InCred Research) ने चेतावनी दी है कि NDA और महागठबंधन के वोट शेयर लगभग बराबर हैं, और EBC व युवा मतदाताओं के छोटे स्विंग से 100 से अधिक सीटों पर नतीजे प्रभावित हो सकते हैं।

जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “शेयर बाजार की नजर बिहार चुनाव के नतीजों पर रहेगी। हालांकि नतीजों का प्रभाव शॉर्ट-टर्म तक सीमित रहेगा। मीडियम और लंबी अवधि में बाजार का ट्रेंड फंडामेंटल्स और अर्निंग्स ग्रोथ ही तय करेंगे, जिसमें अभी भी बेहतर होने की गुंजाइश है।”

वॉल स्ट्रीट की गिरावट भी रही भारी

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी का असर भी भारतीय बाजार पर दिखा। अमेरिका में 43 दिन तक चला रिकॉर्ड शटडाउन अब खत्म हो चुका है। इसके बाद अब कुछ अहम आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार हो रहा है, जिसके चलते निवेशकों में चिंता बनी रही।

टेक्निकल आउटलुक

टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी को 26,000 के पास से कड़ी रेज़िस्टेंस मिल रही है। फिर भी इंडेक्स 25,800–25,700 के मजबूत सपोर्ट जोन के ऊपर बना हुआ है। SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धामेजा के मुताबिक, "26,000 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर तेज़ी का नया दौर शुरू हो सकता है। वहीं 25,750 के नीचे फिसलने पर बिकवाली तेज हो सकती है।"

बाजार फिलहाल सतर्क मोड में है, और सभी की निगाहें बिहार चुनाव के नतीजों और ग्लोबल मार्केट मूवमेंट पर टिकी होंगी।

यह भी पढ़ें- बिहार में NDA हारा तो 5-7% गिर सकता है सेंसेक्स, शेयर बाजार को सता रहा यह डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।